स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने रिविलगंज प्रखंड में किया चबूतरे और नाले का शिलान्यास

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने रिविलगंज प्रखंड में किया चबूतरे और नाले का शिलान्यास

Chhapra: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने रिविलगंज प्रखंड में चबूतरे और नाले का शिलान्यास किया। स्वास्थ्य मंत्री द्वारा इसके शिलान्यास किए जाने से मुकरेडा ग्राम के सभी ग्रामवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई तथा सभी ने इसकी खूब सराहना की।

इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बिहार स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार राज्य के प्रत्येक गांव में सड़कों का जाल बिछाती जा रही है। हर गली हर मोहल्ले में पक्की सड़कों का निर्माण हो गया है।

मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत हर घर नल जल योजना के तहत प्रत्येक परिवार को शुद्ध पेयजल, गली-नाली योजना के तहत पक्की सड़क व जल निकासी के लिए नाला का निर्माण युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। अब प्रत्येक नागरिकों को सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सुख सुविधाओं का लाभ अवश्य मिलेगा।

इस दौरान उन्होंने प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज के विकास कार्यों की भी खूब सराहना की तथा कहा कि प्रत्येक प्रखंड में डॉ० राहुल राज जैसे प्रमुख का होना अति आवश्यक है जो कि जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं।

वही उपस्थित प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज ने स्वास्थ्य मंत्री का धन्यवाद ज्ञापन किया तथा कहा कि ग्रामीणों को सामूहिक रूप से बैठने के लिए मुकरेड़ा गांव में चबूतरे निर्माण कार्य का शिलान्यास एवं औली गाव में नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास 15वी वित आयोग के राशि से किया गया है।

उन्होंने यह भी कहा कि रिविलगंज प्रखंड के प्रत्येक पंचायत में विकास की कार्यों में तेजी लाई जाएगी और सभी बाधित कार्यों को जल्द पूरा किया जाएगा। उन्होंने सभी प्रतिनिधियों से भी अपील किया कि विकास कार्यों में सहयोगी बन बाधित विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।

इस मौके पर मुखिया मनोज कुमार, बी० डी० सी० शिवजी मांझी, प्रमोद सिंह, मुकेश सिंह, अमित सिंह, मंटू सिंह, पताली सिंह, परमेश्वर राय, गुड्डू सिंह, जितेंद्र महतो, सूरज महतो, हरेंद्र मांझी, सुभाष राम समेत सैकड़ों की संख्या में सहयोगी सदस्यगण उपस्थित रहें।

0Shares
Prev 1 of 256 Next
Prev 1 of 256 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें