इसुआपुर मामला: SP ने SDO और SDPO से मांगा जांच रिपोर्ट

इसुआपुर मामला: SP ने SDO और SDPO से मांगा जांच रिपोर्ट

Chhapra: इसुआपुर थानान्तर्गत महावीरी झंडा मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने के दौरान हुए हादसे को लेकर पुलिस अधीक्षक ने महावीरी मेला के दौरान विधि व्यवस्था संधारण हेतु प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी और पुलिसकर्मियों के मौजूदगी के बावजूद हुई इस घटना के संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी मढ़ौरा और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मशरख से जांच प्रतिवेदन की मांग की गई है। जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने पर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि इसुआपुर थानांतर्गत दिनांक 03.09.2024 को लाल बाबा मठिया के पास टीन (चदरा) पर कुछ व्यक्ति चढ़कर सांस्कृतिक कार्यक्रम देख रहे थे। टीन शेड पर अधिक भार होने के कारण वह एक तरफ से मुड़ गया, जिससे उसपर चढ़े व्यक्ति गिर गये। जिसमें से एक दर्जन व्यक्तियों को हल्की चोटें आई हैं, जो सभी प्राथमिक उपचार के बाद स्वस्थ हैं।

सारण पुलिस ने सभी जिलेवासियों से अपील है कि अफवाहों पर ध्यान न दें एवं शांति व्यवस्था कायम रखने में जिला प्रशासन की मदद करें ।
0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें