Chhapra: छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2019 बैच के अधिकारी सुमित कुमार का तबादला हो गया है। उन्हें उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक अधिकारी, जिला परिषद पश्चिमी चंपारण, बेतिया की जिम्मेवारी दी गई है।

छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त पद पर पदस्थापित होने के बाद सुमित कुमार ने नगर निगम क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं के निपटारे के लिए व्यापक प्रयास किए। उन्होंने सभी समस्याओं पर बारीकी से जानकारी हासिल कर योजना तैयार की। नगर निगम क्षेत्र में जलजमाव की समस्या के निपटारे, कचड़ा प्रबंधन आदि को लेकर विशेष बल दिया। 

 वहीं दूसरी ओर यतेंद्र कुमार पाल (भा.प्र.से.) को सारण का उप विकास आयुक्त बनाया गया है। वह प्रियंका रानी (भा.प्र.से.) का स्थान लेंगे।  जबकि सोनपुर के अनुमंडल पदाधिकारी कुमार निशांत विवेक (भा.प्र.से.) को स्थानांतरित करते हुए उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक अधिकारी, जिला परिषद गोपालगंज के पद पर पदस्थापित किया गया है.

Chhapra: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर) की बैठक में प्रदेश प्रधान महासचिव अविनाश कुमार उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष उज्जवल कुमार श्रीवास्तव ने किया। बैठक में जिला स्तर तथा प्रखंड स्तर के तमाम पदाधिकारी गण मौजूद रहे। 

बैठक में सारण जिला में पार्टी को मजबूत करने के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई तथा सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि जिला में जिलास्तर एवं प्रखंड स्तर पर सदस्यता अभियान का आयोजन करके लोगों को पार्टी से जुड़ने की मुहिम चला कर अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ा जाए। 

अविनाश कुमार ने कहा कि हिंदुस्तानी एवं मोर्चा राजनीतिक पार्टी ही नहीं वरन एक आंधी है जो आने वाले समय में प्रदेश को एक बेहतर विकल्प के रूप में दिखेगा
जिलाध्यक्ष उज्जवल कुमार श्रीवास्तव ने भी बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी अपने-अपने स्तर से जितना हो सके उतना योगदान दे और पार्टी को मजबूत बनाएं। 

बैठक में जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, जिला महासचिव मनीष कुमार, जितेंद्र कुमार जिला सचिव, अशरफ इमाम, बृजेश कुमार, संजय कुमार गुप्ता,
युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मंटू कुमार मांझी एवं तमाम प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष एवं उत्तराखंड उपाध्यक्ष मौजूद रहे। 

वाराणसी, 28 अगस्त, 2024: रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्व से चलायी जा रही 05193/05194 छपरा-शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर)-छपरा वाया मशरख,कप्तानगंज साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार छपरा से 28 सितम्बर, 2024 तक प्रत्येक शनिवार को तथा शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) से 30 सितम्बर, 2024 तक प्रत्येक सोमवार को 04 फेरों के लिये बढ़ाया जा रहा है।

05193 छपरा-शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) विशेष गाड़ी 28 सितम्बर, 2024 तक छपरा से प्रत्येक शनिवार को छपरा 14.00 बजे प्रस्थान कर छपरा कचहरी से 14.12 बजे, मशरख से 15.02 बजे, दिधवादुबौली से 15.34 बजे, थावे से 17.05 बजे, तमकुही रोड से 17.37 बजे, पडरौना से 18.10 बजे, कप्तानगंज से 19.35 बजे, गोरखपुर से 20.55 बजे, खलीलाबाद से 21.31 बजे, बस्ती से 21.59 बजे, गोंडा से 23.25 बजे, दूसरे दिन बुढ़वल से 01.18 बजे, सीतापुर से 03.10 बजे, शाहजहांपुर 05.42 बजे, बरेली से 06.48 बजे, मुरादाबाद से 09.05 बजे, लक्सर जं. से 11.10 बजे, रूड़की से 11.37 बजे, सहारनपुर से 12.25 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 12.57 बजे, अम्बाला कैंट से 14.20 बजे, ढंडारी कलां से 15.56 बजे, जलंधर कैंट से 17.05 बजे, पठानकोट कैंट से 19.00 बजे, कठुआ से 19.32 बजे तथा जम्मूतवी से 20.45 बजे छूटकर शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) 22.10 बजे पहुंचेगी।

05194 शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर)-छपरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी 30 सितम्बर, 2024 तक शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) से प्रत्येक सोमवार को 00.05 बजे प्रस्थान कर जम्मूतवी से 01.15 बजे, कठुआ से 02.22 बजे, पठानकोट कैंट से 03.00 बजे, जलंधर कैंट से 04.50 बजे, ढंडारी कलां से 06.20 बजे, अम्बाला कैंट से 08.25 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 09.20 बजे, सहारनपुर से 10.50 बजे, रूड़की से 11.40 बजे, लक्सर जं. से 12.07 बजे, मुरादाबाद से 14.30 बजे, बरेली से 15.46 बजे, शाहजहांपुर 16.58 बजे, सीतापुर से 19.10 बजे, बुढ़वल से 21.17 बजे, गोंडा से 22.20 बजे, बस्ती से 23.50 बजे, दूसरे दिन खलीलाबाद से 00.27 बजे, गोरखपुर से 01.20 बजे, कप्तानगंज से 02.17 बजे, पडरौना से 02.57 बजेे, तमकुही रोड से 03.32 बजे, थावे से 04.45 बजे, दिधवादुबौली से 05.42 बजे, मशरख से 06.15 बजे तथा छपरा कचहरी से 07.20 बजे छूटकर छपरा 08.00 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल.एस.एल.आर.डी. का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान के 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनामी के 08 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

गुवाहाटी, 28 अगस्त (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश में चीन सीमा पर तापी में भारतीय सेना का एक वाहन मंगलवार को ऊपरी सुबनसिरी जिले में एक नहर में गिर गया। सेना की पूर्वी कमान के जवानों को यह जवान अग्रिम मोर्चे पर ले जा रहा था। इस हादसे में सेना के तीन जवानों की मौके पर मौत हो गई, जबकि चार सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए।

पूर्वी सेना कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आरसी तिवारी ने बुधवार को इस दुर्घटना में हवलदार नखत सिंह, एनके मुकेश कुमार और जीडीआर आशीष की मौत होने की पुष्टि करते हुए गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में कर्तव्य की राह पर सर्वोच्च बलिदान देने वाले तीनों बलिदानियों के प्रति सेना के सभी रैंकों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। भारतीय सेना शोक संतप्त परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है।

अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सुबनसिरी जिले में हुई यह घटना मंगलवार को उस समय हुई जब सेना के जवानों को ले जा रहा एक वाहन पहाड़ी सड़क से नहर में गिर गया। सभी सैन्यकर्मी भारतीय सेना की पूर्वी कमान का हिस्सा थे। ईटानगर के एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि सेना के चार घायल जवानों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां चारों सैनिकों का इलाज चल रहा है।

Chhapra: स्थानीय महर्षी दधिचि आश्रम सह उमानाथ मंदिर परिसर में पांच दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

छपरा शहर के सैकड़ो मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया. वहीं हजारों हजार घरों में भी लोगों ने भगवान श्री कृष्ण के स्वरूप में अपने परिवार के छोटे छोटे बच्चों को सजाकर भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव भजन कीर्तन के माध्यम से मनाया।

मुख्य कार्यक्रम आरपीएफ बैरेक रेलवे, बाबा बटुकेश्वर नाथ पंच मंदिर, दाऊजी का मंदिर, शाह बनवारी लाल पंच मंदिर गुदरी बजार, बाबा मनोकामना नाथ मंदिर कटरा, महर्षी दधिचि आश्रम सह उमानाथ मंदिर दहियावां, काठिया बाबा मठ सोनार पट्टी, अयोध्या साह राम जानकी मंदिर सोनार पट्टी, राम जानकी मंदिर छत्रधारी बाजार वैगरह में मनाया गया।

महर्षी दधिचि आश्रम उमानाथ मंदिर में पांच दिनों से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतिदिन संध्या 7:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक चलेगा। जिसमें वृंदावन एवं काशी से आए हुए कलाकारों के द्वारा भगवान श्री कृष्ण की नित्य नई लीला प्रस्तुत की जाएगी।

बाबा बटेश्वर नाथ मंदिर काठिया बाबा का मठ, राम जानकी मंदिर सोनार पट्टी, उमानाथ मंदिर में यह कार्यक्रम छठिहार उत्सव तक चलता रहेगा। मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन नगर निगम चौक पर मनाया गया।

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय अवकाश प्राप्त शिक्षक संघ की बैठक बनवारी लाल पोखरा पर अवस्थित वरिष्ठ नागरिक संघ भवन में प्रोफेसर मृदुल कुमार शरण की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

इस बैठक में सेवानिवृत्त शिक्षकों से संबंधित पेंशन, सेवांत लाभ, डिफरेंस ऑफ पेंशन के विषय में विशेष चर्चा की गई। यह निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही सेवा निवृत्त शिक्षकों का एक प्रतिनिधि मंडल कुलपति से इस संबंध में मिलेगा। यह भी निर्णय लिया गया कि यदि सेवारत शिक्षक इस संबंध में कोई आंदोलन करते हैं तो सेवा निवृत्त शिक्षक संघ भी उनके साथ शामिल होगा।

इस बैठक में प्रोफेसर के के द्विवेदी, प्रोफेसर एच के वर्मा, प्रोफेसर विजय कुमार सिन्हा, प्रोफेसर सुधा बाला के साथ संघ के महासचिव प्रोफेसर कामेश्वर प्रसाद सिंह ने भी अपने विचार रखे।

आज का पंचांग
दिनांक 27/08/2024 मंगलवार
भाद्रपद कृष्णपक्ष नवमी
सुबह 01:33 उपरांत दशमी (28 अगस्त 24)
नक्षत्र रोहिणी
संध्या 03:38 उपरांत मृगशिरा
विक्रम सम्वत :2081
चन्द्र राशि वृषभ
सुबह 03:41 उपरांत मिथुन
सूर्योदय 05:28 सुबह
सूर्यास्त :06:13 संध्या,
चंद्रोदय :11:48 रात्रि
चंद्रास्त :01:21 दोपहर
ऋतू : वर्षा
चौघडिया,दिन
चौघड़िया :
रोग 05:28 सुबह 07:04 सुबह,
उद्देग 07:04 सुबह 08:39 सुबह
चर 08:39 सुबह 10:15 सुबह
लाभ 10:15 सुबह 11:51 सुबह
अमृत 11:51 सुबह 01:26 दोपहर
काल 01:26 दोपहर 03:02 दोपहर
शुभ 03:02 दोपहर 04:38 संध्या
रोग 04:38 संध्या 06:13 संध्या
लगन :सिह
सुबह 07:00 उपरांत सिंह लगन
राहुकाल
दोपहर 03:02 से 04:38 संध्या
अभिजित मुहूर्त
सुबह 11:25 से 12:16 दोपहर
दिशाशूल उतर तथा वाय्ब्य कोण
यात्रा विचार :आज कही यात्रा पर जाने के पहले गुड खाकर यात्रा करे यात्रा पूर्ण होगा.

आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी। प्रसन्नता रहेगी। अपने प्रयासों से उन्नति पथ प्रशस्त करेंगे। बुद्धि चातुर्य से कठिन कार्य भी आसानी से बनेंगे। व्यापार अच्छा चलेगा। व्यर्थ समय नष्ट न करें। रुका पैसा मिलेगा।
लकी नंबर 5 लकी कलर संतरी

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
मान-सम्मान मिलेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। लाभ होगा। दूर रहने वाले व्यक्तियों से संपर्क के कारण लाभ हो सकता है। नई योजनाओं का सूत्रपात होने के योग हैं। मेहनत का फल पूरा-पूरा मिलेगा। कार्यक्षमता में वृद्धि होगी।
लकी नंबर 5 लकी कलर फिरोजा

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
किसी कार्य में प्रतिस्पर्धात्मक तरीके से जुड़ने की प्रवृत्ति आपके लिए शुभ रहेगी। राज्यपक्ष से लाभ होगा। अपने काम से काम रखें। दांपत्य सुख प्राप्त होगा। बुरी खबर मिल सकती है। विवाद को बढ़ावा न दें। भागदौड़ रहेगी।
लकी नंबर 8 लकी कलर गुलाबी

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
किसी कार्य में प्रतिस्पर्धात्मक तरीके से जुड़ने की प्रवृत्ति आपके लिए शुभ रहेगी। राज्यपक्ष से लाभ होगा। अपने काम से काम रखें। दांपत्य सुख प्राप्त होगा। बुरी खबर मिल सकती है।
लकी नंबर 6 लकी कलर महरुम

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आय बढ़ेगी। मन में उत्साहपूर्ण विचारों के कारण समय सुखद व्यतीत होगा। मकान व जमीन संबंधी कार्य बनेंगे। अनायास धन लाभ के योग हैं। व्यापार में वांछित उन्नति होगी। बेरोजगारी दूर होगी। विवाद न करें।
लकी नंबर 3 लकी कलर नीला

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। राजकीय बाधा दूर होगी। बेचैनी रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। अर्थ प्राप्ति के योग बनेंगे। विवादों से दूर रहना चाहिए। पिता से व्यापार में सहयोग मिल सकेगा। सरकारी मसले सुलझेंगे।
लकी नंबर 6 लकी कलर केशरी

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
प्रयास अधिक करने पर भी उचित सफलता मिलने में संदेह है। कार्य में विलंब के भी योग हैं। आर्थिक हानि हो सकती है। चोट, चोरी व विवाद आदि से हानि संभव है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें, बाकी सामान्य रहेगा।
लकी नंबर 7 लकी कलर लाल

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
अध्यात्म में रुचि रहेगी। यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल रहेंगे। रुके धन के लिए प्रयत्न जरूर करें। कार्य का विस्तार होगा। दूसरे के कार्यों में हस्तक्षेप से बचें। दांपत्य जीवन सुखद रहेगा। विलासिता के प्रति रुझान बढ़ेगा।
लकी नंबर 1 लकी कलर भूरा

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
योजना फलीभूत होगी। नए अनुबंध होंगे। कष्ट होगा। पारिवारिक जिम्मेदारी बढ़ने से व्यस्तता बढ़ेगी। कार्य में नवीनता के भी योग हैं। संतान के व्यवहार से समाज में सम्मान बढ़ेगा। स्वास्थ्य खराब हो सकता है। कार्यस्थल पर परिवर्तन लाभ में वृद्धि करेगा।
लकी नंबर 3 लकी कलर बैंगनी

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
यात्रा, नौकरी व निवेश में लाभ के योग बन रहे हैं। डूबी हुई रकम प्राप्त होगी। आय में वृद्धि होगी। प्रमाद न करें। आकस्मिक लाभ व निकटजनों की प्रगति से मन में प्रसन्नाता रहेगी। परिश्रम से स्वयं के कार्यों में भी शुभ परिणाम आएंगे।
लकी नंबर 9 लकी कलर केशरी

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
किसी शुभचिंतक से मेल-मुलाकात का हर्ष होगा। संतान की आजीविका संबंधी समस्या का हल निकलेगा। लापरवाही से काम न करें। शत्रु सक्रिय रहेंगे। कुसंगति से हानि होगी। व्ययवृद्धि होगी।
लकी नंबर 4 लकी कलर हरा

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल रहेंगे। परीक्षा आदि में सफलता मिलेगी। नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी। पारिवारिक कष्ट एवं समस्याओं का अंत संभव है। व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। आय से अधिक व्यय न करें।
लकी नंबर 2 लकी कलर पिला

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

Chhapra: सारण जिले के जलालपुर थानान्तर्गत ग्राम कोटेया में पुलिस पर हमला करने वाले 8 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है। 

सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक -25.08.2024 को अवैध शराब के विरुद्ध छापामारी के क्रम में जलालपुर पुलिस दल को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि जलालपुर थानान्तर्गत ग्राम कोठेया के लक्ष्मण मांझी, दहारु मांझी दोनों पिता- भोला मांझी अपने घर में शराब बिक्री का काम कर रहे हैं। उक्त सूचना पर बताये गए स्थान पर छापामारी करने गयी पुलिस टीम द्वारा दहारु मांझी को 5 लीटर देशी शराब के साथ पकड़ा गया। 

छापामारी के क्रम में पुलिस जैसे ही लक्ष्मण मांझी के घर घुसने लगी तभी लक्ष्मण मांझी जोर-जोर से चिल्ला कर आस पास के लोगो को पुलिस को मारने के लिए उकसाया और फिर आस पास के पुरुष एवं महिला ग्रामीणों द्वारा लाठी-डंडा एवं ईंट- पत्थर से पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया गया। इस हमला में 3 पुलिसकर्मियो को गंभीर चोट आयीं हैं। उपद्रवियों द्वारा पुलिस का हथियार भी छिनने का प्रयास किया गया तथा विडियो बना रहे दो पुलिसकर्मी का मोबाइल तोडा गया। 

पुलिस द्वारा जब्त किये गए लगभग 20 लीटर देशी शराब को भी उपद्रवियों ने छिनकर बहा दिया। पकडाये तीन अभियुक्त एवं जख्मी पुलिसकर्मियों को घटनास्थल से थाना लाने के क्रम में भी उपद्रवियों द्वारा घरो के छत से पुलिस वाहन पर रोड़ेबाजी किया गया। जिससे और पुलिसकर्मी चोटिल हो गये। 

उपद्रवियों द्वारा इस तरह के कृत से मद्यनिषेध कानून की धज्जियाँ उड़ाई गयी और पुलिस के साथ अमानवीय, अमर्यादित व्यवहार किया गया।  इस संबंध में 22 नामजद एवं करीब 50 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध जलालपुर थाना कांड संख्या-204/24, दिनांक-25.08.24, धारा- 191(2)/191(3)/190/115(2)/118(1) /117(2)/125/121(1)/121(2)/ 109/132/223/352/351(2)/351(3)/324(4)(5)/221 भा0न्या0सं0 एवं 30(aaaaaa) /45 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज किया गया है।

कार्रवाई करते हुए अबतक घटना में संलिप्त पाँच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है एवं अन्य अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।  

गिरफ्तार अभियुक्तों में दहारू मांझी , पिता- भोला मांझी , सा०- कोठेया, थाना- जलालपुर , जिला- सारण, लक्ष्मण मांझी , पिता- भोला मांझी , सा०- कोठेया, थाना- जलालपुर , जिला- सारण, शैलेश मांझी , पिता- स्व० रामायण मांझी , सा०- कोठेया, थाना- जलालपुर , जिला- सारण, अर्जुन मांझी , पिता- मेघनाथ मांझी , सा०- कोठेया, थाना- जलालपुर , जिला- सारण, अवधेश मांझी , पिता- शैलेश मांझी , सा०- कोठेया, थाना- जलालपुर , जिला- सारण, पंकज मांझी , पिता- बदरी मांझी , सा०- कोठेया, थाना- जलालपुर , जिला- सारण, बदरी मांझी , पिता- राजेश्वर मांझी , सा०- कोठेया, थाना- जलालपुर , जिला- सारण, नन्दकिशोर मांझी , पिता- राजेश्वर मांझी , सा०- कोठेया, थाना- जलालपुर , जिला- सारण शामिल हैं।  

गिरफ्तार अभियुक्त दहारू मांझी का अबतक का ज्ञात आपराधिक इतिहास :-
1.जलालपुर थाना कांड संख्या- 196/24, धारा- 30 (a) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० |
2. जलालपुर थाना कांड संख्या- 97/24, धारा- 30 (a) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० |
3. जलालपुर थाना कांड संख्या- 294/22, धारा- 30 (aबिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० |
4. जलालपुर थाना कांड संख्या- 274/22, धारा- 30 (a) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० |
5. जलालपुर थाना कांड संख्या- 249/22, धारा- 30 (a) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० |
6. जलालपुर थाना कांड संख्या- 209/22, धारा- 30 (a) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० |

गिरफ्तार अभियुक्त लक्ष्मण मांझी का अबतक का ज्ञात आपराधिक इतिहास :-

1.जलालपुर थाना कांड संख्या- 06/20, धारा- 147/148/149/341/323/324/354/504 भा0द0वि0 |

Chhapra: गरखा थानान्तर्गत नाबालिक लड़की अपहरण काण्ड का 24 घंटे के अंदर सारण पुलिस ने सफल उद्भेदन किया है। साथ ही अपहृता के अलावा अनैतिक व्यापार की अन्य पीड़िताओं को भी मुक्त कराया गया है। 

पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि दिनांक- 25.08.24 को गरखा थाना अंतर्गत काण्ड संख्या- 534/24, दिनांक- 25/08/24, धारा- 137(2)/96/3(5) BNS दर्ज किया गया। इस काण्ड में आवेदिका पीड़िता की माता द्वारा अपनी नाबालिक पुत्री को उनके ही गाँव के युवक ने शादी के नियत से अपहरण की बात बतायी गयी थी। काण्ड में अपहृता की बरामदगी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 के नेतृत्व में टीम गठित किया गया. 

गठित टीम के द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए तकनिकी साक्ष्यों के आधार पर अपहृता को मध्य प्रदेश स्थित सिंघरौली जिला अंतर्गत मोरवां से 24 घंटे के अन्दर स्थानीय थाना के सहयोग से बरामद किया गया। उसके अलावा वहां से अन्य नाबालिक लड़कियों को जिन्हें अनैतिक व्यापार के लिए रखा गया था को रेस्क्यू किया गया है।  

बरामद करने वाली टीम में पुलिस उपाधीक्षक -सह- थानाध्यक्ष, गरखा ईशा गुप्ता, अपर थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक शशिरंजन कुमार, पु०अ०नि० अमान असरफ, परि० पु०अ०नि० राजीव कुमार, परि० पु०अ०नि० संजय कुमार शामिल थें। 

Chhapra: सारण पुलिस की सक्रियता से FLIPKART ऑफिस मेथवालिया में डकैती की योजना को नाकाम किया गया है। 

पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि दिनांक 25.08.24 को अपराधियों के द्वारा FLIPKART ऑफिस मेथवालिया में एक सुनियोजित तरीके से लुट/पाट एवं डकैती को अंजाम देने हेतु रेकी /भ्रमण किया जा रहा था। इसी क्रम में गरखा थाना के सुझबुझ व सक्रिय पुलिसिंग से अपराधियों को पकड़ा गया। जिनसे पूछ-ताछ के क्रम में FLIPKART ऑफिस मेथवालिया में डकैती करने हेतु योजना बनाने की बात बताई गई। 

उन्होंने बताया कि इस सन्दर्भ में एक टीम का गठन कर घटना में संलिप्त अन्य सहयोगियों एवं घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त होने वाले आग्नेयास्त्र, चाकू एवं मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिस सम्बन्ध में गरखा थाना काण्ड संख्या- 535/24, दिनांक 26.08.24, धारा- 310(4)/310(5)/61(2) BNS एवं 25(1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। 

पुलिस ने इस मामले में राजन कुमार राय, उम्र-20 वर्ष, पिता -राजेश राय, अभिनाश कुमार, उम्र-20 वर्ष, पिता- राजेंद्र राय, पंकज कुमार, उम्र-23 वर्ष, पिता- विनोद राय, विकाश कुमार, उम्र-27 वर्ष, पिता- रामाशंकर राय चारो सा० कसिना, थाना- गरखा, जिला -सारण और अजय कुमार, पिता -संतोष प्रसाद, सा० हवाई अड्डा, थाना- नगर, जिला सारण को गिरफ्तार किया है। 

बरामद सामान :-
(1) एक पिस्टल
(2) जिन्दा कारतूस चार (04) पिस 7.65 MM
(3) एक देशी कट्टा
(4) जिन्दा कारतूस (01) पिस .315
(5) चाकू- 02 पिस
(6) मोबाईल 05 पिस
(7) आल्टो कार

छापामारी दल में पुलिस उपाधीक्षक- सह -थानाध्यक्ष गरखा, ईशा गुप्ता, अपर थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक शशिरंजन कुमार, पु०अ०नि० अमान असरफ, पु०अ०नि० मंटू कुमार, परि० पु०अ०नि० राजीव कुमार, परि० पु०अ०नि० विक्रांत कुमार, परि० पु०अ०नि० राहुल त्रिपाठी, परि० पु०अ०नि० बिकाश कुमार, सशस्त्र बल के सिपाही 187 रवि राजेश कुमार, सशस्त्र बल के सिपाही 84 कुंदन पाल शामिल थें। 

Chhapra: सारण जिला वैश्य महासभा छपरा सारण ट्रस्ट की एक महत्वपूर्ण बैठक नारायण पैलेस में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि रागिनी गुप्ता पुत्री स्व बृजबिहारी प्रसाद पूर्व मंत्री बिहार सरकार तथा पूर्व सांसद रमा देवी ने वैश्यों को एकजुट होकर रहने का आह्वान किया।

उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा वैश्यों को अपने परिचय में जाति में सिर्फ वैश्य का प्रयोग करना चाहिए न की अलग-अलग 56 उप जाति का परिचय देना चाहिए। हम सभी 56 उपजाति के बनिया वैश्य है। हम वैश्यों को राजनीति में भी सक्रिय रहना हैं।

उन्होंने छपरा के वैश्य एकता की भी सराहना की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रागिनी गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, श्यामानन्द चौधरी, लकी कलवार आदि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शत्रुघ्न प्रसाद गुप्त ने की। कार्यक्रम का संचालन श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया। आगत अतिथियों का स्वागत सुपन प्रसाद बिहारी तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रदीप कुमार गुप्ता ने किया।

कार्यक्रम में गंगोत्री प्रसाद अधिवक्ता, शत्रुघ्न प्रसाद गुप्त, श्याम बिहारी अग्रवाल, धर्मेंद्र साह, राजेश कुमार महासचिव, प्रदीप कुमार गुप्ता, सुपन प्रसाद बिहारी, शिव जी प्रसाद, प्रो सिया शरण प्रसाद, कृष्णा प्रसाद शर्मा, आदित्य अग्रवाल, सुधाकर प्रसाद, विजय प्रसाद मुनि, गजेन्द कुमार ब्याहुत, सन्तोष कुमार डीओ, अजीत स्वर्णकार, अजय कुमार वार्ड पार्षद, गणेशकुमार अग्रहरी, ललन प्रसाद, डाॅ शशिभूषण गुप्ता, राजेश्वर प्रसाद, मनोज शंकर, चन्द्र शेखर प्रसाद, सुग्रीव प्रसाद गुप्ता, मुकेश कुमार स्वर्णकार, अमर नाथ प्रसाद, मुंगा लाल आदि सैकड़ो वैश्य उपस्थित हुए।

Chhapra: संस्कृत विभाग, जयप्रकाश विश्वविद्यालय लोक भाषा प्रचार समिति, बिहार शाखा और चातुर्वेद संस्कृत प्रचार संस्थान, बिहार प्रांत के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित संस्कृत सप्ताह का हर्षोल्लासपूर्वक समापन हुआ।

आभासीय माध्यम से संपन्न इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के शास्त्र चूड़ामणि आचार्य, लोकभाषा प्रचार समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रो जयशंकर झा ने छपरा के आचार्य कपिल देव शर्मा द्वारा संस्थापित संस्कृत मातृभाषा परिवार और प्रो सतीश चन्द्र झा जनमुखी संस्कृत क्रान्ति में बढ़ चढ़कर भाग लेने वाले डॉ बैद्यनाथ मिश्र की प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्कृत मन, वचन और कर्म को शुद्ध करने वाली भाषा है। यह भौतिक विकास और आध्यात्मिक उन्नति की भाषा है। आज भारत के समग्र विकास और मानवता के सर्वाङ्गीण कल्याण हेतु लोगों को संस्कृत आनी चाहिए, संस्कृत का ज्ञान आना चाहिए और यह ज्ञान और प्रयोग वाणी के साथ-साथ कर्म में भी होना चाहिए । एक ओर जहां बोलचाल में संस्कृत चाहिए वहीं दूसरी ओर कर्म व्यवहार में भी संस्कृत (शुद्धता नैतिकता) चाहिए तब जाकर एक सभ्य – सुसंस्कृत समाज बनेगा।

इस अवसर पर सारस्वत अतिथि के रूप में जुड़े नवोदित युवा विद्वान् और कवि डॉ शशिकांत तिवारी ‘शशिधर ‘ने अपनी ओजस्वी और कृष्ण भक्तिमय कविता के द्वारा दर्शकों को जहां एक ओर मंत्र मुक्त कर दिया वहीं सार्वभोम संस्कृत प्रचार संस्थान के संस्थापक पूज्य वासुदेव द्विवेदी के पद चिह्नों पर चलते हुए संस्कृत प्रचार के उपायों पर काम करने की आवश्यकता बताई। जहां एक ओर डॉक्टर तिवारी ने “माधवो नन्दजो वंशिका वादक:” सुनाया वहीं “गन्त्री गच्छति गाड़ी जाती” जैसे छोटे-छोटे बाल बोधगम्य संस्कृत गानों के माध्यम से शिशु वर्ग से लेकर स्नातकोत्तर वर्ग तक संस्कृत प्रचार को बढ़ावा देना चाहिए। उन्होंने बल दिया कि संस्कृत विद्या के ह्रास के कारण ही समाज में निर्भया, कोलकाता रेप कांड जैसी कुप्रवृत्तियां फैली हैं। जहां संस्कृत शिक्षा ‘मातृदेवो भव ,’ ‘मातृवत्परदारेषु ‘ संदेश और व्यवहार देती है वहां अशिष्ट व्यवहार कहां से आएगा?

विशिष्ट अतिथि जगलाल चौधरी महाविद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ वसुंधरा पांडेय ने दर्शनशास्त्र और संस्कृत के बीच गहरे संबंध को उजागर करते हुए कहा कि तार्किक शक्ति के विकास के लिए और अच्छी दार्शनिक दृष्टि संपन्न करने के लिए संस्कृत पढ़ना अनिवार्य है। बिना संस्कृत के कोई विद्वान् या दार्शनिक नहीं हो सकता।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए 6 भाषाओं के जानकार आचार्य बदरी नारायण पांडेय ने सरल संस्कृत के द्वारा समाज में संस्कृत के पुनरुत्थान की बात कहीं। उन्होंने सरल और कठिन संस्कृत पद्य को उद्धृत करके स्पष्ट किया कि संस्कृत सरल भी है और कठिन भी है। हम सरलता को अपना कर कठिनता पर विजय प्राप्त कर सकते हैं।

कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित उद्धव कुमार प्रतिहस्त के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ। सरस्वती वंदना मनीष कुमार गोस्वामी के द्वारा की गई और स्वागत गान अनुषा के द्वारा संपन्न किया गया। अतिथि परिचय डॉक्टर दिवांशु कुमार के द्वारा कराया गया, संचालन अरुण कुमार के द्वारा किया गया। अतिथियों का वाचिक स्वागत संयोजक और संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो वैद्यनाथ मिश्र ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर आशुतोष द्विवेदी ने किया।

इस अवसर पर लोक भाषा प्रचार समिति के राष्ट्रीय महासचिव विभूति नारायण कर, उपाध्यक्ष प्रोफेसर मनोज कुमार, सचिव डॉक्टर कृष्णकांत झा, उपाध्यक्ष अर्जुन कुमार गुप्ता, शोधार्थी निशिकांत पांडे, इंद्र भूषण तिवारी, प्रबोध कुमार तिवारी, कृष्णानंद, प्राध्यापिका वीणा मिश्रा, डॉक्टर निलेश झा, मनीष कुमार मिश्रा , संस्कृत मातृभाषी मनीषा शर्मा, कुमारी अर्चना सिंह आदि जुड़े रहे।