Chhapra: राजेंद्र महाविद्यालय प्रांगण में जय प्रकाश विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता का उद्घाटन कुलपति प्रो. प्रमेन्द्र कुमार बाजपेयी द्वारा किया गया।
प्रथमतः प्राचार्य प्रो. सुशील कुमार श्रीवास्तव ने कुलपति और कुलसचिव को सम्मानित किया। कुलपति ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल व्यक्ति के व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास करता है। हारने वाला खिलाड़ी जहाँ एक ओर खेल के तकनीकियों एवं टीम में सहयोग की भावना, उचित प्रतिस्पर्धा को सीखता है, वही जीतने वाला खिलाड़ी सद्भाव एवम विनम्रता के साथ जीत को विनम्रतापूर्वक अपनाना सीखता हैं। खेल स्वस्थ तन और स्वस्थ मन की आधारशिला हैं, जो भारत जैसे राष्ट्र को विकसित करने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देता हैं।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु गोपेश्वर कॉलेज हथुआ, राम जयपाल, डी ए वी सिवान, एच आर कॉलेज अमनौर, राजेंद्र महाविद्यालय, पी एन सिंह डिग्री कॉलेज, गंगा सिंह, पी एन कॉलेज परसा, एच आर कॉलेज मैरवा की महिला एवं पुरुष वर्ग के खिलाड़ी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. नारायण दास, कुलानुशासक, प्रो.अजीत तिवारी, प्रो. हरिश्चंद, प्रो. राजेश नायक समेत कई शिक्षक व छात्र उपस्थित रहे।