छपरा: छपरा टुडे की टीम ने जनसम्पर्क पदाधिकारी बीरेंद्र कुमार शुक्ला का सम्मान किया. वे छपरा में जनसम्पर्क पदाधिकारी के रूप में नियुक्त थे, हाल ही में उनका स्थानांतरण मुख्यालय में मुख्यमंत्री के पीआरओ के रूप में कर दिया गया है.

इस विदाई सम्मान के अवसर पर छपरा टुडे की टीम ने बी.के.शुक्ला को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं साथ ही जनसम्पर्क पदाधिकारी के रूप में छपरा के लिए किये गए उनके सार्थक कार्यों हेतु उन्हें साधुवाद भी दिया. छपरा टुडे के मैनेजिंग एडिटर सुरभित दत्त ने दिल्ली से फोन पर उन्हें अपनी ओर से शुभकामनाएं दी तथा छपरा टुडे को उनके कार्यकाल में मिले परस्पर सहयोग हेतु उन्हें आभार व्यक्त किया.

डीपीआरओ ने भी छपरा के लोगों तथा मीडियाकर्मियों को समस्त क्रियाकलापों में समय-समय पर सहयोग प्रदान करने हेतु हृदय से आभार व्यक्त किया साथ ही छपरा टुडे को प्रगति के पथ पर धैर्य और विश्वास के साथ तरक्की करने की कामना की. उन्होंने छपरा टुडे द्वारा साहसिक और सकारात्मक पत्रकारिता किये जाने की भी प्रशंसा की.

इस अवसर पर नवपदस्थापित जिला जसम्पर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी ने भी छपरा टुडे के साथ अपने नए कार्यकाल के दौरान पूर्ण सहयोग प्रदान करने की बात कही और पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर छपरा टुडे के स्थानीय संपादक संतोष कुमार बंटी, सह संपादक प्रभात किरण हिमांशु तथा जिला संवाददाता कबीर अहमद उपस्थित रहे.

देश की सबसे मशहूर कार मारुति सुजुकी अल्टो 800 अब एक नए अवतार में नज़र आएगी. बुधवार को मारुति सुजुकी अल्टो 800 का फेसलिफ्ट वर्जन भारत में लॉन्च किया गया जिसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 2.49 लाख रुपये से लेकर 3.76 लाख रुपये तक रखी गई है.

मारुति सुजुकी अल्टो 800 के इस अपडेटेड मॉडल में कई बदलाव किए गए हैं. कार में नया फैब्रिक अपहोल्सट्री लगाया गया है। कार में पैसेंजर साइड ओआरवीएम (ORVM) लगाया गया है. साथ ही स्लिम और लंबी ग्रिल लगाई गई है और हेडलैंप क्लस्टर में भी बदलाव किया गया है.

मारुति सुजुकी अल्टो 800 में ड्राइवर साइड एयरबैग ऑप्शन के तौर पर उपलब्ध होगा। साथ ही रियर स्पवॉयलर, फुल व्हील कवर, फ्रंट पावर विंडो और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स को भी स्टैंडर्ड रखा गया है। अब ये कार दो नए रंगों में भी उपलब्ध होगी.

कंपनी ने ये दावा किया है कि अल्टो 800 का फेसलिफ्ट वर्जन मौजूदा मॉडल के मुकाबले 9 फीसदी ज्यादा माइलेज देगी. कंपनी के दावे के मुताबिक मारुति सुजुकी अल्टो 800 फेसलिफ्ट 24.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी।

छपरा:  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक दिवसीय दौरे पर छपरा पहुंचे. मुख्यमंत्री ने शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में जीविका द्वारा आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया.  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मुझे छपरा आकर बहुत प्रसन्नता हो रही है.

यहाँ पढ़े मुख्यमंत्री के भाषण के प्रमुख अंश:

    • मेरे मन में वर्षों से शराब को बंद करा देने का विचार चल रहा था.
    • महिलाओं से 9 जुलाई 2015 को जो वादा किया था उसे पूरा किया.
    • पदग्रहण के 6 दिन के अंदर ही शराबबंदी लागू करने का ऐलान कर दिया.
    • ये एक सामजिक परिवर्तन का अभियान है.
    • हमने कानून लागू करने से पहले इसके एक-एक पहलुओं पर विचार किया.
    • टोला सेवकों, तालीमी मरकजों, आंगनबाड़ी सेविकाओं और साक्षारतकर्मियों ने काफी सहयोग किया.
    • 8500 से ज्यादा नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया.
    • 9 लाख जगहों पर शराबबंदी को लेकर नारे लिखे गए.
    • 1 अप्रैल के बाद शराबबंदी को लेकर अच्छा वातावरण बन गया है.
    • बिहार की महिलाओं का अभिनन्दन करता हूँ.
    • अपराध और दुर्घटनाओं में कमी आई है.
    • शराबबंदी के बाद राज्य में शांति का वातावरण है.
    • जो पीकर घर में मार-पीट करता था वो अब घर में पत्नी की सहायता करता है, शराबबंदी बड़ी उपलब्धि.
    • चंपारण सत्याग्रह के 100वे साल बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू कर हमने बापू के प्रति अपनी सच्ची श्रद्धा समर्पित की है.
    • सावधानी हटी दुर्घटना घटी इसलिए हमेशा सजग रहें.
    • हर स्तर पर रोज अनुश्रवण हो रहा है.
    • गुजरात जब से राज्य बना तब से वहां शराबबंदी लागू है. 
    • धनबाद से झारखण्ड में भी इस अभियान को शरू करने का संकल्प लिया गया.
    • शराबबंदी के समर्थन में मैं कहीं भी जाऊंगा.
    • महाराष्ट्र की महिलाओं ने भी शराबबंदी लागू करने पर धन्यवाद किया.
    • सभी राज्यों में शराब बंद करने की मांग उठ रही है.
    • जो जहरीला शराब बनाएगा उसे आजीवन कारावास दिया जाएगा.
    • सरकार के तरफ से कानून का सख्ती से पालन किया जाएगा.
    • शराब बेचना नैतिक कारोबार नहीं है.  

jivika
कार्यक्रम में मौजूद जीविका की महिलाएं

कला संस्कृति मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि जीविका के बहनों ने शराबबंदी के लिए जो अभियान चलाया वो बिहार की तस्वीर बदल कर रख देगा. उन्होंने कहा कि आज का कार्यक्रम बहुत सुखद है, कला संस्कृति मंत्री के नाते मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करता हूँ. बाबा साहेब के सपनों को पूरा कर नीतीश कुमार ने पूरा करने का जो संकल्प लिया है वो महान है.

aa
दीप जला कार्यक्रम का उद्घाटन करते मुख्यमंत्री

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खनन एवं भूतत्व मंत्री  मुनेश्वर चौधरी ने कहा कि जीविका की बहनों को इतनी बड़ी संख्या में मुख्यमंत्री ने इस अभियान से जुड़कर ऐतिहासिक कदम उठाया है. 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सूबे के डीजीपी पी. के. ठाकुर ने कहा कि नयी शराब नीति में शराब पीने वालों को सजा के साथ साथ अर्थदंड का प्रावधान किया गया है. उन्होंने कहा कि आप लोगों के द्वारा लिए गए संकल्प से इस अभियान को सफलता मिलेगी. राज्य के पुलिस मुख्यालय में मध् निषेध कंट्रोल रूम की स्थापना हो चुकी है, पुलिस प्रशासन आपके हर संभव मदद को तैयार है. उन्होंने कहा कि राज्य में  हत्या, लूट, डकैती, फिरौती आदि की घटनाओं पर लगाम लगाया गया है और इसमें कमी आई है.  

मुख्यमंत्री के साथ शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री चन्द्रिका राय, मंत्री मुनेश्वर चौधरी, कला एवं संस्कृति मंत्री शिवचंद्र राम, प्रधान सचिव अंजनी कुमार, डीजीपी, आयुक्त,  जिलाधिकारी, एसपी समेत पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद था. 

इस कार्यक्रम में जीविका की लगभग 10 हजार महिलाऐं उपस्थित है. महिलाओं ने  क्षेत्र में किये गए शराबबंदी के तहत उल्लेखनीय कार्यों को मुख्यमंत्री से साझा किया. गोपालगंज की जीविककर्मी वेदांती दीदी ने अपने अनुभव को मुख्यमंत्री से साझा करते हुए कहा कि “हमनी के पियक्कडन के डांटा से मार मार के ठीक कर देनी सन आ सब दूकान तोड़ देनी सन’.  

jivika 1
जीविका के बहनों द्वारा सास्कृतिक प्रस्तुति

इस अवसर पर जीविका के बहनों द्वारा सास्कृतिक प्रस्तुति दी गयी.  

वीडियो देखे 

 इससे पहले मुख्यमंत्री के छपरा पहुँचने पर रामजयपाल कॉलेज में उन्हें गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया.   

‘मां’ एक ऐसा शब्द जिसमें संसार की सारी भवनाएं एक साथ समाहित हो जाती हैं। एक मां के बारे में लिखने से ज्यादा उसे समझना ज्यादा कठिन होता है। ममता की एक ऐसी तस्वीर जिसकी आगे संसार की सारी खुशियां नतमस्तक हो जाती हैं। यूं तो मां के बारे में कई कविताएं और कहानियां लिखी गई हैं लेकिन, मेरा मानना है कि मां से जुड़ी भावनाओं को शब्द देना इतना आसान नहीं। हम आपको हिंदी साहित्य के कुछ जानी-मानी कविताएं पढ़ाते हैं जो ‘मां’ के ऊपर लिखी गई हैं जिसे पढ़कर आपके चेहरे पर अपनी ‘मां’ को याद करके एक बरबस मुस्कान आ ही जाएगी.

मां पर मशहूर शायर मुनव्वर राणा की लिखी कुछ कविताएं काफी मशहूर हुई हैं। पढ़िए उनके कुछ अंश:

1. इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है,
मां बहुत गुस्से में होती है तो रो देती.

2. मुझे बस इसलिए अच्छी बहार लगती है,
कि ये भी माँ की तरह खुशगवार लगती है.

3. किसी को घर मिला हिस्से में या दुकां आई,
मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में मां आई.

4. लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस एक माँ है जो मुझसे ख़फ़ा नहीं होती.

5. ये ऐसा कर्ज़ है जो मैं अदा कर ही नहीं सकता,
मैं जब तक घर न लौटू मेरी मां सजदे में रहती है.

6. खाने की चीज़ें माँ ने जो भेजी थीं गांव से,
बासी भी हो गई हैं तो लज्जत वही रही.

7. बरबाद कर दिया हमें परदेस ने मगर
मां सबसे कह रही है बेटा मज़े में है.

8. मैंने रोते हुए पोंछे थे किसी दिन आंसू,
मुद्दतों मां ने नहीं धोया दुपट्टा अपना

मशहूर कवि आलोक श्रीवास्तव की रचना:

चिंतन दर्शन जीवन सर्जन
रूह नज़र पर छाई अम्मा
सारे घर का शोर शराबा
सूनापन तनहाई अम्मा

उसने खुद़ को खोकर मुझमें
एक नया आकार लिया है,
धरती अंबर आग हवा जल
जैसी ही सच्चाई अम्मा

सारे रिश्ते- जेठ दुपहरी
गर्म हवा आतिश अंगारे
झरना दरिया झील समंदर
भीनी-सी पुरवाई अम्मा

घर में झीने रिश्ते मैंने
लाखों बार उधड़ते देखे
चुपके चुपके कर देती थी
जाने कब तुरपाई अम्मा

बाबू जी गुज़रे, आपस में-
सब चीज़ें तक़सीम हुई तब-
मैं घर में सबसे छोटा था
मेरे हिस्से आई अम्मा

– आलोक श्रीवास्तव

मशहूर शायर नीदा फाज़ली का नज़्म:

बेसन की सोंधी रोटी

बेसन की सोंधी रोटी पर
खट्टी चटनी जैसी माँ
याद आती है चौका बासन
चिमटा फुंकनी जैसी मां

बान की खूर्रीं खाट के ऊपर
हर आहट पर कान धरे
आधी सोई आधी जागी
थकी दुपहरी जैसी माँ

चिड़ियों की चहकार में गूंजे
राधा-मोहन अली-अली
मुर्गे की आवाज़ से खुलती
घर की कुंडी जैसी मां

बीवी बेटी बहन पड़ोसन
थोड़ी थोड़ी सी सब में
दिनभर एक रस्सी के ऊपर
चलती नटनी जैसी मां

बांट के अपना चेहरा माथा
आंखें जाने कहां गईं
फटे पुराने इक अलबम में
चंचल लड़की जैसी माँ

– निदा फ़ाज़ली

सरकारी विद्यालयों में इन दिनों पांचवी  और आठवीं उत्तीर्ण कर चुके छात्र छात्राओं को ट्रान्सफर सर्टिफिकेट के लिए बार बार चक्कर काटना पड़ रहा है.

शिक्षा विभाग द्वारा अबतक विद्यालयों में टीसी उपलब्ध नहीं कराये जाने से ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है. स्थानांतरण प्रमाण पत्र नहीं मिलने से छात्रों के साथ साथ उनके अभिभावक भी भविष्य को लेकर चिंतित दिख रहे है.

शैक्षणिक सत्र 2016-17 में 9 दिन बीत चुके है. बीते नौ दिनों से छात्र प्रतिदिन विद्यालय के चक्कर काट रहे है लेकिन प्रतिदिन उन्हें निराश हाँथ लग रही है. छात्रों में प्रतिष्ठित उच्च विद्यालयों में नामांकन को लेकर चिंता बनी हुई है.

हालाकि यह स्थिति पूरे जिले की है जिससे थोड़ी राहत है. इसके बावज़ूद जिन विद्यालयों के पास पूर्व के स्थानांतरण पत्र उपलब्ध वह अपने छात्रों को टीसी निर्गत कर रहे है. जिसके कारण उन्होंने नामांकन प्रपत्र भर दिया है जो अन्य छात्रों की चिंता बढ़ा रहा है.

उधर जिला कार्यालय में उपलब्ध टीसी प्रपत्र को भी येन केन प्रकारेण से प्राप्त कर शिक्षक अपने विद्यालय ले जा रहे है.

शिक्षा विभाग और जिला स्तरीय पदाधिकारी और कर्मियों की शिथिलता का खामियाज़ा छात्रों को अपने भविष्य को दांव पर लगाकर चुकाना पर रहा है.

बहरहाल अब देखना होगा कि आखिर कितने दिनों बाद पदाधिकारी और कर्मी सक्रीय होते है, आखिर कब छात्रों को विद्यालय से टीसी मिलेगा जिससे कि उनका नामांकन हो सके.

छपरा: होली का त्योहार इस वर्ष 23 एवं 24 मार्च को मनाया जाएगा. होली को लेकर जिला प्रशासन पूर्ण एलर्ट है और इसके लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है.

डीएम दीपक आनंद एवं एसपी सत्यवीर सिंह ने कहा है कि आसन्न पंचायत निर्वाचन के परिपेक्ष्य में इस वर्ष होली पर शरारती तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. उन्होंने कहा है कि शरारती तत्वों पर प्रिवेन्टिव एक्शन भी लिया जा रहा है ताकि होली का त्योहार पूर्ण सद्भाव के वातावरण में मनाया जा सके. डीएम दीपक आनंद ने सारणवासियों से होली का त्योहार शांति एवं सद्भाव के वातावरण में मनाने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि सारणवासी होली को शांति, सद्भाव एवं भाईचारा के साथ मनाते हुए एक मिशाल प्रस्तुत करें.

जिले में 311 संवेदनशील स्थान चिन्हित
डीपीआरओ बी.के. शुक्ला ने बताया कि होली के अवसर पर सम्पूर्ण जिले में 311 संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बलों, लाठी बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. ताकि असामाजिक एवं शरारती तत्वों पर कड़ी एवं पैनी नजर रखी जा सके. इसके अतिरिक्त जिला नियंत्रण कक्ष में अपर समाहर्ता के नेतृत्व में वज्रवाहन, टीपर गैस, अग्निशाम दस्ता सहित स्ट्राइकिंग मैजिस्ट्रेट, स्ट्राइकिंग पुलिस पदाधिकारी एवं बलों को तैनात किया गया है. ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटा जा सके.

24 घंटा कार्यरत रहेगा नियंत्रण कक्ष

जिला नियंत्रण कक्ष 24 घंटा सतत कार्यरत रहेगा जिसका दूरभाष संख्या 06152-242444 है. इसके वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता एवं अपर पुलिस अधीक्षक रहेंगे. डीएम और एसपी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सतत् भ्रमणशील रहेंगे और सभी ऐहतियाती कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे.

छपरा: प्राथमिक शिक्षा के निदेशक के पत्र के बावजूद जिले के सैकड़ों शिक्षक प्रतिनियोजन पर रहकर ड्यूटी बजा रहे है. इस कार्य में जहाँ एक ओर निर्देश की अवहेलना पदाधिकारी एवं शिक्षक कर रहे है वहीं विद्यालय आने वाले छात्रों के भविष्य से भी खिलवाड़ हो रहा है.

प्रतिनियोजन को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों की बात कौन कहे जिला मुख्यालय में सैकड़ों शिक्षक प्रतिनियुक्त है. सूत्रों की माने तो सारण के जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड के बीआरसी स्तर तक करीब 500 से अधिक शिक्षक शिक्षिकाएं किसी ना किसी कार्य का हवाला देकर प्रतिनियोजन पर है. कई स्थानों पर तो प्रतिनियोजन के बहाने शिक्षक शिक्षिकाएं दुसरे प्रदेशों में आराम फरमा रहे है.

सुविधा शुल्क और मिलीभगत से यह कार्य अत्यंत प्रगति पर है. एक हज़ार से दो हज़ार रूपये में आसानी से प्रतिमाह प्रतिनियोजन हो जाता है. आये दिन मिल रही सूचनाओं एवं शिकायतों के कारण विगत 10 फ़रवरी 2016 को प्राथमिक शिक्षा निदेशक एम रामचंदुडू द्वारा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजते हुए चुनाव, आपदा एवं दस वर्षीय जनगणना कार्य को छोड़कर सभी तरह के प्रतिनियोजन को रद्द करने का निर्देश दिया गया. साथ ही 20 फरवरी तक एक प्रतिवेदन भी मांगा गया था. जिसके आलोक में डीईओ सारण ने भी सभी बीईओ को पत्र भेजकर प्रतिनियोजन रद्द करने एवं प्रतिनियोजन पर एक भी शिक्षक के नही होने का प्रतिवेदन मांगा गया. हालांकि इस पत्र के आलोक में 20 प्रखंड में कई प्रखंड ने प्रतिवेदन सौप दिया है. लेकिन शिक्षक-शिक्षिकाएं प्रतिनियोजन पर डटें हुए है.

ग्रामीण क्षेत्रों के दर्ज़नों शिक्षक-शिक्षिकाएं पदाधिकारियों की सह पर पिछले कई वर्षों से जिला मुख्यालय में या तो बिना पत्र कार्यालय में प्रतिनियुक्ति है. जिनकी न तो कही उपस्थिति दर्ज होती है और ना ही अनुपस्थिति विवरणी ही भेजी जाती है. लेकिन वेतन जरुर समय पर मिल जाता है.

नई दिल्ली:  Volkswagen ने Polo के पावरफुल वर्ज़न Polo GTI को दिल्ली ऑटो एक्स्पो में पेश कर दिया है. कंपनी के मुताबिक इस कार को सितंबर 2016 तक बाज़ार में लॉन्च कर दिया जाएगा.  Volkswagen Polo GTI पूरी विश्व में काफी मशहूर है. इस कार की स्टाइल और लुक को काफी पसंद किया जाता है. इस कार में 1.8-लीटर TSi टर्बोचार्ज्ड इंजन लगाया गया है जो 190 बीएचपी की ताकत और 250Nm का टॉर्क देता है. इस पावरफुल इंजन को 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स से लैस किया गया है. ये कार महज़ 6.7 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है.

Volkswagen Polo GTI में शार्प LED हेडलैंप, हनीकॉम्ब ग्रिल, स्पोर्टी लुकिंग बंपर, एलॉय व्हील, रेड ब्रेक केलिपर और GTI बैज लगाया गया है जो इस कार को स्पोर्टी लुक देता है. गाड़ी की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटे की है.

छपरा: गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी दीपक आनंद ने जिला कम्प्यूटर सोसाइटी के जीर्णोद्धार के पश्चात् तैयार भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया.

IMG-20160127-WA0031
छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित करते DM

इस अवसर पर उन्होंने सोसाइटी के पांच सर्वश्रेष्ठ छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किया.  कार्यक्रम में जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी राम भगवान सिंह, आईटी मैनेजर विवेक कुमार तथा जिला कम्प्यूटर सोसाइटी से जुड़े अन्य कर्मी उपस्थित थे.

मशहूर कार Honda City का नया वेरिएंट बाज़ार में लॉन्च किया गया है. इस नए वेरिएंट को VX(O) BL नाम दिया गया है. Honda City का नया वेरिएंट VX(O) BL के पेट्रोल मॉडल की कीमत 10.74 लाख रुपये और डीज़ल मॉडल की कीमत 11.94 लाख रुपये रखी गई है।

Honda City के चौथे जेनेरेशन को 2014 में लॉन्च किया गया था। इसके अलावा, अब से Honda City के सभी वेरिएंट में डुअल SRS एयरबैग, रियर ISOFIX और चाइल्ड सीट के लिए टॉप टीथर को स्टैंडर्ड फीचर में शामिल किया गया है।

आपको बता दें कि अभी तक ABS और EBD जैसे सेफ्टी फीचर्स को Honda City के स्टैंडर्ड फीचर में रखा गया था। ये कार पेट्रोल और डीज़ल दोनों मॉडल में उपलब्ध है और दोनों ही मॉडल मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।

Honda City के नए वेरिएंट में ब्लैक लेदर इंटीरियर, सनरूफ और इंटीग्रेटेड टचस्क्रीन AVN (Audio Visual Navigation) सिस्टम लगाया गया है। ये वेरिएंट प्रीमियम व्हाइट, ऑर्किड पर्ल और एलबेस्टर सिल्वर रंगों में उपलब्ध होगा।

महिंद्रा एंड महिंद्रा जल्द ही अपनी नई गाड़ी के कॉन्सेप्ट वर्जन को लेकर आ रही है. इस गाड़ी को दिल्ली ऑटो एक्स्पो के दौरान शोकेस किया जाएगा. कंपनी ने इस नई गाड़ी का नाम XUV Aero Coupe का स्केच इमेज जारी किया है। ये कॉन्सेप्ट गाड़ी Mahindra XUV500 के तर्ज पर डिजाइन की गई है.

इस गाड़ी से जुड़ी ज्यादा जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है लेकिन इसे Mahindra XUV500 की तर्ज पर डिजाइन किया गया है. XUV Aero Coupe को महिंद्रा के भारतीय डिजाइनर्स ने मुंबई स्टूडियो में तैयार किया है.

Mahindra XUV Aero Coupe से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए हमें दिल्ली ऑटो एक्स्पो तक इंतज़ार करना होगा.

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने पिछले साल अपनी प्रीमियम हैचबैक कार Baleno को बाज़ार में लॉन्च किया था. लॉन्च के बाद से ही इस कार की बंपर बुकिंग हो रही है. कंपनी को भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि ये कार इतनी जल्दी बाज़ार में इस कदर छा जाएगी।

लेकिन Baleno खरीदने वालों के लिए ये खबर निराश करने वाली हो सकती है कि इस कार का वेटिंग टाइम बढ़कर 6 महीने तक पहुंच गया है. कार की बंपर बुकिंग की वजह से कंपनी हाथों हाथ इस कार को डिलिवर नहीं कर पा रही है. इसकी वजह से ग्राहकों को गाड़ी बुक करने के बाद 4 से 6 महीने तक का इंतज़ार करना पड़ सकता है.

गौरतलब है कि Maruti Suzuki Baleno की कड़ी टक्कर Hyundai Elite i20 के साथ है. दिसंबर के सेल ग्राफ के मुताबिक Baleno अब Hyundai Elite i20 को पीछे छोड़ चुकी है.

इस कार में 1.2-लीटर K-Series पेट्रोल इंजन और 1.3-लीटर DDiS डीज़ल इंजन लगा है। पेट्रोल इंजन 83 बीएचपी की ताकत और 115Nm का टॉर्क देता है वहीं, डीज़ल इंजन 75 बीएचपी की ताकत और 190Nm का टॉर्क देता है। दोनों ही इंजन 5-स्पीड मैनुअल और CVT ट्रांसमिशन का ऑप्शन उपलब्ध है।