देश की सबसे मशहूर कार मारुति सुजुकी अल्टो 800 अब एक नए अवतार में नज़र आएगी. बुधवार को मारुति सुजुकी अल्टो 800 का फेसलिफ्ट वर्जन भारत में लॉन्च किया गया जिसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 2.49 लाख रुपये से लेकर 3.76 लाख रुपये तक रखी गई है.

मारुति सुजुकी अल्टो 800 के इस अपडेटेड मॉडल में कई बदलाव किए गए हैं. कार में नया फैब्रिक अपहोल्सट्री लगाया गया है। कार में पैसेंजर साइड ओआरवीएम (ORVM) लगाया गया है. साथ ही स्लिम और लंबी ग्रिल लगाई गई है और हेडलैंप क्लस्टर में भी बदलाव किया गया है.

मारुति सुजुकी अल्टो 800 में ड्राइवर साइड एयरबैग ऑप्शन के तौर पर उपलब्ध होगा। साथ ही रियर स्पवॉयलर, फुल व्हील कवर, फ्रंट पावर विंडो और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स को भी स्टैंडर्ड रखा गया है। अब ये कार दो नए रंगों में भी उपलब्ध होगी.

कंपनी ने ये दावा किया है कि अल्टो 800 का फेसलिफ्ट वर्जन मौजूदा मॉडल के मुकाबले 9 फीसदी ज्यादा माइलेज देगी. कंपनी के दावे के मुताबिक मारुति सुजुकी अल्टो 800 फेसलिफ्ट 24.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी।

देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली मारुति सुजुकी अल्टो 800 जल्द ही एक नए अवतार में नज़र आएगी. कंपनी जल्द ही मारुति सुजुकी अल्टो 800 के फेसलिफ्ट वर्जन को बाज़ार में उतारने जा रही है. इस कार की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हुई हैं जिससे ये अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि ये कार अगले महीने तक लॉन्च कर दी जाएगी.

मारुति सुजुकी अल्टो 800 फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर के साथ साथ इसके इंटीरियर में भी छोटे-मोटे बदलाव किए गए हैं। कार में नया हेडलाइट, नया बंपर और फ्रंट ग्रिल लगाया गया है। वहीं, कार के इंटीरियर में भी कई छोटे-मोटे बदलाव किए गए हैं।

इस कार में 796 सीसी, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा है जो 47 बीएचपी का पावर और 69Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

गौरतलब है कि मारुति सुजुकी अल्टो 800 देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एंट्री-लेवल हैचबैक कार है। इस कार का मुकाबला ह्युंडई इऑन, रेनो क्विड और जल्द लॉन्च होने वाली डैटसन रेडी-गो से है।

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने पिछले साल अपनी प्रीमियम हैचबैक कार Baleno को बाज़ार में लॉन्च किया था. लॉन्च के बाद से ही इस कार की बंपर बुकिंग हो रही है. कंपनी को भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि ये कार इतनी जल्दी बाज़ार में इस कदर छा जाएगी।

लेकिन Baleno खरीदने वालों के लिए ये खबर निराश करने वाली हो सकती है कि इस कार का वेटिंग टाइम बढ़कर 6 महीने तक पहुंच गया है. कार की बंपर बुकिंग की वजह से कंपनी हाथों हाथ इस कार को डिलिवर नहीं कर पा रही है. इसकी वजह से ग्राहकों को गाड़ी बुक करने के बाद 4 से 6 महीने तक का इंतज़ार करना पड़ सकता है.

गौरतलब है कि Maruti Suzuki Baleno की कड़ी टक्कर Hyundai Elite i20 के साथ है. दिसंबर के सेल ग्राफ के मुताबिक Baleno अब Hyundai Elite i20 को पीछे छोड़ चुकी है.

इस कार में 1.2-लीटर K-Series पेट्रोल इंजन और 1.3-लीटर DDiS डीज़ल इंजन लगा है। पेट्रोल इंजन 83 बीएचपी की ताकत और 115Nm का टॉर्क देता है वहीं, डीज़ल इंजन 75 बीएचपी की ताकत और 190Nm का टॉर्क देता है। दोनों ही इंजन 5-स्पीड मैनुअल और CVT ट्रांसमिशन का ऑप्शन उपलब्ध है।

भारत की सबसे मशहूर कार कंपनी Maruti Suzuki ने सोमवार को अपनी पहली प्रीमियम हैचबैक Baleno को लॉन्च कर दिया. इस कार की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये रखी गई है. टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 8.11 लाख रुपये रखी गई है.

गाड़ी चार ट्रिम लेवल में उपलब्ध होगी जिसे Sigma, Delta, Zeta और Alpha नाम दिया गया है. Sigma, Delta, Zeta और Alpha. ये कार कंपनी की प्रीमियम डीलरशिप Nexa के जरिए बेची जाएगी. इस कार का बाज़ार में सीधा मुकाबला Hyundai i20, Honda Jazz और Volkswagen Polo से होगा।

Maruti Suzuki Baleno में 1.2-लीटर VVT पेट्रोल और 1.3-लीटर DDiS डीज़ल इंजन लगाया गया है. गाड़ी में 5-स्पीड मैनुअल (पेट्रोल और डीज़ल) और CVT (पेट्रोल) लगाया गया है.

जानिए Maruti Suzuki Baleno से जुड़ी खास बातें:

डायमेंशन:

– लंबाई: 3,995mm
– चौड़ाई: 1,745mm
– ऊंचाई: 1,500mm
– व्हीलेबस: 2,520mm
– ग्राउंड क्लियरेंस: 180mm
– बूट कैपेसिटी: 355-लीटर

स्पेसिफिकेशन:

1.2-लीटर VVT पेट्रोल
– डिस्प्लेसमेंट: 1197cc
– पावर: 83 बीएचपी
– टॉर्क: 115Nm
– ट्रांसमिशन: 5-स्पीड मैनुअल/CVT

1.3-लीटर DDiS डीज़ल
– डिस्प्लेसमेंट: 1248सीसी
– पावर: 74 बीएचपी
– टॉर्क: 190Nm
– ट्रांसमिशन: 5-स्पीड मैनुअल

Maruti Suzuki Baleno की कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

* पेट्रोल
– Sigma: 4.99 लाख रुपये
– Delta: 5.71 लाख रुपये
– Delta (CVT): 6.76 लाख रुपये
– Zeta: 6.31 लाख रुपये
– Alpha: 7.01 लाख रुपये

* डीज़ल
– Sigma: 6.16 लाख रुपये
– Delta: 6.81 लाख रुपये
– Zeta: 7.41 लाख रुपये
– Alpha: 8.11 लाख रुपये