Chhapra: रिविलगंज प्रखंड के टेकनीवास बाजार के समीप पोखरा शक्ति केंद्र पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर तैल चित्र पर पुष्प माला अर्पित की गई. इस दौरान डॉ राहुल राज ने कहा कि भारत के एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी व भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि दी गयी है.

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रवि भूषण मिश्रा की अध्यक्षता में की गई. मौके पर उपस्थित- पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व बड़हरिया विधानसभा प्रभारी ब्रजेश रमन जी, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक सिंह जी, पूर्व मंडलअध्यक्ष गामा सिंह, डा. तारकेश्वर तिवारी, मंडल उपाध्यक्ष संजय तिवारी वारसी जी, महेश गुप्ता ,रोहित कुमार सिंह ,अमित कुमार सिंह ,करणी सेना के जिला अध्यक्ष रिंकू सिंह ,मोहन राम, रणधीर राय अन्य सभी लोग उपस्थित थे.

Chhapra: जलजमाव व अन्य समस्याओं को लेकर नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह ने अपने कार्यालय में स्टैंडिंग कमेटी की विशेष बैठक बुलाई. बैठक में मेयर ने डबल डेकर पुल निर्माण के दौरान गांधी चौक व अन्य इलाकों में हो रहे जलजमाव को लेकर पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता से सवाल-जवाब किया. मेयर ने निर्देश दिया कि जल्द से जल्द पूरे इलाके के पानी को निकाला जाए और वापस इलाके में पानी ना लगे इसके लिए पुल निर्माण निगम उपाय करे.

इस पर कार्यपालक अभियंता ने कहा कि जल्द ही समर्सिबल लगाकर इलाके से पानी को निकाला जाएगा और भिखारी चौक की ओर से नाले का निर्माण शुरू हो चुका है. आपको बता दें कि डबल डेकर पुल निर्माण के कारण छपरा शहर के कई इलाके महीनों से जलमग्न हो गए हैं? जिसके बाद लोग काफी नाराज हो गए हैं. लोगों के सामने यह समस्या महीनों से थी. फिर लेकिन मेयर ने स्टैंडिंग कमेटी की बैठक बुलाकर इस समस्या का निदान करने के लिए पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता को विशेष निर्देश दिया.

नालों की सफाई के लिए अलग से रखे जाएंगे 50 मज़दूर

स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में शहर की समस्याओं को लेकर कई और निर्णय लिया गया. इसके तहत मेयर ने बताया कि शहर में नालों की सफाई के लिए अब 50 से अलग से मजदूर रखे जाएंगे ताकि कहीं भी पानी ना लगे. इसके लिए सिटी मैनेजर को विशेष निर्देश दिया गया है अलग से मजदूरों को रख कर जल्द से जल्द नालों की उड़ाही का कार्य किया जाय ताकी शहर वासियों की समस्या कम हो सके.

नालों को जोड़ने के लिए पूल-पुलिया का होगा निर्माण

इसके अलावे मेयर ने बताया कि छपरा शहर में मुख्य सड़कों पर जहां जहां जरूरत है. वहां पुल पुलिया का निर्माण होगा. इसके लिए निर्णय ले लिया गया है. भगवान बाजार से लेकर ब्रह्मपुर तक जहां जहां जरूरत होगी वहां पुल पुलिया का निर्माण किया जाएगा, ताकि नाले एक दूसरे से कनेक्ट हो सके. इस फैसले के बाद भगवान बाजार, गुदरी आदि इलाकों में पानी नहीं लगेगा.

खनुआ नाले के जीर्णोद्धार को लेकर हुई चर्चा

कमेटी की बैठक में खनुआ नाले के जीर्णोद्धार को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान बुडको के अधिकारी भी मौजूद थे. निगम की ओर से निर्देश दिया गया कि सलुइस गेट की ओर से पानी निकाला जाए साथ ही साथ विशेश्वर सेमिनरी के पास भी डी वाटरिंग करायी जाय. ताकि इन इलाके के लोगों को जलजमो से मुक्ति मिले.

जल जल योजना जल्द पूरा करने का निर्देश

नल जल योजना को लेकर स्टैंडिंग कमिटी ने संबंधित पदाधिकारियों को सवाल जवाब किया. वही नल जल योजना में काम धीरे होने से मेयर ने नाराजगी जाहिर की. मेयर ने कहा कि जनवरी के बाद कहीं काम नजर नहीं आ रहा है. जिस पर संबंधित पदाधिकारी ने कहा कि 10 से 12 वार्डों में कार्य पूरा हो चुका है. पुनः कार्य शुरू कर के नल जल योजना के कार्य को पूरा कर लिया जाएगा.

वेंडरों व सफाईकर्मियों को मास्क व ग्लव्स का होगा वितरण

वही स्टैंडिंग कमेटी के निर्णय की जानकारी देते हुए वार्ड पार्षद उदय प्रताप सिंह ने बताया कि शहर में निगम द्वारा ग्लव्स व मास्क का वितरण किया जा रहा है. ठेले खोमचे व सब्जी बेचने वाले वेंडरों को निगम लगातार ग्लव्स व मास्क का वितरण कर रहा है। इसके अलावे निगम अपने सफाई कर्मियों को भी लगातार ग्लव्स व मास्क वितरण कर रहा है. ताकि किसी भी प्रकार से संक्रमण से बचाया जा सके.

समिति की बैठक में नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह के साथ स्टैंडिंग कमेटी के सभी सदस्य, नगर आयुक्त, उप नगर आयुक्त ,पुल निर्माण निगम के अधिकारी, बुडको को के अभियंता समेत तमाम अधिकारी मौजूद थे.

Rivilganj: सारण सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी के अनुशंसा पर मुख्य्मंत्री चिकित्सा कोष से कैंसर पीड़ित को इलाज के लिए 60 हज़ार रुपये स्वीकृत किया गया. रिविलगंज की इनई निवासी कुमुद देवी कैंसर रोग से पीड़ित हैं. स्वीकृति पत्र देते हुए भाजपा के धर्मेंद्र चौहान ने बताया कि उनका इलाज इंदिरा गांधी आयुर्वेद संस्थान में चल रहा है.

स्वीकृति पत्र सांसद राजीव प्रताप रूडी के निर्देश पर वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता धर्मेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में वार्ड सदस्य विजय सिंह,रंजन कु रंजीत सिंह के हाथो पीड़ित कुमुद देवी के हाथ में स्वीकृति पत्र में दिया गया. स्वीकृति पत्र मिलने से परिवार के लोगो ने माननीय सांसद को इसके लिए आभार ब्यक्त किया.

राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक ने पत्र लिखकर दिया निर्देश

•नसबंदी कराने पर महिलाओं को दी जाती है 1400 की प्रोत्साहन राशि

•ऑपरेशन थिएटर को सेनीटाइज करने के दिए निर्देश

Chhapra: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से प्रभावित अन्य स्वास्थ्य सेवाओं को फिर से शुरू करने की कवायद तेज हो गई है। बहुत सारी सेवाएं शुरू कर दी गई है। जिसमें से एक जरूरी सेवा परिवार नियोजन भी शामिल है। परिवार नियमित सेवाओं की उपलब्धता जरूरी है। परिवार नियोजन के तहत सभी सेवाओं को पुनः शुरू करने के निर्देश दिए गए है। इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने सभी सिविल सर्जन को पत्र लिखकर निर्देश दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने महिला नसबंदी सेवा को फिर से शुरू करने का निर्देश दे दिया गया है। कई जगहों पर महिलाओं का बंध्याकरण शुरू हो गई है अन्य जगहों पर शुरू करने की कार्रवाई की जा रही है।

परिवार नियोजन के अन्य सेवाओं को बहाल करने निर्देश:

कोविड-19 महामारी में स्वास्थ सेवा प्रणाली पर अतिरिक्त ध्यान देते हुए आरएमएमसीएच +ए सेवाएं दी जाती है। लॉकडाउन के कारण परिवार नियोजन की सेवा बाधित हो गई थी, जिसे राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर जिले पुनः बहाल करने की पहल की जा रही है। महिला नसबंदी तथा परिवार नियोजन के अन्य सेवाओं को बहाल करने का निर्देश दिया है। साथ ही ऑपरेशन थिएटर को सेनीटाइज करने की भी बात बतायी गयी है।

पहले से पंजीकृत महिलाओं की ही होगी नसबंदी:

प्रजनन स्वास्थ्य सेवा के तहत फिक्स्ड डे सेवा, प्रसव या गर्भपात उपरांत महिला नसबंदी, कॉपर-टी एवं प्रसव उपरांत कॉपर-टी सुविधा पहले की तरह प्रदान की जाएगी। महिला नसबंदी उन्हीं महिलाओं का होगा जो पहले से प्री- रजिस्टर्ड होंगी।लेकिन कांटेन्मेंट एवं बफर जोन में सेवाएं प्रदान नहीं की जाएगी। फिक्स्ड डे सेवा के तहत नसबंदी की सुविधा अस्पताल में दी जाएगी प्रति दिन 10 लाभार्थियों को ही सेवा मिल सकेगी एवं कॉपर टी एवं प्रसव उपरांत कॉपर टी की सुविधा की मांग करने पर यह सेवा अस्पताल में उपलब्ध होगी।

इन परिवार नियोजन साधनों का उठायें लाभ:

पीपीआईयूसीडी :

सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने बताया कि बच्चों में अंतराल रखने तथा अनचाहे गर्भ से निजात के लिए प्रसव के 48 घंटे के अंदर पीपीआईयूसीडी(प्रसव उपरांत कॉपर टी संस्थापन) लगाया जाता है। गर्भनिरोधक का यह एक सुरक्षित साधन है। इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। यह एक सामान्य प्रक्रिया है जिससे लंबे समय तक गर्भधारण की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। इसमें ऑपरेशन की भी आवश्यकता नहीं होती है। पीपीआईयूसीडी दो तरह की होती है। एक 5 साल के लिए तथा दूसरा 10 साल के लिए के लिए होता है। सभी सरकारी यह अस्पतालों में मुफ्त लगाई जाती है।

एमपीए (अंतरा):

अंतरा अस्थायी गर्भनिरोधक साधनों में एक बहुत असरदार विधि है। एक इंजेक्शन से 3 महीने तक गर्भधारण की संभावना नहीं होती है। दूध पिलाती मां भी ले सकती है जिससे दूध की मात्रा और गुणवत्ता पर कोई असर नहीं पड़ता। ना ही शिशु पर कोई हानिकारक प्रभाव पड़ता है। यदि महिला ठीक 3 महीने बाद इंजेक्शन लगवाने नहीं आती तो निर्धारित तिथि से 14 दिन पहले 28 दिन बाद तक भी इंजेक्शन लगा सकती है। अंतरा महिलाओं के लिए एक सरल व सुरक्षित असरदार साधन है जिसे प्रत्येक 3 महीने के अंतराल पर महिला को एक इंजेक्शन लेना होता है। गर्भधारण रोकने में यह 99.7% प्रभावी होता है। तिमाही लगने वाली इंजेक्शन इसका पूरा नाम मेड्रोक्सी प्रोजेस्ट्रोन एसीटेट है। अंतरा का प्रयोग बंद करने के कुछ माह बाद महिलाओं को पहले की तरह माहवारी होने लगती है और वह पुनः गर्भधारण कर सकती है।

लाभार्थी एवं प्रेरक दोनों को प्रोत्साहन राशि :

बच्चों में अंतराल एवं अनचाहे गर्भ से बचाव के लिए नवीन गर्भ निरोधक- ‘अंतरा’ की शुरुआत की गयी है। ‘अंतरा’ एक गर्भ निरोधक इंजेक्शन है, जिसे एक या दो बच्चों के बाद गर्भ में अंतर रखने के लिए दिया जाता है। इस तरह साल में चार इंजेक्शन दिया जाता है। साथ ही सरकार द्वारा अंतरा इंजेक्शन लगवाने पर प्रति डोज या सूई लाभार्थी को 100 रूपये एवं उत्प्रेरक को भी 100 रूपये दिए जाने का प्रावधान है।

सारण में चुनावी तैयारियों को लेकर जदयू ने शुरू किया 

विकास की गारंटी हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार: माधवी सिंह

Saran: बिहार विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर जदयू सारण ने महा अभियान शुरू कर दिया है. इसके तहत सोमवार से जदयू द्वारा सशक्त पंचायत और सक्रिय बूथ अभियान के अंतर्गत ‘बूथ जीतो चुनाव जीतो’ रणनीति को धरातल पर सक्रिय करने के लिए बड़ा अभियान शुरू किया. सारण में महिला सशक्तिकरण की उदाहरण जदयू की महिला जिलाध्यक्ष माधवी सिंह ने इस अभियान की शुरुआत मांझी विधानसभा से की.

विकास की गारंटी हैं सीएम नीतिश: माधवी

इस मौके पर माधवी सिंह ने कहा कि बिहार में विकास की गारंटी सिर्फ और सिर्फ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. बिहार वासियों को उन पर पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव 15 साल बनाम 15 साल के विकास के ऊपर है. पिछले 15 साल में बिहार ने जो तरक्की देखी है. वह किसी राज्य ने नहीं देखी है. 1990 से 2005 का बिहार नही है यह. उन्होंने कहा कि बिहार हर के क्षेत्र में बहुत विकास हुआ है. उन्होंने सरकार की प्रमुख योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि सरकार ने बहुत ही समर्पित भाव से लोगों के लिए काम किया है.

इन योजनाओं का किया जिक्र

इस दैरान उन्होंने कहा कि आर्थिक हल, युवाओं को बल के माध्यम से युवाओं को आर्थिक रूप से मजबूत किया है. आरक्षित रोज़गार महिला का अधिकार,  हर घर बिजली लगातार,  हर घर नल का जल,  घर तक पक्की गली-नालियां, शौचालय निर्माण घर का सम्मान:  अवसर बढे, आगे पढ़े, सात निश्चय योजना, उन्नयन बिहार जैसी योजना का जिक्र किया और कहा कि इस बार के चुनाव में लोग पुनः नितीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाएंगे. इस मौके पर सुनील कुमार सिंह, हंसनयन अंसारी,दिलीप कुमार चौधरी मुन्ना सिंह नवरतन प्रसाद ओम् प्रकाश गुप्ता आदि उपस्थित रहे.

Sha

विभिन्न पंचायतों में किया दौड़ा

सोमवार को माधवी सिंह ने पूर्वी मांझी पश्चिमी मांझी, डुमरी, घोड़हट, ताजपुर आदि पंचायतों में पहुंची और वहां बूथ अध्यक्षों, बूथ सचिवों के साथ प्रखंड अध्यक्षों पंचायत अध्यक्षों से मुलाकात करके सरकार की नीतियों व उपलधियों के बारे में जानकारी दी. इस दौरान सभी बूथ अध्यक्ष, सचिव, प्रखण्ड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्षों को अपने अपने स्तर से सरकार की योजनाओं के बारे में घर घर जानकारी देने का निर्देश दिया गया है. माधवी सिंह ने बताया कि यह अभियान 30 जून तक चलेगा.

Chhapra: छपरा के मौना पकड़ी से मौना पंचायत भवन तक नाला कई महीनों से साफ सफाई नहीं हुआ है. जिसके कारण यह सड़क तालाब का रूप ले चुकी है. इस समस्या को लेकर श्री बलभद्र शस्त्र अर्जुन सेना के अध्यक्ष सुनील कुमार ब्याहुत ने जिला अधिकारी को पत्र लिखकर इससे निजात दिलाने को मांग की है. उन्होंने लिखा है कि इस समस्या के बारे में संबंधित पदाधिकारियों को भी कई बार अवगत कराया जा चुका है. मगर इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. इससे सड़क लगभग हजारों आबादी प्रभावित है

उन्होंने बताया कि सड़क पर फैली गंदगी और इसी बीच डबल डेकर पुल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. जिस कारण गांधी चौक गरखा की तरफ जाने वाली सभी छोटी-बड़ी गाड़ियां इन्ही संकरी सड़क पर चल रही है. जिससे समस्या और बढ़ गयी है.Sha

Saran: सारण पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चल रहे शराब भट्ठियों के खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें ध्वस्त कर दिया. इस दौरान 35 देशी शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया और 17 धंधेबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा 10 हज़ार लीटर अर्ध निर्मित शराब को पुलिस ने नष्ट किया.

एसपी हर किशोर राय ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि छपरा शहर के तेलपा, सोनार पट्टी, नगर थाना क्षेत्र के निचले इलाकों में पुलिस ने छापेमारी की. साथ ही जनता बाजार थाना जलालपुर, भेल्दी थाना, दाउदपुर, मांझी आदि थाना क्षेत्रों के दियारा इलाकों में पुलिस ने छापेमारी की और शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया और शराब को नष्ट कर दिया.

पुलिस ने सभी इलाकों में छापा मारा और शराब निर्माण करने वाले उपकरणो को नष्ट किया कर दिया. एसपी ने जानकारी दी कि जिले में हमेशा शराब के धंधे बाजों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के दौरान उन्हें गिरफ्तार करने के साथ-साथ भट्ठियों को ध्वस्त किया जा रहा है.

Chhapra: छपरा के गुदरी में जलजमाव की समस्या को झेल रहे स्थानीय निवासी और दुकानदारों को शीघ्र राहत देने के लिए स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने जलजमाव की समस्या को दूर करने का निर्देश दिया है. इस दौरान नगर निगम के डिप्टी मेयर नागेंद्र राय से वस्तुस्थिति की जानकारी विधायक ने ली. इस दौरान विधायक ने कहा की आम जनजीवन जलजमाव से वहां काफ़ी प्रभावित है जिसका निवारण अत्यंत ही आवश्यक है.

विधायक ने कहा कि लोगों को चिंता करने की जरुरत नहीं है. जलजमाव के मुख्य कारण को चिन्हित करते हुए इसका निवारण करें.-विधायक ने नाला पुलिया जहाँ भी अवरोध है उसको शीघ्र साफ करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा की स्थानीय निवासियों के सहयोग से अविलंब नगर निगम सार्थक पहल करते हुए इस समस्या को हल करे.

विधायक ने कहा की जरुरत पड़ी तो वरीय अधिकारी और मंत्री स्तर तक इस मुद्दे को ले जाया जाएगा, क्योंकि समस्या से निजात काफ़ी आवश्यक है.इस दौरान राजेश फैशन,वार्ड पार्षद शम्भू बैठा मौजूद थे.

ऑनलाइन  वायरल हुए विडियो को 1 करोड़ से अधिक लोगों ने देखा
Saran:
सारण के एक युवक के गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वह युवक रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बन गया है. पेशे से इंजीनियर चंदन कुमार गुप्ता नाम के युवक के गाने के वीडियो को 1 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है. जिसके बाद से युवक इंटरनेट पर एक चर्चित व्यक्ति बन गया है. आपको बता दें कि सारण के चंदन कुमार गुप्ता ने बाहुबली फिल्म का एक गाना गुनगुना जिसके जिसके बाद यह गाना सोशल मीडिया पर पूरी तरह वायरल हो गया. जिसके बाद लोग युवक की तुलना कैलाश खेर से करने लगे और लोगों ने यहां तक कह दिया कि वह भारत के दूसरा कैलाश खेर हैं.

साऊथ के फिल्मो में भी गाया गाना 

सारण के मकेर प्रखंड के कौतुका गांव के रहने वाले चंदन कुमार गुप्ता साउथ की फिल्मों में गाना गाकर अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रहे हैं. चंदन कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में कुछ गाने भी गाए हैं. लेकिन उन्हें पहचान नहीं मिकी.

जिसके बाद हाल ही में जब उनका वीडियो वायरल हुआ तो चारों तरफ लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं. चंदन के इस वीडियो को अब तक करोड़ों लोग देख चुके हैं वीडियो के सामने आने के बाद चंदन इंटरनेट पर छा गए हैं. चंदन  बाहुबली फिल्म का गाना, “कौन है वो कौन है कहां से तू आया” गुनगुना रहे हैं. चंदन की जादुई आवाज को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इंटरनेट पर गाने का वीडियो वायरल होने के बाद उनकी किस्मत की चमक गई है. लॉक डाउन में चंदन के असली हुनर सामने आया है, चंदन ने बताया कि वह बॉलीवुड की हिंदी फिल्मों के लोकगीत गाने की तमन्ना है.

Chhapra: हर कोई वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है. इस बीच मौसम ने भी अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. आसमान से आग बरस रहे हैं. लोगों को घर से निकलना मुश्किल है. पारा 45 डिग्री के पास पहुंच चुका है. गर्मी में चिलचिलाती धूप बढ़ने के साथ ही बीमार होने का खतरा भी बढ़ गया है. जिसमें सबसे अहम है हीट स्ट्रोक यानी लू लगना. लू उन अधिक गर्म और शुष्क हवाओं को कहा जाता है. ऐसे मौसम में अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है तथा अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें.

सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने बताया कि लू लगने पर शरीर का तापमान एकदम बहुत बढ़ जाता है और शरीर में पानी और नमक की ज्यादा कमी हो जाती है. दरअसल जब शरीर का थर्मोस्टेट सिस्टम शरीर को वातारवरण के अनुकूल ठंडा रखने में नाकाम हो जाता है तो शरीर में गर्मी बढ़ जाती है. इससे शरीर की ठंडक कम हो जाती है और लू लग जाती है. साथ ही लू लगने पर शरीर में गर्मी, खुश्की और थकावट महसूस होने लगती है और ज्यादा प्यास लगती है.

पानी की पूर्ति रखें
लू लगने की अहम वजह शरीर में पानी की कमी होना है, इसलिए किसी ना किसी रूप में पानी की पूर्ति कर लें. ऐसे में आप आम का पन्ना लें, जो लू से बचाने में काफी कारगर साबित होता है. इसके अलावा नींबू पानी, सादा पानी, फल का रस, दही, मठ्ठा, जीरा छाछ, जलजीरा, लस्सी आदि के माध्यम से पानी लेते रहें. ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं.

धूप में बाहर निकलें तो शरीर को ढककर रखें 
जब भी धूप में बाहर निकलें तो शरीर को ढककर रखें और धूप से बचें. इसके लिए ध्यान रखें कि जब भी आप धूप में जा रहे हैं तो सिर और आंखों को ढककर रखें. आंखों के लिए चश्मे और सिर के लिए कपड़े या टोपी का इस्तेमाल करें. साथ ही अचानक ठंडी जगह से एकदम गर्म जगह पर जाने से बचें. जैसे अगर आप लंबे समय से एसी में बैठे हैं तो एकदम से धूप में ना जाएं.

खाली पेट घर से ना निकलें 
वैसे तो किसी भी मौसम में घर से खाली पेट नहीं निकलना चाहिए, मगर गर्मी में तो ऐसा बिल्कुल ना करें. जब भी कर से निकले तो गर्मी के अनुसार हेल्दी खाना खाएं और फिर बाहर निकलें. साथ में पानी की बोतल ले जाना भी नहीं भूलें.

तरबूज-ककड़ी, खीरा का करें सेवन 
गर्मी के मौसम में शरीर में पानी की कमी न हो इसलिए तरबूज, ककड़ी, खीरा खाना चाहिए. साथ ही ऐसे फ्रूट पर ज्यादा ध्यान दें, जिनमें पानी की मात्रा अधिक होती है. कहा जाता है कि टमाटर की चटनी, नारियल और पेठा खाने से भी लू नहीं लगती है. वहीं जौ खाना भी स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है और आप इसका अलग अलग तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए.

लू के लक्षण
•अचानक शरीर का तापमान बढ़ जाना
•सिर में तेज दर्द का होना
•लू लगने से किडनी, दिमाग और दिल की कार्य-क्षमता पर बुरा प्रभाव पड़ता है
•नाड़ी तथा सांस की गति तेज हो जाती है
•डिहाइड्रेशन के लक्षण नजर आते हैं-चक्कर आना,दस्त लगना,मिचली होना
•त्वचा पर लाल दाने हो जाना
•बार-बार पेशाब आना
•शरीर में जकड़न होना

फाइल फोटो

Chhapra: शहर के मुख्य चौराहे नगरपालिका चौक पर पिछले 55 सालों से दुर्गा पूजा के अवसर पर पंडाल बनाया जा रहा है. नगरपालिका चौक पर भव्य पंडाल, मां दुर्गा की प्रतिमा और लाइटों की सजावट आकर्षण का केंद्र होता है. बाहर से आए कारीगरों द्वारा पंडाल एवं मूर्तियों को भव्य रूप दिया जाता है.

 

बंगाल से आए पंडाल कारीगर लादेन जी ने बताया कि पिछले कई वर्षों से दुर्गा पूजा में छपरा शहर में पंडाल बनाते आ रहे हैं. प्रत्येक वर्ष कुछ नया लोगों को देखने को मिले यह हमारी कोशिश रहती है. इस वर्ष लगभग 400 बॉस और प्लाई वूड और कपड़े का इस्तेमाल किया जा रहा है. पिछले 1 महीने से यह कार्य शुरू कर दिया जाता है.

मूर्तिकार विपिन दास ने बताया कि दुर्गा पूजा शुरू होने के 1 महीने पूर्व से हम मूर्ति को बनाना शुरू करते हैं और सप्तमी तक अंतिम रूप देने में कामयाब होते हैं. हमारी कोशिश होती है शहर में बन रहे अन्य पूजा पंडालों स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा भव्य हो.

दुर्गा पूजा समिति नगरपालिका चौक छपरा के कोषाध्यक्ष अभिषेक जैन ने बताया कि 1965 से नगरपालिका चौक पर भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. पिछले 55 सालों सालों में समिति द्वारा भक्तजनों के लिए सुंदर और भव्य मूर्ति और पंडाल बनाने की कोशिश रहती है. उन्होंने बताया कि लाइट डेकोरेशन सोहेल खान द्वारा किया जाता है. वही समिति के अध्यक्ष शत्रुघ्न राय, सचिव रमेश कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष भरत राय, महासचिव बबलू, संरक्षक शकल राय, शेखर सिन्हा, विजय कुमार निराला, गौरव कुमार गुप्ता, शत्रुघ्न प्रसाद आदि सदस्यों की अहम भूमिका रहती है.

Chhapra: बिहार सरकार राज्य के सभी कोटि के अनुदानित शिक्षण संस्थाओं तथा वित्त रहित प्लस टू राष्ट्रीय इंटर कॉलेज सभी संबद्धता प्राप्त महाविद्यालय एवं अनुदानित मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों को वर्षों से लंबित अनुदान की राशि शीघ्र मुहैया कराए. उक्त बातें राष्ट्रीय जनता दल के प्रांतीय उपाध्यक्ष सह विधान परिषद प्रत्याशी सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र डॉ लालबाबू यादव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही.

इसे भी पढ़ें: सड़क से लेकर सदन तक पूरी ताकत के साथ शिक्षकों के साथ: डॉ लालबाबू

उन्होंने कहा कि दशहरा, दीपावली, छठ एवं अन्य त्योहारों के पूर्व अगर इन संस्थानों के शिक्षक कर्मियों को सरकार द्वारा निर्धारित अनुदान की राशि जो वर्षों से लंबित है का भुगतान नहीं किया जाता है तो शिक्षक एवं उनके परिवार के सदस्य का इस बार का त्योहारी सीजन फीका हो जाएगा. उनके समक्ष गंभीर आर्थिक समस्याएं उत्पन्न हो जाएंगे.


उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने इन शिक्षण संस्थानों के लिए छात्रों के परीक्षा परिणाम के आधार पर वार्षिक अनुदान निर्धारित किया था. जो इंटर एवं माध्यमिक विद्यालयों के लिए अधिकतम 50 लाख एवं संबद्ध डिग्री कॉलेजों के लिए परीक्षा परिणाम के आधार पर निर्धारित किया गया था. यह चिंता का विषय है कि सरकार बजटीय प्रावधान के बावजूद इन शिक्षकों का अनुदान राशि निर्गत नहीं कर रही है. हमने कई हमने कई बाहर राज्य सरकार के शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों से मिलकर शीघ्र भुगतान करने का आग्रह किया था. परंतु सरकार अभी तक इस पर ध्यान नहीं दिया है अगर शीघ्र भुगतान नहीं किया गया तो राजद शिक्षक प्रकोष्ठ अपने स्तर से इसके लिए राज्यव्यापी आंदोलन प्रारंभ करेगा.

उन्होंने कहा कि जहाँ तक नियोजित शिक्षकों का प्रश्न है राज्य सरकार और शिक्षा विभाग से उन्हें सातवें वेतनमान के आधार पर वेतन भुगतान करने में भेदभाव एवं विलंब कर रही है. आश्चर्य की बात यह है कि राज्य के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने भी इस समस्या के समाधान के लिए तत्परता नहीं दिखाई है. जिसको लेकर नियोजित शिक्षकों में असंतोष है.

उन्होंने मांग किया कि नियोजित शिक्षकों के प्रति राज्य सरकार भेदभाव एवं उनकी उपेक्षा करने की नीति का त्याग करें अन्यथा हमें सदन में से लेकर सड़क तक सरकार के विरुद्ध मोर्चा खोलना होना पड़ेगा जिसकी जिम्मेवारी सरकार की होगी.