Patna: बिहार में अपराध चरम पर है. अपराधियों में पुलिस का खौफ समाप्त हो चूका है. अपराधी कही भी कभी भी अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर आराम से निकल जा रहें है और पुलिस अनुसंधान करती रह जा रही है.

बेख़ौफ़ अपराधियों ने पटना के शास्त्री नगर थाने क्षेत्र के पुनाइचक के पास इंडिगो के स्टेशन हेड रुपेश सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी.

घटना उस समय हुई जब रुपेश एअरपोर्ट से अपने घर शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के पुनाईचक स्थित कुसुमविला अपार्टमेंट लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने उन्हें छह गोली मारी. जिसके बाद अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया. अस्पतालों में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

घटना की सूचना पर मौके पर एसएसपी पटना उपेंद्र शर्मा और सिटी एसपी विनय तिवारी सहित कई थानों की पुलिस पहुंच गई. पुलिस घटना के कारणों की छानबीन में जुटी है.

रुपेश छुट्टी मनाकर कल ही गोवा से लौटे थे. पटना में वो अपनी पत्नी और दो बाच्चों के साथ रहते थे. मूल रूप से सारण जिले के जलालपुर के निवासी थे.

Patna:  स्वदेश निर्मित कोरोना वैक्सीन Covishield की पहली खेप पटना पहुँच गयी है.   मंगलवार को Covishild की 54900 Vial पटना लायी गयी. 

राज्य में 16 जनवरी से लोगों को टीका लगाया जायेगा.  पटना हवाई अड्डा पर पुणे से आए टीका को प्राप्त स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

 

Chhapra: सामाजिक संस्थान इनरव्हील क्लब छपरा ने समाज सेवा के मासिक कार्यक्रम के अंतर्गत साढ़ा छपरा में मास्क वितरण किया.

साथ ही वैश्विक महामारी कोरोना के प्रति आम लोगों को जागरुक किया गया. क्लब के सदस्यों ने आम जनों को दो गज दूरी तथा मास्क पहनने के प्रति जागरुक किया और कहा कि जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं.

ज्ञात हो कि जुलाई माह से यह कार्यक्रम अनवरत चलता आ रहा है. इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष वीणा सरण , सचिव मधुलिका तिवारी, अपर्णा मिश्रा, रानी सिन्हा आदि उपस्थित थीं.

Chhapra: सारण जिला कबड्डी संघ एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा सारण के संयुक्त तत्वाधान में इंपीरियल पब्लिक स्कूल में स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर 47वीं  बिहार राज्य जूनियर बालक जोनल कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन हुआ.

आयोजन में पहला मैच मेजबान सारण और गोपालगंज की टीम के बीच हुआ. जिसमे सारण ने गोपालगंज को हरा कर फाइनल के लिए जगह बनाया. वही दूसरे मैच में वैशाली की टीम ने सीवान की टीम को हराया. फाइनल मुकाबला  सारण और वैशाली की टीम के बीच खेला गया जिसमे सारण ने 49-15 से वैशाली की टीम को हरा कर ख़िताब अपने नाम कर लिया.

खेल के बेस्ट रेडर सारण के दीपक कुमार रहें. वही बेस्ट डिफेंडर वैशाली के आदित्य कुमार रहें. चैंपियनशिप के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी का ख़िताब राजकुमार सिंह को मिला.     

मैच में निर्णायक की भूमिका सूरज कुमार, कौशलेंद्र कुमार, राकेश सिंह, सुशील सिंह, नीलेश सिंह, नीरज तिवारी, आनंद विकास एवं शिव शंकर ने निभाई.

उक्त अवसर पर सारण जिला कबड्डी संघ के डॉक्टर देव कुमार सिंह, अमरेंद्र सिंह, संयुक्त सचिव पंकज कश्यप, हेमंत सिंह, शेषनाथ गौतम, सतीश कुमार उपस्थित थे.  

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित डीईओ अजय कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थितराजन कुमार गिरी को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन जीनत जरीन मसीह के द्वारा बुके व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. साथ ही अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित बिहार राज्य कबड्डी संघ के जय शंकर चौधरी रंजीत सिंह, मनोज सिंह को संघ के सचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह के द्वारा शॉल देकर सम्मानित किया गया.

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई.

जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं. स्वामी विवेकानंद ने शिकागो में 7 दिन और 7 रात तक अपनी ओजस्वी वाणी से सभी को मंत्रमुग्ध किया. ऐसे व्यक्ति की आज हम जयंती मना रहे हैं. स्वामी विवेकानंद के बताए रास्ते पर चलकर हीं आज के युवाओं का भविष्य उज्जवल होगा.

जयंती समारोह में जिला महामंत्री शांतनु कुमार, जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, नगर अध्यक्ष सुशील सिंह, किसान मोर्चा के अध्यक्ष बबलू मिश्रा, आईटी सेल के संयोजक निशांत राज, अनूप यादव, विक्की श्रीवास्तव, विनोद कुमार अर्धेन्दु शेखर आदि उपस्थित हुए.

Chhapra: अन्तर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उन्हें याद करते हुए राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर मीडिया संस्थानों को स्वामी विवेकानंद सम्मान पत्र दिया. 

इस अवसर पर अध्यक्ष लियो धनंजय ने कहा कि लियो क्लब छपरा सारण समाज सेवा के क्षेत्र में हमेशा से उत्तम कार्य किया है, जिन्हें लोगों तक पहुंचाने में हमें हमेशा मीडिया का सहयोग मिलता रहा है. मीडिया हमारे देश की चौथी स्तंभ है. लोगों को देश और दुनिया से जोड़ने में मीडिया की भूमिका हमेशा मुख्य रही है.

अत: आज महान व्यक्तित्व स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर लियो क्लब ने छपरा में उत्कृष्ट सेवा कार्य करने वाली मीडिया को स्वामी विवेकानंद सम्मान पत्र से सम्मानित करने का काम किया है. साथ ही हम यह उम्मीद करते हैं कि मीडिया का सहयोग हमें हमेशा मिलता रहेगा और लियो क्लब छपरा सारण समाज सेवा के क्षेत्र में हमेशा बेहतर कार्य करते रहेगा.

मौके पर लियो अध्यक्ष लियो धनंजय, लियो क्लब के डिस्टिक चेयर पर्सन कुंवर जायसवाल, डिस्टिक प्रेसिडेंट साकेत श्रीवास्तव, सचिव लियो चंदन सुशांत, लियो प्रकाश, लियो रोहित प्रियदर्शी, लियो सुप्रीम, लियो अविनाश आदि मौजूद रहे.

Chhapra: कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बलगरहा गांव का बताया जाता है. उसे बीते दिन सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उसका जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया था. छपरा सदर अस्पताल में सोमवार की देर शाम उस व्यक्ति की मौत हो गई.

Chhapra: विद्या विहार कॉलेज में सोमवार से रेगुलर क्लास शुरू हो गया.  कोविड-19 के मद्देनजर सभी आवश्यक सावधानी को बरतते हुए कोरोना काल के बाद फिर से क्लास शुरू हुआ. क्लास शुरू होने से पहले मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग इत्यादि का विशेष ख्याल रखा गया.

निदेशक सुधाकर भारद्वाज ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण पढ़ाई में जो क्षति हुई है उसको पूरा किया जाएगा. क्लास को रेगुलर चलाते हुए सिलेबस तय समय में पूर्ण किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि सत्र 2020- 21 के लिए नामांकन प्रारंभ हो गया है. बीसीए, वीबीए इत्यादि में छात्र नामांकन ले सकते हैं.

Chhapra: छपरा नगर निगम की सफाई व्यवस्था की पोल वार्डों में व्याप्त गन्दगी और जलजमाव खोल रहें है. कई वार्डों में जलजमाव बड़ी समस्या बनी हुई है.

शहर के वार्ड नंबर 32 में विगत साल भर से जलजमाव की समस्या बनी हुई है. स्थानीय लोगों को जलजमाव से काफी परेशानी होती है. घर में से बाहर निकालने पर गंदे पानी को पार कर जाना पड़ता है. सबसे अधिक दिक्कत रात में होती है. इसके साथ ही बीमारियों का खतरा भी बना रहता है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि वार्ड 32 में नहीं रहते हैं बल्कि नरक वार्ड में रहते हैं. स्थानीय निवासी शिक्षक शम्भू कमलाकर मिश्र ने बताया कि समस्या से स्थानीय विधायक को भी अवगत कराया गया था. वे आये भी नगर निगम को सिफ़ारिश भी की. बावजूद इसके कोई सुधार नहीं हुआ. हाल जस का तस बना हुआ है.

वही जटी विश्वनाथ मिश्र ने कहा कि बार-बार शिकायत के बाद भी कोई पहल नहीं हुई. जलजमाव के कारण लोगों को बिमारी हो रही है. बदबू से सभी परेशान है.

 

New Delhi: प्रधानमंत्री ने COVID19 टीकाकरण पर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ संवाद किया.

इस दौरान उन्होंने कहा कि  ये हम सभी के लिए गौरव की बात है कि जिन दो वैक्सीन को इमरजेंसी यूज का ऑथराइजेशन दिया गया है वो दोनों ही मेड इन इंडिया हैं. भारत में कोरोना संक्रमण का फैलाव अन्य देशों की तुलना में कम है. लोगों में विश्वास का प्रभाव आर्थिक गतिविधियों पर भी दिख रहा है.

उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए प्राथमिकताएं तय हैं, कोरोना योद्धाओं के बाद फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना का टीका लगेगा. दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान पर विस्तार से चर्चा हुई. सभी राज्यों ने कोरोना से लड़ाई में बड़ी भूमिका निभाई है.

 

Chhapra: छपरा-हाजीपुर फोर लेन NH-19 के अंतर्गत निर्माणाधीन बिसनपुरा ROB पहुंच पथ एवं छपरा-आरा पुल का जिलाधिकारी नीलेश रामचंद्र देवरे और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने संयुक्त यूपी से स्थलीय निरीक्षण किया.

जिलाधिकारी ने इस दौरान डोरीगंज-छपरा पथ अंतर्गत आये दिन लगने वाले जाम के कारणों की सदर एसडीओ और अन्य पदाधिकारियों से जानकारी ली. साथ ही संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिए.

जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक, NHAI को एक माह के अंदर ROB पहुंच पथ का निर्माण पूरा करने का आदेश दिया है. ताकि भारी वाहनों का परिचालन उक्त पथ से कराया जा सके तथा आमजनों को जाम से मुक्ति मिल सके.

बता दें कि छपरा-पटना एनएच-19 का निर्माण कार्य विगत 10 वर्षों से चल रहा है. अब भी कार्य अधूरा है. जिसके कारण छपरा से डोरीगंज आने जाने वालों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.

Chhapra: पानापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सतीश देवड़ा बाजार स्थित बीते कई महीनों से हो रही चोरी की घटना को लेकर परेशान आक्रोशित दुकानदारों ने मुख्य सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. सड़क जाम करने से घंटों यातायात बाधित रहा बीती रात सतजोड़ा बाजार स्थित दुकान का शटर तोड़कर डेढ़ लाख की चोरी कर ली.

आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम करने के बाद प्रदर्शन कर रहे दुकानदारों को पुलिस ने चोरों की गिरफ्तारी का आश्वासन देते हुए जाम को हटाया.