नगर निगम क्षेत्र का मास्टर प्लान तैयार करने वाले एजेंसी ने दिया प्रेजेंटेशन

नगर निगम क्षेत्र का मास्टर प्लान तैयार करने वाले एजेंसी ने दिया प्रेजेंटेशन

Chhapra: नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा वर्ष 2040 के लिए छपरा नगर निगम का मास्टर प्लान तैयार करने हेतु NF INFRATECH Service Pvt. LTD, New Delhi को अधिकृत किया गया है.

जिलाधिकारी निलेश रामचंद्र देवरे के समक्ष उक्त एजेंसी के प्रतिनिधि द्वारा अपना प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया.

मास्टर प्लान के लिए 101 वर्ग किमी क्षेत्र को चयनित किया गया है.

जिसमे छपरा नगर निगम सहित सदर प्रखंड के 36 ग्राम, नगर पंचायत रिविलगंज सहित रिविलगंज प्रखंड के 25 ग्राम तथा मांझी प्रखंड के 03 ग्रामों को सम्मिलित किया गया है.

जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद देवरे ने कहा कि जनसंख्या में वृद्धि को देखते हुए शहर के समुचित विकास को लेकर खासकर सुगम यातायात, सामाजिक, आर्थिक एवम वाणिज्यिक गतिविधियों के स्थान, पार्क एवम अन्य जरूरी संसाधनों के विकास को लेकर एक सुंदर और विकसित शहर निर्माण को लेकर कार्य किये जायेंगे. जिसका प्रेजेंटेशन कंपनी के द्वारा दिया गया.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें