बलिया-फेफना स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य, नान-इंटरलॉक के कारण मार्ग परिवर्तन

बलिया-फेफना स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य, नान-इंटरलॉक के कारण मार्ग परिवर्तन

Varanasi/Chhapra: बलिया-फेफना स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य हेतु नान-इंटरलॉक के कारण मार्ग परिवर्तन किये गए है.

जयनगर से 17, 19, 22, 24, 26 एवं 29 जनवरी, 2021 को चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर हमसफर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चलायी जायेगी।

अमृतसर से 22 एवं 24 जनवरी, 2021 को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर हमसफर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।

अहमदाबाद से 15, 17, 20, 22 एवं 24 जनवरी, 2021 को चलने वाली 09165 अहमदाबाद -दरभंगा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।

दरभंगा से 20, 23, 25, 27 एवं 30 जनवरी, 2021 को चलने वाली 09166 दरभंगा-अहमदाबाद विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चलायी जायेगी।

अमृतसर से 16, 18, 20, 23 एवं 25 जनवरी, 2021 को चलने वाली 04650 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।

सूरत से 18 एवं 23 जनवरी, 2021 को चलने वाली 09065 सूरत-छपरा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।

गोरखपुर से 20, 23 एवं 27 जनवरी, 2021 को चलने वाली 05050 गोरखपुर- कोलकाता विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग भटनी-सीवान-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।

आनन्द विहार टर्मिनस से 19, 21, 26 एवं 28 जनवरी, 2021 को चलने वाली 04008 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।

आनन्द विहार टर्मिनस से 20, 27 एवं 29 जनवरी, 2021 को चलने वाली 04018 आनन्द विहार टर्मिनस- रक्सौल विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।

आनन्द विहार टर्मिनस से 22 एवं 24 जनवरी, 2021 को चलने वाली 04016 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग औंड़िहार- भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।

छपरा से 23 जनवरी, 2021 को चलने वाली 05115 छपरा-दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग भटनी-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी।

बलसाड से 23 जनवरी, 2021 को चलने वाली 09051 बलसाड-मुजफ्फरपुर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग औंड़िहार- भटनी- छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।

दिल्ली से 24 जनवरी, 2021 को चलने वाली 05116 दिल्ली-छपरा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।

कोलकता से 27 जनवरी, 2021 को चलने वाली 05049 कोलकाता-गोरखपुर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी के रास्ते चलायी जायेगी।

दुर्ग से 28 जनवरी, 2021 को चलने वाली 05160 दुर्ग-छपरा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें