Patna: सत्ता संरक्षित अपराधियों ने पटना में एयरपोर्ट मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की उनके आवास के बाहर गोलियाँ मार हत्या कर दी. वह मिलनसार और मददगार स्वभाव के धनी थे. उनकी असामयिक मृत्यु से बहुत दुःखी हूँ. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे. बिहार में अब अपराधी ही सरकार चला रहे है. उक्त बातें राजद के नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कही.
उन्होंने सत्ता के लोगों पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि अब बिहार में अपराधी ही सरकार चला रहे है.
सत्ता संरक्षित अपराधियों ने पटना में एयरपोर्ट मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की उनके आवास के बाहर गोलियाँ मार हत्या कर दी। वह मिलनसार और मददगार स्वभाव के धनी थे। उनकी असामयिक मृत्यु से बहुत दुःखी हूँ। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।
बिहार में अब अपराधी ही सरकार चला रहे है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 12, 2021
वही दूसरी ओर जन अधिकारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास से एक किलोमीटर की दूरी पर
पुलिस मुख्यालय और सचिवालय के बगल में इंडिगो एयरलाइंस के अधिकारी रूपेश सिंह की हत्या से साफ है कि बीजेपी-जदयू की सरकार अपराधियों की शागिर्द है. इसे एक मिनट सत्ता में रहना नहीं चाहिए. इस हत्याकांड के सीबीआई जांच का तत्काल आदेश दें CM नीतीश कुमार.
CM आवास से 1 KM दूरी पर
पुलिस मुख्यालय और सचिवालय के बगल में
इंडिगो एयरलाइंस के अधिकारी रूपेश सिंह की हत्या से साफ है कि बीजेपी-जदयू की सरकार अपराधियों की शागिर्द है। इसे एक मिनट सत्ता में रहना नहीं चाहिए।इस हत्याकांड के सीबीआई जांच का तत्काल आदेश दें CM @NitishKumar
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) January 12, 2021