पटना: महात्मा गांधी सेतु के पूर्वी लेन पर सात जून से आवागमन शुरू हो जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही नितिन गडकरी विभिन्न जिलों की अन्य 12 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. गुरुवार को पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन व विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत सहित ने गांधी सेतु के पूर्वी लेन का निरीक्षण किया. गांधी सेतु का पूर्वी लेन चालू होने से उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच आवागमन सुगम होगा. साथ ही जाम से राहत मिलेगी.
बिहार में पहली बार नियुक्त होंगे 702 डेंटल हाइजीनिस्ट
पटना: बिहार के सरकारी अस्पतालों में जल्द 702 डेंटल हाइजीनिस्ट की नियुक्ति होगी. बिहार सरकार ने हाल ही में इन पदों के सृजन की स्वीकृति दी है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि डेंटल हाइजीनिस्ट की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने के लिए बिहार तकनीकी सेवा आयोग को जल्द पत्र भेजा जायेगा.
पहली बार हो रही नियुक्ति
यह पहला अवसर है, जब राज्य के सरकारी अस्पतालों में डेंटल हाइजीनिस्टों की नियुक्ति की जा रही है. इसके लिए डिप्लोमा इन डेंटल हाइजीनिस्ट की डिग्री अनिवार्य है. इनकी नियुक्ति 36 जिला अस्पतालों, 61 अनुमंडलीय अस्पतालों, 71 रेफरल अस्पतालों और 534 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में नियुक्ति की जायेगी.
डेंटिस्ट्री काफी आकर्षक पेशा है, लेकिन इन दिनों इस फील्ड में अन्य सहायक करियर के अवसर भी पैदा हुए हैं. उनमें से एक है डेंटल हाइजीनिस्ट. डेंटल हाइजीनिस्ट यानी वह इंसान जो आपके दांत को साफ-सुथरा और सेहतमंद रखने के बारे में बताता है. हाल के दिनों में डेंटल हाइजीनिस्ट की मांग काफी बढ़ी है. दरअसल लोग अपने शरीर को चुस्त-दुरुस्त रखने पर ध्यान दे रहे हैं. ऑरल यानी मौखिक स्वास्थ्य भी इसका ही एक हिस्सा है. आने वाले वर्षों में डेंटल हाइजीनिस्ट की काफी मांग हो सकती है.
डेंटल हाइजीनिस्ट को डेंटिस्ट के अधीन काम करना होता है. एक डेंटल हाइजीनिस्ट आमतौर पर किसी मरीज के मुंह की जांच करता है और पता लगाता है कि कोई बीमारी तो नहीं है. वे मरीजों के दांतों की सफाई भी करता हैं. वे दांतों पर लगे हुए प्लाक या पीली-पीली दिखने वाली गंदगी को हटाते हैं. प्लाक को हटाने से दांत में बैक्टीरिया का प्रसार रुक जाता है. वे दांतों की स्केलिंग, सफाई और सफेद करने का काम भी करते हैं. वे मरीजों को काउंसलिंग सर्विस भी करते हैं और उनको बताते हैं कि अपने दांतों या मौखिक स्वास्थ्य का सही से रखरखाव कैसे करें.
श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का होगा आयोजन
Chhapra: छोटा तेलपा, लाला टोली में श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा. इस सम्बन्ध में एक बैठक का आयोजन हुआ. स्थानीय पुनितेश्वर पुनीत ने बताया कि श्री हनुमत् प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का आयोजन के लिए कार्यक्रम बनाया गया है.
जिसके अनुसार 7 जून 2022 (मंगलवार) को जल यात्रा, प्रायश्चितकर्म, कर्मकुटी पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश आदि कार्यक्रम होगा. वहीँ 8 जून को 2022 (बुधवार) को पंचांग पूजन, वेदी पूजन, जलाधिवास, आरती, पुष्पांजलि, आदि 9 जून 2022 ( गुरुवार) को पंचांग पूजन, वेदी पुजन,अन्नाधिवास,अरणीमंथन, आरती,पुष्पांजलि आदि, 10 जून 2022 (शुक्रवार) को
पंचांग पूजन, वेदी पूजन, सनपन, नगर परिक्रमा, पुस्पाधिवास, वस्त्राधिवास, श्याधिवास, न्यास संस्कार, आरती पुष्पांजलि आदि कार्यक्रम होगा.
वहीँ 11 जून 2022 (शनिवार) को पंचांग पूजन, वेदी पूजन, प्राण – प्रतिष्ठा, हवन, पूर्णाहुति, आरती,पुष्पांजलि, सृंगार एवम भंडारा का आयोजन किया जायेगा. यज्ञ कर्ता आचार्य हरेराम शास्त्री होंगे.
मशरक पुलिस ने छापेमारी कर 18 टीन नकली रिफाइन किया जब्त
मशरक पुलिस ने छापेमारी कर 18 टीन नकली रिफाइन किया जब्त
Mashrakh: मशरक पुलिस ने छापेमारी कर 18 टीन नकली रिफाइन बरामद किया है. पुलिस को नकली रिफाइन बाजार में बेचने को शिकायत पर पुलिस ने जांचोपरांत गुरुवार को मशरक थाना पुलिस के सहयोग से राजापट्टी गोला में छापा मारा. इस दौरान भारी मात्रा में नकली खाद्य तेल बरामद किए हैं.
मामले में अडानी कंपनी के प्रतिनिधि विभोर मानक दिल्ली निवासी ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि वे वर्तमान में अडानी प्रतिनिधि के रूप में कार्यरत हैं.
उन्हें सूचना मिली कि राजापट्टी गोला में नकली फारच्यून ऑयल का नकली उत्पाद बेचा जा रहा है. जिस मशरक थाना पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गई तो दुकानदार फरार हो गया.
दुकानदार डुमरसन गांव निवासी नन्दन कुमार पिता नागेन्द्र साह हैं. मौके पर दुकान की तलाशी में तलाशी के दौरान फारच्यून ऑयल का रिफाइंड तेल का 15 लीटर का 18 टीन जो 270 लीटर हैं, जप्त कर लिया गया.
मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि कंपनी के प्रतिनिधि ने पुलिस के सहयोग से राजापट्टी गोला में किराने दुकान में छापेमारी की थी जिसमें नकली फारच्यून ऑयल का रिफाइंड तेल बरामद किया गया.
मामले में दुकानदार पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. वही थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में नकली फारच्यून रिफाइंड तेल पर हुई कार्रवाई से बाजार में असली उत्पाद के जैसे नकली उत्पाद बेचने वाले दुकानदारों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई.
छपरा : कंप्यूटर के CPU में अंग्रेजी शराब ले जाते निजी स्कूल के शिक्षक गिरफ्तार
CHHAPRA: पानापुर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव में छापेमारी कर पुलिस ने कम्प्यूटर के सीपीयू के अंदर अंग्रेजी शराब ले कर आते हुए एक निजी स्कूल के शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, शिक्षक की बाइक के सीट के नीचे से भी भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया. गिरफ्तार शिक्षक थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर गांव निवासी श्री भगवान सिंह का पुत्र जयराम कुमार बताया जाता है जो कि महम्मदपुर गांव में गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल के नाम से निजी विद्यालय चलाता था.
बताया जाता है कि उक्त शिक्षक द्वारा मोटरसाइकिल के अंदर विशेष जगह बनाकर एवं कंप्यूटर के सीपीयू में भरकर हमेशा ही यूपी से शराब लाया जाता था. इस बात की भनक पुलिस को लग चुकी थी. पानापुर पुलिस कई बार उसे रंगे हाथों पकड़ने का प्रयास कर चुकी थी लेकिन हर बार वह धंधेबाज पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो जाता था.इस बार फिर पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि वह शराब लाने के लिए यूपी गया हुआ है .तभी से पुलिस उसके फिराक में थी और गुरुवार को जैसे ही वह शराब से भरी मोटरसाइकिल और कंप्यूटर का सीपीयू लेकर अपने विद्यालय पहुंचा, पुलिस ने उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.
शिक्षक के पास से पुलिस ने कंप्यूटर के सीपीयू से एवं उसके मोटरसाइकिल के सीट के नीचे से एट पीएम ब्रांड का कुल 172 पैकेट फ्रूटी पैक शराब बरामद किया. थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर धंधेबाज शिक्षक को जेल भेजा जा रहा है.
आरा मे अपराधियों ने व्यवसायी को मारी गोली
आरा मे अपराधियों ने व्यवसायी को मारी गोली
आरा: गुरुवार की सुबह सुबह अपराधियों ने दिनदहाड़े आरा मे हत्या की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. घटना आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के जेल रोड मे घटी है. सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात अपराधियों ने जेल रोड के एक व्यवसायी को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ गोलियां मारी. चार गोलियां लगने से जख्मी व्यवसायी को इलाज के लिए सदर अस्पताल रिफर किया गया जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे पटना रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
दिनदहाड़े हुई हत्या की इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. जानकारी के मुताबिक बाइक से पहुंचे अपराधियों ने व्यवसायी पर उस समय ताबड़तोड़ फायरिंग की जब वो अपनी दुकान खोलने पहुंचा ही था. मृतक व्यवसायी का जेल रोड में इलेक्ट्रॉनिक अप्लाएंसेज और पंखे की दुकान है. मृतक की पहचान प्रफुल्ल चंद्र जैन के पुत्र सलील जैन के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. मामले की जानकारी ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची है. हत्या की इस वारदात को किन कारणों से अंजाम दिया गया है इसका पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
दाउदपुर पिलुई गांव स्थित पोखरा के समीप 21 वर्षीय युवक का शव बरामद
दाउदपुर पिलुई गांव स्थित पोखरा के समीप 21 वर्षीय युवक का शव बरामद
दाउदपुर: थाना क्षेत्र के पिलुई गांव स्थित पोखरा के समीप 21 वर्षीय युवक शव बरामद किया गया है. शव पूरी तरह से लहूलुहान अवस्था मे पाया गया. घटना की जानकारी गुरुवार की अहले सुबह मिली जब ग्रामीण पोखरा पर टहलने पहुंचे तो देखा कि युवक का शव लहूलुहान स्थिति में पड़ा मिला. जिसकी पहचान पिलुई गांव निवासी मुकेश सिंह के पुत्र नितेश कुमार उर्फ पुट्टू के रूप में हुई है.
मृतक की माँ मीरा देवी ने बिलखते हुए बताया कि रात में नितेश कुमार खाना खाकर घर के बाहर बिस्तर पर सो रहा था. इसी बीच घर के नम्बर पर 12 बजकर 7 मिनट पर फोन आया कि नितेश कहाँ है, तो उसकी माँ ने बताया कि बाहर सो रहा है. जब वह बाहर देखने गई तो वह बिस्तर पर नही था. उसके बाद नितेश की माँ ने उसके मोबाइल नम्बर पर अनेकों बार फोन किया. मगर रिंग होता रहा और नितेश की ओर से फोन का कोई जवाब नही मिला.
उसके बाद घर के लोग परेशान होकर खोजबीन करने लगे. इसी बीच गुरुवार की अहले सुबह करीब 5 बजे लोग पोखरा पर टहलने पहुंचे तो देखा कि नितेश कुमार का शव लहूलुहान होकर पड़ा हुआ था. उसके बाद यह बात पूरे गांव में फैल गई और घटना-स्थल पर देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. घटना की सूचना मिलते हीं दाउदपुर पुलिस घटना-स्थल पर पहुंच गई और लोगों से पूछताछ कर शव को अपने कब्जे में लेकर थाने लायी। उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया.A valid URL was not provided.
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर डीजीपी ने प्रमंडल के पुलिस पदाधिकारियों के साथ की बैठक
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर डीजीपी ने प्रमंडल के पुलिस पदाधिकारियों के साथ की बैठक
Chhapra: सूबे के मुख्यमंत्री के छपरा आगमन को लेकर बिहार के डीजीपी एस के सिंघल छपरा पहुंचे. प्रमंडलीय स्तर पर छपरा मे आयोजित किए जाने वाले मुख्यमंत्री के जनता दरबार को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है. सारण समाहरनालय सभागार मे तीनों जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ डीजीपी एस के सिंघल ने प्रमंडल मे विधि व्यवस्था, आपराधिक कांडो का अनुसंधान , सहित अपराध नियंत्रण से जुड़े मामलों की समीक्षा की. बैठक मे एडीजी संजय सिंह, एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार, डीआईजी सारण पी कन्नन, सारण एसपी संतोष कुमार, सिवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा, गोपालगंज एसपी आनंद कुमार सहित तीनो जिला के तमाम एडीपीओ, इंस्पेक्टर सहित अन्य पुलिस अधिकारी पदाधिकारी मौजूद रहे.
बैठक के पूर्व सारण एसपी संतोष कुमार ने डीजीपी एस के सिंह को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. वही जिला बल के जवानो ने सलामी दी. जिसके बाद बैठक की कार्यवाही शुरू हुई.
आरा मे अपराधियों ने व्यवसायी को मारी गोली
दाउदपुर पिलुई गांव स्थित पोखरा के समीप 21 वर्षीय युवक का शव बरामद
भारतीय कोस्ट गार्ड ने पाकिस्तानी बोट को पकड़ा, 7 गिरफ्तार
भारतीय कोस्ट गार्ड ने पाकिस्तानी बोट को पकड़ा, 7 गिरफ्तार
गुजरात: भारतीय कोस्ट गार्ड ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा है. भारतीय जल सीमा से पाकिस्तानी नाव के साथ 7 क्रू मेम्बर्स को भी पकड़ा है. मामला गुजरात के द्वारिका का है. जहां गुजरात एटीएस की इंटेलिजेंस के इनपुट आधार पर भारतीय कोस्ट गार्ड ने ये कार्रवाई की है. नाव को पकड़ने के बाद कल रात को ओखा लाया गया है. बुधवार विभिन्न एजेंसियां बोट का निरीक्षण करेंगी और क्रू मेम्बर्स के साथ पूछताछ की जाएगी.
इससे पहले भी गुजरात एटीएस और भारतीय कोस्ट गार्ड ने कार्रवाई करते हुए एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा था जिसमें 280 करोड़ रुपये की हेरोइन को जब्त किया गया था. ये लोग मछुआरों की बोट की आड़ में ड्रग्स की स्मगलिंग का काम कर रहे थे. A valid URL was not provided.
JEE Main Session 2 Exam 2022: जेईई मेंस जुलाई सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, 30 जून तक आवेदन
JEE Main Session 2 Exam 2022: जेईई मेंस जुलाई सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, 30 जून तक आवेदन
नई दिल्ली : जेईई मेंस जुलाई सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, एनटीए ने बीते दिन यानी कि 1 जून, 2022 को जेईई मेंस 2022 जुलाई सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर शुरू कर दी गई है. अब ऐसे में जो, भी स्टूडेंट्स इस परीक्षा में हिस्सा लेना चाहते हैं वे पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार ध्यान रखें कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून, 2022 है. अभ्यर्थियों के आवेदन 30 जून की रात 9 बजे तक ही स्वीकार किए जाएंगे. इस एक महीने के दौरान, उम्मीदवार सूचना बुलेटिन में सभी महत्वपूर्ण विवरणों को पढ़कर समय पर आवेदन कर सकते हैं.
जेईई मेन 2022 सत्र 2 परीक्षा 21 जुलाई, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 29 और 30, 2022 तक आयोजित की जाएगी.
JEE Main Session 2 Exam 2022: इन तिथियों का रखें ध्यान
जेईई मेन 2022 सत्र 2 के पंजीकरण की शुरुआत- 1 जून, 2022 से
जेईई मेन जुलाई परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि- 30 जून, 2022 को रात 9:00 बजे
आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 30 जून, 2022- रात 11:50 बजे तक
जेईई मेन 2022 जुलाई सत्र की तारीख 21 से 30 जुलाई, 2022
जेईई मेन 2022 एडमिट कार्ड (सत्र 1) जून के मध्य तक, 2022
जेईई मेंस 2022 जुलाई सत्र के लिए एडमिट कार्ड जुलाई, 2022 के मध्य तक होने की संभावना है.
विश्व पर्यावरण दिवस पर NSS और NYK द्वारा निकलेगी जागरूकता रैली
विश्व पर्यावरण दिवस पर NSS और NYK द्वारा निकलेगी जागरूकता रैली
Chhapra: जेपीविवि के कुलपति प्रोफेसर फारूक अली की अध्यक्षता में NSS ईकाई के कार्यक्रम पदाधिकारियों के साथ एक वर्चुअल बैठक आयोजित की गई.
बैठक में राष्ट्रीय सेवा योजना अपने सिस्टर अर्गनाइजेशन एन वाई के के साथ संयुक्त रुप से दिनांक 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक जागरूकता रैली निकालेगा.
जागरूकता रैली शहर के मध्य में स्थित राम जयपाल महाविद्यालय के कैम्पस से 6.30 बजे निकलेगी.वहां की प्रारंभिक जिम्मेदारी रामजयपाल महाविद्यालय के प्राचार्य एवं कार्यक्रम पदाधिकारी की होगी.छपरा शहर स्थित सभी महाविद्यालय के कार्यक्रम पदाधिकारी अपने बैनर के साथ आयेंगे. एनवाईके और जेपीयू का संयुक्त रूप से एक बैनर बनेगा
NYK के डीवाईसी मयंक भदौरिया ने बताया कि हमारे सभी स्टाफ एवं कार्य कर्ता,जो कि 41 की संख्या मे हैं समय पर पहुंच जायेंगे.
जागरूकता रैली शहर के विभिन्न भागों से होते हुए राजेंद्र महाविद्यालय में जाकर समाप्त की जायेगी. इस बीच स्वयंसेवक, स्वयंसेविकाओ द्वारा छपरा जं पर एवं अन्य स्थानों पर नुक्कड नाटक भी दिखाया जायेगा.
इस अवसर पर प्रोफेसर हरिश्चंद्र समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना, डी वाई सी एन वाई के मयंक भदौरिया, डा सत्येंद्र कुमार सिंहा, कार्यक्रम पदाधिकारी रामजयपाल महाविद्यालय डा ऐमन रियाज, कार्यक्रम पदाधिकारी यूनिट 2 रामजयपाल महाविद्यालय डा अनुपम कुमार सिंह, डा रमेश कुमार सिंह, डा अनीता कुमारी, डा पुष्प लता हंसडक, डा सुरुची आदि उपस्थित हुए.
संचालन प्रोफेसर हरिश्चंद्र समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना, धन्यवाद ज्ञापन डा सत्येंद्र कुमार सिंहा ने किया.
यात्री बस और हाइवा ट्रक में टक्कर, आधा दर्जन घायल, एक की मौत, कई की स्थिति गंभीर
यात्री बस और हाइवा ट्रक में टक्कर, आधा दर्जन घायल, एक की मौत, कई की स्थिति गंभीर
Chhapra: छपरा मढ़ौरा मुख्य मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मरहियां गाँव के समीप अनियंत्रित हाइवा ने सवारियों को लेकर विपरीत दिशा से आ रही बस में जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें हाइवा के ड्राइवर समेत बस में सवार सात लोग जख्मी हो गए.
जख्मी लोगो को मुफस्सिल थाना पुलिस के सहयोग से स्थानीय लोगो ने सदर अस्पताल भेजा जहाँ गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि अन्य घायलो की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया गया.
घायल तीन की स्थिति नाजुक बताई जा रही है, वहीं घटना में शामिल हाइवा ड्राइवर की हालत भी काफी नाजुक है. जिसके परिजनों का इंतज़ार किया जा रहा है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार छपरा से अमनौर जा रही धर्मराज यात्री बस जैसे ही मरहियां गाँव के सामने पहुंची मशरक से छपरा जा रही हाइवा ने दाहिने तरफ से बस में टक्कर मार देने के बाद सड़क के दूसरी तरफ उतर गई और एक घर के सामने लगे नारियल के पेड़ से जा टकराई.
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुँचे स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दिया और घायलो को दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों से निकाल कर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा.
इधर मौके पर पहुँची पुलिस ने सड़क पर खड़ी दुर्घटनाग्रस्त बस को सड़क से हटवाया और ट्रैफिक शरू कराया.