Chhapra: सारण पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दाउदपुर थानाक्षेत्र में बनवार ढाला के पास से एक अपराधी को अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी ने पूछताछ में 20 सितंबर को थानाक्षेत्र में हुए लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की.

गिरफ्तार अपराधी एकमा थानाक्षेत्र के परसागढ़ ध्रुव राज उर्फ सोनू सिंह है. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर उक्त लूट के 2840 रुपये भी बरामद किए है.

Chhapra: मांझी के मियां पट्टी में इस वर्ष हर वर्ष की तुलना अलग नजारा देखने को मिलेगा. जहां 55 फीट ऊंचा कलश नुमा पंडाल का निर्माण हो रहा है.

जगदंबा दुर्गा पूजा समिति सदस्य ने बताया कि स्थानीय युवाओं द्वारा पंडाल निर्माण का कार्य किया जाता है. 2001 से पंडाल निर्माण और मां दुर्गा की स्थापना की जा रही है. प्रत्येक वर्ष स्थानीय युवाओं द्वारा पंडाल का निर्माण किया जाता है. 1 महीने पूर्व से ही पंडाल निर्माण का कार्य शुरू किया जाता है.

 

उन्होंने बताया कि इस बार कलश नुमा पंडाल बनाने में 500 से अधिक बांस का प्रयोग किया जा रहा है. वही पुआल, सीमेंट का घोल का प्रयोग होगा. कलश नुमा पंडाल को सुनहरे रंग से रंगा जाएगा.

Chhapra: निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की मुख्यालय टीम के द्वारा निगरानी थाना कांड संख्या 39/19 में इसुआपुर थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर को इसुआपुर थाना के निकट जयगुरुदेव मिठाई दुकान में 5 हज़ार रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

इसुआपुर निवासी मनोज साह ने निगरानी में शिकायत दर्ज कराया था कि एसआई अशोक सिंह इसुआपुर थाना में दर्ज मामले की डायरी में मदद के लिए दस हज़ार रुपए रिश्वत की मांग कर रहे हैं.

निगरानी द्वारा रिश्वत मांगने के मामले का सत्यापन कराया और सत्यापन होने के बाद आरोप सही पाये जाने के पश्चात एक धवादल का गठन कर एसआई को रिश्वत लेते हुए रंगे हाँथ गिरफ्तार कर लिया गया. घूसखोर दरोगा को पूछताछ के बाद मुजफ्फरपुर स्थित निगरानी कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Chhapra: छपरा मण्डल कारा में हत्या के आरोप में उम्रकैद की सज़ा काट रहे कैदी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई.

मिली जानकारी के अनुसार उक्त कैदी इशनाथ यादव 2009 में रसूलपुर थाना के असहनी ग़ांव में हुए तिहरे हत्याकांड में सजा काट रहा था. कोर्ट द्वारा असहनी गाँव निवासी इशनाथ यादव सहित सात लोगो को दोषी ठहराते हुए सज़ा सुनाया था. जिसमे इशनाथ को 20 वर्ष की सज़ा सुनाई गई थी.

मृतक कैदी के परिजनों का आरोप है कि जेल प्रशासन मुलाकात के समय अड़चन डालता था और कभी भी उनके बारे में कुछ नही बताया जाता था. वहीं जेल सुपरिटेंडेंट ने बताया कि कैदी की तबियत बिगड़ने पर उसकी जांच की गई. जेल में तैनात चिकित्सक ने तुरंत सदर अस्पताल भेजा लेकिन कैदी की मौत हो गई. जबकि सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉ अखिलेश कुमार ने बताया कि कैदी को मृत अवस्था मे अस्पताल लाया गया था.

जेल में हुए मौत की न्यायिक जांच का आदेश दे दिया गया है.

Chhapra: छपरा के छपरा सेंट्रल स्कूल में एसोसिएशन ऑफ इंडिपेंडेंट स्कूल बिहार इकाई के तत्वावधान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2019 के विभिन्न प्रावधानों एवं प्राइवेट स्कूल के संचालन संबंधित विभिन्न नकारात्मक बिंदुओं पर चर्चा हेतु एक परिचर्चा सह बैठक आयोजित की जाएगी. यह विशेष बैठक 21 सितम्बर प्रातः 11:00 बजे आयोजित की जाएगी.

बैठक को लेकर गरखा के सन्त जोसेफ अकादमी के निदेशक देव कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2019 के विभिन्न प्रावधानों पर चर्चा होगी. साथ ही इसमें जो भी नकारात्मक बिंदु हैं उनपर विशेष रूप में सभी स्कूल अपना पक्ष रखेंगे. उन्होंने बताया कि शिक्षा नीति के कुछ नकारात्मक प्रावधानों से कई स्कूलों पर बुरा असर पड़ सकता है. एसोसिएशन ऑफ इंडिपेंडेंट स्कूल बिहार इकाई की बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति की तमाम बिंदुओं पर विशेष चर्चा की जाएगी.

इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सी वी सिंह, अध्यक्ष एसोसिएशन ऑफ इंडिपेंडेंट स्कूल बिहार एवं संचालक डॉ डी वाय पाटील स्कूल, पटना राजीव सिन्ह, सी बी एस सी सिटी को ऑर्डिनेटर सहोदय पाटलिपुत्र, पटना व संचालक बाल्डविन अकैडमी पटना अनिल नाग कोषाध्यक्ष एसोसिएशन ऑफ इंडिपेंडेंट स्कूल पटना, श्रीमती बी प्रियम एवम् अरशद अहमद, उपाध्यक्ष भी उपस्थित रहेंगे.

कार्यक्रम की अध्यक्षता छपरा सेंट्रल स्कूल के सचिव डॉoपंकज कुमार करेंगे. इस कार्यक्रम हेतु छपरा के सभी संबद्ध एवं संबद्धता के लिए अग्रसर विद्यालयों को एवं ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों की भी सहभागिता तथा उपस्थिति के लिए आग्रह किया जा रहा है ताकि यह कार्यक्रम एक ऐतिहासिक कार्यक्रम बन सके.

Chhapra: शहर के मुख्य चौराहे नगरपालिका चौक पर पिछले 55 सालों से दुर्गा पूजा के अवसर पर पंडाल बनाया जा रहा है. नगरपालिका चौक पर भव्य पंडाल, मां दुर्गा की प्रतिमा और लाइटों की सजावट आकर्षण का केंद्र होता है. बाहर से आए कारीगरों द्वारा पंडाल एवं मूर्तियों को भव्य रूप दिया जाता है.

 

बंगाल से आए पंडाल कारीगर लादेन जी ने बताया कि पिछले कई वर्षों से दुर्गा पूजा में छपरा शहर में पंडाल बनाते आ रहे हैं. प्रत्येक वर्ष कुछ नया लोगों को देखने को मिले यह हमारी कोशिश रहती है. इस वर्ष लगभग 400 बॉस और प्लाई वूड और कपड़े का इस्तेमाल किया जा रहा है. पिछले 1 महीने से यह कार्य शुरू कर दिया जाता है.

मूर्तिकार विपिन दास ने बताया कि दुर्गा पूजा शुरू होने के 1 महीने पूर्व से हम मूर्ति को बनाना शुरू करते हैं और सप्तमी तक अंतिम रूप देने में कामयाब होते हैं. हमारी कोशिश होती है शहर में बन रहे अन्य पूजा पंडालों स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा भव्य हो.

दुर्गा पूजा समिति नगरपालिका चौक छपरा के कोषाध्यक्ष अभिषेक जैन ने बताया कि 1965 से नगरपालिका चौक पर भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. पिछले 55 सालों सालों में समिति द्वारा भक्तजनों के लिए सुंदर और भव्य मूर्ति और पंडाल बनाने की कोशिश रहती है. उन्होंने बताया कि लाइट डेकोरेशन सोहेल खान द्वारा किया जाता है. वही समिति के अध्यक्ष शत्रुघ्न राय, सचिव रमेश कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष भरत राय, महासचिव बबलू, संरक्षक शकल राय, शेखर सिन्हा, विजय कुमार निराला, गौरव कुमार गुप्ता, शत्रुघ्न प्रसाद आदि सदस्यों की अहम भूमिका रहती है.

Chhapra: मोतियाबिंद की सर्जरी के लिए फेको मशीन का उद्घाटन किया गया. मशीन का उद्घाटन प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ. एसके पांडेय, छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता, सदर अस्पताल सीएस ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.

डॉ एसके पांडेय ने कहा कि नए लेटेस्ट फेको मशीन से माइक्रो फेको, कोल्ड फेको और कोल्ड माइक्रो फेको विधि से मोतियाबिंद की सर्जरी हो सकेगी. नई तकनीक से मोतियाबिंद की सर्जरी के लिए मरीजों को दिल्ली और चेन्नई जाना पड़ता था अब यह सुविधा छपरा में ही उपलब्ध हो गई है. इस मशीन से पहले की तुलना जल्दी ऑपरेशन किया जा सकेगा. फिलहाल रियायत दर पर सर्जरी की जाएगी.

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी समेत रधुवीर पांडेय, डॉ अनिल त्रिपाठी, डॉ टीपी यादव, डॉ नीता त्रिपाठी, डॉ उदय कुमार पाठक, डॉ नवरेह कुमार द्विवेदी, ध्रुव कुमार पांडे, मनोज वर्मा संकल्प, प्रकाश कुमार सिंह, आशुतोष शर्मा, वीएन गुप्ता, कुंवर जायसवाल, अजय सिन्हा, आनंद कुमार, शशिभूषण उपाध्याय, रविन्द्र कुमार, अनिल कुमार राजू, राज, विनोद कुमार, पुष्पेंद्र कुमार सिंह, बलराम प्रसाद सहित शहर के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

 

Chhapra: विजयादशमी समारोह समिति की आम बैठक बिहार विधान परिषद् के पूर्व विजयादशमी समारोह समिति के अध्यक्ष सलीम परवेज की अध्यक्षता में होटल अशोका ग्राण्ड में आयोजित की गई. बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया 08 अक्टूबर विजयादशमी के दिन राजेन्द्र स्टेडियम में रावण वध कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

सचिव का प्रतिवेदन महामंत्री विभूति नारायण शर्मा ने प्रस्तुत किया. आय व्यय का विवरण कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने प्रस्तुत किया. रावण वध कार्यक्रम की सफलता के लिए विभिन्न कमिटीयों का गठन किया गया. शोभा यात्रा समिति का संयोजक राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव तथा सह संयोजक ओमप्रकाश श्रीवास्तव को बनाया गया. समारोह स्थल समिति का संयोजक पवन कुमार अग्रवाल तथा सह संयोजक सुनिल कुमार सिंह को बनाया गया. प्रशासनिक वार्ता समिति का संयोजक सलीम परवेज को तथा सह संयोजक विभूति नारायण शर्मा को बनाया गया वहीं प्रचार प्रसार समिति का संयोजक श्याम बिहारी अग्रवाल को तथा सह संयोजक चन्द्र कान्त द्विवेदी को बनाया गया हैं.

सम्मान समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति का संयोजक ई सत्येन्द्र कुमार सिंह तथा सह संयोजक संजय कुमार सिंह को बनाया गया हैं. मिडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल तथा सह मिडिया प्रभारी पंकज कुमार तथा मुकेश कुमार यादव सोनू को बनाया गया हैं. राजू नयन शर्मा उर्फ ददन राज ने बताया रावण वध कार्यक्रम जिला प्रशासन के सहयोग से किया जाता हैं तथा छपरा सारण जिला प्रशासन की इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक कराने में अहम भूमिका होती हैं.

60 फीट के रावण और 55 फिट के मेघनाथ का होगा वध

विजयादशमी समारोह समिति के उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष मुख्य आकर्षण का केन्द्र 60 फीट का रावण तथा 55 फिट का मेघनाथ होगा. बैठक की अध्यक्षता सलीम परवेज ने की संचालन महामंत्री विभूति नारायण शर्मा ने किया स्वागत राजेश फैशन ने तथा धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश यादव ने किया.

बैठक में अध्यक्ष सलीम परवेज, महामंत्री विभूति नारायण शर्मा, सचिव राजू नयन शर्मा, मुख्य परामर्शी अवधेश्वर सहाय, उपाध्यक्ष मदन मोहन सिंह, सत्य प्रकाश यादव, संजय कुमार सिंह, श्याम बिहारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश श्रीवास्तव, अंकेक्षक पवन कुमार अग्रवाल, सहायक सचिव राजेश फैशन, संयुक्त सचिव अली राशीद, युवराज गोस्वामी, संतोष कुमार सिंह, डॉ राज नाथ सिंह,सत्य प्रकाश गुप्ता, चन्द्र कान्त द्विवेदी, संगठन सचिव शंकर देव सिंह कन्हैया, तकनीकी सचिव आनन्दी शर्मा आदि उपस्थित हुए.

Chhapra: SFI के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को नगरपालिका चौक पर पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री का पुतला फूंका.

कार्यकर्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री के इशारे पर SFI-DYFI के आंदोलनकारी साथियों पर पुलिस द्वारा बर्बर लाठी चार्ज किया गया है. जिसमे सैकड़ों साथियों के हाथ पैर टूटने के साथ सर भी फटा है एवं सभी घायल अस्पताल में इलाजरत है के विरुद्ध आक्रोश मार्च आयोजित कर ममता बनर्जी का पुतला दहन किया गया.

आक्रोश मार्च नगर निगम मैदान से निकलकर विभिन्न चौक-चौराहो से गुजरते हुए नगरपालिका चौक पहुचा. जहा ममता बनर्जी के पुतला दहन के उपरान्त सभा आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता सरताज खान ने की.

सभा को सम्बोधित करते हुए एसएफआई राज्याध्यक्ष शैलेन्द्र यादव ने कहा कि ममता की सरकार शिक्षा और रोजगार के सवाल पर आयोजित आंदोलन को दबाने एवं सरकार की नकामीयों को छुपाने की नापाक कोशिश करते हुए SFI-DYFI के प्रदर्शनकारी साथियों पर निर्ममता पूर्वक लाठीचार्ज कराई है. जिसका एसएफआई कडे शब्दों मे भर्त्सना करता है एवं दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की भी मांग करता है.

नगर उपाध्यक्ष सद्दाब मजहरी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार के साथ साथ राज्य सरकारे भी छात्र एवं नौजवानों पर तरह तरह के जुल्म का कहर बरपा रहे है.

आक्रोश मार्च मे मुख्य रुप से रीतेश यादव, रुपेश राज, देवेन्द्र कुमार, अजय कुमार, रुपेश कुमार, पंकज कुमार, जितेन्द्र कुमार, निक्की खान, एहसान खान, दिपक राज आदि शामिल थे.

Chhapra: शहर के मुफ्फसिल थाना अंतर्गत जयप्रकाश विश्वविद्यालय परिसर में क्रिकेट खेलने जा रहे युवक को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. जिससे वह घायल हो गया.

इसे भी पढ़ें: ‘आधार एक प्रयास’ के तहत 12वीं की निःशुल्क तैयारी करेंगे छात्र, सारण एसपी ने किया उदघाट्न

आनन फानन में उसे सदर अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया जहाँ चिकित्सकों ने उसे खतरे से बाहर बताया है. घायल युवक मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पूर्वी रौजा मोहल्ला निवासी सुरेश सिंह का 19 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार है.

इसे भी पढ़ें: मुहर्रम को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर शहर में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च.

घायक युवक ने बताया कि वह रविवार को क्रिकेट खेलने जयप्रकाश विश्वविद्यालय के मैदान में जा रहा था. इसी क्रम में बाइक सवार तीन अपराधियों ने मोबाइल लूटने के दौरान गोली मारकर उसे जख्मी कर दिया. गोली उसके बाए जांघ में लगी है.

इसे भी पढ़ें: ऑर्बिटर ने विक्रम लैंडर को खोजा, खींची थर्मल इमेज, अभी नहीं हो सका है कोई संपर्क

गोली की आवाज़ सुनकर लोग मौके पर जुटे और उसे सदर अस्पताल पहुंचाया जहाँ उसका इलाज चल रहा है.

Chhapra: ‘आधार एक प्रयास’ कार्यक्रम का सारण एसपी हरकिशोर राय ने सारण एकेडमी स्थित डी एम आई कैम्प्स में उदघाट्न किया. इस कार्यक्रम के मदद से ऐसे छात्रों को निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी जो 12वीं बिहार बोर्ड की तैयारी कर रहे हैं.

इस मौके पर व्यवसायी वरुण प्रकाश, जगदम कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ केके दिवेदी, डीएमआई के निदेशक साहिल मिश्रा, डीपीएमआई के निदेशक राजशेखर सिंह मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें: ट्रकों से वसूली के आरोप में ASI समेत 5 पुलिसकर्मी गिरफ्तार, 4 निलंबित

निःशुल्क शिक्षा एक बेहतरीन प्रयास: एसपी 

इस अवसर पर सारण एसपी हर किशोर राय ने कहा कि छात्रों को निःशुल्क शिक्षा देने के लिए डीएमआई ने यह एक बेहतरीन प्रयास किया है. उन्होंने इसकी सराहना करते हुए कहा कि इससे आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे छात्रों को पढ़ाई करने में मदद मिलेगी व आसानी से पढ़ाई कर सकेंगे.

वही प्रतिष्ठित व्यवसायी वरुण प्रकाश ने कहा कि शहर के सभी कोचिंग संस्थान को छात्रों के हित में सोचना चाहिए. वैसे छात्र जो आर्थिक रूप से मजबूत नहीं है उनकी मदद करनी चाहिए. छात्रों की पढ़ाई में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आनी चाहिए. छात्रों की मदद के लिए जो संभव हो सकेगा किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: Chandrayaan2 के लैंडर विक्रम का लोकेशन मिला, ऑर्बिटर से मिली तस्वीरों से पता चला, लैंडर से अभी कोई संपर्क नही हुआ है.

बिहार बोर्ड के छात्रों की मदद करने के लिए निःशुल्क शिक्षा: साहिल मिश्रा

आधार एक प्रयास कार्यक्रम के बारे में बताते हुए डीएमआई के निदेशक साहिल मिश्रा ने कहा कि अभी तक वो सिर्फ सीबीएसई के बच्चों को पढ़ाते थे लेकिन बिहार बोर्ड के छात्रों की मदद करने के लिए उन्होंने निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए यह प्रयास किया है. इसके तहत सैकड़ों बच्चों को 12 वीं, बिहार बोर्ड की तैयारी कराई जाएगी. इसमें शहरी व ग्रामीण बच्चे दोनों हिस्सा ले सकते हैं. जो भी बच्चे अभी से तैयारी करना चाहते हैं वो सारण एकेडमी के समीप स्थित डीएमआई में अपना रजिस्ट्रेशन निःशुल्क करा सकते हैं. उन्हें निःशुल्क तैयारी कराई जाएगी.


Chhapra: सारण जिला शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के सभी घटक संगठनों की बैठक अध्यक्ष कमलेश्वर राय के आवास पर हुई. बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि राज्य संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर 5 सितंबर को जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालयों के शिक्षक एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर रहेंगे. सभी शिक्षक पटना के संजय गांधी स्टेडियम गर्दनीबाग पटना में धरना पर बैठ कर वेदना प्रदर्शित करेंगे.

इसे भी पढ़ें: शिक्षकों के प्रति सरकार की मंशा ठीक नही: समरेंद्र

प्रदर्शन के लिए समन्वय समिति के द्वारा पटना प्रशासन से गांधी मैदान के आंशिक स्थल के आवंटन की मांग की गई थी, लेकिन पटना प्रशासन ने सरकार के इशारे पर स्थल को आवंटित नहीं कर के संघर्ष को बाधित करने का प्रयास किया. जिसकी घोर भर्त्सना की गई.

हाल ही में प्रधान सचिव शिक्षा विभाग आरके महाजन के द्वारा शिक्षक दिवस मनाने को लेकर जारी आदेश को हास्यास्पद बताया गया है. जिले के तमाम प्रारंभिक विद्यालय बंद रहेंगे जिले के तमाम संगठन एकजुट है और हजारों की संख्या में शिक्षक पटना जाने की तैयारी कर चुके हैं.

बैठक में प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष बृजेश सिंह, प्रधान सचिव दिनेश सिंह, अराजपत्रित के अध्यक्ष राफिल, परिवर्तनकारी महासंघ के अध्यक्ष अरविंद यादव, नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रविंद्र सिंह, हरि बाबा प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, दिलीप गुप्ता, प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद यादव, प्रारंभिक संघ के अध्यक्ष मनजीत तिवारी, नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के अमोद कुमार यादव, सुरेंद्र राम एवं प्राथमिक शिक्षक संघ के सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह उपस्थित थे.