Chhapra: छपरा शहर के साहेबगंज में कोरोना वायरस के मरीज की पुष्टि होने के बाद आर्य समाज रोड से लेकर सोनार पट्टी तक की कई दुकानों को बंद करा दिया गया है. इसके अलावा इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया गया.
इसके तहत संक्रमित व्यक्ति के आवास से उत्तर में साहेब गंज चौक (आर्य समाज गली ), दक्षिण में मिश्री लाल स्कूल के गेट, पूरब में सोनार पट्टी चौक से दक्षिण जाने वाली गली व पश्चिम में गणेश बर्तन भंडार तक के एरिया को कंटेन्मेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया गया है.
कंटेन्मेंट जोन में किसी भी व्यक्ति को इस क्षेत्र से न तो बाहर जाने की इजाजत दी जाएगी और न ही किसी व्यक्ति को बाहर से अंदर आने की इजाजत दी जाएगी.
जिलाधिकारी के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, छपरा सदर को निदेशित किया गया है कि समस्त आवागमन मार्गां को वार्ड सदस्य के सहयोग से पूर्णतः लॉक करते हुए आवागमन अवरुद्ध कर देगें. यदि किसी व्यक्ति द्वारा कंटेन्मेंट जोन से बाहर पलायन किया जाता है अथवा बाहर से अंदर प्रवेष किया जाता है तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
जिलाधिकारी के द्वारा इस पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज करने का निर्देश दिया गया है. इसका दायित्व संजय कुमार उपाध्याय, नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम को दिया गया है. जबकी सेनेटाइज गतिविधियों का अनुश्रवण डॉ० दिलीप कुमार सिंह, जिला वैक्टर बॉर्न रोग नियंत्रण पदाधिकारी मो0 7717781085 को दिया गया है.