Chhapra: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री बृजबिहारी प्रसाद की पुण्यतिथि पर वैश्य समाज ने उनके तैल चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम की अध्यक्षता अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के नवनियुक्त अध्यक्ष आदित्य अग्रवाल ने की.

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सह वरिष्ठ अधिवक्ता गंगोत्री प्रसाद, राजू ब्याहुत, महामंत्री डॉ दीनदयाल कुमार, अधिवक्ता डॉ दीनदयाल कुमार, अधिक्वता राजू कुमार, डॉ राजेश डाबर, उद्योगपति रवि ब्याहुत, कृष्ण कुमार वैष्णवी, विजय कुमार ब्याहुत, सुनील कुमार, गिरधारी प्रसाद, कृष्णमोहन कुमार, संतोष कुमार, रत्नेश ब्याहुत सहित वैश्य नेता उपस्थित थे.

आपको बता दें कि पूर्व मंत्री बृजबिहारी का जन्म 20 जुलाई 1949 को हुआ था. अपराधियों द्वारा 13 जून 1998 को इनकी निर्मम हत्या कर दी गयी थी. वर्तमान में बिहार के शिवहर से इनकी धर्मपत्नी रमा देवी लोकसभा सांसद हैं.