Chhapra: सारण पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दरियापुर थानान्तर्गत टुकहारा चंवर में छापामारी कर 1790 लीटर अंग्रेजी शराब लदा हुआ एक ट्रक एवं एक पिकअप तथा 2 मोटरसाईकिल को जब्त कर 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. 

पुलिस ने गुप्त सूचना पर दरियापुर थानान्तर्गत टुकहारा चंवर में शराब से लदे ट्रक को आपूर्ति करने के दौरान पकड़ा है। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस टीम द्वारा दरियापुर थानान्तर्गत ग्राम टुकहारा चंवर में छापामारी कर 1790 ली० अंग्रेजी शराब लदा एक डी० सी० एम० ट्रक, एक पिकअप एवं 2 मोटरसाईकिल तथा 5 मोबाईल जब्त कर 4 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम एवं पता :
1. विकास कुमार , पे० – सुनिल कुमार राय , सा० – साहपुर दियारा नया टोला , थाना – पहलेजा ओ० पी०।
2. दीपु कुमार , पे० विरेन्द्र राम , सा०- पहलेजा पूर्वी टोला , सभी थाना – सोनपुर।
3. रंजीत कुमार , पे० – स्व ० रामनाथ राय , सा० पहलेजा पूर्वी टोला , सभी थाना – सोनपुर।
4. रजनीश कुमार , पे० – शिवनाथ राम , सा०- पहलेजा पूर्वी टोला , सभी थाना – सोनपुर।


सारण पुलिस ने 48 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Chhapra: सारण पुलिस के द्वारा अपराधियों के विरूद्ध एवं वारंट, कुर्की निष्पादन की दिशा में योजनाबद्ध अभियान चलाकर विगत दिवस को विभिन्न थानों से कुल 48 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

इसे भी पढ़ें: लूट, डकैती के आधा दर्जन से अधिक कांडो में वांछित कुख्यात अपराधकर्मी धर्मेन्द्र नट गिरफ्तार

कुल गिरफ्तार अभियुक्तों में हत्या के मामले में एक, डकैती के मामले में एक, बलात्कार के मामले में एक एवं हत्या के प्रयास के मामलें में 3  आरोपी शामिल हैं।

मुख्य गिरफ्तारियों में डोरीगंज थाना में 1. मंजु देवी पति सुनील साह को हत्या, मढ़ौरा थाना में 2. धर्मेन्द्र नट, पिता स्व0 योगेन्द्र नट को डकैती, रसूलपूर थाना में 3. दीपक चौबे, पिता धूपनाथ चौबे को बलात्कार, एकमा थाना में 4.़ अछयवट प्रसाद रस्तोगी, पिता स्व0 केदार प्रसाद रस्तोगी, नगरा ओपी में 5. हरेन्द्र साह, पिता दिनानाथ साह, अकिलपुर थाना में अनिल राय, पिता बहारन राय को हत्या के प्रयास के कांड में गिरफ्तार किया गया। कुल गिरफ्तार अभियुक्त में से 28 मद्यनिषेध के कांड का अभियुक्त है।

पुलिस के द्वारा शराब के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस के तहत एंटी लीकर टॉस्क फोर्स द्वारा जिलान्तर्गत संयुक्त सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी के उपरांत देशी शराब 285 लीटर, विदेशी शराब 12.42 लीटर, 03 मोटरसाईकिल जप्त किया गया। इस सुनियोजित अभियान के तहत मद्यनिषेध अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत कुल 13 कांड दर्ज एवं पीने वाले के विरूद्ध 07 सनहा दर्ज किये गए है। साथ ही 12 शराब की भठ्ठियों को ध्वस्त कर लगभग 1900 लीटर अर्धनिर्मित शराब विनष्ट किया गया है।

साथ ही परिवहन नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से 61500 रू0 जुर्माना के रूप में वसूल किया गया है. विगत दिवस पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे जिला अंतर्गत विशेष अभियान चलाकर कुल 07 वारंट का निष्पादन किया गया.

एसएसबी सेवानिवृत्त कार्मिकों की पेंशन अदालत 5 मई को

छपरा: सशस्त्र सीमा बल के सेवा निवृत कार्मिकों की पेंशन अदालत का आयोजन आगामी 5 मई को किया जाएगा. जिसमें सेवानिवृत्त कर्मियों के पेंशन संबंधित शिकायतों का निपटारा किया जाएगा.

इस आशय की जानकारी देते हुए कमांडेंट मनीष कुमार ने बताया कि सशस्त्र सीमा बल के सेवानिवृत्त कार्मिकों को पेंशन संबंधित शिकायतों का निपटारा करने के लिए पेंशन अदालत का आयोजन सशस्त्र सीमा बल के सभी इकाइयों के द्वारा 5 मई को किया जा रहा है.

इस संबंध में अगर किसी सेवानिवृत्त कर्मी को पेंशन से संबंधित किसी भी तरह की समस्या होती है, तो वह सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल पटना 40 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के किसी भी इकाई में सम्मिलित होकर आवेदन दे सकते हैं.

साथ ही साथ ऐसे सेवानिवृत्त कर्मी जिन्हें पेंशन संबंधित किसी प्रकार की समस्या है वह आवेदन के साथ संबंधित दस्तावेज की दो प्रति जिसमें पेंशन पेमेंट ऑर्डर, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी जिसमें पेमेंट का भुगतान होता है, सहित अन्य दस्तावेज ईमेल के माध्यम से भी भेज सकते हैं. यह आवेदन और दस्तावेज 40वी वाहिनी एसएसबी के ईमेल एड्रेस पर भेजी जाएगी.

बिना टिकट यात्रा करने वाले 308 यात्रियों से वसूले गए 1लाख 56 हजार 470 रूपये

Chhapra: वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा के निर्देशन एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक(फ्रेट) जंगबहादुर राम के नेतृत्व मे छपरा- सीवान -गोरखपुर स्टेशन खण्ड को आधार बनाकर कर टिकट जाँच अभियान चलाया गया. इस दौरान टिकट जाँच टीम के सदस्यों द्वारा वैशाली एक्सप्रेस, आम्रपाली एक्सप्रेस, मौर्याएक्सप्रेस, बाघ एक्सप्रेस, सत्याग्रह एक्सप्रेस, बांद्रा एक्सप्रेस, गोरखपुर -अहमदाबाद एक्सप्रेस, मुजफरपुर- अहमदाबाद एक्सप्रेस बिहार सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस में सघन टिकट जाँच अभियान चलाया गया.

इस टिकट जांच अभियान टीम में सहायक वाणिज्य प्रबंधक(फ्रेट) के साथ वाणिज्य निरीक्षक 09 टिकट निरीक्षकों एवं एक दर्जन रेलवे सुरक्षा बल टीम के सहयोग से सघन टिकट जांच किया गया और बिना टिकट यात्रा करने वाले 308 यात्रियों को पकड़ा गया. जिनसे जुर्माने के रूप में रु 156470 (एक लाख छप्पन हजार चार सौ सत्तर रूपये) रेल राजस्व प्राप्त हुआ. टिकट जाँच अभियान के दौरान इस खण्ड के स्टेशनों के टिकट काउंटरों पर टिकट लेने के लिए लम्बी कतार लग गई थी.

वाराणसी मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक संजीव शर्मा ने आम यात्रियों से अपील की है कि यात्री अपनी यात्रा के दौरान स्टेशन अथवा ट्रेनों में साफ-सफाई का ध्यान देवें, मास्क लगायें, कोरोना नियमों का पालन करें और उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें.

अवैध बालू के कारोबार पर ड्रोन कैमरे से रखी जा रही है नज़र : डीएम

Chhapra: समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक में अवैध बालू खनन एवं परिवहन के विरुद्ध सघन छापामारी लगातार करते रहने का सख्त निर्देश जिलाधिकारी राजेश मीणा ने दिया.

जिलाधिकारी ने अंचलवार जप्त अवैध बालू वाले ट्रकों के पार्किग हेतु स्थलों को चिन्हित कर पहुँच पथ की मरम्मति करवाने का निर्देश भी दिया गया.

जिलाधिकारी श्री मीना ने बताया गया कि अवैध बालू के कारोबार पर ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जा रही है. रात्रि में अवैध कारोबार पर रोक हेेतु इंफ्रारेड तकनीक के माध्यम से नजर रखी जा रही है. बालू के अवैध कारोबार में संलिप्त कारोबारियों से किसी भी तरह के साॅठगाठ को काफी गम्भीरता से लेने की चेतावनी भी दी गयी.

बालू के अवैध कारोबार को रोकने हेतु लगातार राज्य स्तरीय समीक्षा में जिले में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की जा रही है. इसलिए इसमें शिथिलता बरतने एवं गड़बड़ी करने वाले पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों पर त्वरित कड़ी अनुशसनिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

बैठक में कार्यालय कक्ष में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार, अपर समाहत्र्ता डाॅ गगन, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, जिला खनन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, डी.सी.एल.आर. जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, सदर, खनन निरीक्षक, एम.वी.आई. एवं वीडियो काॅफ्रेसिंग के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा एवं सोनपुर, डी.सी.एल.आर सोनपुर एवं मढ़ौरा, सभी अंचलाधिकारी एवं सभी थाना प्रभारीगण उपस्थित थे.

Chhapra: लूट, डकैती, चोरी के आधा दर्जन से अधिक कांडो में वांछित कुख्यात अपराधकर्मी धर्मेन्द्र नट को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.  उसे चोरी की मोटरसाईकिल एवं 20 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है.

सारण पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि पुलिस टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कुख्यात अपराधकर्मी धर्मेन्द्र नट मोटरसाईकिल से देशी शराब लेकर दयालपुर चौक के तरफ आ रहा है. प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मढ़ौरा थानान्तर्गत दयालपुर चौक के पास सघन वाहन चेकिंग लगाया गया. इसी क्रम में छपरा की तरफ आ रहे एक मोटरसाईकिल सवार द्वारा भागने का प्रयास किया गया. जिसे वाहन चेकिंग में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी, कर्मियों द्वारा पीछा कर पकड़ा गया. पकड़े गये मोटरसाईकिल सवार की पहचान कुख्यात अपराधकर्मी धर्मेन्द्र नट, पे० चौकीलाल नट उर्फ भोला नट , सा० ओल्हनपुर , थाना- मढ़ौरा, जिला – सारण के रूप में करते हुए उसकी गिरफ्तारी की गई तथा उसके पास से चोरी की एक मोटरसाईकिल तथा 20 लीटर देशी शराब बरामद किया गया.

इस संबंध में मढौरा थाना कांड संख्या – 254 / 22 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार अपराधकर्मी धर्मेन्द्र नट आधा दर्जन से अधिक लूट, चोरी, डकैती के मामलों में वांछित थे तथा इनके द्वारा सारण जिलान्तर्गत विभिन्न क्षेत्रों में निरन्तर विभिन्न प्रकार के अपराध की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था. गिरफ्तार अपराधकर्मी धर्मेन्द्र नट द्वारा पुछताछ में विभिन्न घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है. गिरफ्तार अपराधकर्मी के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी.

आरा: बिहार में एक और हर्ष फायरिंग की घटना सामने आयी है. आरा में एक तिलक समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में चार लोग घायल हो गये. घायल होनेवालों में दूल्हा भी शामिल है. आरा के टाउन थाना क्षेत्र के भलुहीपुर मोहल्ले में मंगलवार की देर रात एक तिलक समारोह में नाच के दौरान कुछ युवकों ने हर्ष फायरिंग की. इस घटना में एक गोली दूल्हा को जा लगी. दूल्हे को गोली लगने के साथ ही उसके भांजा समेत तीन लोग और गोली लगने से घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में लाया गया. वहां सभी का इलाज चल रहा है.

जानकारी के अनुसार घायलों में टाउन थाना क्षेत्र के भलुहीपुर मोहल्ला निवासी गौरी शंकर यादव का 18 वर्षीय पुत्र रवि शंकर, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव निवासी ध्रुव यादव का 18 वर्षीय पुत्र और दूल्हे का रिश्तेदार लल्लू कुमार एवं कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सरैया गांव निवासी सरोज यादव का 12 वर्षीय पुत्र व दूल्हे का भांजा करण कुमार शामिल है. इसमें दूल्हा गौरी शंकर को दाहिने हाथ में गोली लगी है. जख्मी दूल्हे के रिश्तेदार लल्लू कुमार को बाएं हाथ में गोली लगी है. उसके बाएं पंजरे में भी गोली लगी है. वहीं दूल्हे के भांजे करण कुमार को सिर में कई जगहों पर छर्रा लगा है.

Chhapra: रामनवमी पर्व एवं चैती दुर्गा पूजा 2022 को जिला अन्तर्गत शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के मद्देनजर सारण पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया.

सारण पुलिस अधीक्षक के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार नयागांव थाना और दरियापुर थाना में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर के नेतृत्व में फ्लैग मार्च हुआ. वहीँ मकेर थाना अन्तर्गत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा के नेतृत्व में हुआ. 

नगर थाना एवं भगवान बाजार थाना अंतर्गत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. कोपा थाना और रिविलगंज थाना अंतर्गत पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) के नेतृत्व में संवेदनशील गांव/मुहल्ला/स्थानों पर फ्लैग मार्च किया गया.

इस दौरान थानाध्यक्ष, अंचल पुलिस निरीक्षक और थानों में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी एवं बल शामिल रहे. फ्लैग मार्च के दौरान आम जनों से रामनवमी पर्व एवं चैती दुर्गा पूजा 2022 शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने की अपील की गई.

चलंत चापाकल मरम्मती दल, 20 प्रखंडों में खराब चापाकलों की करेगा मरम्मती : डीएम

Chhapra: जिलाधिकारी राजेश मीणा ने रविवार को समाहरणालय परिसर से चलंत चापाकल मरम्मती दल को रवाना किया. डीएम श्री मीणा ने सभी 20 प्रखंडों के लिए चापाकल मिस्त्री, संसाधन से लैस वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

इसे भी पढ़ें…

7 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे निगम कर्मी

लूट की योजना बना रहे कुख्यात नट गिरोह के 02 अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का 01 स्कॉर्पियो बरामद

सड़क दुर्घटना में घायल हुई छात्रा, छपरा जाने के दौरान हुई मौत

संवाद कार्यक्रम से लोकतंत्र होता है मजबूत: डॉ वीरेंद्र नारायण यादव

डीएम श्री मीणा ने बताया कि आने वाले दिनों में पेयजल की समस्या उत्पन्न ना हो उस स्थिति से निपटने के लिए पूर्व में ही पीएचइडी द्वारा जिले के 20 प्रखंडों में खराब पड़े चापाकलों को चिन्हित कर उसे ठीक करने की पहल की गई है. जिससे कि ग्रामीण इलाकों में पानी की समस्या उत्पन्न ना हो.

पीएचइडी के द्वारा चलंत चापाकल मरम्मती दल का निर्माण किया गया है. सभी 20 प्रखंड के लिए अलग अलग टीम है जो चापाकलों को ठीक करेगी. वही प्रखंड स्तर पर इसका सर्वे भी किया गया है. जहां इस टीम के द्वारा चापाकल ठीक किया जाएगा.A valid URL was not provided.

Chhapra: सारण पुलिस ने गुप्त सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देश पर भेल्दी थानान्तर्गत खरिदाहॉ कोल्ड स्टोरेज के पास लूट की योजना बना रहे मोस्ट वांटेड अपराधकर्मी सौरभ कुमार एवं उसके अन्य तीन साथी अपराधकर्मी कप गिरफ्तार किया है.
इस दौरान बिट्टु कुमार, पिन्टु कुमार, मो ० इरफान को एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा एवं छह जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. जिसके संदर्भ में भेल्दी थाना कांड संख्या – 65/22 दर्ज है.
गिरफ्तार अपराधकर्मी सौरभ कुमार एक दर्जन से अधिक लूट, चोरी, ठगी के मामलों में वांछित था तथा एक बड़ा गिरोह बनाकर छपरा के विभिन्न क्षेत्रों में निरन्तर विभिन्न प्रकार के अपराधों को अंजाम दे रहा था.  गिरफ्तार अपराधकर्मियों के निशानदेही पर जिले के विभिन्न थानों से चोरी किये गये 5 मोटर साईकिल बरामद किया गया हैं.
गिरफ्तार अपराधकर्मी द्वारा इसी माह में दिघवारा थानान्तर्गत दो व्यक्तियों से ड्रोन कैमरा का साटा करके ड्रोन कैमरा जबरन ले लिया गया. गिरफ्तार अपराधकर्मी द्वारा विभिन्न घटनाओं में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों एवं लूट / चोरी / ठगी किये गये वस्तुओं के संदर्भ में बताया गया है, जिसके संदर्भ में गिरफ्तारी एवं बरामगी हेतु कार्रवाई की जा रही है.
गिरफतार अपराधकर्मियों का नाम एवं पता :
1. सौरभ कुमार पिता – अलिखेश सिंह सा० थाना – भेल्दी , जिला- सारण ।
2. बिट्टु कुमार पिता- हरेन्द्र राम , सा० चान्द कुदरिया , थाना- मशरक , जिला – सारण ।
3. पिन्टु साह पिता- लगन देव साह , सा० पचरूखी थाना – भेल्दी , जिला – सारण ।
4. मो० इरफान पिता- रियाजुदीन सा०- परवरपुर थाना- परसा जिला – सारण ।
बरामदगी 
1. देशी कट्टा :01
2. देशी पिस्टल :01
3. जिन्दा कारतूस :06
4. मोटरसाइकिल : 06
5. मोबाइल : 04
गिरफ्तार अपराधकर्मी सौरभ कुमार का अबतक ज्ञात अपराधिक इतिहासः
1. भेल्दी थाना कांड संख्या -242 / 21 दिनांक -04.08.21 , धारा -147 / 148 / 149 / 341 / 323 / 447 / 354 ( बी ) / 504 / 506 भा0 द0 वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट ।
2. भेल्दी थाना कांड संख्या -367 / 21 दिनांक 18.11.21 धारा- 25 ( 1- बी ए / 26 / 35 आर्म्स एक्ट ।
3. भेल्दी थाना कांड संख्या- 65/22 दिनांक- 02.03.22 धारा -399 / 402 / 413 / 414 भा0द0 वि0एवं 25 ( 1- बी ) ए / 26/35 आर्म्स एक्ट ।
4. अमनौर थाना कांड संख्या – 272/21 दिनांक 20.10.21 धारा 341 / 323/354 / 379 / 385 / / 504 / 506 / 34 भा0 द 0 वि0।
5. परसा थाना कांड संख्या – 351 / 21 दिनांक- 22.09.21 धारा -392 भा0 द0 वि0 ।
6. परसा थाना कांड संख्या -396 / 21 दिनांक- 11.11.21 धारा 392 भा0 द0 वि0 ।
7. परसा थाना कांड संख्या -401 / 21 दिनांक- 17.11.21 , धारा -392 भा0 द0 वि0 ।
8. दिघवारा थाना कांड संख्या – 33 / 22 , दिनांक 29.01.22 धारा -379 / 420 / 406 भा0 द0 वि0 ।
9. दिघवारा थाना कांड संख्या – 49 / 22. दिनांक -12.02.22 . धारा -406 / 420 / 392 / 34 भा0 द0 वि0। 9. परसा थाना कांड संख्या -380 / 21 दिनांक -24.10.21 धारा -392 भा 0 द 0 वि 0 ।
» गिरफ्तार अपराधकर्मी पिंटु कुमार एवं मो 0 इरफान का अबतक ज्ञात अपराधिक इतिहास :
1. सोनपुर थाना कांड संख्या -595 / 21 दिनांक- 12.10.21 , धारा -379 मा0द0वि0 ।
2. सोनपुर थाना कांड संख्या – 746 / 21 , दिनांक 15.12.21 धारा -379 भा0द0वि0।
3. दिघवारा थाना कांड संख्या – 08 / 22 , दिनांक 03.01.22 धारा 379 भा0द0वि0।
4. दिघवारा थाना कांड संख्या 61/22 दिनांक -21.02.22 , धारा -379 भा0 द0 वि0 ।
5. दरियापुर थाना कांड संख्या – 118 / 22 , दिनांक 01.03.22 धारा -379 भा0 द0 वि0।
6. दिघवारा थाना कांड संख्या – 66 / 22 , दिनांक -28.02.22 , धारा 379 भा0 द0 वि0 ।

यूक्रेन में फंसे सारण के 26 लोगों में से 11 सकुशल स्वदेश वापस, शेष को निकालने का अभियान जारी

Chhapra: रूस और यूक्रेन के युद्ध के बीच यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों और छात्रों को वापस लाने के लिए केंद्र सरकार ऑपरेशन गंगा चला रही है.

ऐसे में सारण के जिलाधिकारी राजेश मीणा ने जानकारी देते हुए कहा कि आपरेशन गंगा के माध्यम से सारण के 30 नागरिकों और छात्रों की सूची प्राप्त हुई है. जिनमे से 4 दूसरे जिले के हैं. मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए सारण के 26 नागरिकों को यूक्रेन से लाने की कोशिश जारी है. अब तक 11 नागरिकों को सकुशल वापस लाया गया है.

स्कूलों में भोजन नही बनने से बच्चें रहे भूखे, आज से मिलना था पका पकाया भोजन, कई स्कूलों में खिचड़ी के साथ मिला संतरा

छपरा में आपस में भिड़े युवा जदयू के कार्यकर्ता, एक घायल

उन्होंने बताया कि प्रशासन के द्वारा सभी के परिवारों को अद्यतन जानकारी दी जा रही है. सरकार के दिशानिर्देशों को सभी नागरिकों बच्चों को अक्षरसः पालन करना चाहिए.

VIDEO: महाशिवरात्रि पर उत्साह के साथ निकली शिव विवाह शोभा यात्रा

भारत सरकार और बिहार सरकार के द्वारा टॉल फ्री नंबर जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि सभी लोग जहां हैं वही रहे बाहर ना निकले सरकार उनके सुरक्षित वापसी के लिए प्रयास कर रही है.

इस अवसर पर एडीएम डॉ गगन, डीपीआरओ कन्हैया कुमार उपस्थित थे.A valid URL was not provided.

इसुआपुर: चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों को 28 फरवरी को मिलेगा नियोजन पत्र

इसुआपुर: 3 वर्षो बाद उनके चेहरों पर मुस्कान देखने को मिलेगी जिन्होंने नौकरी पाने के लिए आवेदन तो किया था 2019 में लेकिन जटिल समस्यायों के कारण 2022 में उन्हें नियोजन पत्र मिलने का रहा है.

इसे भी पढ़ें…मढौरा: अपराधियों ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से साढ़े चार लाख रूपए लूटे

मुकबधिरो के लिए 90 दिवसीय प्रशिक्षण का उद्घाटन

जनता शराब की बिक्री एवं सेवन करने वालों की जानकारी देकर सामाजिक दायित्व का निर्वाह करें: थानाध्यक्ष

नियोजन पत्र वितरण को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी पुष्कल कुमार ने पत्र जारी कर दिया है. सोमवार 28 फरवरी को प्रखंड नियोजन इकाई एवं पंचायत नियोजन के तहत चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र दिया जाएगा. वर्ष 2019-2020 शिक्षक नियोजन के प्रखंडाधिन 13 पंचायत एवं प्रखंड स्तरीय शिक्षक नियोजन में चयनित अभ्यर्थियों को प्रखंड कार्यालय परिसर में 28 फरवरी को नियोजन पत्र वितरित किया जाएगा. जो कार्यालय अवधि में ही वितरित किया जाएगा.

A valid URL was not provided.