Chhapra: सारण जिला वैश्य महासभा छपरा सारण ट्रस्ट की एक महत्वपूर्ण बैठक नारायण पैलेस में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि रागिनी गुप्ता पुत्री स्व बृजबिहारी प्रसाद पूर्व मंत्री बिहार सरकार तथा पूर्व सांसद रमा देवी ने वैश्यों को एकजुट होकर रहने का आह्वान किया।

उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा वैश्यों को अपने परिचय में जाति में सिर्फ वैश्य का प्रयोग करना चाहिए न की अलग-अलग 56 उप जाति का परिचय देना चाहिए। हम सभी 56 उपजाति के बनिया वैश्य है। हम वैश्यों को राजनीति में भी सक्रिय रहना हैं।

उन्होंने छपरा के वैश्य एकता की भी सराहना की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रागिनी गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, श्यामानन्द चौधरी, लकी कलवार आदि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शत्रुघ्न प्रसाद गुप्त ने की। कार्यक्रम का संचालन श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया। आगत अतिथियों का स्वागत सुपन प्रसाद बिहारी तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रदीप कुमार गुप्ता ने किया।

कार्यक्रम में गंगोत्री प्रसाद अधिवक्ता, शत्रुघ्न प्रसाद गुप्त, श्याम बिहारी अग्रवाल, धर्मेंद्र साह, राजेश कुमार महासचिव, प्रदीप कुमार गुप्ता, सुपन प्रसाद बिहारी, शिव जी प्रसाद, प्रो सिया शरण प्रसाद, कृष्णा प्रसाद शर्मा, आदित्य अग्रवाल, सुधाकर प्रसाद, विजय प्रसाद मुनि, गजेन्द कुमार ब्याहुत, सन्तोष कुमार डीओ, अजीत स्वर्णकार, अजय कुमार वार्ड पार्षद, गणेशकुमार अग्रहरी, ललन प्रसाद, डाॅ शशिभूषण गुप्ता, राजेश्वर प्रसाद, मनोज शंकर, चन्द्र शेखर प्रसाद, सुग्रीव प्रसाद गुप्ता, मुकेश कुमार स्वर्णकार, अमर नाथ प्रसाद, मुंगा लाल आदि सैकड़ो वैश्य उपस्थित हुए।

Chhapra: संस्कृत विभाग, जयप्रकाश विश्वविद्यालय लोक भाषा प्रचार समिति, बिहार शाखा और चातुर्वेद संस्कृत प्रचार संस्थान, बिहार प्रांत के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित संस्कृत सप्ताह का हर्षोल्लासपूर्वक समापन हुआ।

आभासीय माध्यम से संपन्न इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के शास्त्र चूड़ामणि आचार्य, लोकभाषा प्रचार समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रो जयशंकर झा ने छपरा के आचार्य कपिल देव शर्मा द्वारा संस्थापित संस्कृत मातृभाषा परिवार और प्रो सतीश चन्द्र झा जनमुखी संस्कृत क्रान्ति में बढ़ चढ़कर भाग लेने वाले डॉ बैद्यनाथ मिश्र की प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्कृत मन, वचन और कर्म को शुद्ध करने वाली भाषा है। यह भौतिक विकास और आध्यात्मिक उन्नति की भाषा है। आज भारत के समग्र विकास और मानवता के सर्वाङ्गीण कल्याण हेतु लोगों को संस्कृत आनी चाहिए, संस्कृत का ज्ञान आना चाहिए और यह ज्ञान और प्रयोग वाणी के साथ-साथ कर्म में भी होना चाहिए । एक ओर जहां बोलचाल में संस्कृत चाहिए वहीं दूसरी ओर कर्म व्यवहार में भी संस्कृत (शुद्धता नैतिकता) चाहिए तब जाकर एक सभ्य – सुसंस्कृत समाज बनेगा।

इस अवसर पर सारस्वत अतिथि के रूप में जुड़े नवोदित युवा विद्वान् और कवि डॉ शशिकांत तिवारी ‘शशिधर ‘ने अपनी ओजस्वी और कृष्ण भक्तिमय कविता के द्वारा दर्शकों को जहां एक ओर मंत्र मुक्त कर दिया वहीं सार्वभोम संस्कृत प्रचार संस्थान के संस्थापक पूज्य वासुदेव द्विवेदी के पद चिह्नों पर चलते हुए संस्कृत प्रचार के उपायों पर काम करने की आवश्यकता बताई। जहां एक ओर डॉक्टर तिवारी ने “माधवो नन्दजो वंशिका वादक:” सुनाया वहीं “गन्त्री गच्छति गाड़ी जाती” जैसे छोटे-छोटे बाल बोधगम्य संस्कृत गानों के माध्यम से शिशु वर्ग से लेकर स्नातकोत्तर वर्ग तक संस्कृत प्रचार को बढ़ावा देना चाहिए। उन्होंने बल दिया कि संस्कृत विद्या के ह्रास के कारण ही समाज में निर्भया, कोलकाता रेप कांड जैसी कुप्रवृत्तियां फैली हैं। जहां संस्कृत शिक्षा ‘मातृदेवो भव ,’ ‘मातृवत्परदारेषु ‘ संदेश और व्यवहार देती है वहां अशिष्ट व्यवहार कहां से आएगा?

विशिष्ट अतिथि जगलाल चौधरी महाविद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ वसुंधरा पांडेय ने दर्शनशास्त्र और संस्कृत के बीच गहरे संबंध को उजागर करते हुए कहा कि तार्किक शक्ति के विकास के लिए और अच्छी दार्शनिक दृष्टि संपन्न करने के लिए संस्कृत पढ़ना अनिवार्य है। बिना संस्कृत के कोई विद्वान् या दार्शनिक नहीं हो सकता।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए 6 भाषाओं के जानकार आचार्य बदरी नारायण पांडेय ने सरल संस्कृत के द्वारा समाज में संस्कृत के पुनरुत्थान की बात कहीं। उन्होंने सरल और कठिन संस्कृत पद्य को उद्धृत करके स्पष्ट किया कि संस्कृत सरल भी है और कठिन भी है। हम सरलता को अपना कर कठिनता पर विजय प्राप्त कर सकते हैं।

कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित उद्धव कुमार प्रतिहस्त के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ। सरस्वती वंदना मनीष कुमार गोस्वामी के द्वारा की गई और स्वागत गान अनुषा के द्वारा संपन्न किया गया। अतिथि परिचय डॉक्टर दिवांशु कुमार के द्वारा कराया गया, संचालन अरुण कुमार के द्वारा किया गया। अतिथियों का वाचिक स्वागत संयोजक और संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो वैद्यनाथ मिश्र ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर आशुतोष द्विवेदी ने किया।

इस अवसर पर लोक भाषा प्रचार समिति के राष्ट्रीय महासचिव विभूति नारायण कर, उपाध्यक्ष प्रोफेसर मनोज कुमार, सचिव डॉक्टर कृष्णकांत झा, उपाध्यक्ष अर्जुन कुमार गुप्ता, शोधार्थी निशिकांत पांडे, इंद्र भूषण तिवारी, प्रबोध कुमार तिवारी, कृष्णानंद, प्राध्यापिका वीणा मिश्रा, डॉक्टर निलेश झा, मनीष कुमार मिश्रा , संस्कृत मातृभाषी मनीषा शर्मा, कुमारी अर्चना सिंह आदि जुड़े रहे। 

Jalalpur: योगी बाबा क्विज क्लब देवरिया के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य मे योगी बाबा सिल्वर जुबली प्रमंडलीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. यह प्रतियोगिता सारण सीवान तथा गोपालगंज के दर्जन भर से अधिक केन्द्रो पर 9 सितंबर 2024 सोमवार को आयोजित की जाएगी.

इस सम्बनध मे योगी बाबा परिसर देवरिया मे क्विज क्लब के सदस्यो की बैठक आयोजित की गई. जानकारी देते हुए क्विज क्लब के संचालक अखिलेश्वर पांडेय व पवन तिवारी ने बताया कि इस परीक्षा के लिए सारण जिले के जलालपुर, कोपा, रिविलगंज, मांझी, मसरख, दिघवारा, सोनपुर, बनियापुर, एकमा, लहलादपुर मे तथा सिवान जिले के जीरादेई व गोपालगंज के हथुआ और पंचदेवरी में परीक्षा केन्द्र निर्धारित है.

उन द्वय ने बताया कि यह परीक्षा तीन वर्गों में सातवीं आठवीं कक्षा, नवी दसवीं कक्षा तथा 12वीं से ऊपर के लिए है.इसमें चयनित 100 से अधिक प्रतिभागियों को रजत जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में विशेष पुरस्कारो से सम्मानित किया जाएगा.

सम्मान समारोह मे सारण प्रमंडल के दर्जन भर उत्कृष्ट शिक्षको, समाजसेवियो, खिलाडियो, अद्वितीय कार्य करने वाले व्यक्तियो को भी सम्मानित किया जाऐगा. सम्मान समारोह सितंबर के अंतिम सप्ताह में आयोजित है।

आज का पंचांग

दिनांक 26/08/2024 सोमवार

भाद्रपद कृष्णपक्ष अष्टमी

सुबह 02:19 उपरांत नवमी (27 अगस्त 24)

नक्षत्र कृतिका

संध्या 03:55 उपरांत रोहिणी

विक्रम सम्वत :2081

चन्द्र राशि वृषभ

सूर्योदय 05:27 सुबह

सूर्यास्त :06:14 संध्या,

चंद्रोदय :10:56 रात्रि

चंद्रास्त :12:17 दोपहर

ऋतू : वर्षा

चौघडिया,दिन

चौघड़िया :

अमृत 05:27 सुबह 07:03 सुबह,

काल 07:03 सुबह 08:39 सुबह

शुभ 08:39 सुबह 10:15 सुबह

रोग 10:15 सुबह 11:51 सुबह

उद्देग 11:51 सुबह 01:27 दोपहर

चर 01:27 दोपहर 03:03 दोपहर

लाभ 03:03 दोपहर 04:39 संध्या

अमृत 04:39 संध्या 06:14 संध्या

लगन :सिह

सुबह 07:04 उपरांत सिंह लगन

राहुकाल

दोपहर 04:39 से 06:15 दोपहर

अभिजित मुहूर्त

सुबह 11:26 से 12:17 दोपहर

दिशाशूल पूर्व ,आग्नेय कोण

यात्रा विचार :आज कही यात्रा पर जाने के पहले दर्पण में चेहरा देखकर यात्रा करे यात्रा पूर्ण होगा.

 

आज का राशिफल

 

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

दूसरों के काम में कमियाँ न निकालें। आप निर्णय लेने में थोड़ी बहुत चूक कर सकते हैं। परिवार के लोगों से अपने सम्बन्ध अच्छे रखें। पति-पत्नी के बीच सम्बन्धों में दबाव महसूस होगा। लेकिन सभी के बीच आपसी स्नेह और बढ़ेगा। इस दौरान आपकी अपने पुराने मित्रों से भी बातचीत हो सकती हैं

लकी नंबर 6 लकी कलर आसमानी

 

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

कारोबारियों के लिये दिन बहुत शुभ है। नौकरीपेशा लोगों को आधिकारिक यात्रा करनी पड़ सकती है। समाज में आपकी योग्यता की प्रशंसा होगी। कार्यक्षेत्र में आपके प्रदर्शन में सुधार होगा। आप प्राइवेट नौकरी करते हैं तो आज के दिन आपके बॉस आपसे खुश हो सकते हैं व पदोन्नति भी संभव हैं।

लकी नंबर 9 लकी कलर संतरी

 

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

मित्रों के स्वभाव में आया अचानक बदलाव आपको दुखी करेगा। अपनी गुप्त बातें किसी से शेयर न करें। परिवार की इच्छाओं के लिये आपको त्याग करना पड़ सकता है। अत्यधिक काम के कारण आपको आराम नहीं मिलेगा ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे छात्रों को अपने लिए कोई नया ऑफर मिलने की संभावना हैं

लकी नंबर 1 लकी कलर हरा

 

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

व्यवसाय में कुछ धीमेपन के बाद अच्छी गति रहेगी। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिन्ता हो सकती है। शेयर मार्केट में आप बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे। विद्यार्थियों के लिये दिन बहुत अच्छा है। आप परोपकार के कार्यों में लगे रहेंगे।आपको अपना पैटर्न बदलने की आवश्यकता हैं। आप अपने लिए नए विषयों का भी चुनाव कर सकते हैं।

लकी नंबर 8 लकी कलर सफेद

 

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आय के नये स्रोत बन सकते हैं। अवसरों का लाभ उठाने में चूक न करें। परिजनों का पूर्ण सहयोग मिलेगा। राजनीति से जुड़े लोग अपनी कूटनीतिक क्षमता का परिचय देंगे। पैतृक व्यवसाय में तेजी आयेगी।संगीत, कला या रचनात्मक क्षेत्र में काम करते हैं तो आज के दिन आपको अपनी प्रतिद्वंद्वी से कड़ी चुनौती मिल सकती हैं

लकी नंबर 7 लकी कलर सलेटी

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

छोटी-छोटी बातों पर विचलित होने से बचें। युवा प्रेम सम्बन्धों को लेकर सावधान रहें। माता-पिता की अवहेलना न करें। बनते कार्यों में रुकावटे आने की आशंका है। नौकरी करने वाले लोगों को अपने सहकर्मियों का भरपूर साथ मिलेगा जो उन्हें उनके काम में सहयोग देगा। अध्यापक भी आपसे प्रसन्न होंगे

लकी नंबर 3 लकी कलर केशरी

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

नकारात्मक बातों पर ज्यादा ध्यान न दें। आज आपका मन कुछ अप्रसन्न रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपका प्रदर्शन कमजोर रहेगा। स्वास्थ्य को लेकर परेशानी हो सकती है।आर्थिक दृष्टि से खर्चों में बढ़ोत्तरी होगी। यदि आप व्यापार के क्षेत्र में हैं तो आप अपने व्यापार को विस्तार देने के उद्देश्य से खर्चे करेंगे

लकी नंबर 4 लकी कलर नीला

 

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

अपने साथी के साथ किसी बात को लेकर मतभेद या लड़ाई-झगड़ा चल रहा हैं तो वह आज के दिन समाप्त हो जायेगा।पैतृक सम्पत्ति प्राप्त होने के योग बन रहे हैं। व्यापारिक गतिविधियाँ शानदार रहेंगी। घर के सभी सदस्य आपके ऊपर काफी प्रसन्न रहने वाले हैं। उच्च अधिकारी आपकी काफी प्रशंसा करेंगे।

लकी नंबर 9 लकी कलर पिला

 

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

सम्पत्ति के क्रय-विक्रय से बड़ा धन लाभ होगा। घर में निकट सम्बन्धी और रिश्तेदार आ सकते हैं। कुछ महत्वपूर्ण अनुबन्ध होने के योग बन रहे हैं। दिल की बजाय दिमाग से काम लें।परिवार के सदस्यों का आपके प्रति प्रेम और बढ़ेगा तथा वे आपके लिए कुछ नया करने का प्रयास कर सकते है।

लकी नंबर 8 लकी कलर गुलाबी

 

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

 

नयी नौकरी की शुरुआत करने के लिये दिन अच्छा है। कार्यक्षेत्र में प्रतिद्वंदिता के कारण परेशानी होगी। व्यर्थ की गतिविधियों में धन खर्च न करें। पढ़ाई में थोड़ी परेशानी होगी।दिन की शुरुआत में आपका अपने साथी के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो सकता हैं तथा दोनों के बीच मतभेद उभरकर आयेंगे।

लकी नंबर 1 लकी कलर भुरा

 

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

व्यवसाय में बड़ी डील को लेकर परेशानी हो सकती है। जॉब में आपका मन नहीं लगेगा। निजी मामलों को लेकर बाहरी लोगों से सलाह न लें। योग और व्यायाम करने से आप स्वस्थ रहेंगे।मानसिक रूप से आपको सिर दर्द, चिंता व तनाव की समस्या हो सकती हैं जिससे मन बेचैन रहने की संभावना हैं।

लकी नंबर 3 लकी कलर ग्रे

 

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

अविवाहित लड़कियों का विवाह तय हो सकता है। बीमार लोगों के स्वास्थ्य में सुधार होगा। व्यवसाय को लेकर बड़ा निर्णय ले सकते हैं। परिजनों के साथ बहुत अच्छा समय बितायेंगे।आप किसी के साथ प्रेम संबंध में हैं तो आज के दिन किसी तीसरे के द्वारा आपको भ्रमित करने का प्रयास किया जाएगा।

लकी नंबर 7 लकी कलर महरुम

 

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏

🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

Chhapra: सारण के मढ़ौरा अनुमंडल व्यवहार न्यायालय का उद्घाटन न्यायमूर्ति अनिल कुमार सिन्हा, न्यायमूर्ति पार्थ सारथी, बिहार के विधि सचिव अंजनी कुमार सिंह व जिला एवं सत्र न्यायाधीश छपरा पुनीत कुमार गर्ग के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

अनुमण्डल व्यवहार न्यायालय में प्रदीप चन्द्र,अवर न्यायाधीश और बादल कुमार गुप्ता मुंसिफ न्यायाधीश के रुप में पदस्थापित होंगे। मढ़ौरा में अनुमण्डल न्यायालय के गठन के बाद इस क्षेत्र के दिवानी वादों का विचारण यही पर किया जायेगा। इससे मढ़ौरा क्षेत्र के दूर दराज के वादकारियों दीवानी वादों के लिए छपरा आने जाने के लिए लंबी दूरी और महंगी किराया से मुक्ति के साथ ही समय की बचत होगी।

मढ़ौरा अनुमंडल व्यवहार न्यायालय के उदघाटन के साथ ही अब मढ़ौरा अनुमंडल सहित बाजारों में भीड़ भाड़ की संख्या बढ़ेगी। जिससे मढ़ौरावासियों को इसका लाभ प्राप्त होगा।

मढ़ौरा अनुमंडल व्यवहार न्यायालय के उदघाटन से अब यहां दीवानी वादों का मामले का निपटारा यही किया जायेगा।

उक्त अवसर पर जिले के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित वरीय अधिकारी उपस्थित थें।

पटना, 25 अगस्त (हि.स.)। बिहार में गया जिले में रविवार शाम कोयला लदी मालगाड़ी बेपटरी हो गई। घटना में मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए।

हादसे के बाद मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई। हादसा मानपुर के रसलपुर गेट के पास बंधुआ-पैमार रेल लाइन को जोड़ने वाली रेल ओवर लाइन पर हुआ। हालांकि, ट्रेनों के परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा।

रेलवे के मुताबिक, हादसे के बाद ट्रैक पर कोयला बिखर गया है, जिससे यातायात बाधित है। घटना की सूचना पर रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रैक को बहाल करने का काम शुरू कराया।

मालगाड़ी के डिब्बों को हटाने के लिए बड़ी संख्या में मजदूरों को लगाया गया है। क्रेन की मदद से डिब्बों को हटाने का काम चल रहा है। घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। रेल अधिकारियों ने जल्द से जल्द ट्रैक को बहाल करने की बात कही है।

Chhapra: सारण जिला क्रिकेट संघ का वार्षिक बैठक अमितांश होटल में संघ के अध्यक्ष की इंदु कुमारी के अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक में 2023-2024 के आय व्यय पर विशेष चर्चा की गई। कोषाध्यक्ष नीलम कुमारी के द्वारा 2023 -24 में कुल आय एवं व्यय के विस्तृत जानकारी सभी सदस्यों को दी गई।

बैठक में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा प्रत्येक जिलों में क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का आयोजन करना सुनिश्चित हुआ है, उसके निमित चर्चा की गई।

सारण जिला क्रिकेट संघ की अध्यक्ष इंदु कुमारी के द्वारा बताया गया कि जिले के सभी क्लब को निर्देश दिया गया की सभी टीमों का रजिस्ट्रेशन दिनांक 5 सितंबर 2024 से 15 सितंबर 2024 तक सारण जिला क्रिकेट संघ के बैंक खाते में अपना पंजीयन शुल्क निश्चित रूप से जमा कर उसकी सूची फॉर्म डॉ सुरेश प्रसाद सिंह को समर्पित कर देंगे।

एजीएम में सर्वसम्मति से पुराने सदस्यों की सदस्यता बहाल करने पर निर्णय लिया गया एवं निर्णय हुआ कि इसकी सूचना बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को दी जाए एवं आग्रह पूर्वक मांग की जाए की पूर्व के सभी पुराने सदस्य पुनः सदस्य बनाया जाए।

एजीएम में सभी सदस्यों ने मांग कि की नियमानुसार जो पूर्व से क्लब के सदस्य हैं लगातार तीन बैठक में अगर उपस्थित नहीं होते हैं तो उनकी सदस्यता समाप्त की जाए।

बैठक में मुख्य रूप से रजनीश कुमार सिंह, चंदन शर्मा, नीलम कुमारी, संजय कुमार सिंह, लोकेश कुमार, सुनील कुमार सिंह, अमित कुमार, डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, सुनीता देवी, राजेंद्र प्रसाद यादव, चंदन शर्मा, रविंद्र कुमार यादव, कुंदन शर्मा, अमित कुमार, मदन मोहन सिंह, विभूति नारायण शर्मा, पॉल इस्माइल, राजू नयन शर्मा, सुजीत कुमार, राजेश राय, शशिकांत सिंह, दीपक यादव, जितेंद्र कुमार, रघु रंजन प्रसाद, खालिद भाई, सरिता गुप्ता आदि शामिल हुए इसकी जानकारी सारण जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव चन्दन शर्मा ने दी। 

Chhapra : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु पूर्व से चलायी जा रही 09041/09042 उधना-छपरा-उधना साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार उधना से 29 दिसम्बर, 2024 तक प्रत्येक रविवार को तथा छपरा से 30 दिसम्बर, 2024 प्रत्येक सोमवार को निम्नवत किया जायेगा।

फलस्वरूप 09041 उधना-छपरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी 09 दिसम्बर, 2024 तक प्रत्येक रविवार को उधना से 11.25 बजे प्रस्थान कर चलथान से 11.34 बजे, बारडोली से 11.55 बजे, नंदुरबार से 13.50 बजे, अमलनेर से 15.12 बजे, भुसावल से 16.45 बजे, खंडवा से 18.50 बजे, इटारसी से 21.30 बजे, दूसरे दिन जबलपुर से 01.20 बजे, कटनी से 02.50 बजे, सतना से 04.30 बजे, मानिकपुर से 05.50 बजे, प्रयागराज छिवकी से 07.40 बजे, वाराणसी जं. से 12.40 बजे, जौनपुर से 14.42 बजे, गाजीपुर सिटी से 16.35 बजे तथा बलिया से 17.32 बजे छूटकर छपरा 19.00 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में, 09042 छपरा-उधना साप्ताहिक विशेष गाड़ी 30 दिसम्बर, 2024 प्रत्येक सोमवार को छपरा से 23.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन बलिया से 00.35 बजे, गाजीपुर सिटी से 01.35 बजे, जौनपुर से 03.12 बजे, वाराणसी जं. से 05.25 बजे, प्रयागराज छिवकी से 10.25 बजे, मानिकपुर से 12.00 बजे, सतना से 13.20 बजे, कटनी से 14.55 बजे, जबलपुर से 16.35 बजे, इटारसी से 20.10 बजे, खंडवा से 23.35 बजे, तीसरे दिन भुसावल से 01.45 बजे, अमलनेर से 03.17 बजे, नंदुरबार से 04.30 बजे, बारडोली से 05.57 बजे तथा चलथान से 06.17 बजे छूटकर उधना 06.45 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 20 एवं एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

 

 

नगर भाजपा का एक दिवसीय सदयस्ता कार्यशाला का आयोजन

Chhapra: नगर भाजपा का एक दिवसीय सदयस्ता कार्यशाला शिव शंकर विवाह भवन मौना में  नगर अध्यक्ष राजेश फैशन के अध्यक्षता में हुआ। कार्यशाला का प्रारम्भ पंडित दीन दयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित कर नमन करते हुए, वन्दे मातरम शुरू हुआ।

इस कार्यशाला में भाजपा जिला अध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह ने कहा आगामी सितम्बर माह से पूरे देश मे भाजपा का सदयस्ता अभियान की शुरुआत होगी। छपरा नगर मण्डल सारण जिला का सबसे बड़ा मण्डल है छपरा शहर में सभी बूथों पर ज्यादा से ज्यादा सदयस्ता करनी है। आप सभी कार्यकर्ताओं के बल पर बिहार में सबसे ज्यादा सदस्य बनाने का लक्ष्य को पूरा करनी है।

पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद ने कहा कि हम प्रत्येक बूथ पर टोली बनाकर सभी को सदस्य बनाना है। खासकर महिलाओं दबे समाज को जोड़ने की जरूरत है। भाजपा एक मात्र पार्टी संगठन वाली पार्टी है। विश्व के सबसे बड़ी सदस्यों वाली पार्टी है।

नगर अध्यक्ष राजेश फैशन ने कहा कि सारण जिला द्वारा दिये गय सदस्यता का लक्ष्य पूरा किया जाएगा।

कार्यशाला में संबोधित करने वालो में मुख्य रूप से जिला महामंत्री धर्मेन्द्र साह, जिला मन्त्री सत्यानन्द सिंह, जिला भाजपा के मुख्य प्रवक्ता धर्मेन्द्र सिंह चौहान, वरिस्ठ कार्यकर्ता सुशील गुप्ता, पूर्व जिला महामंत्री श्रीनिवास सिंह, शांतनु कुमार, चुनाव प्रबन्धन समिति जिला संयोजक मनोज कुमार सिंह, प्रदेश भाजयुमो क्षेत्रीय प्रभारी चरण दास, नगर महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष ममता मिश्रा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष सुशील सिंह, पूर्व मण्डल अध्यक्ष अनुरंजन प्रसाद,मण्डल महामंत्री अनूप यादव, चंदू सिंह, मण्डल उपाध्यक्ष अजित सोनी, अनिल यादव,अंकुर श्रीवास्तव,शालू मिश्रा, कमलेश कुमार, विक्की श्रीवास्तव, अजय साह, उषा देवी,बबली देवी,चंदा देवी, लभली कुमारी, गणेश गोकुल, सुनील कुमार सहित नगर मण्डल भाजपा के पदाधिकारी, बूथ अध्यक्ष शामिल हुए।

नई दिल्ली, 25 अगस्त (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने पूर्व साथी खिलाड़ी शिखर धवन के अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा के बाद उनके लिए एक भावुक नोट लिखा है।

कोहली ने रविवार को सोशल मीडिया पर लिखा कि आपने हमें अनगिनत यादें दी हैं। खेल के प्रति आपका जुनून हमेशा याद आएगा। विराट ने एक्स पर लिखा, ”शिखर, आपके निडर डेब्यू से लेकर भारत के भरोसेमंद सलामी बल्लेबाजों में से एक बनने तक, आपने हमें संजोने के लिए अनगिनत यादें दी हैं।

खेल के प्रति आपका जुनून, आपकी खेल भावना और आपकी ट्रेडमार्क मुस्कान याद आएगी, लेकिन आपकी विरासत हमेशा जिंदा रहेगी। यादों, अविस्मरणीय प्रदर्शन और हमेशा दिल से नेतृत्व करने के लिए धन्यवाद। मैदान से बाहर आपकी अगली पारी के लिए आपको शुभकामनाएं गब्बर।”

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी थी। उनके ऐलान के एक दिन बाद विराट कोहली ने इस पर प्रतिक्रिया दी है।

पटना। बापू सभागार में जन सुराज के द्वारा महिला संवाद का आयोजन किया गया। जिसमें पूरे बिहार की हजारों महिलाएँ शामिल हुई।

सभा में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने उनसे वादा किया कि अगले चुनाव में जन सुराज कम से कम 40 महिलाओं को जिताकर विधानसभा भेजेगा। प्रशांत ने कहा कि आपको संसाधन मैं दूँगा, आपको राजनीति के गुण भी दूँगा। आप डरिए मत अपने भाई प्रशांत पर भरोसा किजिए।

इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने महिलाओं से वादा किया कि आपका भाई प्रशांत किशोर 2025 में छठ के मौके पर ये सुनिश्चित करेगा कि आपके पति, बेटे को रोजगार के लिए बड़े शहर नहीं जाना पड़े, उनके लिए बिहार में ही 10-15 हजार रूपए के रोजगार की व्यवस्था करेंगे।

महिलाओं को रोजी रोजगार करने के लिए 4 प्रतिशत के ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा: प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने हजारों महिलाओं के सामने बड़ा ऐलान किया कि जन सुराज महिलाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए सरकारी गारंटी पर मात्र 4% ब्याज दर पर ऋण देगा।

पीके का यह मानना है कि महिलाओं को समानता तब ही मिल सकती है जब उनको आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जाएगा। उनका यह भी मानना है कि महिलाओं को उनका हिस्सा उनकी जनसंख्या के अनुरूप नहीं, बल्कि उनके योगदान के अनुरूप मिलना चाहिए।

नई दिल्ली, 25 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो मन की बात में एक बार फिर बिना किसी राजनीतिक पृष्ठभूमि के युवाओं की राजनीति में भागीदारी का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि इस साल उन्होंने लाल किले से बिना राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले एक लाख युवाओं को राजनीतिक व्यवस्था से जोड़ने का आह्वान किया है। उनकी इस बात पर जबरदस्त प्रतिक्रिया हुई है।

इससे पता चलता है कि कितनी बड़ी संख्या में हमारे युवा, राजनीति में आने को तैयार बैठे हैं। बस उन्हें सही मौके और सही मार्गदर्शन की तलाश है।