कारगिल विजय दिवस: राजेंद्र कॉलेज द्वारा 1971 के युद्ध में शामिल पूर्व सैन्यकर्मी का हुआ सम्मान

कारगिल विजय दिवस: राजेंद्र कॉलेज द्वारा 1971 के युद्ध में शामिल पूर्व सैन्यकर्मी का हुआ सम्मान

Chhapra: मेरी माटी, मेरा देश के अंतर्गत कारगिल विजय दिवस के अवसर पर राजेंद्र महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर के स्वयंसेवकों ने कॉलेज परिसर में मेगा ट्री प्लांटेशन का अभियान चलाया।

कार्यक्रम के दौरान पूरे परिसर में विविध प्रजाति के 75 पौधों का वृक्षारोपण किया गया।  महाविद्यालय द्वारा भूतपूर्व सैनिकों के लिए एक सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया गया ।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत प्राचार्य के द्वारा अपनी अध्यक्षीय संबोधन द्वारा किया गया। 1971 के युद्ध में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले विशिष्ठ अतिथि रविंद्र नाथ राकेश का सम्मान कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सुशील कुमार श्रीवास्तव के द्वारा अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र के द्वारा किया गया।

श्री रवींद्र नाथ राकेश ने युद्ध के समय की परिस्थितियों तथा अपने अनुभव को को छात्रों के बीच साझा करते हुए उन्हें अनुशासित रहने तथा अध्ययनशील बनने का आग्रह किया ।  प्राचार्य ने शहीद श्री नारायण सिंह के परिवार को अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र सम्मान सहित प्रेषित किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय स्टेट बैंक, राजेंद्र कॉलेज शाखा के शाखा प्रबंधक निरंजन भारती एवं पंजाब नेशनल बैंक, राजेंद्र कॉलेज शाखा के मुख्य शाखा प्रबंधक विपिन कुमार ने भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों एवं 1999 के कारगिल युद्ध के शहीदों के योगदानों को याद किया।

कार्यक्रम में राजेंद्र कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना के तीनों कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. जया कुमारी पाण्डेय, डॉ. देवेश रंजन एवं डॉ. कन्हैया प्रसाद के साथ-साथ प्रो. विधान चंद्र भारती, एनसीसी पदाधिकारी प्रो. संजय कुमार, डॉ. अर्चना उपाध्याय, डॉ मोहन मुरारी, डॉ. बेठियार सिंह साहू, डॉ. प्रशांत कुमार सिंह एवं महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपनी सक्रिय सहभागिता की। 

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें