Chhapra: यदि आप राह चलते मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको अब सावधान हो जाने की जरूरत है. छपरा में एक ऐसा गिरोह सक्रिय हो गया है. जो लोगों के स्मार्ट फोन छीनकर फरार हो जा रहे हैं. बीते 2 दिन में शहर में दो ऐसी घटनाएं सामने आई हैं. बीती शाम शहर के नगर पालिका चौक के समीप गली में बाइक सवार उच्चकों ने एक युवक स्मार्टफोन झपट कर फरार हो गए. पीड़ित युवक ने बताया कि वह फोन पर बात करते हुए अपने घर जा रहा था. तभी पल्सर बाइक पर सवार तीन युवक तेजी से उसकी तरफ बढ़े और उसका फोन को झपट कर चलते बने.

वहीं एक अन्य घटना में शहर के सलेमपुर के समीप की है. ठीक इसी तरह की घटना में एक फिरोज नाम के एक युवक का स्मार्टफोन छीनकर उच्चके फरार हो गए. फिरोज ने बताय कि वह किसी से फोन पर बात कर रहा था. तभी बाइक सवार अज्ञात युवकों ने उसका स्मार्टफोन छीन लिया और फरार हो गए. फिरोज ने बताया कि कुछ पल के लिए उसे लगा कि उसके साथ कोई मजाक कर रहा है.

कई बार ऐसा देखा गया कि लोग सड़कों पर पैदल चलते हुए स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करते हैं. इसका गलत फायदा उठाकर उचक्के वैसे लोगों को निशाना बना रहे.

 

Chhapra: छपरा में सर्दी का सितम जारी है. बीते कुछ दिनों से शहर  का पारा लगातार गिरता जा रहा है. इस कड़ाके की ठंड में बहुत सारे लोग ऐसे हैं, जिन्हें रहने की ना तो छत है ना ही दो वक्त की रोटी का कोई  उपाय. रात 8 बजे के आसपास ऐसे दर्जनों लोग शहर के विभिन्न सड़कों के किनारे ठिठुरते हुए खुले आसमान के नीचे सोते हुए नज़र आ ही जाते हैं. बहुत सारे राहगीर इन रास्तों से गुजरते हैं. लेकिन इन बेसहारों के लिए रात के भोजन का इंतजाम करने का जिम्मा छपरा के ही कुछ युवाओं ने उठाया है. बीते कुछ महीनों से ये युवा सड़को पर पड़े दर्जनो मानसिक रूप से विक्षिप्तो को हर रात भोजन का इंतजाम करते है. ये युवा हर रात अपनी टीम के साथ शहर में घूम-घूम कर सड़क किनारे जिंदगी गुजर बसर कर रहे लोगों को खाने का पैकेट देने जाते हैं.

इसके लिए इन युवाओं ने छपरा में रोटी बैंक शुरू किया है. इसके तहत शहर के मोहन नगर से कुछ घरों से बचे हुए खाने को इकट्ठा कर हर रात इन बेसहारों को ढूंढ कर खाना खिलाने का कार्य किया जाता हैं.

विभिन्न घरों से इकट्ठा करते हैं बचा हुआ खाना

रोटी बैंक के सदस्यों द्वारा सबसे पहले हर रोज़ शाम 5 बजे से 7 बजे तक घूम घूम कर विभिन्न घरों से बचा हुआ खाना इकट्ठा किया जाता है. इसे एक जगह इकट्ठा होने के बाद रोटी बैंक के मोहन नगर स्थित कार्यालय में पैक किया जाता है. पैकिंग के बाद रोटी बैंक के सदस्य रात आठ बजे से शहर के विभिन्न सड़को पर जिंदगी गुजर बसर कर रहे भूखे और मानसिक विक्षिप्त लोगों को खाना खिलाया जाता है. छपरा के इन लड़को के इस प्रयास से बेसहारों को एक नयी राह दिखायी है. कल तक जो हर रात भूखे सोया करते थे. उन्हें अब रोटी बैंक के प्रयास से दो वक्त का खाना उपलब्ध हो जाता है. 

छपरा के रविशंकर उपाध्याय और उनके कुछ मित्रों ने रोटी शुरू किया है. इन युवाओं की टीम में विजय राज, सुमन कुमार वर्मा कृष्णा श्रीवास्तव, विपिन, रविशंकर उपाध्याय, राकेश, विकास, हरीओम, सत्येंद्र कुमार, अरुण कुमार रामजन्म मांझी, अभय पाण्डेय के साथ दर्जनभर युवा इस सामाजिक पहल में शामिल हुए हैं.

बचा हुआ खाना ना फेंके रोटी बैंक को दे दे

रविशंकर बताते है कि रोटी बैंक का यह सपना, भूखा न सोय कोई अपना. इनका कहना है कि भारत में भूखमरी एक बड़ी समस्या है. कई लोग घर मे बचे हुए खाने को फेंक देते हैं. इन्ही बचे हुए खाने को इकट्ठा कर हम लोगों की भूख मिटाते हैं. इस अनाज की भी बर्बादी रोकी जा सकती है. उन्होंने लोगों से अपील भी की यदि आपके घर मे खाना रोज़ बच जाता है तो उसे फेंकने के बजाय रोटी बैंक को दें.

छपरा के इन युवाओं के इस मुहिम से जुड़ने में बाद लोग भी इनकी खूब सराहना कर रहे हैं. इस प्रयास के बाद लोग भी भूखे और बेसहारों की मदद के लिए लगतार इन मुहिम से जुड़ने लगे हैं. ये सभी युवा कहीं न कहीं कहीं कार्यकर्त हैं. इसके बाद भी काम से समय निकालकर लोगों की मदद का बीड़ा इन्होंने उठाया है. रोटी बैंक के प्रबंधक रविशंकर भी सरकारी स्कूल में शिक्षक है. स्कूल से लौटने के बाद वे अपने साथियों के साथ हर दिन खाना इकट्ठा करने के लिए निकल जाते हैं.

भारत के 23 शहरों में है रोटी बैंक

गौरतलब है कि रोटी बैंक भारत के 23 शहरों में कार्यरत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के तहत इसकी खूब तारीफ की है. इसके तहत बिहार में नवादा, गोपालगंज, मधुबनी, दरभंगा में भी रोटी बैंक के सदस्य सक्रियता से बेसहारो और भूखों की मदद करते हैं.

Chhapra: जिलास्तरीय विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी. बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने सर्वप्रथम पूर्व के बैठक की कार्रवाई एवं तत्संबंधी प्रतिवेदन को ससमय प्राप्त कराने के लिए जिला प्रशासन के प्रयास की सराहना की.

बैठक में केन्द्र सरकार की योजनाओं के साथ-साथ जिला स्तर पर विकास के कार्यो की समीक्षा की गयी. केन्द्र सरकार की योजना में जन-धन योजना के तहत कुल 14,35,540 नया खाता खोले जाने के बारे में एलडीएम के द्वारा बताया गया. इस पर अध्यक्ष ने कहा कि बहुत से ऐसे जनधन खाते है, जिसमें ट्रांजेक्शन नहीं हो रहे है, उसके लिए कारगर व्यवस्था किया जाय. एलडीएम ने बताया कि 07 फरवरी से 20 फरवरी तक इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अन्तर्गत बैंक ऋण देेने में काफी पिछें चल रहे है इसे मिशन के रूप में लेने की बात अध्यक्ष ने कहा एवं इससे संबंधित प्रतिवेदन 15 दिन के अंदर एलडीएम को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अन्तर्गत मात्र 01 रूपया में बीमा की जानी है. इस जिला में कुल 1,51,768 बीमा की गयी है. इस पर अध्यक्ष ने कहा कि इस योजना में कितना क्लेम आया है और उसके विरूद्ध कितनी राशि का भुगतान हुआ है, से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध करायें.       बैठक में इन्शयूरेन्स कम्पनी के प्रतिनिधि एवं रेलवे के वरीय पदाधिकारियों के उपस्थित नहीं रहने को गंभीरता से लिया गया एवं अगली बैठक में उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया. एनएचएआई के प्रतिनिधि ने एनएच 102-85 एवं 19 के विषय मंे विस्तृत ब्योरा दिया. दिशा के उपाध्यक्ष सांसद जर्नादन सिंह सिग्रीवाल ने सड़क परियोजना में लंबित भू-अर्जन से संबंधित राशि का वितरण बकायादारों की सूची बनाकर कैम्प के माध्यम से करने का परामर्श दिया. उन्होंने छपरा शहर के आस-पास के बाईपास खासकर रिविलगंज बाईपास के निर्माण से संबंधित प्रस्ताव बनाने एवं सरकार को प्रस्ताव भेजने की मांग की.  बैठक में अध्यक्ष श्री रूढ़ी ने मानपुर गड़खा सड़क का कार्य गुणवता पूर्ण नहीं होने के संबंध में जांच कराने का निदेश जिला पदाधिकारी को दिया. उन्होंने परामर्श दिया कि एनएचएआई एजंेसी से जांच कराकर जांचोपरांत ही इसका भुगतान किया जाय.

सिताब दियारा को बाढ़ के कटाव से बचाने के लिए 80 करोड़ रूपये की राशि बिहार सरकार एवं 40 करोड़ की राशि उतर प्रदेश सरकार दे रखी है. इस पर बाढ़ नियंत्रण के प्रभावी पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कार्य आवंटन हो गया है. भू-अर्जन की प्रक्रिया चल रही है. अध्यक्ष श्री रूढ़ी ने बताया कि सिताब दियारा के मामलें को इंटर स्टेट काॅन्सिल की विषय सूची में रख दिया गया है, ताकि गृह मंत्रालय भी इसकी समीक्षा करते रहे.

सोनपुर के विधायक रामानुज प्रसाद ने गंगा नदी के किनारे ऋण बांध निर्माण की आवश्यकता पर बल दिया. पंडित दिन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत कुल 1342 टोले बचे हुये है, जहां बिजली कनेक्शन देना है. अप्रैल 2018 तक पूरा करने का बैठक में अधीक्षण अभियंता द्वारा आश्वासन दिया गया. अध्यक्ष ने निदेश दिया कि अगले 6 माह में जिला में कोई भी बिजली का तार खुला नहीं रहना चाहिए. अभियान चलाकर इसे पूरा करें. यह निदेश उपाध्यक्ष श्री सिग्रीवाल की मांग मांझी प्रखंड के दाउदपुर बाजार में लटकते हुये तार को बदलने पर दिया गया.

बैठक दो चरणों में सम्पन्न हुयी. द्वितीय चरण में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना मनरेगा, मध्यान् भोजन योजना, उज्जवला योजना, आईसीडीएस, सर्वशिक्षा अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि की समीक्षा की गयी. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत फेज 01 संबंधित कार्य को शीघ्र ही पूर्ण करने का निर्देश दिया गया एवं फेज 02 से संबंधित प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजने का निदेश दिया गया. फेज 01 अन्तर्गत 500 की आबादी वाले बस्ती को सम्पर्क पथ से जोड़ा जाना है. अध्यक्ष ने इसे प्राथमिकता सूची में सबसे उपर रखने की बात बतायी एवं कहा कि फेज 01 में जो कार्य बचा है, उसको दो माह के अंदर डीपीआर बनाकर सरकार को प्रस्ताव भेजा जाय. इसके लिए डीआरडीए निदेशक को नोडल पदाधिकारी नामित किया गया. उन्होंने ग्रामीण सड़को के निर्माण में गुणवता पर ध्यान देने की बात कही.


बैठक में उपाध्यक्ष सिग्रीवाल ने बनियापुर के हरपुर में बने पुल को चालू नहीं कराये जाने की जांच कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि आवागमण पुराने पुल के माध्यम से ही हो रहा है, जो कही न कही बड़े हादसे को निमंत्रण दे रहा है. अध्यक्ष श्री रूढ़ी ने जिला पदाधिकारी को निदेश दिया कि वैसे संवेदक जिन्हें डीवार कर दिया गया है, उनकी सूची प्रकाशित करा दी जाय एवं सड़क निर्माण के क्रम में निविदा की स्वीकृति के पश्चात् जनप्रतिनिधि को भी इसकी सूचना दी जाय, ताकि कार्य का अनुश्रवण करने में लोगों की जागरूकता बढ़ें. मनरेगा की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि जिला में लक्ष्य के विरूद्ध 76 प्रतिशत मानव दिवस का श्रृजन किया गया है, जबकि 54 प्रतिशत शुरू किये गये कार्यों को पूर्ण कर लिया गया है. 95,000 श्रमिकों की आधार सिडिंग कर दी गयी है. आधार सिडिंग के मामलें में छपरा जिला बिहार में अग्रणी स्थान बनाये हुये है, जिसपर अध्यक्ष महोदय ने संतोष व्यक्त किया और इसमें और तेजी लाने का निदेश दिया. मध्याह्न भोजन योजना के समीक्षा के क्रम में उपाध्यक्ष सांसद श्री सिग्रीवाल ने प्रत्येक प्रखंड के किसी एक पंचायत में आदर्श व्यवस्था लागू करने की मांग की, जिसके तहत उठाव विद्यालय तक पहुंच एवं कितने बच्चे लाभान्वित हुये, इसका सही आकड़ा रखा जाय. उज्जवला योजना के तहत सारण जिलें में 2,43,000 की सूची प्राप्त है, जिसमें 1,61,000 की केवाईसी प्राप्त कर लिया गया है और इसके विरूद्ध 1,10,000 लाभुकों का कनेक्शन कर दिया गया है. कनेक्शन के मामलें में सारण जिला बिहार में प्रथम स्थान बना लिया है. इस पर अध्यक्ष महोदय ने संतोष व्यक्त की.  बैठक के अंत में उपाध्यक्ष सिग्रीवाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया. उन्होंने जिला के विकास के लिए प्रशासन के कार्यों की सराहना की और आशा व्यक्त किया कि इसमें और तेजी लायी जायेगी. उन्होंने बैठक में सदस्यों के द्वारा गरीब जनता की भावनाओं को उठाने के लिए धन्यवाद दिया और गरीब से जुड़ी हुयी रोजगार को धरातल पर उतारने के लिए सभी को संकल्पित करने का आह्वान किया.
बैठक में विधान पार्षद गण, अध्यक्ष जिला पार्षद, जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

Chhapra(Kabir): इन दिनों कड़ाके की ठंड में भी बच्चे व युवा पतंगबाजी का खुमार सर चढ़ कर बोल रहा है. कोई अखबार को काटकर पतंग में साटने के लिए पूंछ बनता है तो कोई लई से फटी पतंग को चिपकाता दिखता है. हाथों में लटाई और पतंग इसके बाद शुरू हो जाता है पतंग उड़ाने का दौर.

समय के साथ पतंगबाजी के सामानों में बदलाव तो हुआ है लेकिन उत्साह में कोई कमी नही दिख रही है. तरह तरह के मांझे की जगह चाइनीज धागों ने जरूर ले ली है. पतंग के दाम में वृद्धि हुई है लेकिन फिल्मों के नाम, हीरो, हीरोइन, क्रिकेटर आदि की तस्वीर लगी डिजिटल प्रिंट वाली पंतग की धूम है.

पतंगबाजों ने छपरा टुडे से बात करते हुए कहा कि अब पहले की तरह कोई मांझे में समय देना नही चाहता, क्योंकि मांझे से मजबूत प्लास्टिक के धागे बाजार में उपलब्ध है. ऐसा नही है कि अभी मांझा नही किया जाता है लेकिन समय को देखते हुए बाजार से खरीदना आसान होता है.

भतमंझा की बात करें तो पतंगबाज जीतोड़ मेहनत करके पतंगबाजी के लिए धागा को तैयार करते थे. शीशे को बारीक पिसा जाता था. धागे को भात और शीशे से गुजारते हुए लटाई में लपेटा जाता था. मकर संक्रांति के दिन पतंगबाजी के लिए इसकी खास तैयारी की जाती थी.

Chhapra/Patna: सीबीएसई द्वारा आयोजित हिंदी महोत्सव प्रतियोगिता में सेंट्रल पब्लिक स्कूल के छात्रों ने सफलता हासिल की है.

अंतर विद्यालयी प्रतियोगिताओं में लगभग 1500 स्कूल की टीमों ने भाग लिया. सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल विद्यालय के छात्रा प्रिया रॉय ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया एवं अनुप्रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वही निबंध लेखन प्रतियोगिता में आरोही ने तृतीय स्थान प्राप्त विद्यालय के साथ साथ सारण का भी नाम रौशन किया है.

पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी के कर कमलों के द्वारा प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया.

गौरतलब है कि छपरा की ओर से मात्र सीपीएस के प्रतिभागियों में प्रतियोगिता में भाग लिया और परचम लहराया.

इस उपलब्धि के लिए विद्यालय के निदेशक हरेन्द्र सिंह को भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.निदेशक हरेन्द्र सिंह ने विद्यालय के छात्रों को विजयी प्रतिभागियों से प्रेरणा लेने की बात कही। स्वागत में विद्यालय के प्राचार्य और प्रबंधक विकास कुमार आदि मौजूद थे.

छपरा: शहर सहित ग्रामीण इलाकों में इन दिनों चोटी कटवा गिरोह का भय लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है.

शहर में जहां लोगों को थोड़ी बहुत राहत है वही ग्रामीण इलाकों में इसका भय सीधे तौर पर देखा जा सकता है.

प्रतिदिन जिले के विभिन्न क्षेत्रों में घट रही घटनाओं से लोग सहमे हुए है.

चोटी कटवा गिरोह से बचने को लेकर तरह तरह की भ्रांतियां भी अब फैल गयी है.

लोग टोटके के सहारें इस तरह की घटनाओं से बचने का प्रयाश कर रहे है. चोटी काटने की घटनाओं के बाद अब घरों पर नीम के पत्ते और हल्दी से हाथ का छाप देने का टोटका शहर के अलावे ग्रामीण इलाकों में देखा जा सकता हैं.

महिलाएं इस टोटके को करते हुए देखी जा रही है.

छपरा: जय प्रकाश विवि द्वारा स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षा 19 अगस्त से आयोजित की जाएगी. परीक्षा के आयोजन सम्बन्धी तैयारियों को लेकर विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ अनिल कुमार सिंह द्वारा सभी महाविद्यालय के प्राचार्यो को पत्र भेज दिया गया है. JPU 1

JPU

परीक्षा नियंत्रक द्वारा भेजे गये पत्र में कहा गया है कि स्नातक पार्ट 2 (2014 -2015) प्रतिष्ठा, सामान्य तथा व्यवसायिक परीक्षा 19 अगस्त से आयोजित की जाएगी. जिसकी सूचना महाविद्यालय के छात्र और छात्राओ की अनिवार्य रूप से दी जानी है.

छपरा: रोटरी क्लब सारण के सत्र 2016-17 के प्रथम दिन की शुरुआत स्वच्छ भारत अभियान के साथ प्रारम्भ किया गया. रोटरी सारण के सदस्यों द्वारा अजय कुमार की अध्यक्षता में राजेन्द्र स्टेडियम में स्वच्छता अभियान चलाकर स्टेडियम की साफ-सफाई की गई. इसके साथ ही छपरा सिविल कोर्ट परिसर में पौधारोपण किया गया. वृक्षारोपण में अमरूद, महोगनी, गुलमोहर के पेड़ लगाए गए. 

पौधारोपण करते स्थानीय विधायक समेत अन्य रोटरी सदस्य.
पौधारोपण करते स्थानीय विधायक समेत अन्य रोटरी सदस्य.

इस अवसर पर छपरा के विधायक डा० सी. एन. गुप्ता, रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, सचिव राजेश जायसवाल, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, राजेश फैशन, सोहन कुमार गुप्ता, चन्द्रकान्त द्विवेदी, राजकुमार गुप्ता, राजेश गोल्ड, प्रदीप कुमार, दीनानाथ, गोविन्द अग्रवाल, मो०चाँद, अजय गुप्ता, बासुकी, मनोज कुमार गुप्ता, सत्यनारायण प्रसाद, डा० मदन प्रसाद, मो० तमीम, राकेश कुमार आदि ने स्वच्छ अभियान तथा वृक्षारोपण में सहयोग किया. rotary

वही दूसरी ओर रोटरी क्लब छपरा के नये सत्र 2016-17  का आरंभ स्वच्छता अभियान से हुआ. जिसके अंतर्गत रामराज्य चौक से लेकर मजहरुल हक चौक तक सड़क के दोनों तरफ सफाई की गयी.

इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष प्रो. सरोज कुमार वर्मा, सचिव विजय नंदन प्रसाद, पूर्व डिस्ट्रिक गवर्नर प्रो. राकेश प्रसाद, प्रो एच.के वर्मा, डॉ सहनावाज़ आलम, सतेन्द्र श्रीवास्तव, डॉ अमर प्रकाश, सुनील शर्मा, जीनत मसीह सहित क्लब ले सभी सदस्य उपस्थित थे.

छपरा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2016 के मतगणना के लिए विभिन्न केंद्रों पर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. मतगणना प्रक्रिया को लेकर सोनपुर, मढ़ौरा एवं सदर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा विशेष दिशानिर्देश जारी किया गया है.

मतगणना के दौरान केंद्रों पर प्रत्याशियों के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थकों के जुटने की संभावना को देखते हुए मतगणना केंद्र के चारो तरफ 500 मीटर के क्षेत्र में धारा 144  लागू रहेगा.

पंचायत चुनाव की मतगणना अपने पूर्ण परिणाम घोषित होने तक अनवरत चलते रहेगी. मतगणना सुबह 8 बजे से संध्या 4 बजे तक चलेगी.

क्र0सं0—- प्रखंड का नाम ——मतगणना केन्द्र का नाम
1. छपरा सदर ——श्री मोती सिंह जगेश्वरी आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, छपरा
2. रिविलगंज —गौतम ऋषि उच्च विद्यालय, रिविलगंज
3. मांझी— दलन सिंह उच्च विद्यालय, मांझी
4. एकमा— अलख नारायण सिंह उच्च विद्यालय, एकमा
5. लहलादपुर— श्री ढ़ोढनाथ उच्च विद्यालय, लहलादपुर
6. बनियापुर— मिश्रीलाल धर्मनाथ प्रसाद उच्च विद्यालय, कन्हौली मनोहर
7. जलालपुर– शंकर दयाल सिंह इंटर कॉलेज, जलालपुर
8. नगरा– बी0बी0 राम उच्च विद्यालय, नगरा
9. गड़खा– जे0 एम उच्च विद्यालय, रायपुरा
10. परसा– प्रभुनाथ महाविद्यालय, परसा
11. मकेर– राजेन्द्र विद्या मंदिर उच्च विद्यालय, मकेर
12. मढ़ौरा–राजकीय पॉलिटेक्निक, छपरा (स्थित मढ़ौरा)
13. तरैया
14. इसुआपुर
15. अमनौर
16. मशरख
17. पानापुर
18. दिघवारा–जयगोविन्द उच्च विद्यालय, दिघवारा
19. दरियापुर 
20. सोनपुर–एस0पी0एस0 सेमिनरी, सोनपुर

फोटो: साभार

छपरा: भगवान बाजार कुली मंदिर के पास लग रहे जल जमाव की समस्या से आम जनता को निजात दिलाने के लिए भाजपा नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल ने स्थानीय सांसद सह केन्द्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी को ज्ञापन सौंपा.

इलाके के नागरिकों द्वारा हस्ताक्षरित इस ज्ञापन को भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल, स्थानीय विधायक के प्रतिनिधि नीरज त्रिपाठी और हरिओम प्रसाद के नेतृत्व में सांसद महोदय को दिया गया.

छपरा: समाज के दलित और पिछड़े  वर्ग में शिक्षा के समुचित प्रचार-प्रसार से ही भारतीय समाज का सर्वांगीण विकास और उत्थान संभव है.  पूर्ण साक्षर भारत बनाने का संकल्प आज हर भारतीय को लेना चाहिए. अनपढ़ लोगों को साक्षर बनाने की दिशा में हम सब को मिलकर सार्थक प्रयास करना होगा.

उक्त बातें सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्राचार्य रामदयाल शर्मा ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा शहर के दलित बस्ती में आयोजित साक्षरता अभियान के समापन सत्र के दौरान कही.

पिछले एक सप्ताह से विद्या मंदिर के भैया-बहन विद्यालय के नेतृत्व में शहर के तमाम दलित बस्ती के लोगों के बीच साक्षरता अभियान चला रहे हैं. इस दौरान वैसे लोग जो गरीबी के कारण पढ़ना-लिखना नहीं सीख पाये उन्हें विद्यालय के बच्चों द्वारा अक्षर का बोध कराते हुए साक्षर बनाया गया.

इस साक्षरता अभियान में विद्यामंदिर के कई छात्र-छात्राओं ने काफी उत्साह के साथ भाग लिया. विद्यालय के छात्र सिद्धार्थ ने बताया कि समाज में सबको पढ़ने का हक़ है. स्वयं की शिक्षा के साथ गरीबों की बस्ती में आकर शिक्षा का प्रसार करने में आनंद की अनुभूति होती है.

समापन सत्र में विद्या मंदिर की टीम राजेन्द्र कॉलेज के पास बने दलित बस्ती पंहुची जहां कई निरक्षर पुरुष एवं महिलाओं को अक्षर बोध कराया गया. दलित बस्ती में रहने वाली 18 वर्षीया आरती जो अबतक अंगूठा लगाया करती थी उसने आज अपना नाम लिखना सीख लिया जिसके लिए उसने विद्यालय परिवार का ह्रदय से आभार व्यक्त किया.

इस साक्षरता अभियान में विद्यालय समिति के सुरेश सिंह, विद्यालय के छात्र-छात्राओं समेत कई आचार्यगण उपस्थित रहे.

छपरा/मढ़ौरा/इसुआपुर: पंचायत चुनाव के दसवें एवं अंतिम चरण में सोमवार को मढ़ौरा एवं इसुआपुर में वोटिंग हुई. अंतिम चरण में मढ़ौरा में 61, इसुआपुर में 64 प्रतिशत वोटिंग हुई.

डीएम दीपक आनंद एवं एसपी पंकज कुमार राज ने पूरे दिन मढ़ौरा एवं इसुआपुर के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया. डीएम एवं एसपी की प्रशासनिक मुश्तैदी के कारण गड़बड़ी की मंशा रखने वालों की एक न चली और प्रशासन ने स्वच्छ, निष्पक्ष मतदान कराकर मतदाताओं का मनोबल बढ़ाया. मतदान को लेकर वोटरों में इस चरण में भी उत्साह दिखा.