Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा महापौर छपरा नगर निगम लक्ष्मी नारायण गुप्ता तथा उप महापौर रागिनी कुमारी, छपरा नगर निगम की उपस्थिति में नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम, परियोजना निदेशक, बुडको, वरीय परियोजना अभियंता, पुल निर्माण निगम तथा कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, छपरा के साथ छपरा नगर निगम अंतर्गत खनुआ नाला निर्माण, जल जमाव, डबल डेकर निर्माण, पथ प्रमंडल अंतर्गत निगम की योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान नगर आयुक्त, अंचलाधिकारी, सदर तथा बुडको के अभियंता को संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण कर खनुआ नाला के पथ भाग में जो भी छोटे मोटे अतिक्रमण हैं, उन्हें दो दिनों के अंदर पूर्ण रूप से हटाने का निदेश दिया गया ताकि पूर्व की बैठक में बुडको को दिए गए निदेश के अनुसार वे दिनांक 25.08.25 तक 1750 मीटर वाले भाग को पूर्ण रूप से नाला का निर्माण कार्य संपन्न कर सकें। साथ ही करीमचक में संबंधित घर को सुरक्षित रखते हुए अगले 5 दिनों के अंदर संदर्भित भाग पर नाला का निर्माण कार्य पूर्ण करने का निदेश दिया गया। साथ ही वर्तमान में बारिश के कारण जल स्तर में वृद्धि होने पर समुचित शक्ति के मोटर पंप को रखते हुए संदर्भित स्थलों पर से जल निकासी का कार्य करने का निदेश दिया गया।

तीनकोनिया के पास स्लुइस गेट तथा sump हाउस निर्माण हेतु अगले 7 दिनों के अंदर प्राक्कलन तैयार कर विभाग से स्वीकृति प्राप्त कर निर्माण कार्य प्रारंभ करने का निदेश दिया गया।

गड़खा ढाला के पास जल जमाव की समस्या का स्थाई निदान करने का निदेश

गड़खा ढाला के पास जल जमाव की समस्या के स्थाई निदान हेतु पथ प्रमंडल छपरा द्वारा गड़खा ढाला के पास कलवर्ट तथा नाला निर्माण हेतु बनाए गए प्राक्कलन को अंतिम रूप देने हेतु संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण कर प्राक्कलन को फाइनल करने का निदेश दिया गया ताकि स्वीकृति प्राप्त कर उक्त संरचना का निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जा सके।

पुल निर्माण निगम को मौना चौक से मेवालाल चौक तक डबल डेकर निर्माण कार्य के दौरान आमजनों के आवागमन हेतु वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।

पेट्रोल पंप से लेकर भिखारी ठाकुर चौक तक पथ के दोनों तरफ नाला निर्माण

परियोजना निदेशक, बुडको को डबल डेकर संरचना के उपरान्त पेट्रोल पंप से लेकर भिखारी ठाकुर चौक तक पथ के दोनों तरफ नाला निर्माण कराने का निदेश दिया गया। साथ ही सांढ़ा ढाला से मौना चौक तक तथा मौना चौक से तीनकोनिया के बीच दो भाग में बांटकर खनुआ नाला का निर्माण करने का निदेश दिया गया।

नगर आयुक्त को वार्डवार कचरा फेंकने के स्थल को चिन्हित कर नियमित रूप से सफाई तथा मुख्य पथों के चिन्हित स्थलों पर फिर से कचरा नहीं फेंके जाएं, इस हेतु संबंधित स्थानीय निवासियों से बैठक कर उक्त समस्या के समाधान हेतु हर संभव उपाय निकालना सुनिश्चित करें। साथ ही सभी स्ट्रीट विद्युत पोलों पर लगे तिरंगा लाइट को पूर्ण रूप से ठीक कराने का निदेश दिया गया।

Chhapra: छपरा नगर निगम में सोमवार को निगम की महापौर राखी गुप्ता एवं नगर आयुक्त सुमित कुमार के द्वारा फिता काटकर नये जे सी बी वाहन का लोकार्पण किया गया।

निगम के अधिकारियों ने बताया कि इन नए वाहनों के आने से सफाई कार्यों में और तेजी लाई जाएगी। कम समय में ज्यादा काम हो पाएगा। नई तकनीक से सफाई कार्यों में बढ़ोतरी होगी।

लोकार्पण समारोह में सशक्त स्थाई समिति के सदस्य उपस्थित थे। साथ ही उप नगर आयुक्त आतिश रंजन, नगर प्रबंधक नीरज झा, नगर मिशन प्रबंधक सुधीर कुमार हिमांशु आदि उपस्थित थे।

Chhapra: शहर के सभी वार्डों में नाली की सफाई का कार्य नगर निगम के द्वारा कराया जा रहा है। सफाई कार्य का नगर आयुक्त सुमित कुमार ने स्वयं स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने गुदरी बाजार, भगवान बाजार समेत वार्ड नम्बर-15 में चल रहे कार्य का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के क्रम में नगर आयुक्त के द्वारा सभी सफाई कर्मी को 2 बजे तक कार्य करने के लिए आदेशित किया गया। नगर आयुक्त के द्वारा स्पष्ट निदेश देते हुए कहा गया कि कार्य में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित सफाई कर्मी, सफाई जमादार एवं सफाई निरीक्षक पर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

बताया गया कि नगर आयुक्त के द्वारा पूर्व में ही मानसून आने से पहले सभी नाली की सफाई का आदेश जारी किया गया था। इसी आदेश के अनुपालन में नगर निगम छपरा द्वारा मिशन 40 दिन के अंदर सभी नालों की सफाई कराने हेतु मास्टर प्लान तैयार किया गया है।

इस अभियान के तहत सफाई कार्य के लिए 9 टीमों का गठन किया गया है। सभी नालों की सफाई का कार्य अभियान के तौर पर किया जा रहा है। जिसका अनुश्रवण स्वयं नगर आयुक्त के द्वारा किया जा रहा है।

Chhapra: छपरा शहर में जल जमाव के कारण छपरा के जनप्रतिनिधियों और नगर निगम की जमकर किरकिरी हो रही है. बारिश के चार-पांच दिन बाद बहु सड़कों से जब पानी नहीं निकला तो अब जाकर नगर निगम की नींद खुली है. छपरा नगर निगम ने आखिरकार नगरपालिका चौक के समीप व अन्य इलाकों में नालों की सफाई शुरू करायी.

बुधवार को नगर निगम के सफाई कर्मी, जेसीबी के साथ नगरपालिका चौक पर महीनों से जाम पड़े नाले की साफ सफाई करने पहुंचे. नगर पालिका चौक के समीप नाले से जेसीबी की मदद ढेर सारा खसरा कचरा निकाल पानी निकासी को लेकर कार्य किया गया.

शहर में नालों की कभी सफाई ढंग से नहीं होने से लगभग आधा से ज्यादा शहर बारिश के बाद जलमग्न हो जाता है जिसके बाद लोग जनप्रतिनिधियों और नगर निगम कोसते रहते हैं.

हालांकि छपरा नगर निगम की नींद अब जाकर खुली है और नगर पालिका चौक के समीप नाला की उड़ाही करा कर कोरम पूरा कर दिया गया है.

वहीं अब भी शहर के कई इलाकों की स्थिति खराब है. नालों की सफाई नहीं हुई है, नाला निर्माण में भी गड़बड़ी के कारण जल जलजमाव हो रहा है, जिसके कारण लोग जनप्रतिनिधियों को आड़े हाथों ले रहे. विधानसभा चुनाव में लोगों ने जलजमाव सफाई का मुद्दा बना लिया है.

Chhapra: छपरा में सड़कों किनारे लगाए गए यूरिनल्स गंदगी के कारण अब बेकार होने लगे हैं. नगर निगम द्वारा इन यूरिनल्स की साफ सफाई नहीं हो रही है, मंगलवार को निगम बोर्ड की बैठक में वार्ड पार्षदों ने यूरिनल्स को लेकर निगम अधिकारियों से सवाल जवाब किया. वार्ड पार्षदों ने कहा कि जब से शहर में सड़क किनारे यूरिनल लगाए गए हैं, तब से आज तक उनकी सफाई नहीं हुई है. साथ ही साथ आज तक यूरिनल्स में पानी का कनेक्शन भी नहीं दिया गया है, इस कारण इनमें गन्दगी फैली हुई है.

पार्षदों ने कहा कि 2 महीने से ऊपर हो गए, लेकिन यूरिनल में पानी की सप्लाई तक नहीं दी गई. यहां तक की यूनियन के ऊपर पानी के टंकी की जगह दी गई है. अब तक यह व्यवस्था नहीं की गई है इस कारण से यूरिनल लगाना बेकार हो गया है. इस पर मेयर ने कहा कि जल्द ही यूरिनल में पानी की सप्लाई या फिर टंकी लगा दी जाएगी. मेयर प्रिया सिंह ने निर्देश दिया कि जो भी यूरिनल शहर में नहीं लगाए गए हैं उसे जल्द से जल्द जगह देखकर लगा दिया जाए.

Chhapra: शहर में सड़क किनारे एलईडी लाइट लगा रही कंपनी EESL को नगर निगम ने ब्लैक लिस्ट कर दिया है. मंगलवार को बोर्ड की बैठक में नगर आयुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि छपरा शहर में काम कर रही एलईडी लाइट लगाने वाली कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर विभाग से कम्पनी को हटाने की मांग की गई है.

वहीं मेयर प्रिया सिंह ने बताया कि 2 साल से कंपनी काम कर रही है, आज तक शहर में एलईडी लाइट मरम्मत व नया लाइट लगाने का काम नहीं पूरा हुआ है. इस वजह से शहर के कई इलाके अंधेरे में रहने को मजबूर हैं. कंपनी के अधिकारियों को बार-बार बुलाने के बाद भी किसी अधिकारी ने संज्ञान नहीं लिया है . 2018 में ही काम को पूरा कर लेना था. कंपनी का बकाया पेमेंट भी रोक दिया गया है.

2 साल बीत जाने के बाद भी एलईडी लाइट लगाने वाली कंपनी ने शहर के एलईडी लाइट को दुरुस्त नहीं किया ना ही ढंग से पूरी लाइट लगाई. इसके बाद आम जनता व वार्ड पार्षद नाराज हैं. वहीं नगर आयुक्त ने बताया कि विभाग को लेटर लिखकर कंपनी को हटाने के लिए मांग की गई है.

Chhapra: बदलाव के लिए सकारात्मक सोच जरुरी होती है. बदलाव के लिए ऐसी ही एक सकारात्मक पहल देखने को मिली है छपरा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 33 में, जहाँ वर्षो से कूड़ादान बने मौना-साढ़ा रोड पर वार्ड पार्षद के नेतृत्व में साफ सफाई कराकर पौधारोपण कराया गया है.

मौना-साढ़ा रोड स्थित कॉर्पोरशन बैंक के समीप करीब खनुआ नाले के बगल में वर्षों से कूड़ा दान बन गया था. गंदगी होने से वहां वाहनों की अवैध पार्किंग भी बन गयी थी. प्रशासन को दर्जनों बार पत्राचार के बावजूद भी इस जगह की हालत नही सुधरी. प्रतिदिन यहां दर्जनों मालवाहक वाहनों का अवैध अड्डा बन गया था. खनुआ नाला खुला होने के कारण यहां गंदगी ही गंदगी रहती थी.

वार्ड 33 के तहत आने वाले इस स्थान की साफ सफाई को लेकर वार्ड पार्षद कृष्णा शर्मा ने पहल की है. स्थानीय लोग इस स्थान से गंदगी और अवैध पार्किंग से निजात चाहते थे जिसको लेकर उन्होंने वार्ड पार्षद का सहयोग किया.

कूड़ेदान की साफ सफाई कराई गई. मिट्टी भरा गया, अब उन स्थानों पर पीपल, बरगद के 4 पौधें लगाए गए है. शुक्रवार को स्थानीय लोगों का भी सहयोग मिला. शारीरिक श्रमदान कर स्थानीय लोगों ने पौधारोपण किया.

इसे भी पढ़ें : Covid19: सारण में कोरोना से संक्रमित दूसरे मरीज की हुई पुष्टि, पहला मरीज हो चूका है स्वस्थ

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस स्थान से गुजरना ही एक बड़ा टास्क था. गंदगी के कारण बदबू निकलती थी. गंदगी के कारण कई वर्षों से यहां अवैध वाहन पार्किंग बन गया था. जिसके बाद पूरे दिन यहां वाहन चालकों के मजमा लगा रहता था. लॉक डाउन में वाहन का चलना बंद है. लोगों के सहयोग से यह एक बड़ा काम हुआ है.

Chhapra: छपरा नगर निगम के सभी 45 वार्डों में सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने छपरा नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में राशन कार्ड विहीन सुयोग्य परिवारों का सर्वेक्षण करने का आदेश निगम के नगर आयुक्त को दिया है.

जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के अधीन भिखाड़ी, कूड़ा चुनने वाले, घरेलू श्रमिक, सर्वेक्षित फुटपाथी दुकानदार, मोची, फेरीवाला, गल्ली-मुहल्ला के अन्य सेवा उपलब्ध कराने वाले, निर्माण कार्य में संलग्न श्रमिक, नलसाज, राजमिस्त्री, श्रमिक, पेंटर, वेल्डर, सुरक्षा प्रहरी, कुली, सिर पर बोझ उठाने वाले अन्य श्रमिक, झाडूकश, सफाई कर्मी, माली, घरेलू कार्य में संलग्न श्रमिक, शिल्पकार, हस्तशिल्प कर्मी, दर्जी, परिवहन कर्मी, चालक, परिचालक, खलासी, रिक्सा चालक, दुकान कर्मी, सहायक, अनुसेवक (छोटे स्थापना के लिए), डाक वितरण सहायक, परिचर, बैरा, धोबी, चौकीदार एवं अन्य आश्रय विहीन परिवारों एवं व्यक्तियों को राशन कार्ड के लिए सुयोग्य पात्र के रुप में शामिल किया जाय. इसके अतिरिक्त राशन कार्ड के योग्य पात्रता के लिए प्राप्त विभागीय दिशा-निदेश का भी अनुपालन किया जाय.

जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में छपरा नगर निगम द्वारा सभी 45 वार्डों में सर्वे कराने के लिए टीम का गठन कर सर्वे का कार्य प्रारंभ किया गया है. प्रत्येक पाँच वार्ड पर एक सीआरपी (सामुदायिक रिसोर्स परसन) को लगाया गया है.

वार्ड 1 से 5 तक-      सीमा देवी –    मोबाइल नं0-9576843340
वार्ड 6 से 10 तक-    सुषमा देवी –   मोबाइल नं0-7277697316
वार्ड 11 से 15 तक-    शब्या देवी –    मोबाइल नं0-9155462368
वार्ड 16 से 20 तक-   सरिता वर्णवाल –   मोबाइल नं0-8936079297
वार्ड 21 से 25 तक-      निशा सिंह –     मोबाइल नं0-9122566153
वार्ड 26 से 30 तक-    संतोषी देवी –    मोबाइल नं0-7563837268
वार्ड 31,32,33 एवं 35 तक-   विमला देवी-    मोबाइल नं0-9709288100
वार्ड 34,36,37,38,39 एवं 40 तक-   अनामिका सिंह-    मोबाइल नं0-8538962762
वार्ड 41 से 45 तक-    गीता देवी –   मोबाइल नं0-9631662478 को दायित्व दिया गया है.

सर्वेक्षण कार्य के सतत अनुश्रवण के लिए वार्ड संख्या 1 से 15 तक शिवबली प्रसाद, अंचलाधिकारी मोबाइल नं0-7870480234, वार्ड संख्या 16 से 25 तक अर्चना कुमारी, सीएमएम मोबाइल नं0-7654332546, वार्ड संख्या 26 से 33 एवं 35 तक नितेश चौहान, अंचलाधिकारी मोबाइल नं0-9122735542, वार्ड संख्या 34 एवं 36 से 45 तक सुधीर कुमार हिमांशू, सीएमएम मोबाइल नं0-7004893059 को दायित्व दिया गया है. सर्वेक्षण कार्य का वरीय प्रभारी पदाधिकारी मोo आसीफ सेराज, नगर प्रबंधक मोबाइल नं0-9123280119 को बनाया गया है.

Chhapra: शहरी इलाके के युवकों को छपरा नगर निगम द्वारा लैब टेक्नीशियन का कोर्स कराया जाएगा. दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत कौशल विकास प्रशिक्षण के माध्यम से शहर के युवकों को मेडिकल लैब टेक्नीशियन का कोर्स कराया जाएगा. छपरा नगर निगम की सीएमएम अर्चना सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बेरोजगारी की समस्या दूर करने के लिए सरकार द्वारा योजना चलाई जा रही है. इसके तहत 15 महीने का कोर्स कराया जा रहा है.

इस कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है जल्द ही स्कोर्स की भी शुरुआत की जाएगी. इसके लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है. लैब टेक्नीशियन कोर्स के लिए नगर निगम क्षेत्र के युवक-युवती काशी बाजार स्थित इन्फोटैक्स की सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड में नामांकन करा सकते हैं. इस सेंटर का चुनाव निगम द्वारा किया गया है

Read Also

नामांकन के समय युवक युवती को पहले सिक्योरिटी मनी के तौर पर ₹1000 जमा करने होंगे.वही प्रशिक्षण के बाद उन्हें पैसा वापस कर दिया जाएगा. नगर निगम की मिशन प्रबंधक अर्चना ने बताया कि यह नया ट्रेड है इसमें ज्यादा से ज्यादा युवाओं और युवतियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.

  • अवैध निर्माण पर चले बुल्डोजर

Chhapra: हथुआ मार्केट से अतिक्रमणकारियों को हटाने के निर्देश के 9 महीने बाद छपरा नगर निगम ने हथुआ मार्केट के दुकानदारों पर कार्रवाई की है. सोमवार को छपरा नगर निगम द्वारा पुलिस बल की मौजूदगी के साथ पूरे हथुआ मार्केट से अतिक्रमण हटवाया गया.

सुबह से ही निगम द्वारा बुलडोजर व मजदूर लगाकर कई अवैध कब्जों को हटाया गया. इस दौरान दुकानदारों में खलबली मच गई. सबसे पहले ठेले खोमचे व बाहर स्टाल लगाने वालों को हटाया गया, इसके बाद दुकान से बाहर समान रखने वालों व फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वालो को हटाया गया.

इसे भी पढ़ें : जिला परिषद मार्केट की दुकानों का किराया नही जमा करने वाले 7 दुकान को किया गया सील


2 अप्रैल 2019 को ही मिला था अल्टीमेटम

आपको बता दें कि 2 अप्रैल 2019 को निगम ने दुकानदारों से 24 घण्टे के अंदर अतिक्रमण हटा लेना का निर्देश दिया था. इसके बाद विभिन्न स्टैंडिंग कमिटी के बैठक व बोर्ड के बैठक के दौरान भी हथुआ मार्केट से अतिक्रमण हटवाने के फैसले होते रहे, लेकिन लगभग 9 महीने बाद निगम कर्मियों ने इस फैसले पर अमल किया और अंततः अतिक्रमण हटवाने के लिए कार्यवाई शुरू की. अब तक सिर्फ हथुआ मार्केट के बाहर से ही अतिक्रमण हटाने का काम किया जाता था लेकिन मार्केट के भीतर अतिक्रमण हटाने का काम पहली बार किया गया है.

इसे भी पढ़ें : सारण: ठंड के मद्देनजर 8 जनवरी तक आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई रहेगी स्थगित

दर्जनों दुकानदारों को लगा जुर्माना

वहीं दूसरी तरफ लोगों ने आरोप लगाया कि निगम ने किसी भी प्रकार का नोटिस नहीं दिया और अचानक आकर कई जगहों पर बुलडोजर चला दिया गया. इस दौरान हो हंगामे के बीच निगम के कर्मी अतिक्रमण हटाने चल रहे थे. इस दौरान कई अस्थाई निर्माणों को बुलडोजर से ढाह दिया गया. इस दौरान कई दुकान ने अपने दुकान से आगे बढ़कर अपने काउंटर को बाहर फुटपाथ पर लगा रखा था. वैसे लोगों को निगम ने जुर्माना भी लगाया. वहीं इस दौरान निगम को लोगों के विरोध को भी समाना करना पड़ा. इस दौरान दर्जनों दुकानदारों को बाहर कपड़ा का काउंटर लगाने व बाहर समान रखने के लिए जुर्माना किया गया. इस दौरान 15 हज़ार रुपये से अधिक जुर्माना वसूला गया.

इसे भी पढ़ें : चुनाव आयोग ने किया दिल्ली विधानसभा चुनाव का ऐलान

अब दोगुना होगा जुर्माना

अतिक्रमण हटवा रहे सिटी मैनेजर आसिफ सेराज ने बताया कि काफी दिनों से इन दुकानदारों को चेताया जा रहा था, लेकिन ये नहीं मान रहे थे. अब निगम ने कार्यवाई करनी शुरू कर दी है. इस दौरान सिटी मैनेजर व निगम की टीम ने पूरे मार्केट परिसर का मुआयना किया और जिस दुकानदार ने अतिक्रमण किया था सभी को जुर्माना किया. उन्होंने कहा कि अगर ये लोग फिर से अतिक्रमण करेंगे तो अब दोगुना या तीन गुना जुर्माना होगा.

दुकान से कई फीट बाहर लगती हैं दुकानें

हथुआ मार्केट परिसर में पूरा स्पेस होने के बावजूद यहां जाम लगा रहता है. इसके जिम्मेदार यहां अतिक्रमण फैलाने वाले दुकानदार ही हैं. दुकाने रास्ते में लगने से लोगों के चलने का रास्ता अवरुद्ध हो जाता है. साथ ही साथ यहां पार्किंग की भी बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो जाती है. इस वजह से गाड़ियां इधर उधर खड़ी नजर आती है. इस वजह से यहां वाहनों से आने जाने वालों को काफी समस्या होती है.

Chhapra: छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह ने शहर के विभिन्न वाडो का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जल जलजमाव के साथ साथ सफाई को लेकर विभिन्न निर्देश भी दिए. उन्होंने वार्ड 42, वार्ड 38 के साथ अन्य इलाकों का निरीक्षण किया. साथ ही साथ उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनी. वार्ड 38 और वार्ड 42 में जलजमाव के कारण लोगों को परेशानी हो रही है. 

मेयर ने वार्ड 38 में लोकमान्य स्कूल के पीछे के इलाकों में भ्रमण किया. जहां पूरा जलजमाव है. इस इलाके में पिछले 7 महीने से लोग जल जमाव की समस्या से जुड़े रहे हैं. वहीं कई लोगों को डेंगू और मलेरिया के शिकार हो गए हैं. 

सफाई और जलनिकासी के लिए दिए विशेष निर्देश

मेयर ने कहा कि दीपावली के पहले शहर के जिन इलाकों में पानी जमा हुआ है.नगर निगम के कर्मी पानी निकालने के लिए प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सिटी मैनेजर के साथ साथ सफाई जमादारों को भी पानी निकालने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि दीपावली से पहले पूरे शहर में साफ सफाई के लिए विशेष निर्देश दिया गया है. जलजमाव ना हो इसके लिए नालों की सफाई के साथ-साथ पानी की निकासी के लिए सिटी मैनेजर और वार्ड जमादार ओं को युद्ध स्तर पर कार्य कराने को कहा गया है. 

इससे पहले मेयर ने नगर निगम में एक मीटिंग भी की और सभी सफाई जमादारों और वार्ड इंस्पेक्टरों को सख्त निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि सभी अपने अपने वार्ड में सफाई व्यवस्था को पूरी तरह से सुदृढ़ करेंगे और जल निकासी को लेकर सभी कार्य करेंगे. जितनी जल्दी जहां जहां नाला जाम है वहां स्लैब हटाकर नाले की सफाई हो ताकि जल्दी से जल्दी पानी निकाला जा सके.

उन्होंने बताया कि पर्व के दौरान शहर साफ सुथरा दिखे इसके लिए छपरा नगर निगम अपनी तरफ से पूरी तरह प्रयासरत है. साथी साथ उन्होंने लोगों से अपील की कि लोग गंदगी ना फैलाएं सफाई में छपरा नगर निगम का सहयोग करें. उन्होंने कहा कि सड़क पर कचरा ना फैलाएं. नगर निगम की गाड़ी जाए तो कूड़ा उसी में डाल दें.

  • निगम में हुए टैक्स घोटालों पर पूछा सवाल
  • विधायक बोले सरकार के कर्मी काम नहीं करते तो मैं कैसे जिम्मेदार

Chhapra: विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने विधानसभा की कारवाई के दौरान छपरा नगर निगम सम्बंधित कई मुद्दों को विधानसभा के पटल पर प्रश्नकाल के दौरान उठाया. विधायक ने जलजमाव की समस्या को उठाते हुए नगर आवास मंत्री से पूछा की छपरा नगर निगम क्षेत्र में जलजमाव एक गंभीर समस्या है. हर दिन इसकी निराशा को सोशल मीडिया से लेकर हर जगह जनप्रतिनिधि को झेलना पड़ता है.इसमें हमारा क्या दोष है, क्यों नहीं सम्बंधित अधिकारी इसका निदान निकालने के लिए उचित कारवाई करते हैं.

शौचालय की राशि भेजने में देरी पर उठाय सवाल

इसके बाद विधायक ने मंत्री से पूछा की 2 अक्टूबर तक ओडीएफ घोषित करने का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन मेरे विधानसभा क्षेत्र में नगर निगम ने 6071 शौचालय निर्माण में पहली किश्त का ही भुगतान किया है. लेकिन दूसरे किश्त का भुगतान नहीं होने से शौचालय निर्माण बंद है. तो कब तक सरकार शौचालय निर्माण की दुसरी किश्त भुगतान करने का विचार रखती है.

टैक्स घोटाले का भी मुद्दा

अपने तारांकित प्रश्न के दौरान विधायक ने नगर विकास मंत्री से पूछा की विगत दिनों दैनिक समाचार पत्रों मे “नगर निगम में करोड़ों का टैक्स घोटाला” शीर्षक से एक ख़बर निकली थी. जिसमे छपरा नगर निगम में ख़रीदे गए उपस्कर एलईडी लाइट सहित अन्य सामग्री मिलाकर 31 लाख के टैक्स घोटाले की ख़बर आई थी. साथ ही वाहन डीजल आपूर्ति में भी अनियमितता की गई थी. यदि ये बात सत्य है तो सरकार कब तक इसकी जाँच करते हुए सम्बंधित दोषियों पर कारवाई करने का विचार रखती है.

डोर टू डोर कचरा उठाव सेवा पर भी उठाया मुद्दा

अपने तारांकित प्रश्न के दौरान विधायक ने सूखा एवं गिला कचड़ा के अलग करने के मुद्दे को उठाते हुए विधानसभा के पटल पर अपना प्रश्न रखते हुए जानना चाहा की डोर टू डोर कूड़ा उठाव में गिला एवं सूखा कचड़ा अलग अलग उठाव नहीं होने से जल एवं वायु प्रदुषण से स्वास्थ्य पर बुरा असर पर रहा है. सरकार इसको कबतक अलग-अलग उठाव की व्यवस्था करने का विचार रखती है.