Patna: बिहार में नीतीश सरकार के गठन के बाद अब मंत्रियों को उनके विभागों की जिम्मेवारी सौंपें गए है. मंगल पाण्डेय को फिर से स्वास्थ्य मंत्रालय दिया गया है. साथ ही वे पथ निर्माण विभाग को भी देखेंगे.

वही पहली बार मंत्री बने संतोष सुमन को लघु जल संसाधन विभाग दिया गया है. जबकि विजय चौधरी को ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य विकास. वही पहली बार मंत्री बने मेवा लाल चौधरी को शिक्षा और शिला कुमारी को परिवहन विभाग मिला है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार – गृह, सामान्य प्रशासन, मंत्रीमंडल, निगरानी, अन्य सभी विभाग जो किसी मंत्री के पास नहीं है.

उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद – वित्त, पर्यावरण, वन, सूचना प्रौद्योगिकी, आपदा प्रबंधन और शहरी विकास का विभाग
उपमुख्यमंत्री रेणु देवी – पंचायती राज, उद्योग विभाग, पिछड़ी जाति उत्थान, EBC कल्याण  

विजय चौधरी – ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य विकास, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, संसदीय कार्य मंत्रालय, जल संसाधन  
अशोक चौधरी – भवन निर्माण, अल्पसंख्यक कल्याण
विजेंद्र यादव – उर्जा, खाद्य उपभोक्ता संरक्षण, निबंधन, उत्पाद विभाग  
मेवालाल चौधरी – शिक्षा विभाग
मंगल पाण्डेय – स्वास्थ्य, पथ निर्माण, कला संस्कृति विभाग
संतोष सुमन – लघु सिंचाई, एससी-एसटी कल्याण विभाग
शिला कुमारी – परिवहन विभाग
मुकेश सहनी – मत्स्य पालन और पशु पालन विभाग
अमरेन्द्र प्रताप सिंह – कृषि, सहकारिता, गन्ना विकास विभाग
रामप्रीत पासवान – पीएचईडी विभाग
जीवेश कुमार – पर्यटन और खनन, श्रम विभाग
रामसूरत राय – राजस्व और विधि मंत्रालय की जिम्मेदारी.

Patna: बिहार में नयी सरकार के गठन को लेकर एनडीए की बैठक हुई. बैठक में नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से एनडीए विधानमंडल दल का नेता चुन लिया गया. वही उपमुख्यमंत्री के नाम पर अबतक संशय बरक़रार है.

हालांकि भाजपा ने कटिहार से भाजपा विधायक तार किशोर प्रसाद को विधानमंडल दल का नेता और बेतिया से विधायक रेणु देवी को उपनेता चुन लिया है. ऐसे कयास लगाये जा रहें है कि उत्तरप्रदेश की तर्ज पर दोनों नेताओं को उपमुख्यमंत्री पद दी जा सकती है.

इसी बीच निवर्तमान उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने एक के बाद एक तीन ट्वीट कर के दोनों नेताओं को बधाई देते हुए कहा है कि वे कार्यकर्ता है और कार्यकर्त्ता का पद उनसे कोई छीन नहीं सकता.

सुशील मोदी ने लिखा- “भाजपा एवं संघ परिवार ने मुझे 40 वर्षों के राजनीतिक जीवन में इतना दिया की शायद किसी दूसरे को नहीं मिला होगा।आगे भी जो ज़िम्मेवारी मिलेगी उसका निर्वहन करूँगा। कार्यकर्ता का पद तो कोई छीन नहीं सकता।

तारकिशोरजी को भाजपा विधानमंडल का नेता सर्वसम्मति से चुने जाने पर कोटिशः बधाई ! नोनिया समाज से आने वाली बेतिया से चौथी बार विधायक श्रीमति रेणु देवी के भाजपा विधान मण्डल दल के उप नेता सर्वसम्मति से चुने जाने पर हार्दिक बधाई!”

Patna: बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को बहुमत मिलने के बाद सरकार बनाने की कवायद अब तेज हो गयी है. रविवार को एनडीए के सभी घटक दलों की संयुक्त बैठक हुई. बैठक में केंद्रीय रक्षा मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह भी पर्वेक्षक के रूप में मौजूद रहे. बैठक में नीतीश कुमार को NDA विधायक दल का नेता चुने लिया गया है. नीतीश कुमार ही अब बिहार के अगले मुख्यमंत्री होंगे.    

वही इससे पहले  JDU ने नितीश कुमार को अपने विधायक दल का नेता चुन लिया है. इसके साथ ही उपनेता के चुनाव के लिए भाजपा में मंथन जारी है. बीजेपी ने तार किशोर प्रसाद नेता को विधानमंडल दल का नेता और रेणु देवी उपनेता होंगी.  

इसके बाद नीतीश कुमार ने एनडीए के नेताओं के साथ बिहार के राज्यपाल फागु चौहान से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. नयी सरकार का शपथ ग्रहण सोमवार को शाम 4:30 बजे होगा.

सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. कल 4 बजे के आसपास शपथ ग्रहण समारोह होगा. उन्होंने कहा कि सरकार में कौन कौन मंत्री बनेगा यह जल्द ही साफ़ हो जायेगा.      

विधानसभा में  NDAकी सीटें

BJP 74
JDU 43
HAM 04
VIP 04

Bihar: बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान में 16 जिलों के 71 सीटों के लिए बुधवार को मतदान की प्रक्रिया पूरी हुई.

कोरोना काल मे हुए इस मतदान में शुरुआत की अपेक्षा दिन चढ़ने के साथ मतदान का प्रतिशत कम रहा. पूर्व के चुनाव के अनुपात 2020 के विधानसभा चुनाव का प्रतिशत इन 71 सीटों पर मिला जुला रहा. हालांकि कई सीटों पर मतदान का प्रतिशत पूर्व के चुनाव से कम रहा.

वोटिंग प्रतिशत

ar

Chhapra: एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार डॉ सी एन गुप्ता 118 छपरा विधानसभा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन भाजपा के जिला प्रभारी अनूप श्रीवास्तव, मंडल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष भाई योगेंद्र सिंह, भाई बिरेंद्र सिंह, विपिन सिंह शंभू पांडे एवं जदयू के प्रखंड अध्यक्ष पवन सिंह ने संयुक्त रूप से किया.

अपने संबोधन में श्री श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा जनता को जनार्दन मानती है. उसकी सेवा ही हमारा धर्म है. डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि मैंने निष्ठा से छपरा वासी की सेवा की है आपके आशीर्वाद से जीतकर आपकी सेवा करता रहूंगा.

अध्यक्षता रवि भूषण मिश्रा एवं संचालन पवन सिंह ने किया. इस अवसर पर रमाकांत सिंह सोलंकी, धर्मेंद्र सिंह चौहान, रणजीत सिंह, राजेश फैशन, राजेश सिंह, रजनीकांत, राकेश सिंह, महेश गुप्ता, गामा सिंह, नागेंद्र राय, संजय भारती, रंजीत वर्मा, अनुज सिंह, अखिलेश सिंह, राजेंद्र सिंह, सचिन शर्मा, जयप्रकाश चौधरी, राजेश चौधरी, सुधीर सिंह, अनुरंजन कुमार आदि उपस्थित थे.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से छह दिन पहले भाजपा ने आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. प्रधानमंत्री मोदी के बिहार आगमन से पहले केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसे जारी किया. आज दोपहर बाद तीन बजे जदयू भी अपना मेनिफेस्टो जारी करेगी. इधर नेताओं की ताबड़तोड़ रैली और उनके बीच जुबानी जंग जारी है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी के पास चेहरा नहीं है, वित्त मंत्री द्वारा विज़न डॉक्यूमेंट जारी कराया जा रहा है यानी इनके पास कोई चेहरा नहीं है. वित्त मंत्री से पूछिए कि बिहार को सवा लाख करोड़ का पैकेज कब और कैसे मिला. पूछिए कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मिला..क्या मिलेगा?

पटना: बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारों की नयी सूची जारी की है. नयी सूची में शहनवाज हुसैन और राजीव प्रताप रूडी को शामिल किया गया है.

Patna: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में सीटों के बंटवारे के बाद अब भारतीय जनता पार्टी ने अपने कोटे की 121 सीटों का ऐलान कर दिया है.

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जयसवाल ने इन सीटों की सूची को जारी किया.

आपको बता दें कि एनडीए में हुए सीटों के बंटवारे के अनुसार भाजपा 121, जदयू 122 सीटों में से लड़ेगी. जदयू अपने कोटे से हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा को 7 सीटें देगी. वही भाजपा अपने कोटे से विकासशील इंसान पार्टी को सीटें देगी. फिलहाल कितनी सीटें मिलेंगी इसकी घोषणा नहीं हुई है.

यहाँ देखें सूची


Patna: सारण की 10 विधानसभा सीट में से 6 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी चुनाव लड़ेगी. प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जयसवाल ने सूची जारी की है.

जारी की गई सूची के अनुसार सारण जिले के 10 विधानसभा सीटों में से 6 पर भाजपा चुनाव लड़ेगी.

जिनमें बनियापुर, सोनपुर, तरैया, छपरा, गरखा(सु), अमनौर शामिल है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा इन सीटों पर पुराने प्रत्याशियों को ही प्राथमिकता दे सकती है. वही कुछ सीटों में बदलाव भी संभव है.

पटना: लोजपा के नेता चिराग पासवान ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सात निश्चय योजना पर सवाल उठाया है. एनडीए के प्रेस वार्ता के दौरान चिराग पासवान ने ट्वीट कर कहा कि अगली सरकार बनते ही सात निश्चय योजना में हुए भ्रष्टाचार की जांच कर सभी दोषियों को जेल भेजा जाएगा. लंबित राशि का तुरंत भुगतान किया जाएगा ताकि अधूरे पड़े काम पूरे हो सकें.

हालांकि इस पर सीएम नीतीश कुमार से पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारा रिश्ता रामविलास पासवान से अच्छा है. कौन क्या बोल रहा है इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है. हालांकि लगातार चिराग पासवान नीतीश कुमार और उनके साथ में से योजना पर सवाल उठा रहे हैं इससे पहले चिराग पासवान ने सात निश्चय योजना को भ्रष्टाचार का पिटारा बताया था.

Patna: विधान परिषद के द्वीवार्षिक चुनाव के लिए भाजपा ने अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है.

भाजपा ने बिहार और कर्नाटक में होने वाले चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के नामों की लिस्ट जारी की है.

 

बिहार के कोसी स्नातक क्षेत्र से एन के यादव

पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से नवल किशोर यादव

दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से सुरेश राय

तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से नरेंद्र सिंह और

सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से चन्द्रमा सिंह को पार्टी ने स्वीकृति प्रदान की है.

बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति ने इन प्रत्याशियों को अपनी स्वीकृति दे दी है. राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह के हवाले से प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जयसवाल ने विज्ञप्ति जारी करते हुए यह जानकारी दी.

Amnour: सारण जिला बाढ़ से प्रभावित रहा है. ऐसे में बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए सरकार के साथ अन्य लोग, स्वयंसेवी संस्थाएं प्रयास कर रही है. वही अमनौर के विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ़ चोकर बाबा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में किये गए राहत कार्यों की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है.

अमनौर के विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ़ चोकर बाबा एक ओर जहाँ बाढ़ पीड़ितों तक स्वयं पहुँच राहत पहुंचाते दिखे. वही दूसरी ओर उन्होंने अपने आवासीय परिसर में मोदी रसोई के माध्यम से बाढ़ पीड़ितों को भोजन उपलब्ध कराते हुए सभी की मदद की. जिसकी सराहना क्षेत्र के लोग कर रहे है.

विधायक श्री तिवारी ने बताया कि इस रसोई के माध्यम से अबतक सैकड़ों बाढ़ पीड़ितों तक भोजन उपलब्ध करवाने का कार्य हुआ है. जिससे संकट के इस दौर में पीड़ितों को बहुत राहत मिली हुई. उन्होंने कहा कि हमेशा से क्षेत्र की जनता की सेवा करना उनका ध्येय रहा है. आगे भी वे अपनी सेवा अनवरत जारी रखेंगे.