Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छपरा नगर इकाई का पुनर्गठन गंगा सिंह महाविद्यालय के सभागार में बैठक आहूत कर की गई।

नई कार्यकारिणी इस प्रकार है: 1. नगर अध्यक्ष: अनुपम कुमार 2. नगर उपाध्यक्ष :राजश्री, विनोद कुमार ,हरिकेश यादव, धनंजय आजाद! 3. नगर मंत्री: रविशंकर कुमार 4.नगर सह मंत्री: रोहित कुमार ,गुलशन कुमार ,आशुतोष कुमार, रुपाली कुमारी। 5.मीडिया कार्य प्रमुख: पीयूष कुमार। 6.एस एफ डी प्रमुख :गोविंद कुमार। 7. प्रमुख :चंदन कुमार सिंह 8.सोशल मीडिया : प्रमुख अंबुज कुमार 9.शोध छात्र कार्य प्रमुख: रितेश प्रकाश 10. राष्ट्रीय कला मंच संयोजक :ज्योति सिह।

कार्यकारिणी सदस्य: चंदन कुमार, विवेक कुमार, मनीष भारद्वाज, जितेंद्र कुमार, प्रवीण कुमार, आशीष कुमार, आदित्य सिंह।

इस मौके पर मुख्य रूप से विभाग संगठन मंत्री पुरुषोत्तम कुमार, शिक्षक हरि मोहन कुमार, जिला संयोजक प्रशांत कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रवि पांडे, नीरज यादव आदि उपस्थित थे।

देवघर में करें बाबा का दर्शन अब हवाई जहाज से, श्रावण मेला के पहिले एयरपोर्ट चालू होने की जगी उम्मीद

Devghar: आगामी श्रावणी मेला में देवघर आने वाले भक्तों को नई सौगात मिलने की उम्मीद है अगर सबकुछ ठीक ठाक रहा था इस श्रावणी मेले में शिवभक्त देवघर एरोप्लेन से आकर भगवान का दर्शन कर सकते है. देवघर एयरपोर्ट को लेकर विगत दिनों कोलकाता से आई 180 यात्रियों की क्षमता वाली इंडियो फ्लाइट का ट्रायल किया गया. विमान की लैडिंग के साथ-साथ टेक ऑफ भी किया गया. देवघर एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट संख्या 320 का ट्रायल पूरी तरह से सफल रहा.

अब अनुमति मिलने के बाद विमान सेवा जल्द से जल्द शुरू हो जाएगी. इसके पूर्व उद्घाटन को लेकर तैयारियां शुरू होगी. वही देवघर एयरपोर्ट पर कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति का कार्य भी चल रहा है.

आशा है कि इस वर्ष लगने वाले श्रावणी मेला के पहले देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन और प्लेन का परिचालन शुरू होने की उम्मीद है.

नई दिल्ली: ट्विटर सहित सोशल मीडिया पर अलग-अलग लोगों द्वारा भारतीय जनता पार्टी से निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा को धमकी देने वाले मामले में अब दिल्ली पुलिस की इंटेलीजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रेटजिक ऑपरेशन (आईएफएसओ) यूनिट ने भी मामला दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार, बीते दिनों अनेक लोगों ने दो अलग-अलग समुदायों के लिए आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली। इसके अलावा आपत्तिजनक टिप्पणी भी की गई। इसे लेकर दोनों पक्षों के लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। इसके अलावा भाजपा की निलंबित नेता नूपुर शर्मा एवं अन्य के खिलाफ भी एक और एफआईआर दर्ज की गई है।

आईएफएसओ यूनिट के डीसीपी केपीएस मल्होत्रा के मुताबिक बीते दिनों कुछ लोगों द्वारा एक-दूसरे समुदाय के बारे में आपत्तिजनक ट्वीट किए गए थे। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी आपत्तिजनक बातें लिखी गई थीं। इस तरह के कई मामलों पर संज्ञान लेते हुए स्पेशल सेल ने बुधवार को आठ लोगों के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की है। इस एफआईआर में भाजपा से निकाले गए नेता नवीन कुमार जिंदल, लेखिका सबा नकवी, हिन्दू महासभा से पूजा शकुन पांडेय, राजस्थान से मौलाना मुफ्ती नदीम और पीस पार्टी के प्रवक्ता शादाब चौहान के नाम शामिल हैं। इन पर लोगों की भावनाओं को आहत करने का आरोप है।

वहीं, एक अन्य एफआईआर में सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। इसमें भाजपा से निष्कासित नेता नूपुर शर्मा को भी आरोपित बनाया गया है।

सूत्रों की मानें तो कुछ दिनों पहले आईएफएसओ ने नूपुर शर्मा की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की थी। इसके अलावा नूपुर को मिल रही धमकियों के चलते उन्हें दिल्ली पुलिस की तरफ से सुरक्षा भी मुहैया करवाई गई है।

नगरपालिका आम निर्वाचन की मतदाता सूची में जुड़वाए अपना नाम, पढ़ें पूरी ख़बर

Chhapra: नगरपालिका आम चुनाव 2022 को लेकर मतदाता सूची निर्माण का कार्य तेजी पर है. ऐसे में अगर आप अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाना चाहते है, या सुधार करवाना चाहते है तो जल्दी करें. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आगामी 10 जून तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन अथवा विलोपन को लेकर अंतिम तिथि निर्धारित की गई है.

नगरपालिका क्षेत्र में रहने वाले लोग अपना नाम sec.Bihar.gov.in पर जाकर चेक कर सकते है. अगर उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है, या नया नाम जुड़वाना है तथा जुड़े नाम में कुछ सुधार करवाना है तो वह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों रूप में आवेदन कर सकते है.

नए आवेदकों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रपत्र 2 की जरूरत होगी, वही ऑनलाइन के लिए आवेदक sec.Bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है.

वही सुधार के लिए आवेदक को प्रपत्र 2A भरा जाएगा.

आवेदक अपना फॉर्म भरकर अनुमंडल पदाधिकारी या रिवाइजिंग ऑथोरिटी के पास जमा कर पावती रसीद ले सकते है.

आरआरबी परीक्षा के मद्देनजर रेलवे पटना से आगरा कैंट व हावड़ा और समस्तीपुर व कोलकाता के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलायेगा. गाड़ी संख्या 04175 आगरा कैंटपटना परीक्षा स्पेशल आगरा कैंट से 13 जून को रात आठ बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 3:30 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04176 पटना-आगरा कैंट परीक्षा स्पेशल पटना से 15 जून को रात 10:10 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 3:40 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी. ये ट्रेनें मथुरा, काशगंज, फर्रूखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेंट्रल, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर रुकेंगी.

इन ट्रेनों में प्रथम एसी का एक, एसी टू के दो, थर्ड एसी के चार, शयनयान श्रेणी एवं साधारण श्रेणी के छह-छह कोच रहेंगे. गाड़ी संख्या 03023 हावड़ा- पटना परीक्षा स्पेशल ट्रेन हावड़ा से 10, 13 व 17 जून को दोपहर 1:50 बजे खुलकर उसी दिन रात 11:25 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03024 पटना-हावड़ा परीक्षा स्पेशल ट्रेन पटना से 11, 14 व18 जून को दोपहर 3:00 बजे खुलकर रात 12:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी. ये ट्रेनें बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, जसीडीह, झाझा, किऊल, मोकामा व बख्तियारपुर में रुकेगी. 04175/04176 आगरा कैंट-पटना-आगरा कैंट परीक्षा स्पेशल कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज-पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते आगरा कैंट और पटना के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा.

04175 आगरा कैंट-पटना परीक्षा स्पेशल आगरा कैंट से 13 जून को रात आठ बजे खुल अगले दिन दोपहर साढ़े तीन बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में 04176 पटना-आगरा कैंट परीक्षा स्पेशल पटना से 15 जून को रात 10.10 बजे खुलेगी. अगले दिन दोपहर बाद 3.40 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी. 03023/03024 हावड़ा-पटना-हावड़ा परीक्षा स्पेशल आसनसोल-झाझा के रास्ते हावड़ा और पटना के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. 03023 हावड़ा-पटना परीक्षा स्पेशल हावड़ा से 10, 13 एवं 17 जून को दोपहर 1.50 बजे खुलेगी. उसी दिन रात 11.25 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03024 पटना-हावड़ा परीक्षा स्पेशल पटना से 11, 14 एवं 18 जून को दोपहर तीन बजे खुलकर अगली तिथि को मध्य रात्रि 12.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी.

03155 कोलकाता-समस्तीपुर परीक्षा स्पेशल कोलकाता से 10, 14 एवं 17 जून को रात 10.25 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 11.30 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी. वापसी में 03156 समस्तीपुर-कोलकाता परीक्षा स्पेशल समस्तीपुर से 11, 15 एवं 18 जून को दोपहर डेढ़ बजे खुलकर अगली तिथि को मध्य रात्रि 12.10 बजे कोलकाता पहुंचेगी.

तरैया: थाना क्षेत्र के तरैया रामकोला में मंगलवार की रात्रि एक शादी समारोह में दरवाजा लगाने के दौरान ऑर्केस्ट्रा में फरमाइशी गीत बजाने को लेकर बरातियों व कुछ स्थानीय मनचलों में जमकर मारपीट हो गयी. मारपीट की इस घटना में बराती पक्ष के सात लोग व स्थानीय दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में दरियापुर थाना क्षेत्र के पोझी परसा सैदपुर गांव निवासी सुनील भगत का पुत्र आलोक कुमार, राजवंशी भगत का पुत्र पंकज कुमार व गोलू कुमार, सत्यनारायण भगत का पुत्र संजय. भगत, शिवजी भगत का पुत्र राजन भगत व साजन भगत, स्व. जगरनाथ भगत का पुत्र राजवंशी भगत तथा तरैया थाना क्षेत्र के छठु साह का पुत्र विनोद साह व रंजन साह का पुत्र कुंदन कुमार घायल हो गये है.

सभी घायलों का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में किया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार की रात्रि तरैया रामकोला स्थित थाने से महज 100 गज की दूरी पर हवलदार भगत की पुत्री शादी को पोझी परसा सैदपुर से बरात आयी हुई थी. जहां दरवाजा लगाने के दौरान आर्केस्ट्रा में फरमाइशी गीत बजाने को लेकर बरातियों व स्थानीय कुछ मनचले युवकों में जमकर मारपीट हो गयी. मारपीट की इस घटना में बराती पक्ष के सात व स्थानीय दो लोग गंभीर रूप से घायल हो

वही घटना के बाद शादी समारोह के दौरान तनाव की स्थिति बन गयी थी. मारपीट के बाद अधिकांश बराती घायल अवस्था में रातोंरात भाग निकले. वहीं कुछ सामाजिक लोगों व बुद्धिजीवियों के सहयोग से रात्रि में शांतिपूर्ण शादी संपन्न करायी गयी. इधर घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

गंगा दशहरा के दिन लगेगा विदेशी ब्रह्म बाबा कोठेयां के पास लगेगा भव्य मेला

जलालपुर: प्रखंड के जलालपुर स्थित कोठेया विदेशी ब्रह्म बाबा के पास गुरुवार को गंगा दशहरा के दिन लगने वाले विशाल मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त बाबा की पूजा अर्चना कर मंगल कामना करने के लिए पहुंचेंगे. सारण जिले में इस मेले का विशेष महत्व है. यह मेला भव्यता के लिए प्रसिद्ध है. इस मेले में तरबूज, मीठे की जलेबिया, मिट्टी के बर्तनो की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री होती है. वही इस पंचांग वर्ष मे जिनके घरों में कोई मांगलिक कार्य हुए रहता है वे लोग आकर भी विदेशी ब्रह्म बाबा की पूजा अर्चना कर मंगल कामना करते हैं.विदेशी बाबा की पूजा अर्चना करने के लिए सिवान, गोपालगंज, बलिया, आरा सहित सुदूरवर्ती इलाकों से भी लोग पहुंचते हैं .ऐसी मान्यता है कि बाबा को अकौर बुकवा जिसे शादियों में विशेष तौर पर तैयार किया जाता है से पूजा अर्चना करने से बाबा प्रसन्न होते हैं.

ऐसी भी मान्यता है कि जिस दंपत्ति की शादी इस वर्ष हुई है वे बाबा के पास आकर पूजा अर्चना करते हैतो उनका गार्हस्थ जीवन सफलतापूर्वक व्यतीत होता है .लगने वाले मेले में कई स्वयंसेवी संगठन पानी ,शरबत, चना मीठा की व्यवस्था करते है.

मेले के बारे में ग्रामीण सविंद्र सिंह ने बताया यह ऐतिहासिक मेला है. उन्होंने जब से होश संभाला है उस समय से लेकर आज 35 वर्ष होने को है, वह लगातार इस मेले में एक स्वयंसेवक की तरह कार्य करते हैं .उन्होंने बताया कि यह मेला ऐतिहासिक तथा अपनी भव्यता के लिए प्रसिद्ध है .गंगा दशहरा के दिन विदेशी ब्रह्म बाबा की पूजा अर्चना कर लेने से पूरे वर्ष अमन चैन से पारिवारिक जीवन व्यतीत होता है.उन्होंने बताया कि मेले की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

दो दिन पूर्व जलालपुर बी डी ओ ने आकर यहां पर पूरी व्यवस्था का जायजा लिया .वहीं मुखिया तथा सामाजिक संगठनों के कर्ताओं ने भी यहां पर साफ-सफाई तथा मेले की तैयारियों की समीक्षा की है. सभी का यह प्रयास रहता है कि मेले में आने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी तरह का कष्ट नहीं हो.वहीं सामाजिक कार्यकर्ता शैलेन्द्र साधु ने बताया कि उनकी इंसानियत जिन्दाबाद की टीम द्वारा जलालपुर बाजार स्थित नव निर्मित हनुमान मंदिर परिसर मे मेला मे आने वाले श्रद्धालुओ के लिए विशाल ठंढे प्याऊ की व्यवस्था की गई है जिसका उद्घाटन गुरुवार की सुबह संत दामोदर दास जी महाराज करेंगे.

बाइक में नीलगाय ने मारी टक्कर, दुर्घटना में आर्केस्ट्रा संचालक की मौत

सीवान: जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के दरौली गुठनी मुख्य मार्ग के देवरिया गांव के समीप दोपहर सड़क पर नीलगाय से टकराकर एक आर्केस्ट्रा संचालक की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि बाइक सवार अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

घटना में मृतक की पहचान गुठनी थाना क्षेत्र के बसुवारी गांव निवासी 50 वर्षीय सीताराम गुप्ता के रूप में हुई है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि आर्केस्ट्रा संचालक सीताराम गुप्ता अपने साथी दीपक के साथ किसी काम के सिलसिले में निकला हुआ था. इसी दौरान गुठनी थाना क्षेत्र के दरौली गुठनी मुख्य मार्ग के देवरिया गांव के समीप खेतों की तरफ से दौड़ती हुई एक नीलगाय उनकी बाइक से टकरा गई. इसके बाद बाइक सवार दोनों घटनास्थल से तकरीबन 5 मीटर की दूरी पर जाकर गिरे. इस हादसे में बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक दीपक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया.

घायल युवक की इलाज सीवान सदर अस्पताल में चल रही है. उधर घटना के बाद परिजनों में चीख-पुकार मंच गया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर दरौली गुठनी मुख्य मार्ग को देवरिया गांव के समीप मृतक के शव को सड़क पर रखकर पूरी तरफ से यातायात को बाधित कर दिया.

बताते चले कि आर्केस्ट्रा संचालक सीताराम गुप्ता ने दो शादी की है. पहली पत्नी दिल्ली में अपने बेटा नितिन गुप्ता के साथ रहती है. जबकि दूसरी पत्नी बंगाल की रहने वाली प्रतिमा देवी से शादी रचाकर उनके साथ गुठनी के तैलउर बाजार पर रंगोली म्यूजिकल ग्रुप आर्केस्ट्रा का संचालन करता था.

पटना : ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 11 लाख 49 हजार 947 निर्माण आवास का लक्ष्य प्राप्त हुआ है लेकिन केंद्र से राशि आने में हो रहे विलंब के फलस्वरूप प्रथम एवं द्वितीय किस्त की राशि आवंटित करने में कुछ विलंब हो रहा है। उन्होंने कहा कि 2500 करोड़ रुपये की राशि बहुत जल्द बिहार को प्राप्त होने जा रही है। राशि प्राप्त होते ही लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रथम व द्वितीय किस्त जारी की जाएगी।

मंत्री ने आज जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जनसुनवाई कार्यक्रम के प्रति लोगों का भरोसा बढ़ रहा है, यही कारण है कि काफी संख्या में लोग यहां आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई में आने वाले अधिकांश मामले जमीन से संबंधित होते हैं। हम लोगों ने जिलाधिकारी, एडीएम एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों को इस पर विशेष ध्यान देने को कहा है।

मनरेगा की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इसमें कई तरह की योजनाएं योजनाओं पर काम हो रहे हैं इसे काफी व्यापक बनाया गया है। चेक डैम. तालाब की सफाई. नदी उड़ाही आदि में केंद्र द्वारा बिहार को पुरस्कृत भी किया गया है।

एक अन्य सवाल के जवाब में मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि गांधी सेतु का दोनों लेन चालू होना काफी प्रसन्नता की बात है, इससे उत्तर बिहार आने- जाने में काफी सुविधा पुनः बहाल होगी। हम लोगों का कमिटमेंट जनता के साथ है। उन्होंने कहां की कानून तोड़ने वालों या अश्लील हरकत करने वालों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई होगी चाहे वह सरकारी कर्मी हों या कोई पदाधिकारी।

ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री जयंत राज ने बताया कि बाढ़ के दौरान पुल- पुलिया और सड़क की सुरक्षा हेतु जो भी प्रयास किए जा सकते हैं, वह किए गए हैं। बाढ़ के दौरान ग्रामीण सड़कों या पुल- पुलिया के क्षतिग्रस्त होने पर उनके अविलंब ठीक करने की पूरी तैयारी विभाग ने कर रखी है। विधायकों द्वारा जिन बिंदुओं पर विभाग का ध्यान आकृष्ट कराया गया है, उन पर भी प्राथमिकता के आधार पर काम हो रहा है

लालू को चांदी के सिक्कों से तोलनेवाले पूर्व मंत्री योगेंद्र पांडेय का निधन

पटना; कभी लालू प्रसाद यादव को चांदी के सिक्कों से तोल कर सुर्खियां बने पूर्व लघु सिंचाई मंत्री 88 वर्षीय योगेंद्र पांडेय का निधन बीती रात गोबिंदगंज विधानसभा के लौरिया गांव में हो गया। वह लंबे समय से बीमार थे। उनके अंतिम दर्शन के लिए बुधवार सुबह से लोग पहुंच रहे हैं।

योगेंद्र पांडेय गोबिंदगंज विधानसभा के रढिया पंचायत से दो बार मुखिया । वह भूमि विकास बैंक के चैयरमैन और को-ऑपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष रहे। उसके बाद 1885 -90 तक विधायक रहे। 1990 में गोबिंदगंज विधानसभा क्षेत्र फिर विधानसभा का चुनाव जीते। इस विधानसभा क्षेत्र से पहली बार मंत्री बनने का गौरव उन्हें प्राप्त है। लालू प्रसाद के मुख्यमंत्री के पहले कार्यकाल में वह 1990-95 के बीच बिहार के लघु सिंचाई मंत्री रहे। लंबे समय तक उनका लालू प्रसाद से जुड़ाव रहा।हाल के वर्षों में बीमारी के कारण वह राजनीति से दूर थे। योगेंद्र पांडेय तब सबसे ज्यादा चर्चा में आए, जब उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद को चांदी के सिक्कों से तोलवाया था। ऐसा करनेवाले वह बिहार के पहले मंत्री थे।

बारातियों को गर्मी ना लगे इसके लिए किए खास इंतेजाम, बारात के ऊपर लगा दी टेंट रास्ते भर नाचते गए बाराती

Surat: गर्मी के दिनों में गर्मी से निजात पाने के नित्य नए नए इनोवेशन सामने आते है. लेकिन यह इनोवेशन अब बारातियों की लिए भी होने लगा है. विगत दिनों एक बराता में बारातियों के लिए कूलर के साथ साथ चलने का वीडियो वायरल हुआ. बारात भी चर्चित हो गई. बारातियों को नाचने में परेशानी ना हो इसके लिए बारातियों के साथ साथ कूलर ले जाया गया. नया इनोवेशन सूरत का है जहां बारातियों के लिए रास्ते में साथ साथ धूप और गर्मी से बचाव के लिए टेंट का समियाना चल रहा था. लोग अचंभित जरूर थे लेकिन बारातियों को राहत मिलती रही.

शादी-ब्‍याह के आयोजनों तपती दोपहरी भी आड़े नहीं आ रही. लोग गर्मी से राहत पाने के लिए हर तौर-तरीके आजमा रहे हैं. दूल्‍हे समेत उसके सगे-संबंधी पीले रंग की ‘चलती छत’ के नीचे नजर आ रहे हैं, जिससे उन्हें धूप नहीं लग रही और नाच-गान के साथ बारात निकल रही है.

सड़क के किनारे बारात आगे बढ़ रही है और बारात में शामिल लोग पीले रंग के पंडाल के अंदर नाच रहे हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि पंडाल भी मूव‍िंग है. कुछ लोग उसे दूल्‍हे और बारात के उूपर से आगे बढ़ा रहे हैं.

यानी, जैसे-जैसे पंडाल आगे बढ़ रहा है, नीचे मौजूद बाराती भी नाचते-गाते आगे की तरफ जा रहे हैं. जिस इलाके से होकर ये बारात निकली, देखने वाले लोग ताज्‍जुब करने लगे.

बारातियों को ढोल की थाप पर नाचते हुए देखा जा सकता है, जबकि दूल्हे को घोड़े पर बैठाया गया है. एक तरह से चलती छत के नीचे रहकर बाराती तपती गर्मी से बचे हैं मजे की बात यह है कि, नाच-गा भी रहे हैं. इस वीडियो को इंडियन एयरफोर्स के रिटायर्ड एयरमार्शल एव‍िएटर अनिल चौपड़ा ने अपने टि्वटर अकाउंट पर शेयर किया है. जिसे अब तक 3 लाख से ज्‍यादा बार देखा जा चुका है.

पीले रंग के पंडाल के बारात निकलते समय सड़क पर से अन्‍य वाहन भी निकल रहे हैं. इस दौरान कई वाहन चालक इस बारात को देखते हैं, देखना भी बनता है क्‍योंकि ऐसे बारात निकलते हुए शायद पहली बार देखा गया है. रिटायर्ड एयर मार्शल अनिल चोपड़ा ने इस वीडियो के बारे में लिखा, ‘सन शेड और सुरक्षित घेरे में चलने वाली बारात. यह इनोवेशन लोगों को भा गया.

Garkha के फेरुसा चंवर में मिला गांव के ही व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस

गड़खा: थाना क्षेत्र के फेरुसा गांव स्थित चंवर से अधेड़ का शव बरामद किया गया है. शव मिलने की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जांचोपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. बरामद शव की स्थिति खराब है प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है, जिसे हत्या के बाद चंवर में फेंक दिया गया है. चंवर में शव मिलने की बात गांव में आग की तरह फैल गई और वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गई.

मृतक की पहचान गड़खा थाना क्षेत्र के फेरुसा गांव निवासी स्वर्गीय निहोरा महतो के 52 वर्षीय पुत्र नारायण महतो के रूप में की गई है.

घटना की सूचना के बाद गड़खा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है.

हालांकि परिवार वालों का कहना है कि दुश्मनी में उनकी हत्या कर शव को चंवर में फेंका गया है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन कर जांच में जुटी हुई है.