छपरा के रास्ते चलेगी सहरसा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन

Chhapra: बिहार से पंजाब और हरियाणा जाने वाले श्रमिकों के अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा 16 जून को स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। पूर्व मध्य रेल द्वारा बेगूसराय-शाहपुरपटोरी-हाजीपुर-गोरखपुर-अम्बाला कैंट के रास्ते सहरसा से अमृतसर के लिए एक अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाया जाएगा। स्पेशल ट्रेन संख्या- 05577 सहरसा से 16 जून को सुबह 08.45 बजे खुलकर अगले दिन शाम पांच बजे अमृतसर पहुंचेगी।

मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि स्पेशल ट्रेन बेगूसराय जिले के चार प्रमुख रेलवे स्टेशन बेगूसराय बरौनी बछवारा और लखमीनिया के अलावे सिमरी बख्तियारपुर, कोपरिया, मानसी, खगड़िया, विद्यापतिधाम, मोहिउद्दीननगर, शाहपुर पटोरी, महनार रोड, देसरी, अक्षयवट राय नगर, हाजीपुर, सोनपुर, दिघवारा, छपरा, दुरौंधा, सिवान, मैरवा, भटनी, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बुढ़वल, सीतापुर, मैकलगंज, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, स्योहारा, नजीबावाद, लक्सर, सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी, अम्बाला कैंट, राजपुरा, सरहिंद, ढंडारी कलां, लुधियाना, फिल्लौर, फागवारा, जलंधर सिटी एवं व्यास स्टेशनों पर रुकते हुए अमृतसर पहुंचेगी। आम यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में कोई असुविधा नहीं हो, इसके लिए इस ट्रेन में सभी 22 डब्बे अनारक्षित श्रेणी के लगाए गए हैं।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें