छपरा कोर्ट ने 10 आरोपितों को उम्र कैद की सजा सुनाई,14 वर्षीय किशोर की बम मारकर हुई थी हत्या

Chhapra: जिले के दरियापुर के खजुहट्टा गांव में 7 वर्ष पहले 14 वर्षीय किशोर को बम मारकर हत्या मामले में छपरा कोर्ट ने 10 आरोपितों को उम्र कैद की सजा सुनाई है. दरअसल 7 साल पहले दरियापुर थाना क्षेत्र के खजुहट्टा गांव में जमीनी विवाद को में कुछ लोगों द्वारा एक किशोर की बम मार कर हत्या कर दी गई थी. अब 7 साल बाद छपरा न्यायालय ने उसके आरोपितों को सजा सुनाई है. बुधवार को एडीजे षष्टम अंजनी कुमार सिंह ने कांड संख्या 186/10 के दो सत्रवाद 313/11 एवं 313 A/ 11 में सजा के बिंदु पर सुनवाई की.  दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद न्यायाधीश ने आरोपितों दरियापुर थाना क्षेत्र के खजुहट्टा निवासी हरिवंशराय के चार पुत्र कृष्ण मुरारी राय, ओम प्रकाश राय, अजय राय और धनंजय राय तथा रामधन राय एवं उनके तीन पुत्रों पप्पू राय, मनोज राय और अशोक राय के अलावा अनिल राय और राम भजन राय के भादवि की धारा 302/ 34 के तहत आजीवन कारावास व ₹5000 जुर्माना लगाया है. दरअसल इन आरोपितों के खिलाफ 26 नवंबर 2011 को पटना के पीरबोहर थाने में पुलिस के समक्ष प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसमें इन सभी को अभियुक्त बनाया गया था. जिसमें बताया गया था कि जमीनी विवाद में हथियार से लैस ये सभी आरोपित ने किशोर के घर पर हमला कर 14 वर्षीय मन्दिश राय और संतोष राय तथा विकास राय को बुरी तरह घायल कर दिया था. जिसमें मन्दिश राय की मौत हो गई थी.   

Rivilganj: रिविलगंज प्रखंड के गोरिया छपरा में महिला की जली हुई लाश बरामद की गयी है. मृतक की पहचान गोरिया छपरा निवासी सोनू राय की पत्नी 27 वर्षीय संजू देवी के रूप में हुई है. महिला के मायके वालों के अनुसार बुधवार की सुबह 4:00 बजे उन्हें इसकी सूचना मिली. उन्होंने ससुराल वालों पर महिला को जिंदा जलाने का आरोप लगाया है. महिला का पति सोनू राय दिल्ली में रेलवे की नौकरी करता है. वह गांव में ही सास-ससुर के साथ रहती थी.  
पुलिस ने संजू की सास शोभा देवी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य घर घरवाले देवर ससुर आदि फरार चल रहे हैं हैं.महिला की मां ने बताया कि इसके पहले भी उसके साथ मार पिटाई होती थी. कुछ दिन पहले वह अपने पति के साथ दिल्ली गई थी जहां छोटी सी बात पर उसके पति ने संजू का गला दबा दिया था.

मायके वालों ने बताया कि 2 साल पहले ही संजू की शादी सोनू राय से हुई थी, उनकी 4 महीने की एक बेटी भी है. इस घटना के बाद संजू के ससुर गोरिया छपरा निवासी लालबाबू राय पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.  

Chhapra: शहर के सदर प्रखंड के करिंगा वार्ड पंचायत सदस्य के पति 35 वर्षीय बीरबल मांझी की चाकू गोदकर बुधवार की सुबह हत्या कर दी गई. मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मगाईडीह गांव निवासी स्वर्गीय दशरथ मांझी का पुत्र बताया जाता है. मृतक की पत्नी उषा देवी करिंगा पंचायत के वार्ड 12 की सदस्य है.

मृतक की माँ की माने तो गाँव मे शराबबंदी के बावजूद धंधेबाज़ शराब बेचते थे और मृतक शराब के धंधेबाज़ों को मना करता था. शराब बेचने को लेकर उनका बुधवार की सुबह धंधेबाज़ के साथ विवाद हुआ. विवाद के दरम्यान धंधेबाज़ युवक ने चाकू गोदकर उनकी हत्या कर दी. जब तक परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल लेकर पहुंचते तब तक रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई.
 

 

Chhapra: छपरा गरखा मुख्य मार्ग पर मेहियां सड़क ओवर ब्रिज के समीप बीती रात अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. जिसकी इलाज के क्रम में मौत हो गई. मृतक गरखा थाना क्षेत्र के अलोनी गांव निवासी विक्की कुमार बताया जाता है.

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर रात एक ऑटो सवारी लेकर गरखा जा रही थी. इसी बीच मेहियां के समीप बने सड़क ओवर ब्रिज के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने ऑटो को रोका और लूटपाट शुरू कर दी.

इस दौरान अपराधियों ने गोली भी चलाई जिसमें विकी कुमार को गोली लग गई. आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया जिस दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

बताते चलें कि कुछ महीनों पूर्व ठीक इसी पुल के समीप एक कैश वाहन से लूट को लेकर गोलीबारी हुई थी. जिसमें कैश वन के गार्ड की मौत हो गई. हालांकि इस लूट कांड में वैन में रखे पैसे बच गए थे. अपराधियों के लिए सड़क ओवर ब्रिज के नीचे सेफ जोन है. जहां से वह घात लगाकर किसी भी अपराधिक घटना को अंजाम दे सकते हैं.

Chhapra: भाजपा कार्यकर्त्ता व अस्पताल कर्मी पीयूष आनंद की हत्या को लेकर लोगों में आक्रोश देखने को मिला. भाजपा के आह्वान पर दुकानों को बंद कराया गया. वही उनकी अंतिम यात्रा के दौरान उनके पार्थिव शरीर को अस्पताल परिसर लाया गया जहाँ चिकित्सकों और कर्मियों ने अपने साथी कर्मी के अंतिम दर्शन किये और पुष्पांजलि की. जबकि सारण जिला स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के सदस्यों ने मुँह पर काली पट्टी बांध कर विरोध जताया. इस दौरान अस्पताल में ओपीडी सेवा बंद रही. साथी की हत्या से अस्पताल कर्मी मर्माहत दिखे.

सांसद सिग्रीवाल ने शव को दिया कंधा
महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल भी अस्पताल परिसर पहुंचे और अंतिम दर्शन किये. सांसद ने पार्थिव शरीर को कंधा दिया और भावुक हो गए.

इसे भी पढ़े: मिलनसार और सबके चहेते थे पीयूष आनंद

सांसद श्री सिग्रीवाल ने कहा कि पीयूष की हत्या मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है. वह मिलनसार और नेक दिल था. उन्होंने पुलिस प्रशासन को एक हफ्ते का अल्टीमेटम देते हुए कहा की यही अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो वे आन्दोलन करेंगे. किसी भी कीमत पर अपराधी बख्से नहीं जायेंगे. उन्होंने जिले में लगातार हो रही भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि कई मामलों में अबतक अपराधियों की गिरफ़्तारी भी नहीं हुई है. जो पुलिस प्रशासन के रवैये पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहा है. सांसद ने कहा कि अपने साथी की शहादत को वे व्यर्थ नहीं जाने देंगे. किसी भी कीमत पर अपराधियों को पुलिस प्रशासन गिरफ्तार करे.

इसे भी पढ़े: भाजपा नेता सह अस्पताल कर्मी पीयूष आनंद की हत्या, पुलिस जांच में जुटी

इस दौरान भाजपा नेता कन्हैया सिंह, श्रीनिवास सिंह, शांतनु सिंह, राहुल मेहता, धनञ्जय कुमार समेत बड़ी संख्या में भाजपा, बजरंग दल कार्यकर्त्ता और अस्पताल कर्मी उपस्थित थे.

छपरा: सदर अस्पताल में कार्यरत डाटा ऑपरेटर कर्मचारी की हत्या के बाद एक तरफ जहां कर्मचारियों में रोष है. वहीं जिले के समस्त भाजपा कार्यकर्ता, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साथ साथ अन्य स्थानीय लोगों में भी इस हत्या के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है.

लंबे अरसे तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े पीयूष की हत्या को लेकर भाजपा के श्रीनिवास सिंह द्वारा कल छपरा बंद की घोषणा की गई है. छपरा भाजपा इकाई के नेताओं द्वारा कहा जा रहा है कि एक सोची-समझी साजिश के तहत चुनाव के पूर्व भाजपा एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े सक्रिय कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: गरखा के अलोनी में युवक की हत्या, युवक मौना मुहल्ला के गंगोत्री प्रसाद का पुत्र

पियूष पार्टी का एक सच्चा सिपाही था. उसकी हत्या के दोषियों को पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सजा दे.

कार्यकर्ताओं का कहना है कि हत्या के विरोध में आज छपरा की सभी दुकानें बंद रहेंगी. व्यापार संगठन एवं आम जनता से आग्रह किया गया है, कि वह इस हत्या के विरोध में अपनी दुकानों को बंद रखें.

उधर सारण जिला वैश्य महासभा के अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद गुप्त, महासचिव राजेश कुमार तथा संयुक्त सचिव सह प्रवक्ता श्याम बिहारी अग्रवाल ने पियूष आनन्द की निर्मम हत्या पर क्षोभ प्रकट किया हैं तथा कल दिनांक 09 अक्टूबर को छपरा बन्द का आह्वान किया है.

Chhapra:गरखा थाना क्षेत्र स्थित अलोनी बाजार के मुकीमपुर के समीप नगर थाना क्षेत्र के मौना मुहल्ला निवासी गंगोत्री प्रसाद के पुत्र पीयूष  आनंद की अज्ञात अपराधियों ने चाकू गोदकर हत्या कर दी. घटना के बाद से मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर ले आई. घटना को लेकर पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है.

पीयूष की हत्या के विरोध में भाजपा द्वारा आज छपरा बंद

बताते चलेगी पीयूष सदर अस्पताल में दवा वितरण काउंटर पर कंप्यूटर ऑपरेटर का कार्य करता था. किसी कारण गरखा गया था. जहां से वापसी के क्रम में उसकी हत्या कर दी गई है. हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. पुलिस जांच में जुटी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Chhapra: विगत 27 अगस्त को दिघवारा के समीप रेलवे ट्रैक से मिले महिला के शव की पहचान गरखा थाना क्षेत्र निवासी अशोक पंडित की 24 वर्षीय पत्नी सीमा देवी के रूप में हुई है.

परिजनों ने महिला का अपहरण कर हत्या का आरोप अपने ही पट्टीदारों पर लगाया है. महिला 7 माह की गर्भवती थी. बुधवार को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान सैकड़ो ग्रामीण पहुंचे थे.

इस घटना को लेकर महिला के भाई का कहना है कि 26 तारीख को वह अपनी बहन से राखी बंधवाने गया था. उसके बाद से उसकी बहन घर से लापता हो गयी. जिसके बाद 27 अगस्त को स्थानीय थाने में पट्टीदारों के खिलाफ नामजद एफआईआर भी करायी गयी थी. लेकिन इसपर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. साथ ही उसने बताया कि पट्टीदारों से कई दिनों से जमीनी विवाद चल रहा था.

परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि जब वे महिला को खोजने के लिए पुलिस से गुहार लगा रहे थे. तो गरखा थाना के गौरीशंकर बैठा ने उन्हें गाड़ी में पेट्रोल न होने का हवाला देकर भगा दिया. जिसके बाद परिजनों ने सारण एसपी से मदद की गुहार लगायी. फिर 27 तारीख को एक अज्ञात महिला का शव रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया.

महिला के भाई ने बताया कि सीमा का पति अशोक पंडित नासिक में राजमिस्त्री का काम करता है. वह 7 महीने से गर्भवती भी थी. उसकी बहन की हत्या होने के बाद भी पुलिस ने किसी आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है. जिससे परिजन और ग्रामीण नाराज हैं.

रसूलपुर /एकमा: स्थानीय थाना क्षेत्र के बंशी छपरा निवासी जीतेन्द्र कुमार सिंह का चौदह बर्षीय पुत्र मंजीत कुमार सिंह के विगत एक सप्ताह से रहस्यमय ढ॔ग से लापता होने पर अनहोनी की चिंता जतायी जा रही है.

रसूलपुर स्थित माँ भारती स्कुल का छात्र मंजीत हर रोज की तरह साईकिल से स्कूल जाया करता था. स्कूल से छुट्टी के पश्चात जब वह ससमय घर नहीं लौटा तो परिजनों ने सर्वप्रथम स्कूल जाकर जानकारी ली पर स्कूल संचालक ने स्कूल हीं नहीं आने की बात बतायी. पीड़ीत परिजनों द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद पीड़ित पिता ने रसूलपुर थाने में गुमसुदगी की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

उधर एक सप्ताह से साईकिल समेत लापता होने पर ग्रामीणों ने अपहरण व हत्या की भी आशंका जतायी है.इस संबध में थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है.

Chhapra: शहर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के माला गांव समीप फोरलेन पर बीती रात अपराधियों ने ट्रक चालक की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी. मृतक रोहतास जिले के विक्रमगंज थाना क्षेत्र निवासी विजय बहादुर सिंह का 34 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार सिंह बताया जाता है.

मिली जानकारी अनुसार रौशन डेहरी से डालडा से लदा ट्रक लेकर सिवान जा रहा था. जाने के क्रम में बीती रात छपरा के फोरलेन समीप अज्ञात अपराधियों ने उसके ट्रक को रोक कर लूट पाट की और विक्रम का गला काट हत्या कर दी. हत्यारों ने उसके शव को सड़क किनारे फेंक, ट्रक लेकर फरार हो गये.

इस घटना के संबंध में स्थानीय थानाध्यक्ष शशि भूषण चौधरी ने बताया कि हत्या की सूचना मिलने पर शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. उन्होंने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही रही है.

 

 

Chhapra: बीते 9 जुलाई की रात ड्यूटी से लौट रहे छपरा जंक्शन पर कार्यरत रेल कर्मचारी सुनील कुमार की हत्या के विरोध में पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ ने जंक्शन पर शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया.

ज्ञात हो कि छपरा जं० के पूर्वी केबिन के पास 9 जुलाई की रात ड्यूटी से लौट रहे ट्रैक मैन सुनील कुमार मंडल और कुलेन्द्र भारती से रेलवे कॉलोनी में अपराधियों ने लूटपाट की और उन्हें चाकू से गोद कर बुरी तरह घायल कर दिया था. जिसके बाद पटना में इलाज के दौरान 11 जुलाई को घायल ट्रैक मैन सुनील कुमार मंडल की मौत हो गई. वहीं कुलेन्द्र भारती का इलाज चल रहा है. श्री भारती के बयान पर भगवान बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

इस हत्या के विरोध में वाराणसी मंडल के मंडल अध्यक्ष ए एच अंसारी के नेतृत्व में इंजीनियरिंग गैंगहट ,छपरा में इस घटना के विरोध में शुक्रवार की सुबह एक विशाल प्रदर्शन किया गया. ए एच अंसारी ने बताया कि इस घटना से हम सभी आहत हैं. पुलिस हाथ पर हाथ धरी बैठी है और अपराधी अबतक गिरफ़्तार नहीं हुए. उन्होंने रेल प्रशासन और पुलिस के रवैये की घोर निंदा की. उन्होंने बताया कि ट्रैक मैन रात में ड्यूटी करने से भयभीत हैं. इनकी जान माल की कोई सुरक्षा नहीं है. इस घटना को संघ मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी के सामने रखेगा और पत्रक देगा.

रेल प्रशासन और पुलिस की निष्क्रियता पर उठाए सवाल:

कर्मचारियों का कहना है कि सहायक मंडल इंजीनियर ,छपरा घायल अपने कर्मचारियों को देखने तक नहीं गए. जबकि एक घायल ट्रैक मैन सुनील कुमार मंडल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इससे छपरा के सभी ट्रैक मैनों में काफी रोष है. सभी कर्मचारी काफ़ी भयभीत  हैं.

प्रदर्शन में शामिल होने वालों में मंडल अध्यक्ष ए एच अंसारी, शाखा मंत्री अजय कुमार बेसरा, शाखा अध्यक्ष रविभूषण सिंह, प्रेम नाथ सिंह, एम के सिंह, एस आर सहाय,दीपक दूबे, महेश कुमार मांझी, सुरेंद्र कुमार यादव, उमेश पंडित, वेद प्रकाश, उमा प्रसाद, रामनाथ मांझी, हरीश पांडेय, अजय कुमार, कल्लू राम,उमा शंकर,अरविंद कुमार,धनपाल सिंह, म०नसीरुद्दीन इत्यादि कर्मचारी नेता , रेल कर्मचारी और बहुत संख्या में इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे.

 

Parsa: ज़िले में आय दिन हो रहे महिलाओं के साथ किसी न किसी प्रकार के जुर्म ने महिला सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. इस बार घर से गुमसुदा एक 10वीं छात्रा की गला रेतकर हत्या कर दी गयी है. हैवानों ने लड़की की आंखे तक निकाल ली हैं.

मामला परसा थाना क्षेत्र के तीतिरा का है, जहां एक चौकीदार की 15 वर्षीय भतीजी की बेहरहमी से हत्या कर दी गयी. लड़की की लाश घर से आधे किलोमीटर दूर बरामद बाजीपुर स्थित केले के बगीचे से बरामद की गई. थीं. बदन पर तेजाब भी फेंका था.

इधर थानाध्यक्ष के निर्देश पर घटना स्थल पर पहुंचे दारोगा सुरेश कुमार सिंह ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच की. छात्रा के शव को गहराई से छानबीन करने के बाद उसे बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया गया.उन्होंने बताया कि छात्रा की हत्या निर्मम तरीके से किसी धारदार हथियार से गर्दन रेतकर कहीं दूसरी जगह करने के बाद उसके शव को यहां लाकर फेंक दिया गया था. उन्होंने बताया कि छात्रा की हत्या करने के बाद जघन्य तरीके से उसकी एक आंख भी निकाल दी गई है व उसके सीने व पैर पर भी तेजाब फेका गया है.

छात्रा समीप स्थित बाजितपुर हाई स्कूल की दसवीं की छात्रा थी, जो गुरुवार की रात घर से गायब थी. जिसे खोजबीन को लेकर परिजनों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी थी. थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि छात्रा कुछ मानसिक रूप से विक्षिप्त थी, जिसकी दवा चल रही थी.