Chhapra: शहर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के माला गांव समीप फोरलेन पर बीती रात अपराधियों ने ट्रक चालक की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी. मृतक रोहतास जिले के विक्रमगंज थाना क्षेत्र निवासी विजय बहादुर सिंह का 34 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार सिंह बताया जाता है.
मिली जानकारी अनुसार रौशन डेहरी से डालडा से लदा ट्रक लेकर सिवान जा रहा था. जाने के क्रम में बीती रात छपरा के फोरलेन समीप अज्ञात अपराधियों ने उसके ट्रक को रोक कर लूट पाट की और विक्रम का गला काट हत्या कर दी. हत्यारों ने उसके शव को सड़क किनारे फेंक, ट्रक लेकर फरार हो गये.
इस घटना के संबंध में स्थानीय थानाध्यक्ष शशि भूषण चौधरी ने बताया कि हत्या की सूचना मिलने पर शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. उन्होंने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही रही है.