Garkha:शुक्रवार को गरखा थाना क्षेत्र के महमदा जासोसती फोर लेन ओवर ब्रिज पर तेज़ रफ़्तार इंडिका कार ने विपरीत दिशा से आ रहे बाइक को ज़ोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. घायल रणजीत चौधरी(30) मुफस्सिल थाना क्षेत्र के घेघटा निवासी स्व कृष्णा चौधरी का पुत्र बताया जा रहा है. वहीं दूसरा घायल भी इसी गाँव के बुद्धू साह का पुत्र है. दोनों का इलाज सदर अस्पताल छपरा में चल रहा है.

परिजनों ने बताया कि रंजीत अपने गाँव के ही एक व्यक्ति जालिम कुमार के साथ गरखा अपनी बुआ के यहाँ गया था. जिसके बाद आज वह दोनों बाइक से एक साथ घेघटा लौट रहे थे. आने के क्रम में महमदा ओवरब्रिज पर तेज़ रफ़्तार कार ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गये.

 

Chhapra: शहर के नगरपालिका चौक पर सारण,सिवान तथा गोपालगंज में विभिन्न थानों के सेवानिवृत्त चौकीदारों ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने यह प्रदर्शन अपने आश्रितों के ब हाली की मांग को लेकर किया. उन्होंने 1990 से 5-03-2014 के बीच रिटायर हुए चौकीदारों के आश्रितों के बहाली के लिए प्रमंडल आयुक्त को ज्ञापन सौंपा. 

इस दौरान धरने का नेतृत्व कर रहे बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत के सचिव डॉ सन्त सिंह ने कहा कि बिहार चौकीदार संवर्ग नियमावली 2006 में संशोधन कर 1990 से 5-03-2014 के बीच सेवानिवृत दफादार चौकीदारों के शेष बचे आश्रितों की बहाली की जाय.

उन्होंने बताया कि इसके लिए बिहार सरकार गृह आरक्षी पत्रांक 11287 में 20-12-1995 के द्वारा वर्ष 1990 के बाद सेवानिवृत दफादार चौकीदार के आश्रितों की बहाली के निर्देश जारी किया था. लेकिन छपरा जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण सारण तथा सिवान में 1998 तक, गोपालगंज में 2004 तक ही बहाली हो पाई. जबकि यह कानून 2006 तक लागू था.

 

Dariyapur: दरियापुर थाना क्षेत्र के नाथा छपरा गांव के एक गड्ढे में तीन बच्चों की डूबकर मौत हो गयी. मृतकों में पांच साल का साहिल कुमार, छह साल का रीतिक कुमार व राहुल कुमार शामिल हैं.

स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस गड्ढे में बच्चे डूबे हैं, असल में वो गड्ढा जेसीबी से खुदवाया गया था और उसमें पानी भरा हुआ था. गांव के बच्चे खेलने के लिए बाहर गये थे. पानी से भरे गड्ढे के बारे में उन्हें अंदाजा नहीं मिला. जिसके बाद बच्चे एक-एक कर गड्डे में गिरते चले गये.

बताया जाता है सरेया महमदपुर के रवीन्द्र राय के पांच वर्षीय पुत्र साहिल कुमार अपने ननिहाल में आया था. ननिहाल के ही सत्येन्द्र राय के पुत्र रीतिक व रमेश राय के पुत्र राहुल के साथ खेल रहा था. खेलने के दौरान तीनों घर से कुछ आगे निकल गये और जेसीबी द्वारा खोदे गये गड्ढे में गिर गये. पानी से लबालब भरे गड्ढे में उनके गिरने की जानकारी काफी देर बाद घर वालों को हुई. उन्हें परिजन निकाल कर दरियापुर अस्पताल में लाया गया. जहाँ चिकित्सकों ने तीनों बच्चो को मृत घोषित कर दिया. बच्चों की मरने की खबर के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है. वहीं परिजनों ने बच्चों का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया.

Chhapra: छपरा नगर निगम के वार्ड 30 में न्याय फाइटिंग फ़ॉर द पीपुल के तत्वाधान में उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत 35 लोगो को मुफ्त गैस पाइप रेगुलेटर वितरित कराया गया. जिसकी अध्यक्षता नगर पार्षद नाजिया सुल्ताना ने किया.

वितरण के दौरान पार्षद ने बताया कि ये एक महत्वपूर्ण योजना है. लकड़ी और अन्य तरीकों से महिलाएं अपना भोजन तैयार करती है, जिससे उनके स्वस्थ और आंखों पर भी असर पड़ता है. इसलिए इस योजना से उन लोगो को लाभ मिलेगा और इनका स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा.

वितरण कार्यक्रम में चन्द्रिका राय, सरवर राइन और मैनुद्दीन अंसारी ने बताया कि ये बहुत ही अच्छा प्रयास है और इससे महिलाओं के साथ साथ पूरे परिवार के लोगो को लाभ मिलेगा. वितरण करते हुवे मो अल्लाउद्दीन अंसारी ने बताया कि इस योजना में जो समस्या उतपन्न हो रही, लाभर्थियों के चयन की उसपे कुछ दिक़्क़त आ रहा उसमे सुधार की ज़रूरत है. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगो तक ये योजना पहुंच सके.

वितरण कार्यक्रम में विभा गैस एजेंसी के जुगनू हसन, न्याय फाइटिंग फ़ॉर द पीपुल के संस्थापक महासचिव मो सुल्तान हुसैन इदरिसी, राजेन्द्र राय, बबलू आलम, मो अरमान, मो शमशाद अंसारी, गुड्डू कुरैशी, एखलाक आलम, रोट्रेक्ट के आसिफ हयात, मो सहाब और अन्य दर्जनों लोग उपस्थित थे.

 बालू लोडेड 40 ट्रक किये गये थे जब्त 

38 ट्रक लेकर भागे माफिया 

Sonpur:बालू माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाने गये खनन अधिकारी को सोनहो में बालू माफियाओं ने ही घेर लिया. जिसके बाद ये माफिया खनन अधिकारी द्वारा जब्त 38 बालू लदे ट्रक लेकर भाग खड़े हुए. इन माफियाओं की संख्या करीबन 200 से ज्यादा थी. जिसके बाद पुलिस ने ट्रकों का पीछा किया लेकिन एक भी ट्रक नहीं पकड़ आया.

बताते चलें कि सोनपुर के आठ घाटों पर जिला प्रशासन ने बालू को जब्त कर रखा है, उसी बालू को माफिया उठाकर बेच रहे हैं.  खनन पदाधिकारी उमेश चौधरी ने बताया कि जब्त किये गये बालू लदे ट्रक सोनहो के पास राखी होटल के पास रुके थे. ऑपरेशन अभियान में प्रर्वत्तन पदाधिकारी उधो सिंह व होमगार्ड के जवान शामिल थे.

हाल ही में सोनपुर व सदर अनुमंडल के बारह घाटों पर जब्त बालू का टेंडर भी निकाला गया था लेकिन एक भी टेंडर किसी ने नहीं भरा. लगभग पांच करोड़ के आसपास का बालू इन घाटों पर जब्त है.

नई दिल्ली: देश में आज ईद का जश्न मनाया जा रहा है. ईदगाह में ईद की नमाज अता की गई. नमाज के बाद लोगों ने गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की बधाई भी दी.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी ट्वीट कर देशवासियों को ईद की बधाई दी. 

महीने भर के रोजे रखने के बाद ईनाम के तौर पर आई है ईद. चांद दिखने के साथ ही खरीदारी का दौर देर रात तक चला. बाजार रातभर गुलजार रहे. ईद की रौनक के चलते पूरा इलाका रौशन रहा. बाजार समेत पुरानी दिल्ली के बाजारों में हर समय ग्राहकों की भीड़ लगी रही.

Chhapra: भोजपुरी के शेक्सपियर पद्मश्री भिखारी ठाकुर के मंडली के साथी रामचंद्र मांझी की कला का सम्मान होगा. उन्हें प्रतिष्ठित संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. इस पुरस्कार के रूप में उन्हें सगीत नाटक अकादमी की ओर से एक लाख रुपये नकद और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा.

रामचंद्र मांझी ने भिखारी ठाकुर के साथ नाटकों में अभिनय किया. वे भिखारी ठाकुर के नाटक ‘बिदेशिया’ में वेश्या की भूमिका अदा करते थे.

उनके अन्दर का कलाकार अब भी जवान है. पिछले वर्ष छपरा में आयोजित भिखारी ठाकुर रंग महोत्सव में भी इन्होने नाटक में अभिनय कर बढ़ती उम्र में भी अपनी कला के माध्यम से नाटक को दर्शकों के सामने जीवंत किया था.

आपके छपरा टुडे डॉट कॉम ने पिछले साल रामचंद्र मांझी से खास मुलाकात की थी. छपरा टुडे डॉट कॉम के लिए जाने माने कलाकार मेहंदी शॉ ने रामचंद्र मांझी से बातचीत की थी.

यहाँ देखे VIDEO

Chhapra: सारण पुलिस ने हत्या, लूट और अपहरण में संलिप्त 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 2 पिस्टल, 3 जिन्दा गोली, एक बाइक, 12400 नकद बरामद किये है.

पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गौरा ओपी क्षेत्र के रामपुर मोथा नवका बाजार मुजवानी टोला में अपराधी डकैती की योजना बना रहे है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से 4 अपराधकर्मियों को अवैध आग्नेयास्त्र एवं जिंदा गोली के साथ पकड़ लिया.

गिरफ्तार अपराधी दिनेश राय और संतोष कुमार भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गरही तीर मुहल्ले का रहने वाला है. वही एवं पवन कुमार ठाकुर गौरा ओपी का और छोटू कुमार नगर थाना क्षेत्र के दहियावां को गिरफ्त्तर किया है.

गिरफ्तार अपराधियों ने लूट एवं हत्या और अपहरण की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. अपराध कर्मियों ने गौरा ओपी के एक बंधन बैंक कर्मी से मोबाइल एवं ₹72000 लूट और एक अन्य मामले में 57 हज़ार रुपये लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. वही गिरफ्तार अपराधी दिनेश राय भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गड़ही तीर मुहल्ले में 15 मई को शिबू पांडे के अपहरण और हत्या के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

दिनेश राय ने अपहरण एवं हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए घटना में संलिप्त अपराधियों का नाम बताया तथा दिनेश राय की निशानदेही पर ही रितेश पांडे का नर कंकाल तथा जिस छुरे से हत्या की गयी थी उसे बरामद किया गया है.

इसे भी पढ़े:दियारा इलाके से शिबू पांडेय का कंकाल बरामद, 3 सप्ताह पूर्व हुई थी हत्या

शिबू पांडे का अपहरण एवं हत्या बकाया पैसा नहीं देने के कारण दिनेश राय और उसके अन्य सहकर्मी अपराधी द्वारा कर दिया गया था. शिबू के कंकाल की पहचान कपड़ें और जनेऊ के आधार पर परिजनों के द्वारा की गयी.

उन्होंने बताया कि अन्य अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है.

Chhapra: आगामी 21 जून को चौथा विश्व योग दिवस विद्यालयों में मनाया जाएगा. ग्रीष्म अवकाश की छुट्टी के बावजूद जिले के सभी स्तर के विद्यालय योग दिवस के अवसर पर खुले रहेंगे. 21 जून योग दिवस के दिन सुबह 7 से 8 बजे तक योग दिवस मनाया जाएगा.

इस आशय से संबंधित पत्र जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान अमरेंद्र कुमार गौड़ द्वारा निर्गत करते हुए सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि चौथे विश्व योग दिवस के दिन प्रखंड स्तर पर योग दिवस आयोजन के स्थल चयन कर कार्यालय को सूचित करें. साथ ही इसके प्रचार प्रसार के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम, कार्यशाला एवं अन्य गतिविधि आयोजित करें. जिससे कि लोग योग के प्रति जागरूक हो.

निर्गत पत्र में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि ग्रीष्म अवकाश की छुट्टी के बावजूद भी योग दिवस पर सभी स्तर के विद्यालय खुले रहेंगे. जहां योग दिवस का आयोजन किया जाएगा.

योग दिवस में बतौर प्रशिक्षक शारीरिक शिक्षक भाग लेंगे.

  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन
  • तैयारियों ने जुटे नेता व कार्यकर्ता

Chhapra: युवा राजनीति की दिशा और दशा का निर्धारक होता है. युवा वर्ग ही क्रांति का अग्रदूत और विकास का साथी बनता है. अनुभव बुजुर्गो के पास होता है तो जोश युवाओ के पास मिलता है. युवा ही देश की तरक्की का सारथी होता है. इसलिए युवाओ की टोली हमेशा अच्छाई के साथ और बुराई के खिलाफ खड़ी मिलती है. उक्त बातें सारण जिला जदयू अध्यक्ष अलताफ आलम राजू ने कहीं.

श्री राजू ने बताया कि सम्पूर्ण क्रांति और पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रदेश युवा जदयू द्वारा पटना के बापू सभागार में युवा संकल्प सम्मेलन का आयोजन 5 जून को किया जा रहा है. जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री सह राष्ट्रीय अध्यक्ष जदयू नीतीश कुमार करेंगे. सारण जिला का इतिहास गवाह है कि पटना में आयोजित होने वाले कार्यक्रमो में चार चांद लगाने का काम जिला के निवासियों ने किया है. युवा संकल्प सम्मेलन में भी सारण जिला के युवा साथियो की उपस्थिति सर्वाधिक होगी और इसकी तैयारी जोरशोर से की जा रही है.

उन्होने बताया कि सम्मेलन की सफलता को सुनिश्चित करने के लिए सारण जिला जदयू ने अपनी तैयारियों को अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया है.
सम्मेलन में जदयू संसदीय दल के नेता रामचंद्र प्रसाद सिंह और राज्यसभा सांसद सह प्रदेशाध्यक्ष जदयू बिहार मुख्य अतिथि होंगे.

  • सोनपुर से माया नगरी तक का सफर

(कबीर की रिपोर्ट)
जो सफर की शुरुआत करते हैं, वो मंज़िल को पार करते हैं…
एकबार चलने का होंसला तो रखो, मुसाफिरों का तो रस्ते भी इंतज़ार करते हैं…

ईरादें मजबूत हो और हौसला बुलंद हो तब इंसान को अपने सपने को साकार करने से कोई रोक नही सकता. छोटे शहर से लेकर माया नगरी तक का सफर तय करना और अपनी पहचान बनाना आसान नही होता लेकिन सारण के इस युवा ने कर दिखाया है कि शहर भले ही छोटा हो लेकिन सपना कभी छोटा नही होता.

सारण के सोनपुर चिड़िया बाज़ार का रहने वाले कुन्दन आज माया नगरी मे अपनी पहचान बना चुका है. अक्सर आप प्रसिद्ध सिरियलों मे इस युवा के अभिनय को देखते और सराहते होंगे लेकिन शायद वो आपके ही जिले का है ये आपको पता नही होगा. थिएटर से अपनी शुरुआत करने वाले इस युवा ने सोनी चैनल पर आने वाले क्राइम पेट्रोल मे जैसे प्रसिद्ध सिरियल मे काम कर चुके है.

कुन्दन बताते है कि सोनपुर के मैक्सवेल स्कूल से उन्होने दसवीं पास की. फिर उन्होने स्नातक की पढ़ाई जयप्रकाश विश्वविद्यालय से पूरी की. स्नातक के बाद उन्होने छत्तीसगढ़ की ओर कूच किया. छत्तीसगढ़ मे उन्होने निर्णय लिया कि अपने सपने को साकार करने के लिए मुझे थिएटर से जुड़ जाना चाहिए.

थिएटर से जुडने के बाद कुन्दन ने कभी पुछे मूड के नही देखा. लगातार आने अभिनय का लोहा मानवते हुये 2015 मे मुंबई सिफ्ट हुये. अशोका सिरियल उनकी पहली सिरियल थी. फिर स्टार प्लस पर आने वाले सिरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, स्टार भारत पर ‘सावधान इंडिया’ और सोनी पर ‘क्राइम पेट्रोल’, अभिनेत्री नीतू चंद्रा के प्रॉडक्शन मे बनी फिल्म मे काम किया और फिर कई शॉर्ट फिल्म और डोकुमेंटरी मे काम कर रहे है.

कुन्दन बताते है कि माया नगरी मे आने के बाद भी मै अपने जिले व शहर को नही भुला हूँ. हर वर्ष छठ पुजा मे सोनपुर पाने घर छठ पुजा मे आता हूँ. मै माता-पिता के साथ साथ अपने अब तक इस सफर मे सहयोगी रहे सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ.

Chhapra: ब्रजकिशोर किंडर गार्डन स्कूल में एक दिवसीय समर फन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्राचार्य डॉ उषा सिन्हा ने इस आयोजन का उद्देश्य बताते हुए कहा कि बच्चों को पठन पाठन के बोझ से थोड़ी राहत और मौज मस्ती करने का मौका देना मुख्य उद्देश्य था. साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं में खुले मन से भाग लेने को प्रेरित करना, ताकि बच्चों का आत्मविश्वास बढ़े और उनकी प्रतिभाओं को उभारने का भरपूर अवसर मिले.

मौज-मस्ती के इस अवसर पर पेंटिंग, मेहंदी, फ्लावर मेकिंग का आयोजन किया गया. वही छोटे बच्चों द्वारा मनपसंद क्राफ्ट आदि बनाकर खेलकूद प्रतियोगिता के साथ मस्ती भरे सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा भरपूर मनोरंजन किया गया.  

इस खुशनुमा वातावरण में तरह-तरह के पसंदीदा व्यंजनों तथा शीतल पेय का बच्चों ने आनंद उठाया.

उक्त अवसर पर 180 देशों में चलाए जा रहे सहज योग परिवार के सदस्य नीलकमल एवं ईशान ने बच्चों को सहज योग के द्वारा परमात्मा से साक्षात्कार करने की बात बताई. बच्चों को सहज योग के लिए प्रेरित किया गया.

सहज योग के द्वारा शारीरिक, मानसिक, आर्थिक एवं पारिवारिक समस्याओं का निराकरण किया जा सकता है एवं बच्चों की एकाग्रता को बढ़ाया जा सकता है. मंच संचालन विद्यालय की शिक्षिका पूजा कुमारी तथा धन्यवाद ज्ञापन संगीत शिक्षक रमेश श्रीवास्तव ने किया.