Garkha:शुक्रवार को गरखा थाना क्षेत्र के महमदा जासोसती फोर लेन ओवर ब्रिज पर तेज़ रफ़्तार इंडिका कार ने विपरीत दिशा से आ रहे बाइक को ज़ोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. घायल रणजीत चौधरी(30) मुफस्सिल थाना क्षेत्र के घेघटा निवासी स्व कृष्णा चौधरी का पुत्र बताया जा रहा है. वहीं दूसरा घायल भी इसी गाँव के बुद्धू साह का पुत्र है. दोनों का इलाज सदर अस्पताल छपरा में चल रहा है.
परिजनों ने बताया कि रंजीत अपने गाँव के ही एक व्यक्ति जालिम कुमार के साथ गरखा अपनी बुआ के यहाँ गया था. जिसके बाद आज वह दोनों बाइक से एक साथ घेघटा लौट रहे थे. आने के क्रम में महमदा ओवरब्रिज पर तेज़ रफ़्तार कार ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गये.