गरखा: ज़िले के गरखा प्रखण्ड में स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में डिजिटल क्लासरूम शुरू कर दिया गया. सोमवार को विद्यालय में डिजिटल क्लासरूम का उद्घाटन किया गया.
गौरतलब है कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधार में यह एक बड़ा और कारगर कदम साबित होगा.

पढ़ाई को को मनोरंजक व शिक्षाप्रद बनाने के लिए डिजिटल क्लास की शुरुआत गरखा स्थित सरकारी विद्यालय से की गई है.
इससे न सिर्फ बच्चों की पढ़ाई में रुचि बढ़ेगी, बल्कि अधिक संख्या में बच्चों को स्कूल की तरफ आकर्षित भी किया जा सकेगा.

उदघाट्न के दौरान वार्ड सदस्य संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी चन्दन प्रसाद ने कहा कि वह दिन गुजर गए जब शिक्षा में प्रशिक्षण केवल पाठ्य पुस्तकों द्वारा कराया जाता था. आजकल डिजिटल शिक्षण जैसे पीपीटी, वीडियो प्रस्तुतियों, ई-लर्निंग, ऑनलाइन प्रशिक्षण और डिजिटल पद्धतियों के प्रयोग के साथ-साथ शिक्षण अत्यधिक संवादात्मक, मनोरंजक और प्रभावी हो गया है. बच्चे इसे न केवल सुन रहे हैं बल्कि स्क्रीन पर भी देख रहे हैं. जिससे उनकी सीखने की क्षमता में इजाफा हुआ है.

प्रधानाध्यापक अखिलेश पाठक ने कहा कि डिजिटल क्लासेज भारत के आधुनिक शिक्षा युग की आधार शिला है. जिस गति से लोग डिजिटल प्रौद्योगिकी की ओर बढ़ रहे हैं वह खुशी की बात हैं. उप मुखिया उमानाथ सिंह ने कहा कि छात्राओं की यह उम्र शिक्षा, भाषा और आय की रुढ़िबद्धता से मुक्त है. यह वो माध्यम है जो आशा व अवसर के बीच की दूरी को खत्म करता है.

वही इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नित्यानंद ने किया. मंच का संचालन विजय कुमार शिक्षक ने किया. इस मौके पुर्व मुखिया ताराचंद दास, किशोरी राय, शत्रुघ्न राय, बच्चा सिंह, राजकिशोर राय, उमेश सिंह मौजूद आदि रहे.

लहलादपुर: प्रमुख की कुर्सी को लेकर सोमवार को चुनाव की प्रक्रिया संपन्न हुई. चुनावी प्रक्रिया में सबिता देवी ने निर्विरोध प्रमुख पद पर अपना कब्जा जमा लिया. पूर्व प्रमुख अनिल सिंह की कुर्सी सबिता ने झटक ली. श्री सिंह के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाये जाने के बाद सोमवार को किसुनपुर लौआर पंचायत के समिति सदस्या सबिता देवी निर्विरोध प्रमुख की कुर्सी पर विराजमान हुई.

विदित हो कि दो अगस्त को सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हेतु श्री सिंह किसी कारण बस उपस्थित नहीं हो सके थे. जिससे अविश्वास प्रस्ताव लागू कर दिया गया.

प्रमुख के चुनाव हेतु सोमवार की तिथि निर्धारित की गई थी. जिसमें प्रमुख पद हेतु सिर्फ सबिता देवी ने ही दावेदारी पेश किया. प्रतिद्वंदी के रूप में एक भी नामांकन नहीं हुआ. जिस कारण सबिता देवी निर्विरोध विजयी घोषित की गई. उन्हें ग्यारह में आठ समिति सदस्यों का समर्थन भी था.

जिसमें दंदासपुर पंचायत की समिति सदस्य सह उप प्रमुख बबिता देवी, कटेयां की गायित्री देवी, बसहीं के रौशन कुमार, बनपुरा के अनिल सिंह एवं गौरी देवी, मिर्जापुर के खेदन राम, पुरुषोत्तमपुर की गंगजला देवी शामिल हैं.

जबकि पूर्व प्रमुख अनिल सिंह अपने दो समर्थकों बसहीं के हरेंद्र राय तथा दयालपुर की सीमा देवी के साथ फिर दुबारा भी सदन में उपस्थित नहीं हो पाये.

चुनाव के दरम्यान सुरक्षा का कड़े इंतजाम किये गये थे.

पुलिस निरीक्षक दिनेश पासवान, जनता बाजार थाना के थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह एवं मसहुर आलम, बनियांपुर के मिथिलेश कुमार, सहाजीतपुर के रामविनय कुमार आदि ने दलबल के साथ पूरी चौकसी बरते हुए थे.

लहलादपुर: जनता बाजार थाना क्षेत्र के जनता बाजार में शनिवार की रात में तीन दुकानों के ताले तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा हजारों रुपये के समान चोरी कर ली गई. जिसमें एक दवा तथा दो किराना दुकान शामिल है.

जहां दवा दुकान से कॉम्प्लान, हार्लिक्स, स्प्रेय आदि के अलावे नगदी पर चोरो ने हाथ साफ कर दिया. वहीं दो अन्य किराना दुकान से तैल, साबुन, सरसो तैल के बोतल आदि के अलावे नगदी की चोरी कर ली गई है.

यहीं नहीं चोरों ने श्री ढोंढनाथ उच्च विद्यालय के एचएम कक्ष की खिड़की तोड़ कर उसमें रखे आलमारी से छात्र-छात्राओं के लिये रखे बूट, तबला, हारमोनियम आदि निकाला ही था कि इसकी आवाज सुनकर विद्यालय के रात्री प्रहरी उधर दौड़ा. जिसे देखकर समान छोड़कर चोर भागने में कामयाब रहे.

रात्रि प्रहरी शिवजी के प्रयास से सारे समान बच गये. एचएम मुकुल मिश्र ने बताया कि घटना की सूचना स्थानीय थाना को दे दी गई है.

जनता बाजार में यह चोरी की घटना कोई नयी बात नहीं हैं. इससे पहले भी चोर अपने मनसूबों में कामयाब रहे है. लेकिन इन सब के बावजूद प्रशासन नहीं चेता है.

Manjhi: मांझी पश्चमी पंचायत की काशिफा शकील ने मेडिकल की राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (यूजी) में सफलता हासिल कर पूरे जिले का नाम रौशन किया है. काशिफा को इबीसी में 139 रैंक हासिल हुआ है.

काशिफ़ा का चयन एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए हुआ है. वो मांझी के मियां पट्टी गांव निवासी शिक्षक शकील अहमद की पुत्री है. उनके इस सफलता ने पूरे जिले में उनका नाम रौशन किया है.

घर पर की तैयारी

आज के जमाने मे किसी भी प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग क्लासेस का ट्रेंड चल रहा है. बिना कोचिंग गये तैयारी करना, ये तो बीते जमाने की बात हो गयी है. लेकिन इन सब के विपरीत काशिफ़ा ने बिना किसी कोचिंग क्लास गये मेडिकल पात्रता परीक्षा में सफलता प्राप्त कर एक मिसाल कायम की है.

इंटर के बाद डॉक्टर बनने की हुई इच्छा

घर से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूरी पर स्थित आदर्श मध्य विद्यालय से आठवीं तक कि पढ़ाई कर दलन सिंह उच्च विद्यालय से वर्ष 2013 में मैट्रिक के बाद मांझी इंटर कालेज से वर्ष 2015 में इंटर की पढ़ाई पूरी की. जिसके बाद उनकी डॉक्टर बनने की इच्छा जगी तो घर पर ही तैयारी कर यूजी की परीक्षा में सफलता हासिल कर ली.

माता-पिता एक ही स्कूल में शिक्षक है.

काशिफा के माता पिता स्थानीय आदर्श मध्य विद्यालय में शिक्षक हैं. उसी स्कूल से काशिफा ने पढ़ाई की है. काशिफा की तीनों छोटी बहनें भी उसी विद्यालय में पढ़ती हैं. वे भी पढ़-लिख कर डॉक्टर बनना चाहती हैं.

Ekma: रसूलपुर थाना क्षेत्र के असहनी गांव में रविवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई चाकूबाजी हो गयी. जिसमें एक पक्ष से दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए.

जख्मी दिल युवक स्थानीय थाना क्षेत्र के असहनी गांव निवासी शिवजी यादव के पुत्र सुभाष यादव एवं गोपी यादव के पुत्र किशुन यादव बताए जाते हैं. गंभीर रुप से जख्मी सुभाष यादव को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जबकि किशुन यादव को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों की गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

फिलहाल इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई जा सकी है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है.

रसूलपुर /एकमा: स्थानीय थाना क्षेत्र के बंशी छपरा निवासी जीतेन्द्र कुमार सिंह का चौदह बर्षीय पुत्र मंजीत कुमार सिंह के विगत एक सप्ताह से रहस्यमय ढ॔ग से लापता होने पर अनहोनी की चिंता जतायी जा रही है.

रसूलपुर स्थित माँ भारती स्कुल का छात्र मंजीत हर रोज की तरह साईकिल से स्कूल जाया करता था. स्कूल से छुट्टी के पश्चात जब वह ससमय घर नहीं लौटा तो परिजनों ने सर्वप्रथम स्कूल जाकर जानकारी ली पर स्कूल संचालक ने स्कूल हीं नहीं आने की बात बतायी. पीड़ीत परिजनों द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद पीड़ित पिता ने रसूलपुर थाने में गुमसुदगी की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

उधर एक सप्ताह से साईकिल समेत लापता होने पर ग्रामीणों ने अपहरण व हत्या की भी आशंका जतायी है.इस संबध में थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है.

Amnour: शनिवार को अमनौर के धर्मपुर जाफ़र पंचायत स्थित कुआरी गांव में आग लगने से चार फुस की पलानी जलकर राख हो गई. घटना शनिवार के दोपहर की बताई जाती है.

बताया जा रहा है कि कुआरी गांव में शनिवार की दोपहर अचानक एक पलानी में आग लग गयी. आग की लपटें देखकर दर्जनों ग्रामीण आग बुझाने को दौड़े. देखते देखते तीन पलानी जलकर खाक हो गये.

पीड़ित गृह स्वामी कमल साह, राजेश्वर साह, उतिम साह, विजय साह ने बताया कि आग लगने से झोपड़ी में रखा अनाज, साईकिल कपड़ा, चौकी समेत हजारो की सम्पत्ति जलकर राख हो गई.

Chhapra: शनिवार को भेल्दी रेवा रोड स्थित RSM ITI के 60 छात्रों को गुजरात की प्राइवेट कम्पनी में कैंपस प्लेसमेंट के जरिए नौकरी दी गयी. आरएसएम आईटीआई के निदेशक किशोर कुमार महतो ने बताया कि शनिवार को नरोडिया पाटिया प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी द्वारा आईटीआई के छात्रों के लिए जॉब कैंपस लगाया गया. जिसमें 60 छात्रों का चयन कम्पनी द्वारा किया गया.

इन छात्रों ने RSM आईटीआई से इलेक्ट्रीशियन, फीटर सहित अन्य कोर्सों में डिप्लोमा किया था. गुजरात की कम्पनी में नौकरी मिलने के बाद सभी छात्र खुश दिखे. साथ ही निदेशक किशोर कुमार महतो ने छात्रों को नौकरी मिलने के बाद बधाई दी.

नगरा: खैरा थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार से सटे पुरानी बाज़ार खैरा में शुक्रवार की दोपहर दो पट्टीदारों के आपसी विवाद को लेकर मारपीट हो गयी. जिसके बाद इस विवाद में गोली चने की भी खबर है.

मिली जानकारी कर अनुसार नाला की पानी को बहाने के लिए पट्टीदारों से बकझक हुई जिसके बाद एक पक्ष ने गोली चला दी. सूचना पाकर खैरा थाना पहुच कर मामले की जांच किया. वहीं आनन फानन में घायलो को परिजनों ने नगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने उपचार कर बेहतर इलाज के लिए घायलो को छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

घायलो में उक्त व्यक्ति सुनील सिंह का पुत्र रोहन को गोली लगी है, भुनाथ सिंह का पुत्र रितेश कुमार सिंह, रूदल सिंह का पुत्र रविन्द्र सिंह, अनिल सिंह का पुत्र शुभान सिंह बताया जाता है भी घायल हैं.

वहीं खैरा थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुच कर पुलिस मामले की जांच कर रही है अभी दोनो तरफ से किसी का कोई आवेदन नही मिला है.वहीं इस मामले में खैरा थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार ने बताया कि मामले की छान बिन किया जा रहा है.

 

Chhapra: तरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत मौलनापुर से एक शातिर अपराधी को सारण पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अपराधी के पास से एक अवैध देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस के साथ मोबाइल सेट बरामद किया गया है.

शनिवार को पुलिस कप्तान हरकिशोर राय प्रेस वार्ता कर बताया कि गिरफ्तार अपराधी कई मामलों में फरार चल रहा था. अपराधी मुकेश राम के खिलाफ मढ़ौरा, बनियापुर, गौरा ओपी एवं अन्य सीमावर्ती थाना क्षेत्र में व्यवसायियों तथा राहगीरों से लूटपाट की घटना को अंजाम दे चुका है.

उन्होंने बताया कि अपराधी मुकेश राम के विरुद्ध तरैया थाना, इसुआपुर थाना, मढ़ौरा थाना, परसा थाना, अमनौर थाना, बनियापुर थाना, मकेर थाना में कई अपराधिक मामले दर्ज है.

अपराधी के गिरफ्तारी टीम में तरैया थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रसाद, नवल किशोर यादव, डीएन ओझा और बीएमपी सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

 

मढ़ौरा: शनिवार को उज्ज्वला योजना के तहत सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी ने मढ़ौरा में शिविर लगाकर 350 महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन का वितरण किया. इस मौके पर श्री रूडी ने कहा कि इस योजना ने गरीब महिलाओं को धुआं मुक्त रसोई देकर जीवन का सबसे कीमती उपहार दिया है.

 

सारण में अबतक 1.75 लाख  गैस कनेक्शन बंटे

सांसद ने बताया कि बिहार में निःशुल्क गैस कनेक्शन व चूल्हा वितरण में सारण प्रथम स्थान रखता है. अभी तक सारण में रिकॉर्ड एक लाख 75 हजार निःशुल्क गैस कनेक्शन व चूल्हे वितरित हुए है.

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मुखिया शीला नाथ सिंह ने किया, जबकि संचालन सच्चिदानंद ओझा ने किया. कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष निरंजन शर्मा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश सिंह, पूर्व विधायक लालबाबू राय, पूर्व विधायक मंटू सिंह प्रमुख वक्ता थे.

इस मौके पर सिविल एसडीओ, डीएसपी, नगर अध्यक्ष, सदर अध्यक्ष समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

लहलादपुर: जनता बाजार थाना क्षेत्र के बानपुर लतीफ गांव में दो बच्चे नहाते वक्त पोखरे में डूब गये. जिससे उनकी मौत हो गयी. इस घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि मृतक दोनों बच्चे अपने अन्य दोस्तों के साथ पोखरा में नहा रहे थे. नहाने के दौरान ही दोनों डूबने लगे. जिसके बाद उनकी मौत हो गई.  दोनों मृतकों में एक बानपुर लतीफ गांव निवासी असगर अली शाह का 12 वर्षीय अनमोल है, जबकि दूसरा उन्हीं का नाती 12 वर्षीय राजा है. राजा अपने माँ-बाप का इकलौता पुत्र था, जो अपने ननिहाल में ही अपनी माँ एवं दो बहनों के साथ रहा करता था.