लहलादपुर: जनता बाजार थाना क्षेत्र के जनता बाजार में शनिवार की रात में तीन दुकानों के ताले तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा हजारों रुपये के समान चोरी कर ली गई. जिसमें एक दवा तथा दो किराना दुकान शामिल है.
जहां दवा दुकान से कॉम्प्लान, हार्लिक्स, स्प्रेय आदि के अलावे नगदी पर चोरो ने हाथ साफ कर दिया. वहीं दो अन्य किराना दुकान से तैल, साबुन, सरसो तैल के बोतल आदि के अलावे नगदी की चोरी कर ली गई है.
यहीं नहीं चोरों ने श्री ढोंढनाथ उच्च विद्यालय के एचएम कक्ष की खिड़की तोड़ कर उसमें रखे आलमारी से छात्र-छात्राओं के लिये रखे बूट, तबला, हारमोनियम आदि निकाला ही था कि इसकी आवाज सुनकर विद्यालय के रात्री प्रहरी उधर दौड़ा. जिसे देखकर समान छोड़कर चोर भागने में कामयाब रहे.
रात्रि प्रहरी शिवजी के प्रयास से सारे समान बच गये. एचएम मुकुल मिश्र ने बताया कि घटना की सूचना स्थानीय थाना को दे दी गई है.
जनता बाजार में यह चोरी की घटना कोई नयी बात नहीं हैं. इससे पहले भी चोर अपने मनसूबों में कामयाब रहे है. लेकिन इन सब के बावजूद प्रशासन नहीं चेता है.