लहलादपुर: जनता बाजार थाना क्षेत्र के बानपुर लतीफ गांव में दो बच्चे नहाते वक्त पोखरे में डूब गये. जिससे उनकी मौत हो गयी. इस घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि मृतक दोनों बच्चे अपने अन्य दोस्तों के साथ पोखरा में नहा रहे थे. नहाने के दौरान ही दोनों डूबने लगे. जिसके बाद उनकी मौत हो गई. दोनों मृतकों में एक बानपुर लतीफ गांव निवासी असगर अली शाह का 12 वर्षीय अनमोल है, जबकि दूसरा उन्हीं का नाती 12 वर्षीय राजा है. राजा अपने माँ-बाप का इकलौता पुत्र था, जो अपने ननिहाल में ही अपनी माँ एवं दो बहनों के साथ रहा करता था.
पोखरे में नहाने गये दो बच्चों की डूबने से मौत
A valid URL was not provided.
2018-07-27