Chhapra: तरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत मौलनापुर से एक शातिर अपराधी को सारण पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अपराधी के पास से एक अवैध देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस के साथ मोबाइल सेट बरामद किया गया है.
शनिवार को पुलिस कप्तान हरकिशोर राय प्रेस वार्ता कर बताया कि गिरफ्तार अपराधी कई मामलों में फरार चल रहा था. अपराधी मुकेश राम के खिलाफ मढ़ौरा, बनियापुर, गौरा ओपी एवं अन्य सीमावर्ती थाना क्षेत्र में व्यवसायियों तथा राहगीरों से लूटपाट की घटना को अंजाम दे चुका है.
उन्होंने बताया कि अपराधी मुकेश राम के विरुद्ध तरैया थाना, इसुआपुर थाना, मढ़ौरा थाना, परसा थाना, अमनौर थाना, बनियापुर थाना, मकेर थाना में कई अपराधिक मामले दर्ज है.
अपराधी के गिरफ्तारी टीम में तरैया थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रसाद, नवल किशोर यादव, डीएन ओझा और बीएमपी सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.