सारण के 60 छात्रों को गुजरात के कम्पनी में मिली नौकरी
2018-08-18
Chhapra: शनिवार को भेल्दी रेवा रोड स्थित RSM ITI के 60 छात्रों को गुजरात की प्राइवेट कम्पनी में कैंपस प्लेसमेंट के जरिए नौकरी दी गयी. आरएसएम आईटीआई के निदेशक किशोर कुमार महतो ने बताया कि शनिवार को नरोडिया पाटिया प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी द्वारा आईटीआई के छात्रों के लिए जॉब कैंपस लगाया गया. जिसमें 60 छात्रों का चयन कम्पनी द्वारा किया गया.
इन छात्रों ने RSM आईटीआई से इलेक्ट्रीशियन, फीटर सहित अन्य कोर्सों में डिप्लोमा किया था. गुजरात की कम्पनी में नौकरी मिलने के बाद सभी छात्र खुश दिखे. साथ ही निदेशक किशोर कुमार महतो ने छात्रों को नौकरी मिलने के बाद बधाई दी.