Chhapra : राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर छपरा नगर निगम के मतदाता सूची के विखंडन के लिए निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सदर अरुण कुमार सिंह ने नगर निगम के कुल 45 वार्ड को 5 यूनिट में बांटा है. इन सभी यूनिट के लिए एक एक पर्यंवेक्षीय पदाधिकारी प्रखंड स्तर के पदाधिकारी को बनाया गया है.

वही रिवाइजिंग अथॉरिटी छपरा सदर के BDO आनंद कुमार विभूति को दिया गया है निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह एसडीओ के निर्देशानुसार प्रत्येक यूनिट में 9-9 वार्ड को शामिल किया गया है. सभी संबंधित वार्ड के लिए 6 यूनिट प्रभारी बनाए गए हैं. जिसमें पंचायत सचिव आवास सहायक विकास मित्र तथा सभी संबंधित बूथों के बीएलओ को शामिल किया गया है.

नगर निगम के मतदाता सूची के विखंडन से लेकर अंतिम तैयारी तक के लिए पर्यवेक्षीय पदाधिकारी के रूप में अपर अनुमंडल पदाधिकारी छपरा सदर अर्शी साहिल को बनाया गया है.

Chhapra: सारण जिला के परसा थाना क्षेत्र में मोबाइल झपट्टा मारकर भाग रहे अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बताया कि 3 जून 2022 को सुबह में पीपरा एसएच 73 पर एक युवक फोन पर बात करते हुए टहल रहे थे इसी बीच सोनहो की ओर से आ रही एक मोटरसाईकिल सवार तीन व्यक्तियों के द्वारा फोन पर बात कर रहे व्यक्ति के हाथ से मोबाईल को झपटा मारकर छिनकर परसा की ओर भाग रहे थे. मोबाईल छीन कर मोटरसाईकिल से भाग रहे अपराधकर्मियों का पीछा किया गया भागने के क्रम में सगुनी नहर के पास अपराधकर्मियों की मोटरसाईकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई और अपराधकर्मी मोटरसाईकिल से गिर गए.

तत्पश्चात परसा थाना द्वारा अपराधकर्मी मयंक मधुकर, पिता मुन्ना कुमार वर्मा, सा0 मुकुन्दपुर तरैया थाना तरैया, जिला सारण, अभिषेक कुमार उर्फ अंकित उम्र करीब 25 वर्ष, पिता स्व0 सुमन सिंह , सा0 विषुनपुरा पूर्वी टोला, थाना मुफ्फसिल , जिला सारण को दो मोबाईल एवं एक मोटरसाईलिक के साथ गिरफ्तार किया गया.

इस संबंध में परसा थाना कांड सं0-145 / 22 , दिनांक 03.06.22 धारा -414 / 356 / 379 मा0 द0 वि0 दर्ज की गई है.

गिरफ्तार अपराधकर्मियों के निशानदेही पर इस कांड संलिप्त अन्य अभियुक्त के गिरफ्तारी हेतु छपामारी की जा रही है. पूछ – ताछ एवं अनुसंधान में गिरफ्तार अपराधियों द्वारा कई अन्य कांडो में भी अपनी संलिप्तता स्वीकारी गयी है, जिस संबंध में सत्यापन एवं कार्रवाई की जा रही है.

Chhapra: सारण जिला में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान के दौरान  गौरा ओ0 पी0 के गश्ती दल ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन अपराधियों को अपराध की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया है.

पुलिस को गुप्त  सूचना मिली कि  अपराधियों द्वारा लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बनायी जा रही है। सूचना पाकर गौरा ओ0पी0 पुलिस गश्ती दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 अपराधकर्मियों सत्यम कुमार सिंह, पिता- अरविन्द सिंह, सा0 औदानपट्टी, राहुल कुमार, पिता – कुवेर राय , सा0 नरहरपुर, सिन्कु कुमार, पिता- कन्हैया सिंह, सा0 रामपुर खुर्रम तीनो थाना मढौरा / गौरा ओ0पी0 को एक देशी पिस्टल, 2 मैगजीन, 12 जिन्दा कारतूस, 1 खोखा, 1 स्टील चाकू 4 मोबाईल एवं एक चोरी के मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है.

जिस सम्बंध में मढ़ौरा थाना कांड सं0-359 / 22 दिं0-03.06.22 धारा- 399 / 402/120 ( बी ) भा 0द0 वि0 एवं 25 ( 1 – बी ) ए / 26 / 35 आर्म्स एक्ट दर्ज दर्ज की गयी है.  गिरफ्तार अपराधकर्मियों के निशानदेही पर इनके अन्य सहयोगियों के गिफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है.

Chhapra: सारण जिला के मशरक थाना क्षेत्र के गोपालबाड़ी में विगत वर्ष 29 दिसंबर की रात्रि में हुए चोरी कांड सं0-641 / 21 मामले में पुलिस ने 3 चोरों को गिरफ्तार किया है.

इस कांड में कुछ अज्ञात चोरो के द्वारा एक घर का ताला तोड कर 01 लाईसेंसी पिस्टल, मोबाईल एवं कुछ गहने की चोरी कर ली गई थी. जिस संदर्भ में मशरख थाना कांड सं0-641 / 21 , दिनांक 30.12.21 . धारा 457 / 380 भा 0 द 0 वि 0 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था. पुलिस ने बताया कि मानवीय आसूचना एवं तकनिकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस अधीक्षक  के निर्देशानुसार इस कांड में संलिप्त अभियुक्त कैश आजम, पिता अब्दुल करीम सा0 भगवतीपुर थाना – बरौली, जिला गोपालगंज को गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार अभियुक्त कैश आजम के निशादेही के आधार पर इस कांड में संलिप्त अभियुक्त बब्लू सिंह, पिता- जीतेन्द्र सिंह , सा0 कल्याणपुर थाना – बरौली, जिला गोपालगंज के पास चोरी की गई पिस्टल , लाईसेंस एवं 07 चक्र कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया तथा इनके निशानदेही के आधार पर इस कांड संलिप्त अन्य अभियुक्त प्रिंस कुमार, पिता- टुनटुन सिंह , सा0 गोपालबाडी, थाना- मशरक जिला सारण को गिरफ्तार किया गया.

अनुसंधान एवं पूछ – ताछ के क्रम में गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों के द्वारा इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है तथा इनके निशादेही के आधार के पर इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।

Chhapra: श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट्स के प्रांगण में उज्जवला योजना के तहत 50 परिवारों को निशुल्क गैस कनेक्शन के साथ-साथ एक भरा सिलेंडर, चूल्हा, पाइप और रेगुलेटर दिया गया।

वितरण समारोह में छपरा नगर निगम की मेयर प्रत्याशी राखी गुप्ता, श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट्स के ऑनर वरुण प्रकाश ने कहा कि छपरा नगर निगम क्षेत्र की जनता के लिए लगातार यह सेवा में जुटें हैं। विगत 6 महीने से निःशुल्क जन सेवा केंद्र श्री प्रकाश ऑर्नामेंट्स के प्रांगण में जारी है। लगातार दूसरी बार कैंप लगाकर वितरण समारोह का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ छपरा नगर निगम की जनता तक पहुँचाया जा रहा है। पिछले 6 माह से निःशुल्क जन सेवा केंद्र के माध्यम से लगभग 80 हज़ार से अधिक लोगों ने विभिन्न योजनाओं का लाभ लिया है। छपरा की जनता श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट्स आकर नया वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन और दिव्यांग पेंशन बना सकते है।

राखी गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक यह उज्जवला योजना माताओं एवं बहनों के लिए संजीवनी है। अब कोई भी माताओं बहनों को लकड़ी के चूल्हे पर खाना नहीं बनाना होगा। केंद्र सरकार की यह योजना जन जन तक पहुंच रही है। छपरा नगर निगम क्षेत्र के वंचित जनता को चिन्हित कर यह लाभ पहुँचाने की कोशिश की जारी है।

ओम इंटरप्राइजेज भारत गैस एजेंसी के मालिक अभिषेक सिंह ने कहा कि हर संभव हमारी कोशिश है कि प्राप्त आवेदन पर काम करके ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिल सके। लोगों को ज्यादा परेशानी ना हो इसका ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। कम समय में 50 से अधिक लोगों को गैस कनेक्शन के साथ भरा सिलिंडर, चूल्हा, पाइप और रेगुलेटर दिया गया है। अभी और आवेदन प्राप्त है उन सभी परिवार के बीच गैस का वितरण किया जायेगा।

 

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा द्वारा एकमा प्रखंड के रसूलपुर चट्टी बाजार पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 8 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर चल रहे कार्यक्रम के अंतर्गत आज उनके कार्यकाल की उपलब्धियों पर धन्यवाद पदयात्रा देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद जी की प्रतिमा स्थल से होते हुए पूरे बाजार का भ्रमण किया गया तत्पश्चात हनुमान मंदिर के नजदीक आभार सभा का आयोजन किया गया। जिसमें महाराजगंज के लोकप्रिय सांसद श्री जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, पूर्व विधायक गरखा ज्ञानचंद मांझी, जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने भाग लिया। किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष बबलू मिश्रा ने पदयात्रा में शामिल व आभार सभा में उपस्थित नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को सम्मानित एवं स्वागत किया।


सांसद श्री सिग्रीवाल जी द्वारा यशस्वी प्रधानमंत्री जी के कार्यकाल में जटिल समस्याओं के निराकरण के लिए किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला जिसमें धारा 370, राम जन्मभूमि आंदोलन, तीन तलाक जैसे जटिल मुद्दों को समाप्त किया गया। उन्होंने महिलाओं एवं किसानों एवं निचले तबके के लिए की गई योजनाओं पर प्रकाश डाला जैसे उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि, फ्री राशन, आयुष्मान भारत जैसे योजनाओं को गरीब हित में लागू करने के लिए प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त किया।
पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए किए गए जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दिया।
जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने विश्व में भारत का डंका मोदी सरकार में संभव हुआ जिस पर विशेष प्रकाश डाला. सभा का संचालन जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा मनोज पांडे एवं धन्यवाद ज्ञापन मंडल अध्यक्ष अभिनाश उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से धन्यवाद पदयात्रा एवं आभार सभा में जिला उपाध्यक्ष भाजपा बृजमोहन सिंह, तारा देवी, प्रदेश प्रवक्ता किसान मोर्चा अनिल सिंह, जिला मंत्री वीरेंद्र पांडे, भाजपा नेता सुदामा तिवारी, क्षेत्रीय प्रभारी किसान मोर्चा चैतेन्र्दनाथ सिंह, जिला उपाध्यक्ष सह कार्यक्रम प्रभारी जितेंद्र सिंह, जिला महामंत्री किसान मोर्चा अर्द्धेन्दु शेखर, जितेंद्र सिंह, जिला प्रवक्ता अशोक कुमार, पंकज सिंह, प्रदीप सिंह, मुकेश सिंह, भोला प्रसाद, बंटी ओझा, रोशन चौधरी, संजय शाह, मनजीत कुमार, अजय राय, सूर्यनंदन शाही, विकास शाही, सुरेंद्र सिंह, हरेंद्र गुप्ता सहित रसूलपुर बाजार के सभी व्यवसायिक बंधु एवं भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।

गोरखपुर: रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की सुविधा हेतु गाड़ियों के रेक संरचना में अतिक्ति कोच स्थायी रूप से लगाया जायेगा।

– छपरा से 10 जून, 2022 से चलने वाली 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 अतिरिक्त कोच स्थायी रूप से लगाया जायेगा।

– मथुरा से 10 जून, 2022 से चलने वाली 22532 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 अतिरिक्त कोच स्थायी रूप से लगाया जायेगा।

– छपरा से 11 जून, 2022 से चलने वाली 15115 छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 अतिरिक्त कोच स्थायी रूप से लगाया जायेगा।

– दिल्ली से 12 जून, 2022 से चलने वाली 15116 दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 अतिरिक्त कोच स्थायी रूप से लगाया जायेगा।

– लखनऊ जं. से 15 जून, 2022 सेे चलने वाली 15011 लखनऊ जं.-चंडीगढ़ एक्सप्रेस में साधारण द्वितीय श्रेणी के 01 कोच के स्थान पर वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 अतिरिक्त कोच स्थायी रूप से लगाया जायेगा।
– चंडीगढ़ से 16 जून, 2022 सेे चलने वाली 15012 चंडीगढ़- लखनऊ जं. एक्सप्रेस में साधारण द्वितीय श्रेणी के 01 कोच के स्थान पर वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 अतिरिक्त कोच स्थायी रूप से लगाया जायेगा।

Chhapra: जिलाधिकारी सारण राजेश मीणा द्वारा नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, बुडको एवम् पुल निगम के पदाधिकारियों के साथ छपरा नगर निगम में जलजमाव पर प्रभावी नियंत्रण तथा नागरिक सुविधाओं को बहाल रखने के निमित्त बरसात पूर्व तैयारी तथा जलजमाव से निपटने की तैयारी के साथ साथ STP की प्रगति एवम् डबल डेकर निर्माण की प्रगति की समीक्षा की गई तथा समय पूर्व सभी आवश्यक कार्य पूर्ण कर लेने का निदेश दिया गया.

बताते चलें कि छपरा शहर मे बीते कई सालों से बरसात के मौसम मे शहर तलब बन जाता है. बिना मौसम बरसात के भी कई इलाकों मे जलजमाओ कि स्थिति बरकरार है. दूसरी ओर खानुआ नाले के जीर्णोद्धार का करी भी हो रहा है. इस वर्ष बरसात जिला प्रशासन और छपरा नगर निगम के लिए बड़ी चुनौती है.

हापुड़: उत्तर प्रदेश में हापुड़ जनपद के धौलाना थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर को एक केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से आठ मजदूरों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हैं। इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताते हुए जांच का आदेश दिया है।

इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने राहत बचाव कार्य करते हुए सभी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को दुर्घटना की जांच विशेषज्ञों द्वारा कराने के लिए निर्देशित किया है। इसके साथ ही उन्होंने ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य कराने वा मृतकों के परिजनों की हरसंभव मदद करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने की दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

पटना: बिहार में जातीय जनगणना कराए जाने पर बनी सहमति के बाद वीआईपी ने सरकार को कुछ सुझाव दिये हैं। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने शनिवार को यहां कहा कि राज्य में जातीय जनगणना को कराया जायेगा, जिससे आम जनता पर भी बोझ बढ़ेगा और सरकार के राजकोष के ऊपर को भारी-भरकम दबाव बन सकता है। इसलिए राज्य सरकार चाहे तो इसके लिए कुछ और उपाय भी कर सकती है, ताकि जातीय जनगणना भी हो जाए और जनता पर कम से कम भार पड़े।

उन्होंने कहा कि सरकार को राज्य के सभी एमपी, विधानसभा सदस्य, विधान पार्षद के फंड से भी एक निश्चित राशि जातीय जनगणना कराने के लिए उपयोग करना चाहिए। इससे एक तरफ जहां सरकार के पास फंड एकत्र होगा, वहीं दूसरी तरफ आम जनता पर भी दबाव कम पड़ेगा। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संस्थापक सन ऑफ मल्लाह मुकेश साहनी पहले ही इस बात की भी घोषणा कर चुके हैं कि अगर राज्य सरकार अपने बूते पर जातीय जनगणना करना चाहती है तो वह पार्टी फंड से पांच करोड़ रुपये देने को तैयार हैं।

Chhapra: अवैध ई टिकट दलाली के संबंध में प्राप्त सूचना के आधार पर शनिवार को रेसुब पोस्ट छपरा जंक्शन प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, सउनि विजय रंजन मिश्रा एवं सीआईबी/रेसुबल/छपरा उप निरीक्षक संजय कुमार राय साथ स्टाफ द्वारा छपरा- माझी रोड, ब्रह्मपुर पुल/छपरा स्थित हरि कम्युनिकेशन सेंटर नामक दुकान के संचालक महेंद्र कुमार शर्मा s/o श्री कृष्णा शर्मा r/o वार्ड नम्बर 03, थाना- भगवान बाजार जिला- छपरा, उम्र- 25 वर्ष को रेल ई टिकटों के अवैध कारोबार के जुर्म में समय – 12:50 बजे हिरासत में लिया गया.

अपराध का तरीका- स्वयं व अपने सहयोगियों के माध्यम से फर्जी ढंग से विभिन्न व्यग्तिगत IRCTC ID व उससे रेल ई टिकट बनाकर/बनवाकर जरूरतमंद ग्राहकों को किराए से 500 से 1000 रुपए प्रति व्यक्ति अतिरिक्त लाभ लेकर बेचना। पकड़ा गया अभियुक्त काफी शातिर किस्म का है जो प्रतिदिन काफी मात्रा में गलत व अवैध ढंग से रेलवे ई टिकट बनाने व बेचने का काम करता है।

👉 कुल व्यक्तिगत पर्सनल ID – 83

👉 एजेंट आईडी- 01 अदद (WGITECH08167)

👉बरामद रेल आरक्षित टिकटों का विवरण- रेलवे तत्काल ई टिकट कुल 75 अदद कीमत ₹ 150452.90/-

👉अपराध में प्रयुक्त उपकरण व बरामद कैश- 01 लैपटॉप, 02 प्रिंटर व 03 मोबाईल, नगद 20560/- रुपया

अपराध का पंजीकरण महेंद्र कुमार शर्मा व अन्य के विरूद्ध रेसुब पोस्ट छपरा जंक्शन पर मु.अ.स. 240/22 U/S-143, 145, 146 RA दिनाँक 04.06.22 S/V- महेंद्र कुमार शर्मा आदि पंजीकृत किया गया ।जांचकर्त्ता- सहायक उप निरीक्षक विजय रंजन मिश्रा /रेसुबल/छपरा ।

👉वांछित अभियुक्त- 02

👉प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर- 01 –

पटना: हाई कोर्ट में सात नए जजों ने शनिवार को पद एवम गोपनीयता की शपथ ली . मुख्य न्यायाधीश संजय करोल ने शताब्दी भवन में इन सात नवनियुक्त जज शैलेंद्र सिंह, अरुण कुमार झा , जितेंद्र कुमार , आलोक कुमार पांडेय , सुनील दत्त मिश्रा, चंद्र प्रकाश सिंह एवम चंद्र शेखर झा को पद एवम गोपनीयता की शपथ दिलायी. ये सभी जिला जज स्तर के पदाधिकारियों थे . इसमे अरुण कुमार झा पटना हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल थे तथा सुनील दत्ता मिश्र पटना कर जिला जज थे.

सुप्रीम कोर्ट की कोलेजियम ने मई महीने में ही न्यायिक सेवा कोटे से हाई कोर्ट में जज बनाने के लिये पटना इन सात जजों के नामों की सिफारिश केन्द्र सरकार से की थी . केंद्र सरकार ने राष्ट्रपति की सहमति के बाद इनके नामों की अधिसूचना जारी कर दी.शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य न्यायाधीश के अलावे न्यायाधीश अश्वनी कुमार सिंह, न्यायाधीश चक्रधारी शरण सिंह , न्यायाधीश आशुतोष कुमार, न्यायाधीश अरविन्द श्रीवास्तवा, न्यायाधीश राजीव रंजन प्रसाद,न्यायाधीश पार्थ सारथी, न्यायाधीश नवनीत कुमार पाण्डेय , न्यायाधीश राजेश वर्मा , और न्यायाधीश हरीश कुमार उपस्थित थे.

इस अवसर पर हाई कोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय ठाकुर , उपाध्यक्ष सुनील मंडल, वैरिस्टर एसोसिएशन के महासचिव मुकेश कांत के अलावे सभी नवनियुक्त न्यायाधीशों के परिवार के सदस्य और हाई कोर्ट की रजिस्ट्री के पदाधिकारीगण उपस्थित थे . पिछले पचीस वर्ष में यह पहला अवसर है जब एक साथ सात न्यायिक सेवा के वरीय पदाधिकारियों ने हाई कोर्ट में जज पद की शपथ एक साथ ली हो।