Jalalpur: अटल जी देश के आगे किसी से समझौता नहीं करते थे, उनके लिए पार्टी और व्यक्ति से बढ़कर राष्ट्र हित सर्वोपरि था उक्त बातें महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तीसरी पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में अपने आवास पर कहा.

उन्होंने कहा कि राष्ट्र के सर्वमान्य नेता के रूप में उनकी ख्याति है. वह पक्ष में या विपक्ष में सब उनकी बातों को सुनने के लिए तत्पर रहते थे. चाहे आम सभा, सामान्य सभा या लोकसभा सब उनकी बातों से सीखना चाहते थे. वे विपक्ष में हो या प्रधानमंत्री के पद पर उनकी ख्याति अलग थी. देश के नवनिर्माण में उन्होंने एक से एक आधारशिला रखने का काम किया है. चाहे वह पोखरण का परमाणु परीक्षण हो जिसके द्वारा उन्होंने दुनिया में एक संदेश दिया कि भारत अब किसी से कम नहीं. भारत अब दुनिया के शक्तिशाली देशों के श्रेणी में खड़ा है.

उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, सर्व शिक्षा अभियान, स्वर्णिम चतुर्भुज योजना, देश के चहुंमुखी विकास की कई योजनाएं, गांव में काली पक्की सड़को की योजनाएं ऐसी लोकप्रिय थी कि पक्ष या विपक्ष किसी ने उनकी योजना को काटने का हिम्मत नहीं किया. वे देश के लिए जीते थे तथा देश के लिए उन्होंने अपनी अंतिम यात्रा भी की. पड़ोसियों के साथ भी मित्रवत व्यवहार रखना चाहते थे. उन्होंने पाकिस्तान के साथ समझौता बस चलाने का काम किया. अगल-बगल के पड़ोसी देशों से लेकर बाहर के देशों तक भी मित्रवत व्यवहार बनाए रखने का काम किया.

आज भारत के प्रधानमंत्री भी उन्हीं के रास्तों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. उनके लिए देश सर्वोपरि था. वे न हार में न जीत में विश्वास करते थे उनके लिए कभी कोई कभी गम नहीं था.

उन्होंने अटल जी के तैल चलचित्र पुष्प अर्पित कर नमन करते हुए कहा कि उनसे सीख ले कर उनके पद चिन्हों पर चलने का काम सभी करें.

उन्होंने कहा कि आज के राजनीतिज्ञ लोग उनसे सीख लेने का काम करें. उन्होंने जिस तरह से भारतीय राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाई थी वह सबके लिए अनुकरणीय है.

वही मांझी विधानसभा के युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल ने कहा कि अटल जी की गिनती देश के सियासत के उन नेताओं में होती है जो कभी दलगत राजनीति के बंधन में नहीं बंधे. उन्हें हमेशा ही सब पार्टियों से भरपूर प्यार व स्नेह मिला. उन्होंने देश के विकास के लिए कई ऐतिहासिक कार्य किए. अटल जी जैसे महापुरुष सदियों तक याद किए जाएंगे.

मौके पर मंडल अध्यक्ष ढुनमुन सिंह, उमेश तिवारी, उमाशंकर भगत, उमाकांत पांडेय, मिथिलेश पासवान, गुड्डू चौधरी, धूपन सिंह सहित कई अन्य लोग भी थे.

Bihar: पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का रविवार को निधन हो गया. वे दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती थे. जहां उन्होंने रविवार को अंतिम सांस ली. जानकारी के अनुसार रघुवंश प्रसाद सिंह फेफड़े में संक्रमण के कारण एम्स में भर्ती किया गया था. वही कुछ दिनों पूर्व श्री सिंह कोरोना बीमारी से ठीक हुए थे. जिसके बाद फेफड़े के इलाज के लिए दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था.

वैशाली से सांसद श्री सिंह लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी और राजनीति यात्रा के सच्चे मित्रों में से एक थे, हालांकि कुछ कारणों से विगत दिनों राष्ट्रीय जनता दल को छोड़ने के लिए राजद सुप्रीमों को चिट्ठी लिखी थी.

श्री सिंह ने एम्स से ही राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव को रिम्स में चिट्ठी लिखी थी. श्री सिंह को लिखी चिट्ठी पर लालू प्रसाद यादव ने रघुवंश सिंह को चिट्ठी लिखकर यह कहा था कि आप कही नही जा रहे है. समझ लीजिए. इस चिट्ठी के बाद पुनः श्री सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चिट्ठी कुछ सुधार को इंगित किया था.

रघुवंश प्रसाद सिंह राजनीति में एक पिलर के समान थे. राजनीति करियर में जनता के हितों के लिए ही सदैव कार्य किया. जनहित के लिए उन्होंने सड़क से सदन तक आवाज़ उठाई. जिसके फलस्वरूप वह हमेशा जनता और नेता दोनों के बीच अमित छाप छोड़ने वाले नेता बने. कर्पूरी ठाकुर, जयप्रकाश नारायण और लोहिया को आदर्श मानकर राजनीति में सादा जीवन जीने वाले नेता को हमेशा जनता की चिंता थी. यही कारण है कि उन्होंने राजद से पहले उपाध्यक्ष और फिर पार्टी से अपना इस्तीफा दिया.

श्री सिंह के निधन पर राजद के साथ साथ सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपनी समवेदना प्रकट की है.

Chhapra: सदर प्रखंड के खलपुरा के मखदुमगंज में रविवार को हुई घटना से सभी आहात है. महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है. श्री सिग्रीवाल ने कहा कि पीड़ित परिवार के लिए यह विपदा की घड़ी है. घटना जिले के लिए बहुत बड़ी है.

इसे भी पढ़ें: छपरा के खलपुरा दियारा में आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौत का आंकड़ा बढ़कर हुआ 9, अस्पताल पहुंचे जिलाधिकारी और एसपी

उन्होंने मुख्यमंत्री से मृतक के आश्रित के लिए विशेष पैकेज की मांग करते हुए घायलों का बेहतर इलाज हो इसकी भी मांग की है. उन्होंने कहा कि सरकार और वरीय पदाधिकारियों से उन्होंने इस संदर्भ में पहल करने का भी आग्रह किया है. साथ ही साथ उन्हें कहा कि आम जनता को भी जागरूक होने की जरूरत है.

इसे भी पढ़ें: मृतक के परिवार को मिला 4-4 लाख का चेक

श्री सिग्रीवाल ने कहा कि मौसम विभाग द्वारा बारिश, आंधी, तूफ़ान सहित अन्य विपदाओं पर सजग रहने और समाज को भी सजग करने की जरूरत है. ऐसी घोषणा होने पर सभी अपने घरों में रहे. जिससे इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो.

वही प्रमोद सिग्रीवाल ने भी पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है.

Chhapra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इण्डिया फाईट्स कोरोना अभियान को गति प्रदान करते हुए स्थानीय सांसद सह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी ने सांसद निधि से एक करोड़ की राशि अपने संसदीय क्षेत्र सारण में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने, वेंटिलेटर आदि की व्यवस्था के लिए दी है.

उन्होंने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर और राशि उपलब्ध कराई जा सकती है. कोविड-19 की महामारी और उसके प्रति बढ़ती चिंताओं के बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री रुडी की इस पहल से सारण में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाया जा सकता है. इस राशि से सारण के सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ-साथ अनुमंडल स्तरीय अस्पतालों को लगभग 15 लाख मूल्य के वेंटिलेटर उपलब्ध कराये जायेंगे. इसके लिए सांसद ने छपरा के सिविल सर्जन और जिलाधिकारी से बात की है.कोरोना की महामारी को रोकने के लिए केंद्र और राज्य दोनों सरकारों ने रोकथाम के प्रयासों को आगे बढ़ाने का काम किया है. इसके लिए पूरे देश में 21 दिनों का लॉक डाउन भी किया गया है. बीमार संदिग्धों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में हो रहा है पर इस बीमारी से गंभीर मरीज जिन्हें सांस लेने में परेशानी होती है उनके लिए पीएचसी मे वेंटिलेटर की व्यवस्था नहीं है. इसी को देखते हुए सांसद श्री रुडी ने अपने सांसद निधि से सारण लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो को वेंटिलेटर देने की पहल की है. इसके लिए सांसद ने जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को पत्र भी लिखा है.

सांसद ने कहा कि कोरोना से बचाव के उपायों के लिए उनकी सांसद निधि से आवश्यकतानुसार धनराशि अवमुक्त की जा सकती हैं. उन्होंने कहा कि यदि लगता है कि इसके लिए और राशि की आवश्यकता है तो वे पूरी धनराशि भी खर्च कर सकते हैं.

इस संदर्भ में सांसद श्री रुडी ने कहा कि क्षेत्र में गंभीर बीमारी से पीड़ित और सांस लेने में जिनको ज्यादा तकलीफ होगी उनको वेंटिलेटर पर रखना अनिवार्य है.

Chhapra: शहर के नगर निगम सभागार में 8 मार्च को लोजपा के नेता चिराग पासवान आ रहे है. पार्टी के सदस्यों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है.

लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का आगमन 8 मार्च को छपरा में हो रहा है. श्री पासवान स्थानीय नगर निगम के सभागार में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन पर जिलाध्यक्ष ने प्रकोष्ठ अध्यक्षों, प्रखंड और पंचायत अध्यक्षों को 5 मार्च तक अपनी कमिटी पूरा कर लेने की अपील की है.आयोजन की सफलता के लिए धीरज सिंह को आयोजन समिति का संयोजक तथा हेमंत सिंह सुमन को अनुशासन समिति संयोजक बनाया गया है.

इसके अलावे प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता केशव सिंह, प्रदेश महासचिव सौरभ पांडेय, जिला महासचिव जितेंद्र सिंह जितु, हेमंत सिंह सुमन, राहुल पासवान, धीरज सिंह, कौशल सिंह, अभिमन्यु सिंह रघुवंशी, जगनंदन सिंह, सुबोध यादव, उमेश सिंह, अरविद पासवान, चितरंजन सिंह, आलोक कुमार, महिला जिलाध्यक्ष सुनैना शर्मा, दलित सेना अध्यक्ष रामसेवक मांझी, श्याम सुंदर गुप्ता ने चिराग पासवान के आगमन पर सभी कार्यकर्ताओं से नगर निगम के सभागार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का आह्वान किया है.

Chhapra: सारणवासियों को छपरा लखनऊ 15113-14 एक्सप्रेस के रूप में तोहफा मिला है. यह ट्रेन छपरा कचहरी से खुलेगी और वाया मशरक, थावे होकर लखनऊ तक जाएगी. ट्रेन छपरा कचहरी से खुलने वाली पहली एक्सप्रेस ट्रेन है. महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने हरी झंडी दिखा कर ट्रेन को रवाना किया. इस अवसर पर छपरा सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह, राकेश सिंह, डीआरएम पूर्वोत्तर रेलवे और अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

ट्रेन सप्ताह में फिलहाल 3 दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार चलेगी. छपरा कचहरी से शाम 6:50 पर ट्रेन खुलेगी और भाया मशरक, थावे, तमकुही रोड, पडरौना, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर, गोंडा, बाराबंकी, बादशाह नगर होते हुए सुबह 8:15 पर लखनऊ पहुंचेगी.

ट्रेन में कोचों की संख्या 20 होगी. जिनमें एसएलआर दो, एसी 3 टायर टू, स्लीपर क्लास 6, सामान्य कोच 10 होंगे.

Dighwara: सारण सांसद राजीव प्रताप रुडी की पहल पर अब दिघवारा बाजार में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का स्थानांतरण नहीं होगा. इसके लिए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडे ने श्री रुडी को आश्वस्त किया है.

रविवार को सांसद श्री रुडी से मिलने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे उनके आवास पर आये थे. इसी दौरान सांसद ने दिघवारा बाजार में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्थानांतरण से स्थानीय जनता को होने वाली असुविधा के बारे में बताया और स्वास्थ्य केंद्र को यथावत रखने का आग्रह किया. इसपर स्वास्थ्य मंत्री श्री पांडे ने श्री रुडी को आश्वस्त किया कि पीएचसी को दिघवारा बाजार से ही संचालित किया जायेगा. साथ ही उसके उन्नयन के लिए भी उचित कदम उठाया जायेगा.

गौरतलब है कि दिघवारा बाजार में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चलता है. जिसको प्रखंड मुख्यालय स्थित नवनिर्मित भवन में स्थानांतरित किया जा रहा था. अपर निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं सारण प्रमंडल के आदेश पर उक्त पीएचसी को नवनिर्मित भवन में स्थानांतरित किया जा रहा था. नवनिर्मित भवन जिस स्थान पर था वहां आने जाने की सुविधा नहीं थी और जलजमाव भी था. मरीजों को वहां इलाज के लिए जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था. पीएचसी के स्थानांतरण को लेकर स्थानीय नागरिकों ने विरोध करना शुरू कर दिया था.

इस संदर्भ में सांसद श्री रुडी ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दिघवारा स्थानीय रोगियों के इलाज का मुख्य केंद्र है. यहां दरियापुर, गड़खा, सोनपुर एवं छपरा सदर की कई पंचायतों के अलावा नगर पंचायत दिघवारा के 18 वार्डाे के मरीज इलाज कराने पहुंचते हैं. इसके स्थानांतरण से नागरिकों के लिए एक बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई थी. अब इस पीएचसी को यथावत रखते हुए रोगियों को मिलने वाली सुविधाओं को बढ़ाया जायेगा.

 

 

  1. सूबे का पहला हेवी इक्यूपमेंटप्रशिक्षण केंद्र
  2. 5 अगस्त को होगा उद्घाटन
  3. जेसीबी, स्काईलिफ्ट, बैकहो, क्रेन ऑपरेटर का होगा प्रशिक्षण
  4. विदेशों में नौकरी के अवसर मिलेंगे

Amnour: सारण सासंद राजीव प्रताप रूडी के प्रयासों से अमनौर में बिहार के पहले हेवी इक्यूपमेंट प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किया गया है. प्रखण्ड के विश्व-प्रभा सामुदायिक केन्द्र में स्थापित यह प्रशिक्षण केन्द्र बिहार के युवाओं के लिए एक बड़ी सौगात है.

जेसीबी, स्काईलिफ्ट, बैकहो, क्रेन ऑपरेटर का होगा प्रशिक्षण

इस प्रशिक्षण केन्द्र से युवा हेवी इक्यूपमेंट में प्रशिक्षित हो सकेंगे. यहां जेसीबी, स्काईलिफ्ट, बैकहो, क्रेन आदि में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए छपरा, दिघवारा, सोनपुर, दरियापुर, रिविलगंज आदि स्थानों के युवाओं ने अपना नामांकन कराया है.

इससे न केवल इन युवाओं को रोजगार प्राप्त होंगे बल्कि उनको आर्थिक सबलता भी मिलेगी. उन्होंने बताया कि यहां 60-60 बच्चों के बैच को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गई है जिसे भविष्य में बढ़ाया भी जायेगा.

5 अगस्त को होगा उद्घाटन

रविवार को इस प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन किया जायेगा. इस केन्द्र का अनुमोदन अपने मंत्रित्वकाल में स्थानीय सांसद श्री रुडी ने किया था. जो अब लोकार्पित हो रहा है. इस केन्द्र का लोकार्पण बिहार सरकार में उर्जा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत करेंगे.

विदेशों में मिलेगी नौकरी

इस संदर्भ में बातचित के क्रम में सांसद ने बताया कि रविवार को औद्योगिक क्षेत्र, कारखानों और खान वाले इलाकों के अलावा हैवी इक्यूपमेंट में हुनरमंद युवाओं की में भी अत्यधिक मांग विदेशों में भी है. इसलिए यहां से प्रशिक्षित युवाओं को पासपोर्ट बनाने में भी सहुलियत प्रदान की जायेगी और उन्हें विदेश जाने के लिए भी प्रोत्साहित किया जायेगा.

सांसद प्रतिनिधि सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि सांसद के विकासवादी कार्याें में यह कार्य राज्य के युवाओं को एक नई दिशा प्रदान करेगा.सोनपुर और छपरा में भी इसकी एक शाखा खोलना प्रस्तावित है.

ILFS द्वारा होगा संचालन
अमनौर स्थित केन्द्र का संचालन देशभर में कौशल का काम करने वाली इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (IL&FS) द्वारा किया जायेगा. बतातें चले कि आईएलएफएस, स्किल्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड और नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एनएसडीसी) के बीच की एक संयुक्त उद्यम है.

New Delhi: क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने राज्यसभा सांसद के रूप में मिले अपने वेतन और भत्ते को प्रधानमंत्री राहत कोष में दान कर दिया है.

तेंदुलकर का राज्यसभा का कार्यकाल हाल में पूरा हुआ था. तेंदुलकर ने पिछले छह वर्षों में वेतन और अन्य मासिक भत्ते में मिले लगभग 90 लाख रुपये दान कर दिए है.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी आभार पत्र जारी किया है, जिसमें लिखा गया है, ‘प्रधानमंत्री ने इस सहृदयता के लिए आभार व्यक्त किया है. यह योगदान संकटग्रस्त लोगों को सहायता पहुंचाने में बहुत मददगार होगा.’

Chhapra: स्थानीय प्रधान डाकघर में स्थापित पासपोर्ट सेवा केंद्र को जनता के नाम समर्पित कर दिया गया. शनिवार को पासपोर्ट सेवा केंद्र का विधिवत उद्घाटन फीता काटकर स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी, छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता एवं क्षेत्रीय पासपोर्ट पदाधिकारी प्रवीण मोहन सहाय द्वारा किया गया.

इस अवसर पर उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि अब तक सारण जिले के लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए पटना जाना पड़ता था लेकिन उनकी पहल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं सुषमा स्वराज के अनुमोदन पर सारण में ही पासपोर्ट सेवा केंद्र खुल गया है. जहां से हर वर्ग के लोग अपना पासपोर्ट बनवा सकते हैं.

श्री रूडी ने कहा कि जिले में पासपोर्ट केंद्र का होना जिले के लिए सम्मान की बात है. जहां भी कार्यालय होता है वहां के लोगों की हैसियत बढ़ती है.

उन्होंने बताया कि बिहार में प्रति वर्ष पटना कार्यालय से तीन लाख लोगों का पासपोर्ट बनाया जाता है. जिसमें लगभग एक लाख लोगों का पासपोर्ट सिर्फ सारण प्रमंडल से बनता है. इस केंद्र के खुल जाने से पूरे प्रमंडल के लोगों को सुविधा होगी.

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार के सहयोग से जिले में विकास प्रगति पर है. उन्होंने कहा कि राजनेता का काम है अपनी सोच को प्रबल करना अगर सोच दूरगामी होगा तो परिणाम भी बेहतर होगा.

उन्होंने छपरा मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग की परिभाषा देते हुए कहा कि वर्ष 2000 में ही उन्होंने इसे इस सड़क को NH बनाने के लिए सोचा था लेकिन अनुकूल समय और समर्थन नही मिलने के कारण नही हो पाया लेकिन वर्ष 2014 में सरकार बनने के बाद हुआ. जिले में विकास को लेकर पहली बार 9 घंटे तक प्रशासनिक महकमे के साथ दिशा की बैठक आयोजित की गई.

बिजली, सड़क में जिले में काफी विकास हुआ है. जिसका परिणाम यह है कि पूरे बिहार में सिर्फ सारण में सबसे ज्यादा विद्युत सब स्टेशन है.

उन्होंने कहा कि सिताब दियारा के कटाव को लेकर उत्तर प्रदेश की सरकार और बिहार सरकार के समन्वय के साथ हुई वार्ता में 90 और 40 करोड़ की लागत से बांध बनाने की कवायद शुरू की गई है.

शहर की सफाई व्यवस्था पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह विचारनीय मुद्दा है. इसको लेकर सभी को एक मंच पर एकत्रित होने की जरूरत है. काफी पेचीदा होने से इसके निराकरण में समय लगेगा.

वही उन्होंने छपरा में बनने वाले डबल डेकर पुल को लेकर बताया कि 600 करोड़ रुपए से बनने वाले पुल को लेकर स्वीकृति मिल चुकी है. आगामी मई माह से इसका कार्य भी प्रारंभी हो जाएगा.

वही स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि छपरा में पासपोर्ट केंद्र के खुलने से यहां के युवाओं को काफी फायदा मिलेगा. हालांकि उन्होंने मंच से पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नाम पर लिए जाने वाले अवैध राशि को नहीं देने और ना ही लेने की अपील की.

इसके अलावा उत्तर क्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल अशोक कुमार ने कहा कि डाक विभाग सरकार की योजनाओं को दूत बनकर पूरा करता है. उन्होंने केंद्र सरकार की चलाई जा रही योजनाओं को जनता के बीच जाकर कर्मचारियों द्वारा बताया जाता है. जिससे वाह लाभान्वित होते हैं. उन्होंने बताया कि डाकघर चिट्ठी पहुंचाने के साथ-साथ बैंकिंग, जन कल्याणकारी योजनाओं, आधार सहित कई अन्य कार्यों में अपनी भागीदारी देता है.

वहीं क्षेत्रीय पासपोर्ट पदाधिकारी प्रवीण मोहन सहाय ने कहा कि ‘पासपोर्ट आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत पूरे बिहार में 12 पासपोर्ट सेवा केंद्र की स्थापना की जा रही है. जिनमें से सारण जिला भी एक है. प्रतिदिन इस केंद्र से 50 लोगों के आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है. जो आगे बढ़ाया भी जा सकता है. उन्होंने कहा कि किसी भी असुविधा के लिए बिना झिझक टोल फ्री नंबर से संपर्क कर सकते हैं.

कार्यक्रम में पूर्व विधायक मंटू सिंह, ज्ञानचंद माझी,पूर्व प्राचार्य रामदयाल शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, श्याम बिहारी अग्रवाल, अशोक सिंह के साथ डाक विभाग एवं पोर्ट सेवा केंद्र के कर्मचारी उपस्थित थे.

Chhapra: छपरा कोर्ट से शुक्रवार को वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह को उपस्थित कराने का आदेश जारी हुआ है. इसके लिए हजारीबाग जेल मे बन्द पूर्व सांसद को छपरा लाने के लिए सीजेएम किशोरी लाल ने जेल प्रोडक्शन वारंट जारी करने का आदेश दिया है.

ये था मामला:

ज्ञात हो कि छपरा सदर प्रखंड के बीडीओ राजेश्वर प्रसाद द्वारा 14 अप्रैल 2014 को भगवान बाजार थाने में सांसद पर आचार संहिता का आरोप लागते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.

चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व सांसद के द्वारा दिये गए बयान को आधार बनाकर प्रशासन ने आचार संहिता के उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

Chhapra: शहर को जलजमाव से निजात दिलाने का स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रुडी का प्रयास अब रंग लाया है. छपरा शहर के विभिन्न मुहल्लों से जल निकासी की व्यवस्था को सुदढ करने के लिए सांसद ने नगर निगम के अलावा जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ कई बार बैठकें की. इन बैठकों में स्थानीय सांसद ने स्थानीय अधिकारियों को शहर से जल निकासी की कई युक्तियां व उपाय बताये. अब सांसद के प्रयास ने रंग लाया है और छपरा शहर का प्रमुख इलाका प्रभुनाथ नगर सहित कई इलाकों की जल निकासी के लिए जिला प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है.

जिलाधिकारी ने पत्र के माध्यम से सांसद को सूचीत किया है कि उनके सुझाये गये जल निकासी के तरीकों के अनुसार जिला प्रशासन ने अपने मातहत कर्मियों को काम मे तेजी लाने का निर्देश दिया है. इसी संदर्भ जिलाधिकारी ने छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन से सांढ़ा ढ़ाला तक ओवर ब्रिज बनाने वाली कंपनी इरकान को प्रभुनाथ नगर, टांड़ी और सांढ़ा मुहल्लों में जल जमाव की स्थिति को सुधारने के लिए पीसीसी कलवर्ट का अविलंब निर्माण करवाने का आदेश निर्गत किया है. नवनिर्मित नाले को खनुआ नाला से जोड़ कर इन मुहल्लों में जल जमाव की स्थिति को हमेशा के लिए खत्म किया जायेगा.

इस संबंध में श्री रुडी ने कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था को जाममुक्त बनाने के लिए विगत वर्ष छपरा कचहरी से सांढ़ा ढाला तक ओवर ब्रिज का निर्माण कराया गया था. निर्माण के दौरान ओवरब्रिज के नीचे पहले से ही बने नाले से जल निकासी बंद हो गई थी. निर्माण कंपनी द्वारा नाले का निर्माण किया गया था पर गलत निर्माण के कारण आस पास के कई मुहल्लों को काफी परेशानी हो रही थी, पर अब नाला निर्माण के बाद इन क्षेत्रों में न बरसात में जल जमाव होगा और न ही प्रतिदिन की जल निकासी की परेशानी होगी.

साथ ही सांसद ने बताया कि छपरा शहर के अन्य कई इलाके भी जल निकासी का पुख्ता इंतजाम नही होने के कारण समस्याग्रस्त है. इसी संदर्भ में शहर के कुछ इलाकों की जलनिकासी वाले छोटे छोटे नालों को नखुआ नाला में मिलाये जाने का प्रस्ताव शीघ्र कार्यान्वित होने वाला है. नखुआ नाला की भी चौड़ाई और गहराई को बढ़ाकर इसका उन्नयन किया जायेगा.

विदित हो कि सांसद ने जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों के साथ जल जमाव वाले स्थान का निरीक्षण भी किया था और स्थानीय लोगों को इससे निजात दिलाने का आष्वासन भी दिया था. इस कार्य के लिए सारण के डीडीसी रोशन कुशवाहा का नोडल अधिकारी बनाया गया था. श्री रुडी के इसी प्रयास के फलस्वरुप जिलाधिकारी ने निर्माण कंपनी को इस संदर्भ में आदेष निर्गत किया है.