छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस को सांसद सिग्रीवाल ने हरी झंडी दिखा किया रवाना, मशरक- थावे होकर लखनऊ जाना हुआ आसान

Chhapra: सारणवासियों को छपरा लखनऊ 15113-14 एक्सप्रेस के रूप में तोहफा मिला है. यह ट्रेन छपरा कचहरी से खुलेगी और वाया मशरक, थावे होकर लखनऊ तक जाएगी. ट्रेन छपरा कचहरी से खुलने वाली पहली एक्सप्रेस ट्रेन है. महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने हरी झंडी दिखा कर ट्रेन को रवाना किया. इस अवसर पर छपरा सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह, राकेश सिंह, डीआरएम पूर्वोत्तर रेलवे और अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

ट्रेन सप्ताह में फिलहाल 3 दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार चलेगी. छपरा कचहरी से शाम 6:50 पर ट्रेन खुलेगी और भाया मशरक, थावे, तमकुही रोड, पडरौना, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर, गोंडा, बाराबंकी, बादशाह नगर होते हुए सुबह 8:15 पर लखनऊ पहुंचेगी.

ट्रेन में कोचों की संख्या 20 होगी. जिनमें एसएलआर दो, एसी 3 टायर टू, स्लीपर क्लास 6, सामान्य कोच 10 होंगे.

0Shares
A valid URL was not provided.