सिर्फ़, इन नियमित और नियोजित शिक्षकों को मिलेगा फरवरी के वेतन, अपर मुख्य सचिव ने जारी किए आदेश
Patna: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आर के महाजन ने शिक्षको के जनवरी और फरवरी के वेतन भुगतान का आदेश निर्गत किया है.


ChhapraToday News
Patna: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आर के महाजन ने शिक्षको के जनवरी और फरवरी के वेतन भुगतान का आदेश निर्गत किया है.
नगरा: नियोजित शिक्षकों की हड़ताल 34वे दिन भी जारी है. शिक्षकों की जारी इस हड़ताल और सरकार की शिक्षकों के प्रति बेरूखी से दिन प्रतिदिन शिक्षकों की स्थिति दयनीय हो रही है. इसके बावजूद भी शिक्षक अपनी मांगों को लेकर कायम है.
Chhapra: हड़ताली नियोजित शिक्षकों ने कोरोना वायरस के प्रति सामाजिक जागरूकता अभियान चलाया गया. हड़ताली शिक्षको ने स्थानीय नगरपालिका चौक पर एकत्रित होकर हाथ को धोया.
श्री सिंह ने कहा कि सरकार हड़ताली शिक्षको के प्रति ढुल मूल रवैया अपना रही है.सरकार की सभी बातों को दरकिनार कर शिक्षक हड़ताल ओर रहकर कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता अभियान में शामिल है. प्रतिदिन इनके द्वारा जागरूकता फैलाया जाएगा जिससे कि किसी को इस बीमारी का संक्रमण ना हो.श्री सिंह ने कहा कि शिक्षको ने हाथ धुलाई का कार्यक्रम कर यह संदेश दिया है कि स्वच्छ रहकर ही इस बीमारी को भगाया जा सकता है. खाने के पूर्व खाने के बाद, सहित सभी कार्यो को करने एवं उसकी समाप्ति के बाद और समय समय पर हैंडवाश करें.
इस अवसर पर अरविंद राय, संजय राय,सुनील सिंह, संतोष कुमार, संजय राय, राजू सिंह, शशि शेखर, रमेश कुमार सिंह प्रवीण कुमार सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे.
Chhapra: जिले में चल रहे नियोजित शिक्षकों की हड़ताल के 14वे दिन शिक्षकों ने अपने-अपने विधानसभा के विधायक के आवास पर धरना दिया. साथ ही साथ अपनी मांगों को लेकर एक मांग पत्र सौंपते हुए उनसे सदन में इस पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने का आग्रह किया.
हड़ताली नियोजित शिक्षकों द्वारा छपरा स्थित मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक जितेंद्र कुमार राय, तरैया विधानसभा क्षेत्र के विधायक मुद्रिका प्रसाद राय के चकहन आवास पर, विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह के आवास पर धरना देते हुए अपना मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र मिलने के बाद गरखा के विधायक पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी ने कहा कि शिक्षकों की मांग जायज है, विपक्ष में बैठी राजद ने सदन में शिक्षकों की मांगों को रखा है. सरकार को इस पर सहानुभूति पूर्वक विचार करना चाहिए. जिससे समाज और शिक्षक दोनों की समस्या का निदान हो सके.उधर विधायक मुद्रिका प्रसाद राय ने भी शिक्षकों से मिले मांग पत्र के बाद कहा कि शिक्षक हड़ताल पर बैठे हैं. इस विषय पर शिक्षकों से सरकार को आगे आकर वार्ता करनी चाहिए. सरकार को अविलंब इस हड़ताल को खत्म करवाने का प्रयास करना चाहिए. शिक्षकों की मांग जायज है.
मांग पत्र सौपने वालो में संजय राय, ब्रजेश सिंह, राकेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, विजय विजेंद्र, संतोष कुमार, राजेश कुमार सिंह, रागिनी, रिंकी कुमारी, रंजू कुमारी, माला कुमारी, सुधा कुमारी, अरुण प्रसाद यादव, सेराजुदीन अंसारी, मेराज आलम मजहरूल हक, सुरेश कुमार माझी, काग्रेश शर्मा, मिनहाज आलम, रविंद्र कुमार दास, सुनील कुमार सिंह, अजय राम, जितेंद राम, अशोक यादव, मो एहसान, मनोज राय सहित सैकड़ो शिक्षक उपस्थित थे.
Chhapra: निजी विद्यालयों की तर्ज पर सरकारी विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं भी छात्रों की तरह अब ड्रेस में विद्यालय आएंगे.
नई सोच के तहत जिले के नगरा प्रखंड के उत्क्रमित विद्यालय लोहा छपरा के प्रधानाध्यापक और समन्वयक की पहल पर यह कार्य प्रारंभ हुआ है. जिसकी शुरुआत सभी ने 11 पौधारोपण कर की है.
प्रखंड के इस पहले सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों को एक ड्रेस कोड में देखकर सभी तारीफ कर रहे हैं. साथ ही साथ प्रखंड के अन्य विद्यालयों में भी इस कार्य के अनुसरण की योजना बनने लगी है.
उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहा छपरा के समन्वयक विजेंद्र कुमार विजय ने बताया कि जिस प्रकार निजी विद्यालयों में शिक्षकों का ड्रेस कोड होता है ठीक उसी प्रकार सरकारी विद्यालयों में भी ड्रेस कोड बनाकर एक शुरुआत की गई है.
श्री विजय ने बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहा छपरा में पदस्थापित शिक्षक सप्ताह के 6 दिनों तक अलग-अलग ड्रेस कोड के अनुसार विद्यालय में शिक्षण कार्य करेंगे. महिला एवं पुरुष शिक्षक के लिए ड्रेस कोड का निर्माण किया गया है.
साथ ही साथ यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि प्रतिदिन विद्यालय में आने वाले छात्र विद्यालय परिधान में शिक्षा ग्रहण करें.
उन्होंने बताया कि मेरा प्रयास है मेरे संकुल के अधीन जितने भी विद्यालय हैं, साथ ही साथ इस प्रखंड के सभी विद्यालयों में पदस्थापित शिक्षक को एक ड्रेस तथा आई कार्ड के साथ वह विद्यालय पहुंचे.
जिससे कि शिक्षकों में अलग उत्साह, ऊर्जा का प्रवाह हो साथ ही उनकी एक अलग पहचान स्थापित हो सके.
इस नए कार्य की शुरुआत पर विद्यालय प्रधानाध्यापक राजेश कुमार सिंह, शिक्षिका अनिता कुमारी, प्रमोद कुमार सिंह, मुकेश कुमार, आसिफ अली, गायत्री कुमारी के समन्वयक विजेंद्र कुमार विजय द्वारा गमले में पौधा लगाया गया.
Chhapra/Parsa: जिले के परसा में उस समय सभी भौंचक रह गए जब जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्यालय के बच्चों के साथ बैठकर पढ़ने लगे. हालांकि वर्ग में शिक्षक ने बखूबी कक्षा का संचालन किया. जिसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी जय चंद्र प्रसाद श्रीवास्तव ने शिक्षक को कुछ सुझाव भी दिए और उसपर अमल करने की सलाह दी.
बुधवार को परसा प्रखंड के विशुनपुर में संचालित कस्तूरबा गाँधी आवसीय बालिका विद्यालय एवं मध्य विद्यालय विशुनपुर का निरीक्षण करने डीईओ जय चंद्र प्रसाद श्रीवास्तव पहुंचे.
निरीक्षण के दौरान डीईओ ने किचेन सेड, मध्याह्नन भोजन, पोषक, छात्रवृति, परिभ्रमण राशि के संदर्भ में जानकारी ली. साथ ही वर्ग 7 और 8 के संचालन के दौरान खुद भी छात्र बनकर शिक्षक को पढ़ाने के लिए कहा.
विशुनपुर विद्यालय के निरीक्षण के उपरांत डीईओ ने कस्तूरबा गाँधी अवासीय बालिका विद्यालय विशुनपुर उच्चतर माध्यमिक अवासीय विद्यालय का गंभीरता सके जांच किया गया. इस दौरान वहाँ पढ़ने वाली छात्राओं से शिक्षा संबंधी जनकारी प्राप्त की.
इस दौरान उन्होंने संचिकाओं की जांच की. निरीक्षण के उपरांत डीईओ ने बताया कि विभागीय रिपोर्ट नही उपलब्ध कराने को लेकर विद्यालय का जांच किया गया.
जांच के क्रम में पठन पाठन में काफी कमी होने, पोषक, छात्रवृति राशि नही उपलब्ध होने, नामांकित 290 छात्रो में सौ की संख्या में उपस्थिति, विद्यालय में कमी में सुधार करने समेत कई अनियमितता पाई गई.
डीईओ ने जांच के अधार पर कराई करने तथा अगले जांच तक विद्यालय की अनियमितता में सुधार करने की बातें कही. वही बैंक से छात्रो के बीच राशि नही भेजने पर एचएम राम सिंह को बैंक पर लिखित शिकायत करने का निर्देश दिया.
Chhapra: मध्य विद्यालय बिचला तेलपा के प्राध्यापक ब्रजेश कुमार सिंह को राजकीय सम्मान के लिए चयनित होने पर रोटरी सारण ने उन्हें सम्मानित किया. इस मौके पर ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा कि यह ईमानदारी से काम करनें का फल है जो उन्हें राजकीय सम्मान मिल रहा है.
इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि यह छपरा के लिए गौरव की बात है. सारण प्रमंडल में एक मात्र शिक्षक हैं ब्रजेश कुमार सिंह जो राजकीय सम्मान के लिए चयनित हुए हैं. इनके इस स्कूल में आनें के बाद से स्कूल ने काफी तरक्की की हैं तथा इस विद्यालय के बच्चों का भी सर्वागीण विकास हुआ है.
इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, अध्यक्ष राजेश जायसवाल, सचिव चन्द्र कान्त द्विवेदी, विन्स कार्यक्रम के संयोजक रतनलाल ने प्रधानाचार्य ब्रजेश कुमार सिंह को पुष्प गुच्छ तथा अंग वस्त्र से सम्मानित किया.
Nagra: प्रखंड क्षेत्र के राणा प्रताप मध्य विद्यालय रामपुर कला के दिवंगत स्वर्गीय रघुवंश गिरी के पीड़ित परिवार को शनिवार को आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया.
इस अवसर पर सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधान पार्षद प्रोफेसर डॉ वीरेंद्र नारायण यादव एवं नगरा प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रखंड के शिक्षकों की उपस्थिति में स्व रघुवंश गिरी के आवास ग्राम ककड़िया मठिया जाकर नगरा प्रखंड के शिक्षकों द्वारा एकत्रित राशि 1 लाख 21000 एवं राणा प्रताप मध्य विद्यालय रामपुर कला के विद्यालय परिवार की तरफ से 51 हजार रुपया एवं एमएलसी द्वारा 5000 की राशि स्वर्गीय शिक्षक रघुवंश गिरी की पत्नी अहिल्या देवी को दिया गया. साथ ही स्थानीय मुखिया ललित कुमार यादव ने एक हजार रुपये का सहयोग प्रदान किया.
इस संदर्भ में विजेंद्र कुमार विजय के द्वारा बताया गया कि नगरा प्रखंड सारण जिला का एकमात्र प्रखंड है जो शिक्षकों के मरणोपरांत राशि एकत्र कर उनके परिवार को आर्थिक मदद करने का प्रयास करता है.
नगरा प्रखंड में यह तीसरी घटना है, जिसमें दिवंगत शिक्षकों के परिवार को नगरा प्रखंड के शिक्षकों के द्वारा आपसी सहयोग द्वारा प्रदान किया गया है.
उन्होंने बताया कि राणा प्रताप मध्य विद्यालय के शिक्षक परिवार की ओर से यह घोषणा की गई थी कि 1 वर्ष तक प्रत्येक महीने 3 हजार रुपये की आर्थिक सहयोग उनके परिवार को दी जाएगी.
इसके पूर्व राणा प्रताप मध्य विद्यालय रामपुर कला के प्रांगण में विद्यालय के प्रधानाध्यापक उपेंद्र प्रसाद यादव, अध्यक्ष अंबिका राय, सचिव सुनील कुमार सिंह द्वारा एमएलसी का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया.
इस अवसर पर विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव के द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया.
Chhapra: सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक संघ भवन में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने की. बैठक में सभी अंचलों के अध्यक्ष, सचिव, जिला के सभी पदाधिकारी, कार्यसमिति के सदस्य एवं सक्रिय शिक्षक साथियों ने भाग लिया.
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने प्रोन्नति के मामले को लेकर विभाग की निष्क्रियता पर आक्रोश व्यक्त किया. इसको गति देने के लिए संघ को संघर्ष करने हेतु कार्यक्रम तय करने को कहा.
बैठक को संबोधित करते हुए प्रधान सचिव दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि डीपीओ स्थापना द्वारा शिक्षकों के न्यायोचित मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
पुराने शिक्षकों के स्थानांतरण के मामले में विभाग मौन है. कई तरह के कोर्ट के फैसले को भी लेकर विभाग के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. माननीय उच्च न्यायालय एवं प्राधिकार के निर्णय का भी अनुपालन नहीं हो रहा है. नियोजित शिक्षकों के बकाया राशि के भुगतान में भी पारदर्शिता नहीं बरती जा रही है. पिक एण्ड चुके की नीति अपनाई जा रही है.
एक ही प्रखण्ड के कुछ शिक्षकों का बकाया भुगतान हो गया है और कुछ का बाकी है. बाकी शिक्षकों को कहा जा रहा है कि चढ़ावा दीजिएगा तो होगा अन्यथा आवंटन की कमी बताकर भुगतान नहीं किया जाएगा. खुलेआम ऐसा हो भी रहा है. अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के 28वें शिक्षा शिक्षक सम्मेलन जो आगामी नवंबर माह में बोधगया में होने वाला है के संबंध में चर्चा की गई. संघ भवन के सौंदर्यीकरण पर भी विचार विमर्श किया गया और इसे जल्द से जल्द पूरा करने का निर्णय लिया गया.
मीडिया प्रभारी संजय कुमार ने कहा कि आज के परिप्रेक्ष्य में संघ की महत्ता पहले की अपेक्षा ज्यादा बढ़ गई है क्योंकि सारण जिले में प्रोन्नति से लेकर स्थानांतरण, बकाया राशि के भुगतान इत्यादि कई काम विभागीय पदाधिकारियों की निष्क्रियता के कारण बाधित है.
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलकर संघ के निर्णय से अवगत कराया जाए और उसके बाद ही कोई कार्यक्रम तय किया जाए.
बैठक में मुख्य रूप से उपसचिव समसुदौला सिद्दकी, मीडिया प्रभारी संजय कुमार, राजेश तिवारी, आलोक कुमार सिंह, सुरेन्द्र सिंह, सच्चिदानंद सिंह, सुरेन्द्र राम, मुरलीधर सिंह, बीरेंद्र सिंह, विजयेन्द्र विजय, शंकरनाथ, उमाशंकर सिंह, कौशल सिंह, प्रमोद जी अशोक कुमार, सुनील सिंह, प्रसिद्ध सिंह,अजय कुमार, हरिनारायण सिंह, अरविंद सिंह,मधु सिंह, अमोद कुमार, संतोष सिंह, सच्चिदानंद सचिन, मुन्ना कुमार, बृज किशोर ठाकुर जितेंद्र सिंह,बच्चा राय , चतुर्गुण चौरसिया,बिमल सिंह,मन्टु सिंह नित्यानंद सिंह, अमरेन्द्र प्रभाकर एवं मनीष कुमार सिंह इत्यादि उपस्थित थे.
Chhapra: सरकारी विद्यालयों में कार्यरत अप्रशिक्षित शिक्षकों की ओडीएल प्रशिक्षण की परीक्षा की तिथि निर्धारित होने वाली है. एससीईआरटी और परीक्षा समिति के समन्वय के बाद गठित कमिटी की बैठक में कई प्रस्ताव पर आपसी सहमति बनी है.
गठित समिति के प्रस्ताव के अनुसार ओडीएल प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय सेमेस्टर, तृतीय सेमेस्टर एवं चतुर्थ सेमेस्टर की सभी लंबित परीक्षाओं के लिए प्रस्तावित तिथि का निर्धारण किया गया है.
जिसके अनुसार सभी ओडीएल की लंबित परीक्षाएं नवम्बर माह में होने की तिथि प्रस्तावित है. हालांकि तिथि की अंतिम घोषणाएं सभी के समन्वय से होनी है. बावजुद इसके परीक्षा आयोजन, प्रश्न पत्र निर्धारण सहित अन्य आवश्यक कार्यो को लेकर तिथि को प्रस्तावित किया गया है.
यहाँ देखें प्रस्तावित परीक्षा की तिथि
छपरा: शहर के इम्पीरियल पब्लिक स्कूल में बुधवार को एक संगोष्ठी आयोजित की गयी. स्कूल के ही शिक्षकों के लिए आयोजित इस संगोष्ठी का विषय था, ‘अंग्रेजी भाषा के बेहतर शिक्षक बनना. संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ प्रो उदय शंकर ओझा ने शिक्षकों को संबोधित किया. उन्होंने अंग्रजी भाषा पढ़ाने के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि आज के इस वैश्विकरण कर दौर में स्कूली बच्चों को इंग्लिश पढाने के लिए नई तकनीक का सहायता लेना आवश्यक है. ग्रामर के साथ साथ इंग्लिश में स्वाभविक ढंग से बातचित करने की मानसिकता को विकसित करने की जरुरत है.
इस दौरान शिक्षकों ने भी कई सवाल पूछे. जिसके जवाब में प्रो ओझा ने बताया कि हमारी सस्कृति को इंग्लिश भाषा में पढ़ायें. एक बेहतर शिक्षक बनने के लिए क्लास के दौरान आपको पूरी तरह अपने आप को डुबोना होता है.
इस संदर्भ में स्कूल के निदेशक आलोक मधुकर ने बच्चों को इंग्लिश माध्यम से पढाई करने पर जोर दिया. उन्होंने बताया कि स्कूल में शिक्षक बच्चों के साथ अंग्रेजी में ही संवाद स्थापित करे जिससे की बच्चे वैश्विक स्तर पर भी इस भाषा का इस्तेमाल आसानी से कर सकेंगे.
Chhapra: माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पंचम नियोजन के तहत नियोजित शिक्षक अपने वेतन भुगतान को लेकर आखिरकार धरने पर बैठ गए.
जिला परिषद कार्यालय परिसर में धरने पर बैठे शिक्षकों द्वारा बार-बार अपने वेतन भुगतान की मांग की जा रही है. विगत 11 महीनों से लगातार काम करने के बाद वेतन के भुगतान नहीं होने से इन शिक्षकों की स्थिति भुखमरी के कगार पर पहुंच चुकी है.
शिक्षकों द्वारा वेतन भुगतान की मांग को लेकर कई बार शिक्षा विभाग, जिला परिषद, जिलाधिकारी तक पत्राचार किया गया. बावजूद इसके आश्वासन के बाद आश्वासन मिला लेकिन वेतन का भुगतान अब तक नहीं हो पाया है.
विदित हो कि पंचम शिक्षक नियोजन के तहत इन शिक्षकों का नियोजन माध्यमिक एवं उच्च विद्यालयों में वर्ष 2017 में हुआ था. विभागीय कारणों को लेकर नियुक्ति के बाद से ही उनके वेतन का भुगतान लंबित है. इस मामले में हाई कोर्ट में भी याचिका दायर की गई थी जहां से न्यायालय द्वारा याचिका को रद्द कर दिया गया.
जिसके बाद भी वेतन का भुगतान शिक्षकों का नहीं हो पाया है. विगत दिनों जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन के बाद जल्द से जल्द वेतन भुगतान का आश्वासन मिला था. लेकिन इसके बावजूद भी भुगतान नहीं हो पाया करीब 3 दर्जन से अधिक शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा जिला परिसर स्थित शिक्षा विभाग के कार्यालय के समक्ष धरना देते हुए वेतन भुगतान की मांग की जा रही है.
धरना देने वालों में पूजा कुमारी, सुप्रिया कुमारी, कमला कुमारी, निवेदिता कुमारी, राजीव रंजन, राजेश कुमार, नूतन कुमारी सहित कई शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल है.
© 2018 chhapratoday.com (TSMA)