सिर्फ़, इन नियमित और नियोजित शिक्षकों को मिलेगा फरवरी के वेतन, अपर मुख्य सचिव ने जारी किए आदेश
Patna: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आर के महाजन ने शिक्षको के जनवरी और फरवरी के वेतन भुगतान का आदेश निर्गत किया है.
फरवरी माह के वेतन भुगतान को लेकर जारी दिशा निर्देश में कहा गया है कि इस माह में कई शिक्षक हड़ताल पर है इस परिस्थिति में फरवरी माह का भुगतान वैसे ही नियमित, नियोजित शिक्षकों को किया जाए. जो इंटर और मैट्रिक की परीक्षा में वीक्षण एवं मूल्यांकन कार्य मे शामिल हो हड़ताल में शामिल नही हो.
सभी पदाधिकारियों को यह भी कहा गया है कि वेतन भुगतान की कार्रवाई की सूचना 31 मार्च तक भेजना भी सुनिश्चित करें.



इस मौके पर विजयेंद्र कुमार विजय, सुनील कुमार सिंह, अम्बिका राय, विनायक कुमार यादव, राजेश कुमार सिंह, सिराजुद्दीन अंसारी, सैयद अली, एकबालू रहमान, प्रमोद कुमार सिंह, विमलेश कुमार सिंह, मनोज कुमार, जयप्रकाश, ऋषिकेश के साथ सैकडों शिक्षक मौजूद थे.


श्री सिंह ने कहा कि शिक्षको ने हाथ धुलाई का कार्यक्रम कर यह संदेश दिया है कि स्वच्छ रहकर ही इस बीमारी को भगाया जा सकता है. खाने के पूर्व खाने के बाद, सहित सभी कार्यो को करने एवं उसकी समाप्ति के बाद और समय समय पर हैंडवाश करें.

उधर विधायक मुद्रिका प्रसाद राय ने भी शिक्षकों से मिले मांग पत्र के बाद कहा कि शिक्षक हड़ताल पर बैठे हैं. इस विषय पर शिक्षकों से सरकार को आगे आकर वार्ता करनी चाहिए. सरकार को अविलंब इस हड़ताल को खत्म करवाने का प्रयास करना चाहिए. शिक्षकों की मांग जायज है.


















