शिक्षकों की बैठक में छाया प्रोन्नति का मुद्दा

शिक्षकों की बैठक में छाया प्रोन्नति का मुद्दा

Chhapra: सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक संघ भवन में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने की. बैठक में सभी अंचलों के अध्यक्ष, सचिव, जिला के सभी पदाधिकारी, कार्यसमिति के सदस्य एवं सक्रिय शिक्षक साथियों ने भाग लिया.

बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने प्रोन्नति के मामले को लेकर विभाग की निष्क्रियता पर आक्रोश व्यक्त किया. इसको गति देने के लिए संघ को संघर्ष करने हेतु कार्यक्रम तय करने को कहा.

बैठक को संबोधित करते हुए प्रधान सचिव दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि डीपीओ स्थापना द्वारा शिक्षकों के न्यायोचित मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

पुराने शिक्षकों के स्थानांतरण के मामले में विभाग मौन है. कई तरह के कोर्ट के फैसले को भी लेकर विभाग के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. माननीय उच्च न्यायालय एवं प्राधिकार के निर्णय का भी अनुपालन नहीं हो रहा है. नियोजित शिक्षकों के बकाया राशि के भुगतान में भी पारदर्शिता नहीं बरती जा रही है. पिक एण्ड चुके की नीति अपनाई जा रही है.

एक ही प्रखण्ड के कुछ शिक्षकों का बकाया भुगतान हो गया है और कुछ का बाकी है. बाकी शिक्षकों को कहा जा रहा है कि चढ़ावा दीजिएगा तो होगा अन्यथा आवंटन की कमी बताकर भुगतान नहीं किया जाएगा. खुलेआम ऐसा हो भी रहा है. अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के 28वें शिक्षा शिक्षक सम्मेलन जो आगामी नवंबर माह में बोधगया में होने वाला है के संबंध में चर्चा की गई. संघ भवन के सौंदर्यीकरण पर भी विचार विमर्श किया गया और इसे जल्द से जल्द पूरा करने का निर्णय लिया गया.

मीडिया प्रभारी संजय कुमार ने कहा कि आज के परिप्रेक्ष्य में संघ की महत्ता पहले की अपेक्षा ज्यादा बढ़ गई है क्योंकि सारण जिले में प्रोन्नति से लेकर स्थानांतरण, बकाया राशि के भुगतान इत्यादि कई काम विभागीय पदाधिकारियों की निष्क्रियता के कारण बाधित है.
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलकर संघ के निर्णय से अवगत कराया जाए और उसके बाद ही कोई कार्यक्रम तय किया जाए.

बैठक में मुख्य रूप से उपसचिव समसुदौला सिद्दकी, मीडिया प्रभारी संजय कुमार, राजेश तिवारी, आलोक कुमार सिंह, सुरेन्द्र सिंह, सच्चिदानंद सिंह, सुरेन्द्र राम, मुरलीधर सिंह, बीरेंद्र सिंह, विजयेन्द्र विजय, शंकरनाथ, उमाशंकर सिंह, कौशल सिंह, प्रमोद जी अशोक कुमार, सुनील सिंह, प्रसिद्ध सिंह,अजय कुमार, हरिनारायण सिंह, अरविंद सिंह,मधु सिंह, अमोद कुमार, संतोष सिंह, सच्चिदानंद सचिन, मुन्ना कुमार, बृज किशोर ठाकुर जितेंद्र सिंह,बच्चा राय , चतुर्गुण चौरसिया,बिमल सिंह,मन्टु सिंह नित्यानंद सिंह, अमरेन्द्र प्रभाकर एवं मनीष कुमार सिंह इत्यादि उपस्थित थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें