सारण में बनेगी ऐसी फोरलेन सड़क जिसपर उतर सकेगा लड़ाकू विमान, 2023 से शुरुआत होकर 2 वर्षो में होगी पूर्ण, भूमिअधिग्रहण कार्य की सांसद ने की समीक्षा

छपरा: पूर्व केंद्रीय मंत्री और सारण लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजीव प्रताप रुडी अपने क्षेत्र में जनहित की परियोजनाओं को शीघ्र पूरा कराकर जनता को उसका लाभ दिलाने का प्रयास किया जा रहा है. इसी क्रम में रुडी ने 2200 करोड़ की लागत से बाकरपुर-डुमरियाघाट फोर लेन ग्रीनफिल्ड परियोजना पर जिले के पाँच अंचलों के अंचलाधिकारियों के साथ विशेष बैठक की.

सारण में हुई इस बैठक में अमनौर विधायक मंटू सिंह, अमनौर के अंचलाधिकारी मृत्युंजय कुमार, मकेर के चंद्रशेखर कुमार, परसा के अखिलेश चौधरी, दरियापुर के अनिल कुमार चौबे और तरैया की अंचलाधिकारी अनू गुप्ता शामिल हुई.

बैठक में सांसद ने भूमि अधिग्रहण के कार्य में गति लाने और इसे शीघ्र पूरा करने की बात कही. इस संदर्भ में सांसद ने कहा कि कार्य की गति को देखते हुए यह उम्मीद की जाती है कि यह परियोजना अगस्त माह तक निविदा की प्रक्रिया में आ जायेगी और वर्ष 2023 की शुरूआत में ही निर्माण कार्य आरंभ हो जायेगा.

सांसद रुडी के प्रयास से भारतमाला परियोजना का हिस्सा बनी इस परियोजना के तहत बाकरपुर- डुमरियाघाट फोर लेन हाईवे के निर्माण मे भूअर्जन के लिए गजट का प्रकाशन पहले ही हो चुका है. सारण जिले के मशरख, पानापुर, तरैया, अमनौर, मकेर, परसा, दरियापुर के साथ गोपालगंज जिला के सिधवलिया, बैकुंठपुर तालुका के लिए गजट का प्रकाशन किया गया है और सारण जिला के 88 व गोपालगंज के 30 गाँवों में भूमि अधिग्रहण का कार्य चल रहा है.

इस संदर्भ में सांसद रुडी ने बताया कि यह हाईवे एक्सेस कंट्रोल हाईवे होगा, जहां लड़ाकू विमान भी उतारा जा सकेगा. उन्होंने कहा कि इस राजमार्ग के बनने से यात्रा के समय में काफी कमी आएगी और गति सीमा 120 किलोमीटर प्रति घंटा होगी.

उन्होंने बताया कि इसका निर्माण दो वर्ष में पूरा किया जायेगा जिससे सारण प्रमंडल को एक नई कनेक्टिविटी मिलेगी और राज्य के सबसे सुदूरवर्ती इलाके के लोगों को सुविधा हो जाएगी और जिससे व्यापारिक दृष्टिकोण से भी इसकी महत्ता बढ़ जाएगी.

मशरक : स्थानीय थाना पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद किया है.पुलिस ने मौके पर दो कारोबारी को गिरफ्तार कर छपरा जेल भेज दिया है. गिरफ़्तार दोनों कारोबारी मशरक के बताए जाते है. जो सिवान से तीन बोरा में विस्फोटक सामग्री लेकर आ रहे थे.

पुलिस ने बनसोही चेक पोस्ट पर वाहन तलाशी के दौरान बस की सीट के नीचे रखे तीन बोरा विस्फोटक सामग्री बरामद किया है. साथ में सिवान से आ रहे दो कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में थाना में काण्ड संख्या 566/20 दर्ज कर दोनों गिरफ्तार अभियुक्त मुन्ना आलम एवं वाहिद आलम को छपरा मंडल कारा भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Chhapra: सारणवासियों को छपरा लखनऊ 15113-14 एक्सप्रेस के रूप में तोहफा मिला है. यह ट्रेन छपरा कचहरी से खुलेगी और वाया मशरक, थावे होकर लखनऊ तक जाएगी. ट्रेन छपरा कचहरी से खुलने वाली पहली एक्सप्रेस ट्रेन है. महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने हरी झंडी दिखा कर ट्रेन को रवाना किया. इस अवसर पर छपरा सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह, राकेश सिंह, डीआरएम पूर्वोत्तर रेलवे और अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

ट्रेन सप्ताह में फिलहाल 3 दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार चलेगी. छपरा कचहरी से शाम 6:50 पर ट्रेन खुलेगी और भाया मशरक, थावे, तमकुही रोड, पडरौना, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर, गोंडा, बाराबंकी, बादशाह नगर होते हुए सुबह 8:15 पर लखनऊ पहुंचेगी.

ट्रेन में कोचों की संख्या 20 होगी. जिनमें एसएलआर दो, एसी 3 टायर टू, स्लीपर क्लास 6, सामान्य कोच 10 होंगे.

Chhapra:भारत बंद के अंतर्गत मशरक प्रखंड में कांग्रेस और NSUI के कार्यकर्ताओं ने मिलकर मशरक में बन्दी को सफल बनाया. पार्टी द्वारा पेट्रोल, डीजल, के बढ़ते दाम, महंगाई, राफेल घोटालेके सिलसिले में भारत बंद का ऐलान किया गया था. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओ सहित ए बन्दी को सफल बनाया.

मशरक में बंद का नेतृत्व कांग्रेस के जिलाउपाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह के द्वारा किया गया. मशरक प्रखंड अध्यक्ष रविन्द्र सिंह, लालबाबू सिंह, नंदलाल तिवारी, मदन कुमार, प्रमोद ठाकुर, NSUI के नगर अध्यक्ष सलमान अख्तर, पानापुर NSUI के प्रखंड अध्यक्ष रोहित कुमार महतो, तरैया NSUI के प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना कुमार राम, NSUI के सदस्य नितेश सिंह,मदन सिंह, जीउत कुमार,अभिषेक कुमार इत्यादि लोगो ने मशरक में बन्दी को सफल बनाया.

Chhapra/Masrak: मशरक थानाक्षेत्र में रात्रि गस्ती के दौरान पुलिस ने DCM ट्रक पर लदे 6 हज़ार लीटर स्प्रीट बरामद किया है. पुलिस ने इस दौरान ट्रक के चालक, खलासी और एक स्थानीय धंधेबाज को गिरफ्तार किया है.

स्प्रीट को ट्रक पर 30 ड्रम में चाय की कप के बीच छिपा कर रखा गया था. बरामद स्प्रीट की मात्रा 6 हजार लीटर है. पुलिस ने इस मामले में उत्तर प्रदेश के एटा निवासी चालक यमवीर सिंह खलासी हाथरस निवासी राजू कुमार और तरैया थाना क्षेत्र के देवरिया गांव निवासी विक्की उर्फ विक्की तिवारी को गिरफ्तार किया है.

Chhapra: मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव स्थित पावर ग्रिड में शनिवार की शाम अचानक आग लग गयी. आग के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. आग लगने से आस पास के लोगों में हड़कम्प मच गया.

आग लगने की सूचना पर अधिकारी व कर्मी ग्रिड पहुंचे. आनन् फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी. मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. आग लगने से मशरक व पानापुर प्रखंड के दर्जनों गांवों में बिजली गुल हो गयी है. गर्मी में कल तक बिजली का इंतजार करना पड़ सकता है.

मशरक: थाना क्षेत्र के गंगौली दक्षिण टोला गांव में मंगलवार की शाम 4 बजे के करीब एक बाघ को देख ग्रामीण सहमे हुए हैं. बाघ के दहाड़ने़ पर ग्रामीणों की नजर बाघ पर पड़ी. स्थानीय मुखिया पति सुखदेव माझी द्वारा मशरक पुलिस को सूचना दी गई.

हालांकि बाघ गांव के सामने की घने खरहौल में गायब हो गया. बाघ की खबर पर पूरे क्षेत्र में दहशत व्याप्त है. सुरक्षा को लेकर प्रशासन द्वारा लोगों को घरों में रहने की सलाह दी है. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम बाघ को पकड़ने के प्रयास में जुटी है.

हालांकि की कुछ ग्रामीण इसे अफवाह भी बता रहे है.

Photo: प्रतीकात्मक चित्र, फ़ोटो साभार: गूगल

Chhapra/Mashrak: मशरक थाना क्षेत्र के घोघिया गांव के नहर में बोरा में बंद एक छात्रा का शव सोमवार को बरामद किया गया. बोरा में बंद छात्रा का शव बरामद होने की खबर आस पास के गांवों में आग की तरह फैल गयी. देखते ही देखते लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

घटना की सूचना मिलते ही मशरक थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. कुछ ही देर बाद पुलिस इंस्पेक्टर दिनेश पासवान पहुंचे. वही मढौरा एएसपी अशोक कुमार सिंह भी दल बल के साथ मौके पर पहुंच बारिकी से घटना के जांच में जुट गए. उन्होंने कई लोगों से पूछताछ की.

कोचिंग जाने निकली थी घर से 

घटनास्थल पर मिली साइकिल देख शव की पहचान खैरनपुर गांव के राजेश मिश्र के पुत्री अनु कुमारी के रूप में हुई है. मृतक छात्रा अनु कुमारी के चाचा गणेश मिश्र ने शव की पहचान की. उन्होंने बताया कि वे सुबह करीब 8 बजे साइकिल से मशरक कोचिंग पढ़ने गई थी. जब घर नही लौटी तो उसकी खोजबीन शुरू की गई. इसी बीच घोघियां नहर के पास अनु कुमारी का साइकिल फेंका हुआ मिला. जबकि बगल में नहर में बोरा में बंद शव मिला.

घटना के जाँच को लेकर पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय देर शाम खुद मशरक पहुंचे और जांच की. 

छपरा/मशरक: गंडामन में हुए मिड डे मील हादसे की चौथी बरखी पर रविवार को मृतक 23 बच्चों को श्रद्धांजलि दी गयी. इस अवसर पर जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद, पुलिस अधीक्षक अनुसुइया रन सिंह साहू, एडीएम अरुण कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकिशोर सिंह समेत जिला प्रशासन के कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

इस अवसर पर मृत बच्चों के आत्मा की शांति के लिए हवन भी किया गया. बच्चों ने प्रार्थना की प्रस्तुति दी. वही जिलाधिकारी ने स्कूल भवन का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए.

आपको बता दें कि वर्ष 2013 में मशरक के गंडामन नवसृजित विद्यालय में विषाक्त भोजन खाने से 23 मासूम बच्चों की मौत हो गयी थी. इस घटना ने लोगों को झकझोर दिया था.

छपरा: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-मशरख रेलखंड पर मंगलवार से आमान परिवर्तन के बाद परिचालन शुरू हुआ. छपरा कचहरी से पहली ट्रेन को जैसे ही ग्रीन सिग्नल मिली इस रूट पर परिचालन शुरू हो गया.

आमान परिवर्तन के लिए काफी समय से इस रूट पर परिचालन बंद होने से लोग परेशान थे. जो ट्रेन के पुनः शुरू होने से दूर हो गयी है. बहुप्रतीक्षित इस आमान परिवर्तन के कार्य को काफी ज्यादा समय लगने से इस क्षेत्र की जनता को ट्रेन की बजाये बसों का सहारा लेना पड़ता था. जो अब समाप्त हो गया है. इस रुट पर फिलहाल सवारी गाड़ी का परिचालन शुरू किया गया है. जल्द ही एक्सप्रेस ट्रेनों का भी परिचालन किया जायेगा. 

8fa0c5d0-5619-47dc-bfca-1ec0716c57ad
पहली ट्रेन से यात्रा करते यात्री

पहली ट्रेन में सफ़र करने के लिए यात्रियों की संख्या कोई खास नहीं थी. लोगों का कहना था की रेलवे द्वारा ट्रेन को शुरू किये जाने की पहले सूचना नहीं मिलने से ऐसा हुआ है. हालाकि परिचालन के शुरू होने को लेकर यात्रियों में उत्साह देखा गया.

आमान परिवर्तन के बाद पहली ट्रेन के चालक रमेश कुमार और सह चालक रुपेश कुमार और  गार्ड प्रेमनाथ सिंह थे. इस अवसर पर पश्चिमोत्तर बिहार वाणिज्य संघ के अध्यक्ष पवन कुमार अग्रवाल के कहा कि पिछले 21 माह से आमान परिवर्तन के कारण  इस रूट पर परिचालन बंद था. आज गाड़ी के रवाना होने के बाद चालू हो गया है. इससे इस रूट पर यात्रा करने वाले लोगों को राहत मिलेगी.     

फिलहाल छपरा कचहरी से मशरख के बीच दो जोड़ी सवारी गाड़ियों का परिचालन किया जायेगा.

गाड़ी सं 55181
छपरा कचहरी से प्रातः 6.15 बजे प्रस्थान
तेनुआ डुमरिया हाल्ट से 6.26 बजे
खैरा से 6.37 बजे
बन्नी महम्मन पट्टी हाल्ट से 6.44 बजे
बहुआरा हाल्ट से 6.50 बजे
पटेरही से 6.57 बजे
तेजपुरवा हाल्ट से 7.03 बजे
सिल्हौड़ी हाल्ट से 7.12 बजे
मढ़ौरा से 7.18 बजे
टेढ़ा हाल्ट से 7.26 बजे
अगोधर हाल्ट से 7.33 बजे
शाम कौड़िया से 7.40 बजे
परसा केरवा हाल्ट से 7.46 बजे
गुणराजपुर धाम हाल्ट से 7.51 बजे
08.00 बजे मशरख पहुँचेगी.

गाड़ी सं 55182
मशरख से 8.45 बजे प्रस्थान कर
गुणराजपुर धाम हाल्ट से 8.55 बजे
परसा केरवां हाल्ट से 8.59 बजे
शमकौड़िया से 9.07 बजे
अगोथर हाल्ट से 9.13 बजे
टेढ़ा हाल्ट से 9.19 बजे
मढ़ौरा 9.24 बजे
सिल्हौड़ी हाल्ट से 9.31बजे
तेजपुरवा हाल्ट से 9.41बजे
पटेरही से 9.46 बजे
बहुआरा हाल्ट से 9.54 बजे
बन्नी महम्मन पट्टी हाल्ट से 10.02 बजे
खैरा से 10.10 बजे
तेनुआ डुमरिया हाल्ट से 10.20 बजे
10.30 बजे छपरा कचहरी पहुँचेगी.

गाड़ी सं 55183

छपरा कचहरी से शाम 17.15 बजे प्रस्थान
तेनुआ डुमरिया हाल्ट से 17.26 बजे
खैरा से 17.36 बजे
बन्नी महम्मन पट्टी हाल्ट से 17.44 बजे
बहुआरा हाल्ट से 17.49 बजे
पटेरही से 17.57 बजे
तेजपुरवा हाल्ट से 18.03 बजे
सिल्हौड़ी हाल्ट से 18.12 बजे
मढ़ौरा से 18.18 बजे
टेढ़ा हाल्ट से 18.26 बजे
अगोधर हाल्ट से 18.33 बजे
शाम कौड़िया से 18.40 बजे
परसा केरवा हाल्ट से 18.46 बजे
गुणराजपुर धाम हाल्ट से 18.51 बजे
19.00 बजे मशरख पहुँचेगी.
गाड़ी सं 55184
मशरख से 19.45 बजे प्रस्थान
गुणराजपुर धाम हाल्ट से 19.55 बजे
परसा केरवां हाल्ट से 20.00 बजे
शमकौड़िया से 20.06 बजे
अगोथर हाल्ट से 20.13 बजे
टेढ़ा हाल्ट से 20.19 बजे
मढ़ौरा 20.24 बजे
सिल्हौड़ी हाल्ट से 20.31 बजे
तेजपुरवा हाल्ट से 9.41बजे
पटेरही से 20.46 बजे
बहुआरा हाल्ट से 20.54 बजे
बन्नी महम्मन पट्टी हाल्ट से 21.01 बजे
खैरा से 21.10 बजे
तेनुआ डुमरिया हाल्ट से 21.20 बजे
21.30 बजे छपरा कचहरी पहुँचेगी.

{संतोष कुमार बंटी}

छपरा: वैसे तो सारणवासियों को वर्ष 2016 में कई नई सुविधाएं मिली है लेकिन इस वर्ष यानि 2017 में आम जनता के लिए सुविधाओं की बरसात होने वाली है.साल के पहले माह से ही इसकी शुरुआत होने वाली है जिसके बाद से लगभग प्रत्येक महीने कुछ न कुछ नया मिलने वाला है.जिससे वर्ष 2017 अपने आप में खास बन जायेगा.

यह मिलेगी सुविधाएं

जंक्शन पर मिलेगी वाई फाई की सुविधा

wifi


नया साल शुरू हो चुका है इसके साथ ही नयी उम्मीदें भी शुरू हो चुकी है. नए साल में सारणवासियों को छपरा जंक्शन पर फ्री वाई-फाई की सुविधा मिलने जा रही है.छपरा जंक्शन पर वाई फाई लगाने का कार्य लगभग पूरा होने वाला है. जिसके बाद से इस जंक्शन से यात्रा करने वाले सभी यात्री इसका उपयोग कर सकेंगे.

 

छपरा से मशरक तक कर सकेंगें यात्रा

mashrak1नए वर्ष में सारणवासियों के इंतेजार का समय समाप्त होने वाला हैं.छपरा से मशरक तक की रेल यात्रा का सुखद अनुभव सारण के लोग प्राप्त करेंगें. छपरा-मशरक रेलखंड के अमान परिवर्तन का कार्य पूरा हो चूका है. साथ ही इसके रेलखंड में आने वाले सभी स्टेशन का कार्य भी लगभग पूरा हो चूका है. ट्रेन चलाने को लेकर सीआरएस द्वारा इस रेलखंड का निरीक्षण भी किया जा चूका है. जिसके बाद इसी माह इस रेलखंड पर ट्रेन का परिचालन शुरू होने वाला है.

जंक्शन पर अप्रैल तक मिलेगी स्वचालित सीढ़ी 

excalatorछपरा जंक्शन पर अप्रैल माह के अंत तक स्वचालित सीढ़ियों की सौगात यात्रियों को मिलने जा रही है.  जंक्शन पर लगाई जाने वाली स्वचालित सीढ़ियां छपरा पहुँच चुकी है. जंक्शन के बाहरी और अंदर प्लेटफार्म पर इन सीढ़ियों को लगाया जाना है जिसका काम चल रहा है.

 

नए बायपास से लोगों को जाम से मिलेगी मुक्ति!
शहर में सड़को से दिनभर जाम से जूझ रहे आमजनता को नए वर्ष में राहत मिलने जा रही है. शहर से सटे बन रहे फोरलेन का कार्य पूरा होने जा रहा है. हाजीपुर से छपरा होकर बनने वाली यह सड़क का कार्य 80% से अधिक पूरा हो चूका है. परमानंदपुर, शीतलपुर, दिघवारा, विष्णुपुरा और रामनगर के समीप नदी और सड़क पुल के पूरा होते ही इस सड़क पर वाहनों का चलना शुरू हो जायेगा.

छपरा से बनारस और गोरखपुर, लखनऊ तक चलेंगी परिवहन की बसें!

bsrtcनए वर्ष में सारण के रास्ते बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसें उत्तर प्रदेश के वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ और अन्य जिलों के लिए जाने लगेगी. इस कार्य को लेकर दोनों ही राज्यों में आपसी सहमति बन चुकी है. जिसके बाद से परिवहन के साथ साथ अन्य बसें भी चलना शुरू हो जायेगी.

छपरा-आरा पुल की होगी शुरुआत!

इस वर्ष के अंततक अगर सबकुछ ठीक ठाक रहा तो सारण सहित पड़ोसी जिले और राज्य के लिए छपरा आरा सड़क पुल पर यात्रा का सुनहरा उपहार मिल जायेगा.पुल का कार्य दोनों छोर पर लगभग लगभग पूरा होने के करीब है. वही दो से तीन पाया के बीच सड़क जोड़ने का कार्य चल रहा है. जो 6 से 8 माह में पूरा हो सकता है.