आमान परिवर्तन के बाद छपरा से मशरख को चली पहली गाड़ी, यात्रियों में उत्साह

आमान परिवर्तन के बाद छपरा से मशरख को चली पहली गाड़ी, यात्रियों में उत्साह

छपरा: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-मशरख रेलखंड पर मंगलवार से आमान परिवर्तन के बाद परिचालन शुरू हुआ. छपरा कचहरी से पहली ट्रेन को जैसे ही ग्रीन सिग्नल मिली इस रूट पर परिचालन शुरू हो गया.

आमान परिवर्तन के लिए काफी समय से इस रूट पर परिचालन बंद होने से लोग परेशान थे. जो ट्रेन के पुनः शुरू होने से दूर हो गयी है. बहुप्रतीक्षित इस आमान परिवर्तन के कार्य को काफी ज्यादा समय लगने से इस क्षेत्र की जनता को ट्रेन की बजाये बसों का सहारा लेना पड़ता था. जो अब समाप्त हो गया है. इस रुट पर फिलहाल सवारी गाड़ी का परिचालन शुरू किया गया है. जल्द ही एक्सप्रेस ट्रेनों का भी परिचालन किया जायेगा. 

8fa0c5d0-5619-47dc-bfca-1ec0716c57ad
पहली ट्रेन से यात्रा करते यात्री

पहली ट्रेन में सफ़र करने के लिए यात्रियों की संख्या कोई खास नहीं थी. लोगों का कहना था की रेलवे द्वारा ट्रेन को शुरू किये जाने की पहले सूचना नहीं मिलने से ऐसा हुआ है. हालाकि परिचालन के शुरू होने को लेकर यात्रियों में उत्साह देखा गया.

आमान परिवर्तन के बाद पहली ट्रेन के चालक रमेश कुमार और सह चालक रुपेश कुमार और  गार्ड प्रेमनाथ सिंह थे. इस अवसर पर पश्चिमोत्तर बिहार वाणिज्य संघ के अध्यक्ष पवन कुमार अग्रवाल के कहा कि पिछले 21 माह से आमान परिवर्तन के कारण  इस रूट पर परिचालन बंद था. आज गाड़ी के रवाना होने के बाद चालू हो गया है. इससे इस रूट पर यात्रा करने वाले लोगों को राहत मिलेगी.     

फिलहाल छपरा कचहरी से मशरख के बीच दो जोड़ी सवारी गाड़ियों का परिचालन किया जायेगा.

गाड़ी सं 55181
छपरा कचहरी से प्रातः 6.15 बजे प्रस्थान
तेनुआ डुमरिया हाल्ट से 6.26 बजे
खैरा से 6.37 बजे
बन्नी महम्मन पट्टी हाल्ट से 6.44 बजे
बहुआरा हाल्ट से 6.50 बजे
पटेरही से 6.57 बजे
तेजपुरवा हाल्ट से 7.03 बजे
सिल्हौड़ी हाल्ट से 7.12 बजे
मढ़ौरा से 7.18 बजे
टेढ़ा हाल्ट से 7.26 बजे
अगोधर हाल्ट से 7.33 बजे
शाम कौड़िया से 7.40 बजे
परसा केरवा हाल्ट से 7.46 बजे
गुणराजपुर धाम हाल्ट से 7.51 बजे
08.00 बजे मशरख पहुँचेगी.

गाड़ी सं 55182
मशरख से 8.45 बजे प्रस्थान कर
गुणराजपुर धाम हाल्ट से 8.55 बजे
परसा केरवां हाल्ट से 8.59 बजे
शमकौड़िया से 9.07 बजे
अगोथर हाल्ट से 9.13 बजे
टेढ़ा हाल्ट से 9.19 बजे
मढ़ौरा 9.24 बजे
सिल्हौड़ी हाल्ट से 9.31बजे
तेजपुरवा हाल्ट से 9.41बजे
पटेरही से 9.46 बजे
बहुआरा हाल्ट से 9.54 बजे
बन्नी महम्मन पट्टी हाल्ट से 10.02 बजे
खैरा से 10.10 बजे
तेनुआ डुमरिया हाल्ट से 10.20 बजे
10.30 बजे छपरा कचहरी पहुँचेगी.

गाड़ी सं 55183

छपरा कचहरी से शाम 17.15 बजे प्रस्थान
तेनुआ डुमरिया हाल्ट से 17.26 बजे
खैरा से 17.36 बजे
बन्नी महम्मन पट्टी हाल्ट से 17.44 बजे
बहुआरा हाल्ट से 17.49 बजे
पटेरही से 17.57 बजे
तेजपुरवा हाल्ट से 18.03 बजे
सिल्हौड़ी हाल्ट से 18.12 बजे
मढ़ौरा से 18.18 बजे
टेढ़ा हाल्ट से 18.26 बजे
अगोधर हाल्ट से 18.33 बजे
शाम कौड़िया से 18.40 बजे
परसा केरवा हाल्ट से 18.46 बजे
गुणराजपुर धाम हाल्ट से 18.51 बजे
19.00 बजे मशरख पहुँचेगी.
गाड़ी सं 55184
मशरख से 19.45 बजे प्रस्थान
गुणराजपुर धाम हाल्ट से 19.55 बजे
परसा केरवां हाल्ट से 20.00 बजे
शमकौड़िया से 20.06 बजे
अगोथर हाल्ट से 20.13 बजे
टेढ़ा हाल्ट से 20.19 बजे
मढ़ौरा 20.24 बजे
सिल्हौड़ी हाल्ट से 20.31 बजे
तेजपुरवा हाल्ट से 9.41बजे
पटेरही से 20.46 बजे
बहुआरा हाल्ट से 20.54 बजे
बन्नी महम्मन पट्टी हाल्ट से 21.01 बजे
खैरा से 21.10 बजे
तेनुआ डुमरिया हाल्ट से 21.20 बजे
21.30 बजे छपरा कचहरी पहुँचेगी.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें