Chhapra: भारतीय जनता पार्टी छपरा इकाई द्वारा लॉक डाउन के नियमों के अनुरूप सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाते हुए भारत रत्न बाबा साहेब डा भीमराव अंबेडकर की जयंती सभी मंडलों में मंडल अध्यक्षों के द्वारा एवं शक्ति केंद्र प्रभारियों एवं सभी भाजपा कार्यकर्ता द्वारा अपने अपने घरों में मनाई गई. इस अवसर पर बाबा साहेब के तैलचित्र पर माल्यार्पण के साथ दलित बस्तियों में मेरी बस्ती ‘कोरोना मुक्त बस्ती’ के तर्ज पर कोरोना महामारी से बचने के उपाय स्वच्छता को भी कार्यकर्ताओं द्वारा बताया गया.

जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने कहा कि बाबा साहेब की जीवन उनके आदर्श, देश में उनके योगदान को भुलाया नही जा सकता. सभी कार्यकर्ता उनके पथचिन्हों पर चलकर एक नई ऊंचाई को प्राप्त कर सकते है.

इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा एवं तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ाए जाने का स्वागत किया. जान है तो जहान है प्रधानमंत्री द्वारा आह्वान एवं 7 आग्रह जीवन मंत्र जो कोरोना से लड़ने में सहायक होगें. उसको अपनाने पर जोड़ दिया तथा लॉकडाउन का और सख्ती से पालन हो इसके लिए समाज के हर लोगों को जागरूक और सतर्क रहने का आह्वान किया गया.

Chhapra: बाबा साहेब भीमराव अंबेदकर की जयंती सभी शक्ति केंद्रों पर मनाई जाएगी. संगठन के कार्यकर्ता घरों में रहकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बाबा साहेब की जयंती मनाएंगे.

इस आशाय की जानकारी देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने कहा कि सभी मंडलों में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जाएगी. सभी कार्यकर्ता, सभी मंडल अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष, सभी शक्ति केंद्रों पर जिले के सभी पदाधिकारी, वरीय कार्यकर्तागण एवं वरिष्ठ भाजपा नेताओं को अपने अपने घरों में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाया जाना है.

इस अवसर पर शक्ति केंद्रों द्वारा अपने आसपास के दलित बस्तियों में खाद्य सामग्री का वितरण सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करते हुए किया जाएगा. वही जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, शान्तनु सिंह, विवेक सिंह ने पटना में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी को पुलिस द्वारा बेरहमी से पिटाई की घोर भर्त्सना करते हुए छपरा जिला पुलिस प्रशासन से आग्रह किया गया कि जो लोग आवश्यक सामग्री के लिए लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए बाहर जा रहे हैं, उनके साथ पुलिस प्रशासन अभद्र रूप से व्यवहार ना करें साथ ही जनता से भी लॉक डाउन में प्रशासन का सहयोग करने और प्रशासनिक निर्देशों का पालन करने का आह्वान किया गया.

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय परिषद के सदस्य अशोक कुमार सिंह को गोपालगंज का संगठन प्रभारी बनाया गया है. संगठन प्रभारी बनाये जाने पर बनाए जाने भारतीय जनता पार्टी छपरा सारण के कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है.

हर्ष व्यक्त करने वालों में भारतीय जनता पार्टी छपरा जिला के जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा, जिला महामंत्री शांतनु कुमार, अनिल सिंह, रामाशंकर शांडिल्य, जिला उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, धर्मेंद्र सिंह, राजेश ओझा, जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, सुपन राय, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, भाजपा नेता बलवंत सिंह सहित तमाम भारतीय जनता पार्टी के नेताओ ने हर्ष व्यक्त किया है.

New Delhi: बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच आखिरकार कांग्रेस के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. सिंधिया भाजपा कार्यालय पहुंचे और उन्हें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी में शामिल कराया.

इस दौरान भाजपा मध्यप्रदेश के अध्यक्ष बीडी शर्मा, राज्य सभा सांसद व भाजपा के महासचिव डॉ अनिल जैन, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, मध्यप्रदेश भाजपा प्रभारी सह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सहस्रबुद्धे, महासचिव अरुण सिंह मौजूद थे.

भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और नड्डा जी को अपने परिवार में आमंत्रित करने और स्थान देने के लिए धन्यवाद देता हूँ. मेरे जीवन में दो तारीखें महत्वपूर्ण रही. इनमे से एक दिवस 30 सितंबर 2001 जब मैंने अपने पिताजी को खोया. वही दूसरी तारीख 10 मार्च 2020 उनकी 75 वीं वर्षगाठ थी. जब जीवन में नई परिकल्पना का सामना कर के नया फैसला किया है. उन्होंने कहा कि जनसेवा लक्ष्य होना चाहिए और राजनीति उसे पूरा करने का सिर्फ माध्यम होना चाहिए. जो भी मौका मिला है प्रदेश की और देश की सेवा की है.

उन्होंने कहा कि आज कि स्थिति में जनसेवा के लक्ष्य की पूरी उस संगठन के माध्यम से नही हो पा रही है. वर्तमान में वह कांग्रेस पार्टी नही रही जो पहले थी. वास्तविकता का सामना नही करना, काम करने वाले को सही मान्यता नही मिलना.

इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि राजमाता सिंधिया जनसंघ की संस्थापकों में से थी. ज्योतिरादित्य सिंधिया हमारे परिवार के सदस्य है इनका स्वागत है. उन्होंने कहा कि उन्हें भाजपा में उन्मुक्त तरीके से कार्य करने का अवसर मिलेगा. मध्यप्रदेश में 18 महीनों की सरकार में जनता के सपने बिखड़ गए. किसानों को कोई लाभ अबतक नही मिला. मध्यप्रदेश में किसान, नौजवान त्रस्त है. रोजगार के अवसर नही है पर भ्रष्टाचार उद्योग चल रहा है.

Chhapra: कोरोना वायरस जागरूकता के साथ सारण जिला भारतीय जनता पार्टी ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया. गवई और ठेठ भोजपुरी में होली की सांस्कृतिक विरासत को बचाते हुए होली के गीतों पर दर्शकों ने खूब तालियां बजायी साथ ही फागुन गीत में अपनी संगत भी दी.

होली मिलन समारोह को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने कहा कि होली रंगों का त्यौहार है, इसे आपस मे मेलजोल के साथ हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया जाना चाहिए. उन्होंने सभी से अपील की इस होली पर विशेष सावधानी बरतें.

श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश मे आ रही कोरोना वायरस के प्रति सतर्कता बरतते हुए होली मनाने का आह्वान किया है. उन्ही के मार्गदर्शन में सारण भाजपा भी चल रही है. इसबार होली मंगलवार को है सभी सात्विक भोजन करें, शांति-समृद्धि, मेलजोल के साथ होली का त्यौहार मनाए.

श्री शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. कोरोना के प्रति जागरूकता ही बचाव है. हम अपने पारंपरिक रीति-रिवाजों तरीकों और संस्कारों से कोरोना को मात दे सकते हैं.

उन्होंने होली की शुभकामनाओं के साथ लोगों को अबीर गुलाल और रंगों से परहेज करने की अपील की और होली अपने पारंपरिक गीतों रीति-रिवाजों से मनाने का आह्वान किया.

समारोह में लोजपा के जिला अध्यक्ष दीपक सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश उपाध्याय, किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सेंगर, डॉ राजीव कुमार सिंह, राहुल राज, प्रो० अरुण सिंह, जयराम सिंह, राजेश नाथ मुन्ना, राजेश फैशन, जिला उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, रंजीत सिंह, राजेश ओझा, जिला महामंत्री शांतनु सिंह, अनिल सिंह, रामाशंकर शांडिल्य, जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, लक्ष्मी ठाकुर, सुपन राय, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अनु सिंह, सुदामा तिवारी, प्रोफेसर देवेंद्र सिंह, मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, संजय सिंह धर्मेंद्र साह, अवध किशोर मिश्रा, सुरेश विश्वकर्मा, नरेश सिंह सहित सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.

Chhapra: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र सारण लोकसभा सीट से लड़ने वाले प्रमुख दलों के पहले उम्मीदवार का नाम सामने आ गया है. भारतीय जनता पार्टी द्वारा सारण लोकसभा सीट से राजीव प्रताप रूडी पर फिर से अपना भरोसा जताया है. हालांकि इस लोकसभा सीट से महागठबंधन के उम्मीदवार के नाम की घोषणा फिलहाल नही हो पाई है. जिससे जनता उहापोह की स्थिति में हैं.

इसे भी पढ़े: सारण से राजीव प्रताप रूडी और महाराजगंज से जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को मिला टिकट

उधर महागठबंधन में सीटों का बंटवारा भले हो चुका हो लेकिन नामो की घोषणा के बाद ही चुनावी रंग चढ़ेगा.

सारण लोकसभा सीट पर हमेशा से काटे की टक्कर देखी जाती रही है. भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल के बीच ही इस सीट को लेकर दावेदारी रहती है.  विगत वर्ष के लोकसभा चुनाव पर नज़र डालें तो सारण लोकसभा सीट कभी राजद तो कभी बीजेपी की हिस्से में रही है. 

इसे भी पढ़े: लोकसभा चुनाव के लिए महागठबंधन ने की सीट बंटवारे की घोषणा, यहां देखें 

कब किनके हिस्से में आया सारण लोकसभा क्षेत्र

1991 में जनता दल से लालबाबू राय

1996 में बीजेपी से राजीव प्रताप रूडी

1998 में राजद से हीरा लाल राय

1999 में बीजेपी से राजीव प्रताप रूडी

2004 में राजद से लालू प्रसाद यादव

2009 में राजद से लालू प्रसाद यादव

2014 में बीजेपी से राजीव प्रताप रूडी

 

छपरा: सदर अस्पताल में कार्यरत डाटा ऑपरेटर कर्मचारी की हत्या के बाद एक तरफ जहां कर्मचारियों में रोष है. वहीं जिले के समस्त भाजपा कार्यकर्ता, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साथ साथ अन्य स्थानीय लोगों में भी इस हत्या के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है.

लंबे अरसे तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े पीयूष की हत्या को लेकर भाजपा के श्रीनिवास सिंह द्वारा कल छपरा बंद की घोषणा की गई है. छपरा भाजपा इकाई के नेताओं द्वारा कहा जा रहा है कि एक सोची-समझी साजिश के तहत चुनाव के पूर्व भाजपा एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े सक्रिय कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: गरखा के अलोनी में युवक की हत्या, युवक मौना मुहल्ला के गंगोत्री प्रसाद का पुत्र

पियूष पार्टी का एक सच्चा सिपाही था. उसकी हत्या के दोषियों को पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सजा दे.

कार्यकर्ताओं का कहना है कि हत्या के विरोध में आज छपरा की सभी दुकानें बंद रहेंगी. व्यापार संगठन एवं आम जनता से आग्रह किया गया है, कि वह इस हत्या के विरोध में अपनी दुकानों को बंद रखें.

उधर सारण जिला वैश्य महासभा के अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद गुप्त, महासचिव राजेश कुमार तथा संयुक्त सचिव सह प्रवक्ता श्याम बिहारी अग्रवाल ने पियूष आनन्द की निर्मम हत्या पर क्षोभ प्रकट किया हैं तथा कल दिनांक 09 अक्टूबर को छपरा बन्द का आह्वान किया है.

Chhapra:गरखा थाना क्षेत्र स्थित अलोनी बाजार के मुकीमपुर के समीप नगर थाना क्षेत्र के मौना मुहल्ला निवासी गंगोत्री प्रसाद के पुत्र पीयूष  आनंद की अज्ञात अपराधियों ने चाकू गोदकर हत्या कर दी. घटना के बाद से मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर ले आई. घटना को लेकर पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है.

पीयूष की हत्या के विरोध में भाजपा द्वारा आज छपरा बंद

बताते चलेगी पीयूष सदर अस्पताल में दवा वितरण काउंटर पर कंप्यूटर ऑपरेटर का कार्य करता था. किसी कारण गरखा गया था. जहां से वापसी के क्रम में उसकी हत्या कर दी गई है. हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. पुलिस जांच में जुटी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Chhapra: राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कुमार राय ने कहा कि भाजपा और जदयू दोनों हताश होकर लालू प्रसाद यादव को जेल भेजवाने का कार्य कर रहे. उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा की हार पक्की है. जनता भी जान चुकी कि गरीबों और दलितों पिछड़ों के एवज उठाने वाले नेता को जेल के सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है.

उन्होंने बताया कि उनके नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन बनेगा और भाजपा को सभी मिलकर धूल चटा कर ही दम देंगे.

उन्होंने बताया कि गरीबो, दलित और अतिपिछड़ा और शोषित का लड़ाई जारी रहेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में लूट, हत्या, दुष्कर्म इतना बढ़ने के बाद भी नीतीश नींद से नहीं जागे हैं. युवा राजद इस लड़ाई को गंभीर रूप से लड़ेगा.

 

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की 10 सीटों के लिए हुए राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के 9 उम्मीदवारों ने विजय हासिल की है. सपा की जया बच्चन भी राज्यसभा पहुंची हैं. लेकिन जिस 10वीं सीट के लिए बीजेपी के अनिल अग्रवाल और बसपा के भीमराव अंबेडकर के बीच कांटे की टक्कर थी. उस पर बीजेपी ने जीत दर्ज की.

यहां क्रॉस वोटिंग हुई और सपा-बसपा के एक-एक विधायक जेल में बंद होने की वजह से वोट नहीं कर सके. यही वजह रही कि दूसरी वरीयता की गिनती में बीजेपी को आसानी से जीत मिल गई.

गौरतलब है कि पहली वरीयता में बीजेपी के आठ विजयी उम्मीदवारों को 39-39 वोट मिले. सपा की जया बच्चन को 38 वोट मिले. पहली वरीयता की गिनती में दसवीं सीट के लिए बसपा के भीमराव अंबेडकर को 33 वोट मिले और बीजेपी के अनिल अग्रवाल को 22 वोट मिले. इसके बाद ही साफ़ हो गया था प्रचंड बहुमत वाली बीजेपी की दूसरी वरीयता में जीत तय है.

 ये हैं भाजपा के 9 रत्न

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, डॉ. अनिल जैन, अशोक वाजपेयी, कांता कर्दम, विजय पाल सिंह तोमर, डॉ. हरनाथ सिंह यादव, सकलदीप राजभर और जीवीएल नरसिम्हा के साथ 9वें उम्मीदवार के तौर पर अनिल अग्रवाल

Chhapra: देश को एक सूत्र में बंधाने वाले के लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई. इस अवसर पर स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता के नेतृत्व में Run For Unity कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

Run For Unity की शुरुआत शहर के राजेन्द्र स्टेडियम से हुई. जो नगरपालिका चौक पहुंच कर समाप्त हुई. Run For Unity में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और आम नागरिक शामिल थे. 

इस अवसर पर विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने कहा कि राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोने वाले सरदार साहेब को हम सभी याद कर रहे है. यह आयोजन देश के सभी लोगों को एकजुट होने का संदेश देता है ताकि देश तरक्की कर सके.

वही भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर ने कहा कि देश की स्वतंत्रता के बाद इसे एकीकृत करने वाले सरदार पटेल की जयंती मनाई जा रही है. इसके माध्यम से देश की एकता अखण्डता को सुरक्षित रखने का संदेश आम लोगों में जायेगा.


मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, संगठन प्रभारी रमेश श्रीवास्तव, पूर्व विधायक जनक सिंह, पूर्व विधायक ज्ञान चाँद मांझी, श्याम बिहारी अग्रवाल, अशोक सिंह, कुमार भार्गव, व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक आदित्य अग्रवाल समेत के सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

 

अमनौर: भाजपा जदयू गठबंधन को अभी एक माह पूरा भी नही कि अमनौर विधानसभा के भाजपा विधायक शत्रुध्न तिवारी उर्फ़ चोकर बाबा व पूर्व विधायक जदयू नेता कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मंटू के बीच तकरार की खबर आई है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के तत्वधान में आयोजित  रसूलपुर मढौरा पॉवर ग्रिड के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान दोनों नेताओं के बीच कहा सुनी हुई है. जिसपर जदयू नेता ने इस बात का खंडन किया है वही भाजपा विधायक द्वारा मढौरा थाना में एक लिखित शिकायत दिया गया है.

 

इस बात की चर्चा क्षेत्र में जोरों पर है.

उधर सोमवार को अशोका कॉम्प्लेक्स अमनौर में एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई.

जिसमें दोनों पार्टी से सैकड़ो कार्यकर्त्ता शामिल हुए साथ ही भाजपा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष भी उपस्थित हुए.

बैठक के पश्चात पूर्व विधायक कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह ने एक प्रेसवार्ता कर लगाये गए आरोपो को बेबुनियाद व निराधार बताया.

उन्होंने कहा कि दो वर्षों से वे विधायक है. इसके पहले नही धमकाया गया अब जब गठबंधन होने के बाद इस तरह का कार्य अशोभनीय है.

उन्होंने कहा कि जिस उम्मीद से जनता ने उनको विजयी बनाया है.उसके बाद कि हमारी सक्रियता देख कर मेरे छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है.

हम जनता के साथ साथ उन्हें भी बहुत इज्जत करते हैं.इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार कुशवाहा, जिला पार्षद प्रतिनिधि पप्पू सिंह, संजीव सिंह, उधो पाण्डेय, सुरेश पांडेय, श्याम नारायण पाण्डेय, केदार महतो, ललन कुशवाहा, पप्पू ओझा समेत सैकड़ो कार्यकर्त्ता शामिल थे.

इधर अमनौर विधायक शत्रुध्न तिवारी ने कहा कि बाबा कभी झूठ नही बोलते है. हम हमेशा गरीब गुरबा के साथ सहयोग करने वाले है. जो उनके द्वारा हमारे साथ दुर्व्यवहार किया गया वह सब लोगो ने देखा है.

समय पर इसका जबाब उन्हें जनता देगी.जनता के बीच मेरी लोकप्रियता देख घबरा गए है. जनता सब जानती है और समय पर वह जवाब देगी.