भाजपा ने मनाई बाबा साहेब को जयंती, जिलाध्यक्ष ने कहा 3 मई तक घरों में रहे lockdown का पालन करें
Chhapra: भारतीय जनता पार्टी छपरा इकाई द्वारा लॉक डाउन के नियमों के अनुरूप सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाते हुए भारत रत्न बाबा साहेब डा भीमराव अंबेडकर की जयंती सभी मंडलों में मंडल अध्यक्षों के द्वारा एवं शक्ति केंद्र प्रभारियों एवं सभी भाजपा कार्यकर्ता द्वारा अपने अपने घरों में मनाई गई. इस अवसर पर बाबा साहेब के तैलचित्र पर माल्यार्पण के साथ दलित बस्तियों में मेरी बस्ती ‘कोरोना मुक्त बस्ती’ के तर्ज पर कोरोना महामारी से बचने के उपाय स्वच्छता को भी कार्यकर्ताओं द्वारा बताया गया.
जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने कहा कि बाबा साहेब की जीवन उनके आदर्श, देश में उनके योगदान को भुलाया नही जा सकता. सभी कार्यकर्ता उनके पथचिन्हों पर चलकर एक नई ऊंचाई को प्राप्त कर सकते है.
इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा एवं तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ाए जाने का स्वागत किया. जान है तो जहान है प्रधानमंत्री द्वारा आह्वान एवं 7 आग्रह जीवन मंत्र जो कोरोना से लड़ने में सहायक होगें. उसको अपनाने पर जोड़ दिया तथा लॉकडाउन का और सख्ती से पालन हो इसके लिए समाज के हर लोगों को जागरूक और सतर्क रहने का आह्वान किया गया.