गोढ़ना और सिकटी गांव में थाना पुलिस और एएलटीएफ टीम ने की छापेमारी

मशरक: थाना पुलिस और एएलटीएफ टीम ने सोमवार को अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मशरक थाना क्षेत्र के गोढ़ना और सिकटी ख्जहा गांव में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ छापेमारी की. इस दौरान तकरीबन महुआ फास को नष्ट किया गया

मौके पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार और एएलटीएफ के दारोगा मो फूलहसन ने साथ उक्त दोनों गांव में पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई. तो कुछ लोगों के द्वारा महुआ शराब का धंधा किया जा रहा था। जिसके लिए खेतों में गढ़े खोद और आस पास के जंगलों में प्लास्टिक के गैलनो में महुआ फास को छुपाकर रखा गया है. जिसको निकाल नष्ट कर दिया गया. मौके पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि यदि आपके आस पास कोई भी अवैध शराब बिक्री या बनाया जा रहा है तो उन्हें सुचना दें.

राज्य में भी लागू की जाय पुरानी पेंशन योजना, मुख्यमंत्री से जिलाध्यक्ष ने किया आह्वान

इसुआपुर: प्रखण्ड के खोभारी साह उच्च विद्यालय के प्रांगण में परिवर्तनकारी शिक्षक संघ की प्रखंड इकाई द्वारा नवनियुक्त शिक्षक सम्मान समारोह सह शिक्षक समस्या निवारण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि देश मे समान शिक्षा प्रणाली समय की मांग है. गरीब, अमीर सभी के बच्चें एक साथ पढें, हर स्कूल में बैठने के लिए बेंच, पढ़ने के लिए किताब और पढ़ाने के लिए छात्र के अनुपात में शिक्षक हो तभी प्रखण्ड, जिला और सूबे के विकास होगा. राज्य और देश के विकास के लिए शिक्षा बेहद जरूरी है. साथ ही साथ शिक्षा का दान करने वाले शिक्षकों की समस्याओं को भी समाप्त करना होगा. सरकार का दायित्व बनता है कि वह अपने कर्मियों को बेहतर सुविधा, वेतन देने का काम करे. लेकिन राज्य की सरकार सिर्फ घोषणा तक सीमित है.

उन्होंने सरकार की नीति पर कड़ा विरोध जारी करते हुए कहा कि देश के कई राज्यों में पुरानी पेंशन योजना लागू कर दी गयी है. कुछ राज्यों में कर्मियों को इस पुरानी पेंशन योजना के तहत लाभान्वित करने के लिए योजना का निर्माण किया जा रहा है. लेकिन राज्य सरकार इस मामले में चर्चा से भी भाग रही है. इसके लिए जरूरत है एक मजबूत आवाज की, एक मजबूत आंदोलन की. इतिहास गवाह है कि बिना आंदोलन सूबे के नियोजित शिक्षकों को कुछ नही मिला है, वेतन से लेकर अन्य सुविधाएं मिलना आंदोलन की देन है. एक सरकारी कर्मी आने जीवन के 60 वर्ष तक काम करता है लेकिन सेवा निवृति के बाद उसके हाथ खाली है. वही एक जनप्रतिनिधि चुनाव जीतने के बाद शपथ लेता है तो उसकी जीवन भर के पेंशन की शुरुआत हो जाती है. कर्मियों के पेंशन के नाम और सरकारी राजस्व समाप्त हो जाता है लेकिन जनप्रतिनिधियों के लिए पेंशन के लिए सरकारी राजस्व समाप्त नही होता है. एक जनप्रतिनिधि 4 पदों पर विजयी होते जाता है और चारो पैड के लिए पेंशन लेता है यह कहा कि न्याय है.

उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पुरानी पेंशन योजना लागू करने का आह्वान किया जिससे कि नियोजित शिक्षकों के भी बाल बच्चें का जीवन बेहतर बन सकें.

श्री सिंह ने निजीकरण का विरोध करते हुए कहा कि सरकार नियोजन नीति को लाकर भविष्य को बर्बाद कर रही है. जिससे आने वाले युवकों का भविष्य अंधकारमय होगा.

उन्होंने सभी शिक्षकों से आह्वान किया कि शिक्षक अपनी एकजुटता का परिचय दे. आने वाले दिनों में सदन में प्रतिनिधित्व करने वाला उनका एक प्रतिनिधि हो इसके लिए वह अभी से लग जाये. जिससे कि सरकार से अपनी मांगों को रखा जाए. श्री सिंह ने सभी नवनियुक्त शिक्षकों से आग्रह किया कि किसी के बहकावे में नही आकर आपने कर्तव्यों का पालन करें. सेवा-पुस्तिका, वेतन, बकाया वेतन, किसी तरह की समस्या के निवारण के लिए बिचौलिए के चक्कर मे ना पड़े, सीधे मुझे फोन करें.पदाधिकारियों से मिलकर सभी का कार्य करवाया जाएगा.

वही मढौरा अध्यक्ष सूर्यकांत सिंह, तरैया अध्यक्ष रंजीत सिंह, लहलादपुर अध्यक्ष अनुज राय, मांझी अध्यक्ष हवलदार मांझी, पंकज प्रकाश सिंह, राजू सिंह, सुनील सिंह, बनियापुर के इंद्रजीत महतो, जिला महासचिव संजय यादव, ओमप्रकाश गुप्ता ने भी सभा को संबोधित किया.

इस अवसर पर प्रखंड के नवनियुक्त शिक्षकों को सम्मानित करते हुए बच्चों में बेहतर शिक्षा दान का आह्वान भी किया गया. कार्यक्रम संचालन मो एहसान, अध्यक्ष अशोक यादव और धन्यवाद ज्ञापन जितेंद्र राम ने किया. मौके पर प्रखंड के सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे.

प्रशिक्षण सह नियोजन कैंप का होगा आयोजन

Chhapra: अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा कार्यालय परिसर में शनिवार को प्रशिक्षण सह नियोजन कैंप का आयोजन किया जायेगा. उक्त जानकारी सहायक निदेशक नियोजन सह उपनिदेशक नियोजन श्याम प्रकाश शुक्ल ने दी.

उन्होंने बताया कि 11 बजे से 3 बजे तक नियोजन सहायता कैंप का आयोजन किया जा रहा है.

इसमें आईसीआईसीआई फाउंडेशन फॉर इंक्लूसिव ग्रोथ, पटना के द्वारा इलेक्ट्रिक रिपेयर, एसी एंड रेफ्रिजरेशन रिपेयर, सेलिंग, बैंकिंग एंड इंश्योरेंस के सेक्टर में प्रशिक्षण- सह -नियोजन कार्यक्रम के लिए 18 से 30 वर्ष के युवाओं का चयन किया जाएगा.

चयनित अभ्यर्थियों का 54 दिनों के प्रशिक्षण के उपरांत विभिन्न प्रतिष्ठानों में प्लेसमेंट कराया जाएगा.

जनता शराब की बिक्री एवं सेवन करने वालों की जानकारी देकर सामाजिक दायित्व का निर्वाह करें: थानाध्यक्ष

Isuapur: बिहार पुलिस सप्ताह के 5वे दिन प्रखंड के सढ़वारा स्थित शिव मंदिर परिसर में जनसंवाद एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विजय राय, पैक्स अध्यक्ष राजेश राय, ओमप्रकाश गुप्ता, संतोष कुमार, मो एहसान अंसारी, सुदर्शन राय, टुनटुन साह सहित सैकडों स्थानीय लोगों ने भाग लिया.

इस अवसर संतोष कुमार ने जनसंवाद में शामिल जनता को विषयवस्तु से अवगत कराते हुए कहा कि बिहार पुलिस सप्ताह के अवसर पर जनसंवाद का आयोजन किया गया है. जिसमे शराबबंदी, मधनिशेष, नशामुक्ति, सड़क सुरक्षा सहित मुख्य बिंदुओं पर जनता को जागरूक किया जा रहा है. जनसंवाद में शराब के सेवन एवं बिक्री करने वाले लोगों को चिन्हित कर अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वाहन का आह्वान किया गया. जिससे कि स्वच्छ समाज की स्थापना की जा सकें.

वही अपने संबोधन में थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने कहा कि शराबबंदी, नशामुक्ति, सड़क सुरक्षा, बाल विवाह, दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों को समाप्त करने के लिए जनता और प्रशासन को एक साथ कदम से कदम मिलाकर चलना होगा. सूबे में शराबबंदी लागू है. जिसका कठोर रूप से पालन किया जा रहा है. इसमें आम जनता का भी कर्तव्य बनता है कि वह अपने अगल बगल शराब की बिक्री, सेवन करने वाले लोगों की सूचना पुलिस को दें. जिससे कि कार्रवाई की जा सकें.

उन्होंने जनता से आग्रह किया कि सरकार की इस मुहिम में अपनी भूमिका निभाकर स्वच्छ समाज के निर्माण में सहयोग करें.

इसे भी पढ़ें

जलालपुर पब्लिक एकादश ने पुलिस एकादश को पराजित कर ट्राफी पर जमाया कब्जा

वही पैक्स अध्यक्ष राजेश राय ने कहा कि शराब के सेवन से सिर्फ शराबी ही नही उसके पूरे परिवार को नुकसान होता है. वर्तमान में राज्य में शराबबंदी है ऐसी स्थिति में चोरी छिपे लोग शराब नही बल्कि ज़हर का सेवन कर रहे है जो उनके लिए घातक है. अप्रिय घटनाओं के कारण उनका पूरे परिवार के लोगों का जीवन अंधकारमय हो जाता है. उन्होंने जनता से आह्वान किया कि सभी शराबबंदी को पूर्ण रूप से लागू करने में मदद करें.

इसे भी पढ़ें

अवैध बालू खनन, भंडारण एवं बिक्री के खिलाफ जिला प्रशासन का महा अभियान

इस अवसर पर विजय राय ने उपस्थित जनसमूह को शराब बिकी को रोकने, शराब का सेवन नही करने, बाइक पर हेलमेट लगाकर चलने के संकल्प दिलाया. धन्यवाद ज्ञापन ओमप्रकाश गुप्ता ने किया.A valid URL was not provided.

Chhapra/ Sonpur: त्रेता युग मे भगवान श्रीराम ने शिवजी के धनुष को तोड़कर सीता माता के साथ विवाह के बंधन में बंधे थे. इसके लिए राजा जनक ने स्वयंवर का आयोजन किया था जिसमे पृथ्वी के योद्धाओं का जमघट लगा था. सबने अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया लेकिन धनुष श्रीराम ही तोड़ने में सफल हुए. त्रेता युग के इस स्वयं वर को भले ही किसी ने ना देखा हो लेकिन सोनपुर के सबलपुर दियारा इलाके में आयोजित स्वयंवर को देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ जुटी थी. हालांकि स्वयं वर में वर पहले से ही तय था बावजूद इसके त्रेता युग मे धनुष तोड़ने और वरमाला डालने का मनोरम दृश्य देखने के लिए हजारों लोग साक्षी बने.

बहरहाल कलयुग में त्रेता युग के स्वयं वर की पुनरावृत्ति पूरे जिले में चर्चा का विषय बना है. शादी का समापन भले हो चुका हो दुल्हन अपने ससुराल पहुंच चुकी है लेकिन शादी में धनुष तोड़ने और वरमाला डालने की घटना सबों की जुबान पर ताजा है.

सोनपुर के सबलपुर पूर्वी टोला में विगत दिनों मुंशी राय की पुत्री प्रियंका के शादी समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमे छपरा के महमदपुर निवासी धर्मनाथ राय के पुत्र अर्जुन कुमार की बारात आयी थी. बारात समय से वधु पक्ष के दरवाजे पर पहुंची लेकिन द्वारपूजा के बाद जयमाला की रश्म को लेकर वधु पक्ष द्वारा अलग ही तैयारी की गई थी.

जयमाला की रश्म के लिए वर को धनुष तोड़ना था जिसके बाद वधु द्वारा वर के गले मे जयमाला डाला गया. ब्राह्मण द्वारा त्रेता युग की तरह कहानी का वर्णन करते हुए वर से धनुष तोड़वाया गया जिसके बाद युवती ने वरमाला डाला.

धनुष तोड़कर वरमाला डालने की रश्म को देखने के लिए सैकड़ों महिला पुरूष की भीड़ जमा थी. कलयुग में इस रश्म की चर्चा जोरों पर है.

Patna : कोरोना के घटते मामलों के बीच ट्रेनों की रफ्तार बढ़ने लगी है. बिहार के विभिन्न जिलों से देश के कोने कोने में जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. ईस्ट सेंट्रल रेलवे और वेस्ट सेंट्रल रेलवे ने 24 ट्रेनों को चलाने का एलान किया है. ये ट्रेनें बिहार से मुंबई, गुजरात, यूपी और एमपी के कई स्टेशनों को जाएंगी. यात्रियों की जरूरत और अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने एक बार फिर से इन ट्रेनों की सेवाओं को बढ़ाने का एलान किया है.

ईस्ट सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए भागलपुर और सियालदह से दानापुर, मुजफ्फरपुर और सहरसा के मध्य चलायी जाने वाली 8 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 14 जून से पहले की तरह दुबारा शुरू किया जा रहा है.

उधर वेस्ट सेंट्रल रेलवे ने भी यात्रियों के लिए धीरे-धीरे दोबारा से ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया है. पैसेंजरों की सुविधा और यात्रा की मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे ने 16 ट्रेनों के परिचालन को फिर से बहाल करने का आदेश दिया है. ट्रेनें विशेष किराये पर विशेष ट्रेनों के रूप में चलेंगी. स्टेशनों के बीच कुछ ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान के समय में संशोधन किया गया है. इनमें से कुछ की बुकिंग 11 जून यानी आज से शुरू हो गई है.

इन ट्रेनों का होगा परिचालन

1. 03401 भागलपुर-दानापुर स्पेशल का परिचालन दिनांक 14.06.2021 से प्रारंभ होगा.

2. 03402 दानापुर-भागलपुर स्पेशल का परिचालन दिनांक 14.06.2021 से प्रारंभ होगा.

3. 03419 भागलपुर- मुजफ्फरपुर स्पेशल का परिचालन दिनांक 14.06.2021 से प्रारंभ होगा.

4. 03420 मुजफ्फरपुर- भागलपुर स्पेशल का परिचालन दिनांक 14.06.2021 से प्रारंभ होगा.

5. 03163 सियालदह-सहरसा स्पेशल का परिचालन दिनांक 16.06.2021 से प्रारंभ होगा.

6. 03164 सहरसा-सियालदह स्पेशल का परिचालन दिनांक 17.06.2021 से प्रारंभ होगा.

7. 03169 सियालदह-सहरसा स्पेशल का परिचालन दिनांक 17.06.2021 से प्रारंभ होगा.

8. 03170 सहरसा-सियालदह स्पेशल का परिचालन दिनांक 18.06.2021 से प्रारंभ होगा.

सभी स्पेशल ट्रेनों का मार्ग, ठहराव एवं समय पूर्ववत् रहेगा.

1. ट्रेन संख्या 09005/09006 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी (साप्ताहिक) विशेष ट्रेन

ट्रेन नंबर 09005 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी स्पेशल ट्रेन अब 11 जून 2021 को चलेगी. ट्रेन नंबर 09006 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन अब 14 जून को चलेगी.

2. ट्रेन संख्या 09035/09036 मुंबई सेंट्रल-मंडुआडीह (द्वि-साप्ताहिक) विशेष ट्रेन

ट्रेन नंबर 09035 मुंबई सेंट्रल-मंडुआडीह स्पेशल ट्रेन 11 जून को चलेगी. जबकि ट्रेन नंबर 09036 मंडुआडीह-दादर स्पेशल ट्रेन 13 जून को चलेगी.

3. ट्रेन संख्या 09049/09050 मुंबई सेंट्रल – समस्तीपुर (सप्ताह में 4 दिन) विशेष ट्रेन विशेष किराये पर

ट्रेन नंबर 09049 मुंबई सेंट्रल-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन 12 जून को भी चलेगी. ट्रेन नंबर 09050 समस्तीपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन 12 और 14 जून को चलेगी.

4. ट्रेन संख्या 09087/09088 उधना जंक्शन – छपरा (साप्ताहिक) सुपरफास्ट विशेष ट्रेन विशेष

ट्रेन संख्या 09087 उधना जं-छपरा स्पेशल ट्रेन भी 11 जून को चलेगी. ट्रेन नंबर 09088 छपरा-उधना स्पेशल ट्रेन 13 जून को चलेगी.

5. ट्रेन संख्या 09117/09118 मुंबई सेंट्रल – भागलपुर (साप्ताहिक) विशेष ट्रेन

ट्रेन नंबर 09117 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन अब 11 जून को भी चलेगी. जबकि ट्रेन नंबर 09118 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन 14 जून को चलेगी.

6. ट्रेन संख्या 09178 मुंबई सेंट्रल – भागलपुर (साप्ताहिक) विशेष ट्रेन विशेष

ट्रेन नंबर 09178 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन 12 जून को चलेगी.

7. ट्रेन संख्या 09501/09502 ओखा-गुवाहाटी (साप्ताहिक) विशेष ट्रेन

ट्रेन नंबर 09501 ओखा-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन का सफर भी अब 11 जून को और ट्रेन नंबर 09502 गुवाहाटी-ओखा स्पेशल ट्रेन 14 जून को चलेगी.

8. ट्रेन संख्या 09522 समस्तीपुर-राजकेट (साप्ताहिक) विशेष ट्रेन

ट्रेन नंबर 09522 समस्तीपुर-राजकोट स्पेशल ट्रेन 12 जून को चलेगी.

Chhapra: मानसून के आने में अभी महीनों बाकी है. अलबत्ता शहर में मानसून को लेकर की गई तैयारियों की पोल खुल गयी है. बुधवार की देर रात से अचानक हो रही बारिश ने शहर को झील में तब्दील कर दिया है. शहर की कोई भी सड़क इससे अछूता नही है. शहर में करोड़ों रुपये साफ सफाई पर खर्च होते है लेकिन उस साफ सफाई की पोल हल्की बारिश में खुल जाती है. जनप्रतिनिधि से लेकर शासन और प्रशासन तक चिर निद्रा में सोए रहते है जब बारिश होती है तो उनकी निद्रा टूटती है.

गुरुवार को हुई बारिश से मौना चौक से साहेबगंज, साढा ढाला, करीम चक, नगरपालिका चौक, मालखाना चौक, कटहरी बाग, गुदरी बाजार हर तरफ सिर्फ पानी ही पानी नज़र आ रहा है. मुख्य सड़कें तालाब बनी है वही गली गलियारों में तो यह नदी के रूप में दिख रही है.हालात यह है कि अगर सरकार का लॉक डाउन नही लगा होता तो सड़कों पर पैदल कौन कहे गाड़ियों का चलना भी दूभर था.

इसे भी पढ़ें: बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के COVID-19 संबंधित जानकारी हेतु महत्वपूर्ण लिंक, यहाँ देखें

करीब 11.51 करोड़ की लागत से दो से तीन वर्ष पहले बनी थी सड़क

सबसे दयनीय स्थिति थाना चौक से नगरपालिका चौक होते हुए योगिनियां कोठी की है. सड़कों पर एक से डेढ़ फीट पानी है. पैदल चलना तो दूर की बात बाइक और छोटी हाइट की कार वालो को भी मुस्किलो का सामना करना पड़ रहा है. करीब 11 करोड़ को लागत से थाना चौक से लेकर नगरपालिका चौक योगिनियां कोठी होते हुए कचहरी स्टेशन तक इस सड़क का निर्माण दो वर्ष पूर्व हुआ था. सड़क निर्माण के साथ दोनों ओर नाला का निर्माण एवं डिवाइडर भी बना लेकिन निर्माण के बाद से ही यह सड़क हल्की बारिश में तालाब बन जाती है. सबसे विकट स्थिति जिलाधिकारी कार्यालय से लेकर नगरपालिका चौक से हरिमोहन दवाखाना, माधो बिहारी लेन तक बनी रहती है.

प्रतिवर्ष बारिश में शहर तालाब बन जाता है लेकिन इसका ठोस निष्कर्ष नही निकाला जाता है. जलजमाव के बाद प्रशासन जागता है और सड़कों से पानी निकलने के बाद सो जाता है. शहर की जल निकासी के लिए लाइफ लाइन करीम चक से लेकर सांढा ढाला तक खनुआ नाला की साफ सफाई का कार्य महीनों से ठप्प है वही पुरानी गुरहट्टी से लेकर छपरा कोर्ट होते हुए बी सेमिनरी तक खनुआ नाला का पुनर्निर्माण कार्य भी अब अधर में है. आनन फानन में शुरू हुए इस दोनो प्रोजेक्ट पर काम शुरू होने के कुछ महीनों के बाद विराम लग चुका है. लेकिन प्रशासन का इस ओर ध्यान नही है.

बहरहाल मानसून की दस्तक बाकी है. जनता की परेशानियों का निदान प्रशासन करेंगे कि जनप्रतिनिधि यह आने वाले बारिश के मौसम में पता चलेगा. फिलहाल जनता तालाब और नदियों में सैर सपाटा करने की आदि है और सारणवासी इस आदत को अपने जीवनशैली में ढाल चुके है.

इसे भी पढ़ें: डॉ आरपी बबलू बने जेपीयू के कुलसचिव

A valid URL was not provided.

पटना : बिहार बोर्ड के इंटर का रिजल्ट आ गया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने प्रेस कांफ्रेस का इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी किया. बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इस बार आर्ट्स में 77.99 %, कॉमर्स में 91.48% और साइंस में 76.28% छात्र-छात्राओं ने पास किया है. इस बार आर्ट्स में 77.99 %, कॉमर्स में 91.48% और साइंस में 76.28% छात्र-छात्राओं ने पास किया है. इंटर परीक्षा में 10 लाख 45 हजार 950 बच्चे पास हुए हैं. आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों संकायों में लड़कियों ने बाजी मारी है. आर्ट्स में मधु भारती, कॉमर्स में सुगंधा कुमारी और साइंस में सोनाली कुमारी टॉपर रही हैं. आर्ट्स में मधु भारती के साथ सिमुलतला आवासीय विद्यालय के कैलाश कुमार ने भी टॉप किया है.

इंटर आर्ट्स में खगड़िया के आर लाल कॉलेज की छात्रा मधु भारती और सिमुलतला आवासीय विद्यालय के कैलाश कुमार ने 92.60% के साथ टॉप किया है, इन दोनों को 500 में से 463 अंक मिले हैं. कॉमर्स में औरंगाबाद के एसएन सिन्हा कॉलेज की छात्रा सुगंधा कुमारी ने 94.20% के साथ टॉप किया है. इन्होंने 500 में 471 अंक हासिल किया है. साइंस में नालंदा के बिहारशरीफ के श्रीमती परमेश्वरी देवी गर्ल्स उच्तर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा सोनाली कुमारी ने 94.20% के साथ टॉप किया है. इन्हें भी 500 में 471 अंक मिला है.

बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा में इस बार लगभग साढ़े 13 लाख छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से कुल 7.03 लाख छात्र और 6.46 लाख छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे. इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र बोर्ड की आधिकारिक बेवसाइट biharboardonline.bihar.gov.in , biharboardonline.com और onlinebseb.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए कुल 13,50,233 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इसमें 7,03,693 छात्र और 6,46,540 छात्राएं शामिल थीं. आपको बता दें कि कोरोना काल के बाद बिहार बोर्ड ने काफी कड़ाई के साथ परीक्षा ली थी. कोरोना काल में परीक्षा होने के कारण भी कोई अव्यवस्था की स्थिति नहीं बनी. पिछले साल यानी बिहार 12वीं बोर्ड परीक्षा 2020 में साइंस स्ट्रीम में 79.52 प्रतिशत लड़कियों और 76.5 प्रतिशत लड़के पास हुए थे. वहीं कुल 77.39 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने बाजी मारी थी.

Chhapra: स्थानीय अम्बेडकर स्मारक भवन परिसर में परिगणित जाति कल्याण संघ के तत्वाधान में संत शिरोमणि रविदास एवं संत गड़के महाराज की जयन्ती मनाई गई.

संघ के अध्यक्ष अजीत कुमार मांझी के नेतृत्व में सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने दोनों संतो के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया.

इस अवसर पर अपने सम्बोधन में शैलेन्द्र राम ने संत शिरोमणि रविदास जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संत रविदास ने हमेशा ही जात पात ऊंच नीच का विरोध किया. एक सामान्य परिवार में जन्म लेकर समाज में जागरूकता पैदा कर उन्होंने एक सामाजिक समरसता का माहौल कायम रखने के लिए सभी प्रयास किये. जिसके फलस्वरूप हम एकता और अखंडता के सूत्र में बंधे है.

वही उपाध्यक्ष सुपेन्द्र नाथ चौधरी, डॉ मेराज आलम, विनोद कुमार, सहित अन्य वक्ताओं ने भी अपने अपने विचारों को रखा और युवाओं को उनके पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया.

इस अवसर पर कृष्ण कांत दास, नंद किशोर राम, तारकेश्वर प्रसाद, सुरेश माँझी, श्रीराम महतो, गणेश चौधरी कोषाध्यक्ष, शिवकुमार राम, रामलाल माँझी, दीनबंधु माँझी, रमेश चंद्र, योगेंद्र माँझी, सत्यप्रकाश माँझी, टिंकू पासवान, शैलेन्द्र माँझी, गोविंद पासवान अधिवक्ता, अनिल प्रसाद, श्रवण बैठा, बिक्की बैठा, सरोज कुमार, दीपू कुमार, ब्यास माँझी, महेश चौधरी आदि लोग उपस्थित थे.

Mashrakh : सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने मशरक थाने का औचक निरीक्षण किया गया. थाना परिसर में आते ही उन्होंने थाना परिसर का घूम घूम कर मुआयना किया. मौके पर मशरक थाना के पुलिस इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा सहित सभी पुलिस पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहे.

एसपी ने थाना परिसर में मौजूद सभी पुलिस पदाधिकारी को चेतावनी देते हुए कहा कि आप सभी अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहे. थाना में आने वाले आगंतुक से मित्रवत व्यवहार करें और उनकी समस्याओं का समाधान करने की कोशिश करें. लंबित कांडों का समीक्षा कर पुलिस पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए. लंबित कांडों में जैसे हत्या, लूट और डकैती जैसे जघन्य कांडों के निष्पादन में तेजी लाई जाए. शराबबंदी के तहत लागातार छापेमारी जारी रखने, शराब कारोबारी के खिलाफ विशेष अभियान चलाने का भी निर्देश दिया. हाइवे सड़कों पर आम लोगों को आवागमन में परेशानी नहीं हो और कही भी जाम की स्थिति नहीं बने इस पर भी ध्यान देने के लिए कहा.

एसपी संतोष कुमार ने कहा कि मढ़ौरा अनुमंडल के सभी थानों का निरीक्षण किया जा रहा है. जिसमें थानों के बेहतर रखरखाव के निर्देश दिए गए हैं. हमारे तरफ से बेहतर पुलिसिंग के जो दिशा निर्देश दिए गए हैं उन पर अनुपालन हो रहा है कि नही उसका भी निरीक्षण किया जा रहा है. उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नही की जाएंगी. यदि कोई भ्रष्टाचार में लिप्त पाया गया तो उसके साथ भी अपराधी की तरह व्यवहार करते हुए जेल भेज दिया जाएगा.

Chhapra : जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के सवरी गांव स्थित इंडिगो के स्टेशन हेड रूपेश सिंह के आवास पर रविवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुंचे. श्री यादव ने रुपेश के परिजनों से उन्होंने मुलाकात की.

रुपेश कुमार सिंह के पिता से मुलाकात के दौरान तेजस्वी यादव भावुक हो गए. पिता ने तेजस्वी का हाथ पकड़कर उनके सामने कहा कि रुपेश साहब के अच्छे दोस्त थे और आपसे ही अब आखिरी उम्मीद है. पिता का ढांढस बंधाते हुए तेजस्वी यादव ने कहा है कि हम हर मोर्चे पर रूपेश को न्याय दिलाने के लिए लड़ाई लड़ेंगे. साथ ही साथ रूपेश कुमार सिंह के बच्चों को शिक्षा और पत्नी की नौकरी सहित अन्य मसलों पर भी पिता को सहयोग का भरोसा दिया.

रुपेश के पिता से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव दे एक बार फिर से नीतीश सरकार पर हमला बोला है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री बिहार में बढ़ते हुए अपराध के कारण बौखला चुके हैं. इस हत्याकांड की सीबीआई जांच होनी चाहिए. क्योंकि पीड़ित परिवार की छोटी बच्ची को भी बिहार पुलिस पर भरोसा नहीं है कि पुलिस का काम सिर्फ बालू, दारू की आड़ में पैसा वसूली का काम रह गया है. यह बात सबको पता है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार मामले में सुस्त है. कही इसका कारण यह तो नही कि कोई उनका नुमाईंदा इसमें शामिल न हो. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर कांड में हमने आवाज उठाई थी और इस मामले में भी हम सरकार को घेरेंगे.

तेजस्वी ने कहा कि 16 साल से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं और होम डिपार्टमेंट भी उनके पास है.लेकिन मुख्यमंत्री उसके बावजूद जिस भाषा में बात करते हैं, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार 16 साल से शासन में होने के बावजूद हड़प्पा सभ्यता की बात करते हैं.

तेजस्वी यादव ने पीड़ित परिवार के बच्चों की पढ़ाई को लेकर पहल करने तथा रूपेश सिंह की पत्नी की नौकरी को लेकर प्रयाश करने का भरोसा दिलाया.

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण में आगामी 3 नवम्बर को सारण जिले के 10 विधानसभा सीट पर मतदान होना है. ऐसे में बिहार विधानसभा चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए 10 विधानसभा क्षेत्रों में करीब 28 हजार चुनाव कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

बुधवार से शहर के प्रशिक्षण केंद्रों पर मतदान कर्मियों का द्वितीय प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ. प्रशिक्षण के उपरांत सभी प्रशिक्षण केंद्रों पर चुनाव कर्मियों ने अपने मत के अधिकार का प्रयोग किया.

मतदान को लेकर सभी प्रशिक्षण केंद्रों पर चुनाव कर्मियों की अच्छी भीड़ थी. कर्मी मतदान को लेकर उत्साहित भी थे. कई केंद्रों पर चुनाव कर्मियों की लंबी कतार भी देखी गयी. जिससे घंटो इन्तेजार के बाद कर्मियों ने अपना वोट डाला. मतदान के बाद कर्मियों ने उंगली पर लगी स्याही को दिखाकर अपने मताधिकार के प्रयोग को दिखाया.

चुनाव कर्मियों के लिए प्रथम प्रशिक्षण के दौरान अपने मताधिकार को लेकर निर्वाची पदाधिकारी को प्रपत्र 12 में आवेदन दिया गया था जिसके बाद उन्हें द्वितीय प्रशिक्षण में वोट देने की सुविधा प्रदान की गई.