छपरा: सारणवासियों के लिए अच्छी खबर. छपरा शहर के पश्चिमी छोर पर बनियापुर रोड पर अवस्थित करिंगा को पर्यटन क्षेत्र रूप में विकसित करने की मंजूरी पर्यटन विभाग ने दे दी है. ऐसा करिंगा के ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए किया गया है.

आपको बता दें कि डीएम दीपक आनंद ने विस्तृत कार्य योजना तैयार कर एक करोड़ 67 लाख 14 हजार दो सौ रूपये की स्वीकृति का प्रस्ताव पर्यटन विभाग को दिसम्बर 2015 में भेजा था. डीएम के प्रस्ताव पर पुरातत्व निदेशक अतुल कुमार वर्मा ने हर्ष रंजन कुमार, वरीय तकनीकी पदाधिकारी पुरातत्व निदेशालय से स्थल की जांच करायी. जिसके बाद स्थल का निरीक्षण कर पुरातत्व विभाग के पदाधिकारी ने डीएम के प्रस्ताव को जनहित एवं कार्यहित में अत्यधिक लाभकारी बताया है. 

क्या है इतिहास

करिंगा छपरा मुख्यालय से पश्चिम 5 किलोमीटर दूरी पर छपरा-बनियापुर मेन रोड पर अवस्थित है. करिंगा का इतिहास बहुत पूराना है और ऐतिहासिक अभिलेखों से पता चलता है कि 1770 ई0 तक यह डच के कब्जे में रहा है. करिंगा के पास एक पूराना डच सिमेट्री था, जहां डच गर्वनर जैकवस वैन हर्न की याद में एक स्मारक बनाया गया था. जो उस समय की महत्ता का प्रमाण है.

17वीं सदी के अंत और 18वीं सदी के प्रारंभ में यूरोपियन व्यापारी कंपनी के यह आकर्षन का केन्द्र भी रहा है. इसके ऐतिहासिक स्वरूप को देखते हुए करिंगा के विकास का जिलाधिकारी दीपक आनंद ने निर्णय लेते हुए कहा था कि इस क्षेत्र को समुन्नत बनाया जायेगा अब वह सपना साकार होने जा रहा है.  

इसके विकसित होने और पर्यटक केंद्र के रूप में पहचान मिलने से क्षेत्र के लोगों को भी फायदा पहुँचने की उम्मीद है.

छपरा: 22 मार्च को आयोजित होने वाले बिहार दिवस के लिए सारण जिले में तैयारियां जोर-शोरे से चल रही हैं. सभी सरकारी भवनों को नीली  रौशनी से सजाया गया है. रविवार देर शाम तक सजावट के कार्य जारी थे. सारण समाहरणालय, आयुक्त  कार्यालय से लेकर सभी चौक चौराहों पर लगे महापुरुषों के प्रतिमा को सजाने सवारने के कार्य किये गए है. सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन BIHAR DIVAS

सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन

इस अवसर पर शहर में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में बिहार दिवस कार्यक्रम का आयोजन होगा. जिसके अंतर्गत बिहार गौरव, सारण गौरव गान समेत कई कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे.

साफ़-सफाई पर भी होगा ध्यान

बिहार दिवस के अवसर पर शहर में सफाई को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. नगर परिषद के सफाईकर्मी शहर को स्वच्छ बनाने के लिए दो-दो शिफ्ट में काम कर रहे हैं

छपरा: नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट्स एशोसिएशन (NUJI) की छपरा इकाई द्वारा स्थानीय जन्नत पैलेश में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शहर के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और वेब मीडिया से जुड़े जाने-माने पत्रकारों ने हिस्सा लिया.

होली मिलन के मौके पर सबने कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया. सब ने एक दूसरे को गुलाल लगा कर होली की अग्रिम शुभकामनायें दी. कार्यक्रम में गीत-संगीत और नृत्य के साथ होली और चैता गायकी का सभी लोगों ने खूब लुत्फ़ उठाया.

पत्रकारों को मिला सम्मान

NUJl के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी पत्रकारों को सम्मानित किया गया. विधान पार्षद ई. सच्चिदानंद राय ने कहा कि होली का त्यौहार आपसी सौहार्द को बढ़ाता है. हम सबको आनंद के साथ इस त्यौहार को मनाना चाहिए. उन्होंने सभी पत्रकार, NUJI के सदस्यों और सारणवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं.

यहाँ देखे वीडियो: 

नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट इंडिया (NUJI) छपरा के द्वारा होली मिलन कार्यक्रम की झलकियाँ. देखिये वीडियो

Posted by Chhapra Today on Sunday, March 20, 2016

होली मिलन के इस कार्यक्रम में पत्रकार पंकज कुमार, विद्याभूषण श्रीवास्तव, राकेश सिंह, अमित रंजन, देवेन्द्र श्रीवास्तव, जाकिर अली, अलोक जायसवाल, संतोष बंटी, राजू जायसवाल, प्रभात किरण हिमांशु, सुरभित दत्त, कमलाकर उपाध्याय, बिपिन बिहारी, कबीर अहमद, मनोरंजन पाठक, मुकुंद सिंह, अमन कुमार, विकास कुमार, किशोर कुमार, मुकुंद सिंह, जितेंद्र कुमार, आशुतोष श्रीवास्तव, रंजीत भोजपुरिया,संजय कुमार, प्रभाष रंजन एवं अन्य सम्मानित पत्रकार सम्मिलित हुए.

कार्यक्रम का संचालन राकेश कुमार सिंह ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन धर्मेन्द्र रस्तोगी ने किया.

छपरा: सारण जिला वैश्य महासभा द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अभिनंदन सह हास्य कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया.

समारोह में छपरा के विधायक डा० सी.एन. गुप्ता, महाराजगंज के विधायक हेम नारायण साह, लालगंज के विधायक राजकुमार साह, कुढ़नी के विधायक केदार प्रसाद, नौतन के विधायक नारायण प्रसाद, चिड़ैया के विधायक लालबाबू साह, आरा के विधान पार्षद राधा चरण साह आदि विधायकों को सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर आयोजित हास्य कवि सम्मेलन में अशोक शेरपुरी, प्रो० शकील अनवर, अरूण कुमार, खुर्शीद साहिल, दक्ष निरंजन शम्भू, रिपुंजय निशान्त, प्रो० हरि किशोर पाण्डेय, सौहेल अहमद हाशमी, अमरेन्द्र सिंह, सुरेश चौबे, रमजान अली रौशन, अब्दुस समंद भयंकर, बबलू राही आदि अपने हास्य कविता से लोगों को गुदगुदाया. 

छपरा: स्थानीय सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, विकास नगर के चार छात्रों का चयन एनआईटी जमशेदपुर द्वारा आयोजित वार्षिक कार्यक्रम ‘ओजस’ के लिए हुआ है. इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए विद्यालय के नवम वर्ग के छात्र दिव्यांश, अमन, सौर्य प्रकाश तथा पियूष का चयन किया गया है. छात्र अपने मॉडल के साथ कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रस्थान कर रहे है. यह कार्यक्रम बिहार-झारखण्ड के विद्यार्थियों के लिए आयोजित होता है.

विद्यालय के चार विद्यार्थियों के चयन पर निदेशक हरेन्द्र सिंह ने खुशी प्रकट करते हुए सफलता के लिए शुभकामनायें दी.

छपरा: मैट्रिक परीक्षा में परीक्षार्थियों के साथ परीक्षा केन्द्रों पर आकर अभिभावक भीड़ न लगाएं. इससे न केवल परीक्षार्थियों को कठिनाई होती है बल्कि यातायात व्यवस्था बाधित होने के साथ-साथ विधि व्यवस्था की भी समस्या उत्पन्न होती है. उक्त बातें सारण के जिलाधिकारी डीएम दीपक आनंद ने कही. उन्होंने कहा है कि जिन परीक्षा केन्द्रों पर अभिभावकों की भीड़ ज्यादा होगी वहां अभिभावकों को गिरफ्तार कर बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम के अन्तर्गत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा. साथ ही ऐसे परीक्षा केन्द्रों पर प्रशासन की विशेष नजर रहेगी.

यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने के निर्देश
डीएम ने कहा कि तीनों अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मैट्रिक परीक्षा के मद्देनजर अपने-अपने अनुमंडल में यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने हेतु एक ट्रैफिक प्लान तैयार कर उसका अनुमोदन कराएंगे. परीक्षा केन्द्रों पर स्काउट गाइड एवं एनसीसी कैडरों की भी सहायता परीक्षार्थियों की तलाशी के दौरान ली जाएगी.

55 केन्द्रों पर 77362 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
DPRO BK Shukla - Copy

जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा जिले के 55 केन्द्रों पर आयोजित होगी जहां कुल 77362 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा को पूर्णतः कदाचार मुक्त सम्पन्न कराने हेतु 55 केन्द्राधीक्षक, 55 स्टेटिक मैजिस्ट्रेट, 55 पुलिस पदाधिकारी, 15 गश्ती दण्डाधिकारी, 15 गश्ती पुलिस पदाधिकारी, 6 उड़नदस्ता दण्डाधिकारी, 6 उड़नदस्ता पुलिस पदाधिकारी सहित प्रत्येक केन्द्र पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. छात्राओं के परीक्षा केन्द्र पर 2-2 महिला पदाधिकारी सहित महिला पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके अतिरिक्त कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए चिन्ह्ति संदेहास्पद परीक्षा केन्द्रों एवं अधिक परीक्षार्थी वाले परीक्षा केन्द्रों पर अतिरिक्त 23 वरीय पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है.

परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में धारा 144 लागू

तीनों अनुमंडल पदाधिकारियों ने परीक्षा प्रारंभ होने की तिथि से परीक्षा समाप्त होने तक की अवधि परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू कर दी गयी है.

CCTV एवं वीडियो कैमरा से रखी जाएगी नजर, मोबाइल पर प्रतिबन्ध 

मैट्रिक परीक्षा में भी परीक्षार्थी CCTV एवं विडियो कैमरा की नजर में रहेंगे. डीएम ने सभी केन्द्राधीक्षकों को सख्त निदेश दिया है कि सभी केन्द्राधीक्षक, वरीय पदाधिकारी एवं स्टेटिक दण्डाधिकारी परीक्षा हाॅल में प्रवेश के पूर्व सभी परीक्षार्थियों की जांच कराना सुनिश्चित करें. साथ ही केन्द्राधीक्षक परीक्षा होने से पूर्व केन्द्र के बाहर निरोधात्मक सूचना लगाना सूनिश्चित करेंगे कि कोई भी छात्र नकल करने वाले उपकरणों के साथ भीतर प्रवेश नहीं करेंगे. मोबाईल इत्यादि उपकरण पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.

छपरा: पंचायत आम निर्वाचन से संबंधित तैयारियों की डीएम दीपक आनंद ने मंगलवार को समीक्षा की. डीएम ने निर्देश दिया कि सभी कोषांगों के पदाधिकारी अपने-अपने कोषांगों का टाइमलाइन चार्ट तैयार कर 24 घंटे के अंदर उपलब्ध कराये.

वज्रगृह संबंधित प्रखंडो में सुयोग्य भवन में होगा स्थापित

डीएम ने वज्रगृह कोषांग की समीक्षा में कहा कि प्रशासनिक दृष्टिकोण से वज्रगृह संबंधित प्रखंडो में सुयोग्य भवन में स्थापित होगा जहां सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था होगी.

नियंत्रण कक्ष स्थापित

जिलाधिकारी ने कहा कि विधि व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए नियंत्रण कक्ष स्थापित करते हुए दूरभाष संख्या 06152-242444 को चालू किया गया. जहां कोई भी व्यक्ति पंचायत चुनाव से संबंधित शिकायत, सुझाव, समस्या बता सकता है. इस दूरभाष पर प्रशिक्षित कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

डीएम ने कहा कि प्रथम चरण में मांझी एवं रिविलगंज में प्रपत्र 5 में सूचना का प्रकाशन 2 मार्च को होगा और 3 से 9 मार्च तक नामांकन दाखिल होगा. उन्होंने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निदेश दिया कि पर्याप्त मात्रा में नामांकन पत्र खरीदने के लिए नाजीर रसीद उपलब्ध कराएंगे.

डीएम ने डीडीसी सुनील कुमार को निर्देश दिया कि नामांकन के पहले दिन वे रिविलगंज प्रखंड में तथा डीटीओ श्याम किशोर मांझी प्रखंड कार्यालय में पहुंचकर आवश्यक मार्गदर्शन संबंधित बीडीओ को देंगे. 2 मार्च को डीडीसी कम्प्यूटर आॅपरेटरों को डाटा अपलोड करने के संबंध में प्रशिक्षण देंगे.

24 घंटे के अंदर अपने कोषांग में योगदान के आदेश

डीएम ने कोषांगों में प्रतिनियुक्त कर्मियों को 24 घंटे के अंदर अपने-अपने कोषांग में योगदान का आदेश दिया है अन्यथा उनपर कार्रवाई होगी. डीएम ने डीटीओ को निर्देश दिया कि वे वाहनों का आकलन कर लें और वाहन कोषांग राजेन्द्र स्टेडियम में न होकर बाजार समिति के प्रांगण में होगा.

पंचायत निर्वाचन में मतदान के दिन सभी मतदान केंन्द्रों पर स्टेडियम मजिस्ट्रेट, पीसीसीपी, सेक्टर दंडाधिकारी एवं जोनल दण्डाधिकारी वरीय पुलिस पदाधिकारियों एवं सुरक्षा बलों के साथ प्रतिनियुक्त होंगे ताकि किसी प्रकार की विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो.

आदर्श आचार संहिता कोषांग को डीएम ने निर्देश दिया कि वे प्रतिदिन का प्रतिवेदन प्राप्त करें और यह सुनिश्चित कराएं कि सभी राजनीतिक पोस्टर, बैनर हट गए हों. उन्होंने अपराध नियंत्रण अधिनियम के अन्तर्गत एसडीओ, डीएसपी से प्रस्ताव प्राप्त करने का भी निदेश दिया. उन्होंने धारा 107 में की गयी कार्रवाई के अन्तर्गत शतप्रतिशत लोगों को वाउण्ड डाउन करने का भी निदेश दिया.

बैठक में डीडीसी सुनील कुमार, डीटीओ श्याम किशोर, डीपीआरओ बी0के0 शुक्ला समेत सभी कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी उपस्थित थे.

धर्मेन्द्र कुमार रस्तोगी/सुरभित दत्त सिन्हा 

किसी भी देश में समय-समय पर प्रचलित मुद्राओं में वहां के इतिहास की झलक मिलती है. जब किसी एक ही स्थान पर विभिन्न देशों की प्राचीन मुद्राओं का संग्रह हो तो यह अपने आप में अद्भुत है. छपरा शहर के शत्रुघ्न प्रसाद उर्फ नन्हे ने विभिन्न देशों के प्राचीन सिक्कों तथा नोटों का अनूठा संग्रह कर रखा है. उनके पास मुगलकालीन एवं ईस्ट इंडिया कंपनी तथा ब्रिटिश क्राउन की याद दिलाने वाले प्राचीन सिक्कों के साथ ही एशिया और यूरोप के विभिन्न देशों के पुराने नोटों का बेहतरीन खजाना है.

शहर के मुख्य चौराहे नगरपालिका चौक पर चाय की दूकान लगाने वाले शत्रुधन प्रसाद उर्फ नन्हे को 8 साल की उम्र (1980) से ही सिक्कों को संग्रह करने का शौक लग गया. समय गुजरने के साथ ही उनका यह शौक जुनून में बदल गया. उन्हें पता चले कि किसी के पास कोई प्राचीन सिक्का है तो वे उससे संपर्क कर उसे अपने संग्रह में शामिल करते. 

अपनी दूकान पर चाय बेचते शत्रुघ्न
अपनी दूकान पर चाय बेचते शत्रुघ्न

इस समय उनके पास करीब 175 देशों के विभिन्न प्राचीन सिक्के और करेंसी नोटों का संग्रह हैं. इनमें 16वीं सदी में मुगलकालीन कुछ सिक्के तो ऐसे हैं जिन पर चांद, सितारा के साथ ही अरबी भाषा में लिखा है. ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा जारी अनेक सिक्के उन्होंने सहेज कर रखे हैं. ब्रिटिश शासन के लंबे दौर में भारत में प्रचलित रहे किंग जार्ज पंचम व षष्टम तथा रानी विक्टोरिया की तस्वीर वाले तमाम सिक्के अपने इतिहास को समेटे हैं. 4

आज की पीढ़ी को आश्चर्य हो सकता है कि इस देश में कभी एक पैसे का तांबे का सिक्का भी चलन में था. इस संग्रह में एक पैसे के सैकड़ों सिक्के आज भी चमचमा रहे हैं. शत्रुघ्न के पास सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि नेपाल, बंग्लादेश, पाकिस्तान, सऊदी अरब, ईरान, कुवैत, जर्मनी, यूरोपियन देशों समेत 175 देशों के पुराने नोट व सिक्के एकत्र हैं. 2

शत्रुघ्न को अपने जीवन में काफी संघर्ष भी करना पड़ा. चाय की दूकान से अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करते है. वह कहते हैं कि “सिक्कों, नोटों के संग्रह में उन्हें अपने पिता स्व. सुखनंदन प्रसाद तथा भाई मोहन जी का पूरा सहयोग मिलता रहा है”. प्राचीन सिक्कों, नोटों के संग्रह का उद्देश्य पूछे जाने पर वह कहते हैं कि “सिर्फ शौक है. मेरे इस शौक को गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में जगह मिले”. 3

मुद्राओं के संकलन का शौक रखने वाले शत्रुघ्न के पास अपना घर नही है. जन्म से लेकर वर्तमान तक किराये के मकान में रहते चले आ रहे है. शत्रुघ्न की पत्नी ने बताया कि विदेशी मुद्राओ का संकलन के शौक में वह अपने पति का सहयोग करती है. हालाँकि इतनी विदेशी मुद्राओं को एकत्र करने वाले के बच्चे पैसे के आभाव में सरकारी स्कूलो में पढाई कर पाते है.

छपरा: पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव कुमार मिश्रा के छपरा पहुँचते ही रेलवे अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक अलर्ट दिखे. अपने निरीक्षण यात्रा के दौरान महाप्रबंधक ने लगभग 20 मिनट तक छपरा जंक्शन का मुआयना किया.

महाप्रबंधक के आगमन की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन द्वारा छपरा जंक्शन को दुल्हन की तरह सजा दिया गया था. ‘कल तक’ गन्दगी और अव्यवस्था का शिकार छपरा जंक्शन आज पूरी तरह चकाचक दिख रहा था. साफ़-सफाई, स्प्रे-परफ्यूम, पॉलिश, रंगाई-पुताई में कहीं कोई कमी नहीं रखी गई थी.

SONY DSC

विशेष निरीक्षण ट्रेन से पहुंचे GM

करीब 7 बजे शाम को विशेष निरीक्षण ट्रेन से छपरा जंक्शन पर उतरते ही महाप्रबंधक ने सबसे पहले पे एंड यूज़ ट्वायलेट की जाँच की. उसके बाद स्टेशन के बाहरी परिसर में लगे फव्वारे और फ़ूड प्लाजा का निरीक्षण करने के उपरान्त उन्होंने लगभग 10 मिनट तक रेलवे अधिकारीयों के साथ बात की. इस दौरान छपरा रेलवे की पूरी टीम उनके साथ-साथ चलती रही.SONY DSC

अत्याधुनिक सुविधायुक्त होगा जंक्शन

इस अवसर पर प्रेस के साथ बात-चीत के दौरान महाप्रबंधक ने छपरा जंक्शन को अत्याधुनिक सुविधायुक्त जंक्शन बनाने की बात कही.

उन्होंने कहा कि यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए आने वाले 2-3 महीनों में प्लेटफॉर्म पर वाटर वेंडिंग मशीन, ऑटोमेटिक टिकट मशीन और एस्कलेटर लगा दिया जाएगा.

महाप्रबंधक के आगमन से छपरा जंक्शन के अच्छे दिन आने की उम्मीद जगी है. आम यात्री ये कहते सुने गए की अगर ऐसे ही समय-समय पर GM साहब आते रहे तो कम-से-कम स्टेशन तो व्यवस्थित नजर आएगा.

SONY DSC

 

छपरा: शहर के विभिन्न चौक-चौराहों समेत गली-मुहल्लों में भी एलईडी लाइट लगाया जाएगा.नगर परिषद ने 30 लाख रूपए की लागत वाली इस योजना की स्वीकृती दे दी है.

नगर परिषद अध्यक्ष शोभा देवी ने बताया कि छपरा नगर परिषद के सभी 44 वार्डों में एलईडी लाइट लगाए जाएंगे और नगर परिषद कार्यालय परिसर में भी हाईमास्क लाइट की व्यवस्था की जाएगी.

नगर परिषद के एक महत्वपूर्ण बैठक में विभिन्न योजनाओं पर बात करते हुए शोभा देवी ने कहा कि शहर को पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था उपलब्ध कराने के साथ-साथ सभी 44 वार्डों में 3.50 लाख रूपए की लागत से सड़क एवं नाले का निर्माण भी जल्द ही शुरू कराया जाएगा,साथ ही नगर परिषद कार्यालय परिसर में पार्क का निर्माण एवं उसका सौंदर्यीकरण भी होगा.

छपरा: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा 2016 की पूरी तैयारी हो चुकी है. जिले के 56 केन्द्रों पर आयोजित होने वाली इस परीक्षा में 63 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे.

परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग चुस्त दुरुस्त है लेकिन हर बार कि तरह इस बार भी यातायात व्यवस्था को कंट्रोल में रखना पुलिस एवं यातायात पुलिस के लिए बड़ी चुनौती होगी. एनी दिनों की तरह ऑफिस , स्कूल एवं दुकानों पर जाने वाले लोगों के वाहनों के साथ साथ ठीक उसी समयावधि में परीक्षार्थियों तथा उनके अभिभावक भी सड़कों पर होंगे. जो यातायात पुलिस के लिए चुनौती है. संक्रिण सड़कों पर एक ही समय में हजारों लोगों का चलना और समय की मारा मारी के कारण पहले निकलने की होड़ यातायात को ध्वस्त कर सकती है.

हालाकि यातायात पुलिस द्वारा यातायात के मद्देनज़र व्यापन इंतजाम किये गए है. जिसमे वन-वे सिस्टम पूरी तरह लागू होने की बात कही जा रही है. सभी चौक चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बलों के अलावे दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की योजना बन रही है. बड़ी एवं छोटी वाहनों को शहर तथा परीक्षा केंद्र से दूर रखने का निर्देश भी जारी करने की योजना बन रही है.

ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि यातायात को सुदृढ़ करने में प्रशासन कितना सफल हो पाता है.

File Photo

छपरा: पुलिस सप्ताह का स्थानीय पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने सोमवार को शुभारम्भ किया. इस अवसर पर सारण के जिलाधिकारी दीपक आनंद समेत जिले के पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. 

SONY DSC

इस अवसर पर DM, SP ने छपरा पुलिस केंद्र में पौधारोपण किया.  

CT Update: बिहार पुलिस सप्ताह के शुभारम्भ के अवसर पर संबोधित करते सारण जिलाधिकारी दीपक आनंद

Posted by Chhapra Today on Sunday, February 21, 2016

22 फरवरी से शुरू होकर 27 फरवरी तक पुलिस सप्ताह मनाया जायेगा.

CT Update: बिहार पुलिस सप्ताह के शुभारम्भ के अवसर पर संबोधित करते पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह

Posted by Chhapra Today on Sunday, February 21, 2016

इस दौरान दौरान प्रतिदिन पुलिस केंद्र में बिहार पुलिस का झंडा फहराया जाएगा. थानों में पौधरोपण किया जाएगा.SONY DSC

CT Update: बिहार पुलिस सप्ताह के शुभारम्भ के अवसर पर संबोधित करते पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह

Posted by Chhapra Today on Sunday, February 21, 2016

पुलिस सप्ताह के मौके पर शांति दौर, फुटबाल, वॉलीबाल, कबड्डी, शराब बंदी विषय पर बच्चों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.