छपरा: स्थानीय सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, विकास नगर के चार छात्रों का चयन एनआईटी जमशेदपुर द्वारा आयोजित वार्षिक कार्यक्रम ‘ओजस’ के लिए हुआ है. इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए विद्यालय के नवम वर्ग के छात्र दिव्यांश, अमन, सौर्य प्रकाश तथा पियूष का चयन किया गया है. छात्र अपने मॉडल के साथ कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रस्थान कर रहे है. यह कार्यक्रम बिहार-झारखण्ड के विद्यार्थियों के लिए आयोजित होता है.
विद्यालय के चार विद्यार्थियों के चयन पर निदेशक हरेन्द्र सिंह ने खुशी प्रकट करते हुए सफलता के लिए शुभकामनायें दी.