श्रीहरिकोटा: भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी (ISRO) ने पीएसएलवी सी32 के द्वारा छठे नेविगेशन उपग्रह आईआरएनएसएस-1एफ का सफल प्रक्षेपण गुरुवार को किया. प्रक्षेपण में एक मिनट की देरी अंतरिक्षीय कचरे की वजह से हुई. इस नेविगेशन उपग्रह का उद्देश्य अमेरिकी ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम के अनुरूप सही नेविगेशन सुविधा देना है.
इसरो भारतीय क्षेत्रीय नेविगेशन उपग्रह प्रणाली आईआरएनएसएस के तहत पांच उपग्रहों का प्रक्षेपण कर चुका है.
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने ISRO को इस सफलता के लिए दी शुभकामनायें.
Congratulations to ISRO Team on successful launch of IRNSS IF into orbit #PresidentMukherjee
— President of India (@RashtrapatiBhvn) March 10, 2016
Successful launch of IRNSS-1F is an accomplishment we all take immense pride in. I salute the hardwork of our scientists & @isro.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 10, 2016