छपरा: सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के निदेशक हरेन्द्र सिंह का अभिनन्दन समारोह बनियापुर प्रखंड के सहाजीतपुर बाजार के ओझा मार्केट में आयोजित किया गया. श्री सिंह के द्वारा अंतराष्ट्रीय सम्मान “Pride of India” से थाईलैंड के उपप्रधानमंत्री, फ्रंास की राजकुमारी भारत के राजदूत द्वारा संयुक्त रूप से सम्मानित होने के उपलक्ष्य में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया था.

समारोह में निदेशक हरेन्द्र सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त करने के आवश्यक शर्ते बताईं तथा उन्हें पूरा करने में पूरा विद्यालय परिवार का सामूहिक प्रयास तथा सामाजिक क्षेत्र में जिला स्तर पर सम्मिलित होना तथा आर्थिक क्षेत्र में जरूरतमंद अभिभावकों, बच्चों तथा विद्यालय परिवार के सदस्यों के साथ सहानुभूति पूर्वक मदद करना तथा राष्ट्र सेवा में शहीद सैनिकों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा मुहैया कराना विद्यालय का कर्म बना हुआ है.

उन्होंने स्थानीय प्रखंड स्तर पर भी वैसे बच्चों को सम्मानित करने का वचन दिया जो अपने विद्यालय में अच्छा कर रहे हैं. इसमें सरकारी विद्यालय को भी जोड़ा गया. प्रतिभावान छात्र और छात्राओं तथा जरूरतमंद बच्चों की आर्थिक मदद की घोषणा खुले मंच से किया गया.

ऐसे वक्त में संपूर्ण प्रखंडवासियों की आँखें नम होने लगी और ’’हरेन्द्र-हरेन्द्र मेरे लाल’’ की आवाज आने लगी. इस समारोह की अध्यक्षता हरेन्द्र प्रसाद सिंह अवकाश प्राप्त प्राचार्य एवं मंच संचालन बीके सिंह (विकल) ने किया. सम्मान समारोह का आयोजन की मुख्य भूमिका अजीत कुमार सिंह युवा नेता ने अदा की.

इस अवसर पर जिला पार्षद पुरूषोत्तम सिंह गुड्डा, विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि पूर्व जिला पार्षद कैलाशपति सिंह, मौलाना नुरूलूद्दीन अंसारी आदि उपस्थित थे.

 छपरा: सारण स्नातक चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां रफ़्तार पकड़ रही हैं. चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के बाद अब चुनाव आयोजन की तैयारी शुरू हो गयी है. मतदान की प्रक्रिया के सफल आयोजन को लेकर पीठासीन पदाधिकारियों और दंडाधिकारियों का प्रशिक्षण 24 फरवरी से प्रारंभ होगा. नगर परिषद् सभागार में दो पालियों में प्रशिक्षण आयोजित की जायेगी.

मतदान को लेकर पदाधिकारी का प्रथम प्रशिक्षण 24 फरवरी को होगा जिसके प्रथम पाली में पीठासीन पदाधिकारी और मतदान पदाधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजन किया जायेगा. वही द्वितीय पाली में माइक्रो ऑब्ज़र्वर और पोलिंग मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा. ठीक इसी प्रकार दो पालियों में आगामी 5 मार्च और 8 मार्च को भी द्वितीय और तृतीय प्रशिक्षण भी आयोजित किया जायेगा.

छपरा: सरयू नदी के तट पर जब सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने 400 फिट लम्बी शराब की बोतल और उसके नीचे दबे लोग और मुख्यमंत्री के साथ निश्चय को रेत पर उकेरा तो पूरा सारण इस कलाकार के कला को देखने के लिए उमड़ पड़ा.

जिसने भी सैंड आर्ट को देखा वो तारीफ करते नही थक रहा था. इस कला को देखने के लिए लोग दूर दूर से आ रहे थे. सभी ने अशोक कुमार के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि यह बहुत मेहनती और जज्बा वाला कलाकार है. जो ठान लेते है वो कर के ही दम लेते है. 

यहाँ देखे वीडियो 

अशोक कुमार बताते है कि डेढ़ महीने पहले शराबबंदी पर सैंड आर्ट बनाने के लिए शराबबंदी के थीम को चुना. उन्होंने कहा कि 400 फीट लम्बे शराब की बोतल और शराब पीकर मरे लोगों की स्थिति को रेत पर उतारने की सोच से वह आगे बढे और इसे पूरा किया. इसे अशोक का जज्बा ही कहेंगे कि उन्होंने कड़ाके की ठण्ड की परवाह नहीं की. बुलंद इरादे के साथ प्रतिदिन सुबह अशोक अपने अभियान में जुट जाते थे. जिसका परिणाम था की उनके कलाकृति को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे.

कमिश्नर ने किया उद्घाटन
सारण प्रमंडल के आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने अशोक कुमार के द्वारा बनायीं गयी इस कलाकृति का उद्घाटन फीता काटकर किया. आयुक्त ने उनकी कला की प्रशंसा की. 63b29140-df0a-45bc-9b73-6b0fff4a9790

मुख्यमंत्री के सात निश्चय को दिया बालू पर उकेरा
सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय को सैंड आर्ट के जरिये दिखाया. जब लोगों ने साथ निश्चय को देखा तो तांतों तले उंगली दबाते दिखे.

विधायक ने भी की सराहना

ash copy

छपरा के विधायक डॉ सी एन गुप्ता भी अशोक कुमार के द्वारा बनायीं गयी कलाकृति को देखने के लिए पहुंचे. उन्होंने उनकी प्रशंसा करते हुए अशोक कुमार को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. 

इसे भी पढ़े: सात निश्चय और शराबबंदी को जन-जन तक पहुँचाने में जुटे कलाकार अशोक कुमार

छपरा: सारण जिले के पत्रकारों को नए साल में प्रेस क्लब का सौगात मिलने वाला है. जिला सूचना जनसंपर्क कार्यालय के बगल में बन रहे प्रेस क्लब की बिल्डिंग का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है.

प्रेस क्लब के भवन का निर्माण बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के द्वारा कराया जा रहा है. भवन का निर्माण कार्य वर्ष 2016 में शुरू हुआ. निर्माण की प्राक्कलित राशि 65.83.714 है. इसके कार्य के समाप्ति के लिए 15 दिसंबर 2016  की तिथि निर्धारित थी. हालाकि समय पर कार्य पूरा नहीं हो सका. लेकिन अब बिल्डिंग के रंग रोगन का कार्य चल रहा है.  उम्मीद है जल्द ही बाकि बचे काम भी पूरे कर लिए जायेगे . 

निर्माण कार्य के पूरा हो जाने के बाद इसे सूचना जनसंपर्क विभाग को हस्तानांतरित किया जायेगा. जिसके बाद पत्रकारों को अपना प्रेस क्लब मिल जायेगा.

छपरा: सारण ज़िला प्रशासन द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. जिसमे सड़क पर चलते समय वाहन चलाते समय सुरक्षा नियमों का पालन करने का निर्देश दिया गया है. सड़क पर बने यातायात चिन्हों का पालन करना तथा दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने का आह्वान किया जा रहा है. लेकिन इन सबों के बीच सारण के एक पत्रकार के सुरक्षा नियमों के पालन के प्रति समर्पण को देखकर सबों को सीख लेने की ज़रूरत है.

दैनिक समाचार पत्र के जिला कार्यालय के पत्रकार अनिल कार्की पिछले कई वर्षों से हेलमेट के बिना कभी अपने वाहन को नहीं चलाते. कराटे के ब्लैक बेल्ट प्रशिक्षित अनिल कार्की बताते हैं कि जीवन में बनाए गए सभी नियमों का पालन करना चाहिए चाहें वह सड़क सुरक्षा के नियम हो या फिर जीवन यापन के. karki

कहते है मनुष्य को हमेशा सीखने की कोशिश करनी चाहिए. दूसरें के अच्छे कार्यो को हमेशा सीखना चाहिए अगर हम किसी को हेलमेट लगाए देखते हो तो हमें उनसे सीख लेकर खुद भी हेलमेट लगाना चाहिए. दूसरे को देखकर मैंने भी यह सीख ली. जिसके बाद से आजतक मैंने बिना हेलमेट के कभी गाड़ी नही चलाई.

अनिल बताते है कि बाइक की चाभी लेने के साथ ही मैं हेलमेट लेना नही भूलता इस आशा के साथ की जिनको देखकर मैंने अपने जीवन के प्रति जागरूकता दिखाई शायद मुझे भी देखकर अन्य वाहन चालक हेलमेट लगाने के लिए जागरूक हो जिससे उनका भी जीवन सुरक्षित रहे और सड़क सुरक्षा नियम का पालन भी हो.

छपरा: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-मशरख रेलखंड पर मंगलवार से आमान परिवर्तन के बाद परिचालन शुरू हुआ. छपरा कचहरी से पहली ट्रेन को जैसे ही ग्रीन सिग्नल मिली इस रूट पर परिचालन शुरू हो गया.

आमान परिवर्तन के लिए काफी समय से इस रूट पर परिचालन बंद होने से लोग परेशान थे. जो ट्रेन के पुनः शुरू होने से दूर हो गयी है. बहुप्रतीक्षित इस आमान परिवर्तन के कार्य को काफी ज्यादा समय लगने से इस क्षेत्र की जनता को ट्रेन की बजाये बसों का सहारा लेना पड़ता था. जो अब समाप्त हो गया है. इस रुट पर फिलहाल सवारी गाड़ी का परिचालन शुरू किया गया है. जल्द ही एक्सप्रेस ट्रेनों का भी परिचालन किया जायेगा. 

8fa0c5d0-5619-47dc-bfca-1ec0716c57ad
पहली ट्रेन से यात्रा करते यात्री

पहली ट्रेन में सफ़र करने के लिए यात्रियों की संख्या कोई खास नहीं थी. लोगों का कहना था की रेलवे द्वारा ट्रेन को शुरू किये जाने की पहले सूचना नहीं मिलने से ऐसा हुआ है. हालाकि परिचालन के शुरू होने को लेकर यात्रियों में उत्साह देखा गया.

आमान परिवर्तन के बाद पहली ट्रेन के चालक रमेश कुमार और सह चालक रुपेश कुमार और  गार्ड प्रेमनाथ सिंह थे. इस अवसर पर पश्चिमोत्तर बिहार वाणिज्य संघ के अध्यक्ष पवन कुमार अग्रवाल के कहा कि पिछले 21 माह से आमान परिवर्तन के कारण  इस रूट पर परिचालन बंद था. आज गाड़ी के रवाना होने के बाद चालू हो गया है. इससे इस रूट पर यात्रा करने वाले लोगों को राहत मिलेगी.     

फिलहाल छपरा कचहरी से मशरख के बीच दो जोड़ी सवारी गाड़ियों का परिचालन किया जायेगा.

गाड़ी सं 55181
छपरा कचहरी से प्रातः 6.15 बजे प्रस्थान
तेनुआ डुमरिया हाल्ट से 6.26 बजे
खैरा से 6.37 बजे
बन्नी महम्मन पट्टी हाल्ट से 6.44 बजे
बहुआरा हाल्ट से 6.50 बजे
पटेरही से 6.57 बजे
तेजपुरवा हाल्ट से 7.03 बजे
सिल्हौड़ी हाल्ट से 7.12 बजे
मढ़ौरा से 7.18 बजे
टेढ़ा हाल्ट से 7.26 बजे
अगोधर हाल्ट से 7.33 बजे
शाम कौड़िया से 7.40 बजे
परसा केरवा हाल्ट से 7.46 बजे
गुणराजपुर धाम हाल्ट से 7.51 बजे
08.00 बजे मशरख पहुँचेगी.

गाड़ी सं 55182
मशरख से 8.45 बजे प्रस्थान कर
गुणराजपुर धाम हाल्ट से 8.55 बजे
परसा केरवां हाल्ट से 8.59 बजे
शमकौड़िया से 9.07 बजे
अगोथर हाल्ट से 9.13 बजे
टेढ़ा हाल्ट से 9.19 बजे
मढ़ौरा 9.24 बजे
सिल्हौड़ी हाल्ट से 9.31बजे
तेजपुरवा हाल्ट से 9.41बजे
पटेरही से 9.46 बजे
बहुआरा हाल्ट से 9.54 बजे
बन्नी महम्मन पट्टी हाल्ट से 10.02 बजे
खैरा से 10.10 बजे
तेनुआ डुमरिया हाल्ट से 10.20 बजे
10.30 बजे छपरा कचहरी पहुँचेगी.

गाड़ी सं 55183

छपरा कचहरी से शाम 17.15 बजे प्रस्थान
तेनुआ डुमरिया हाल्ट से 17.26 बजे
खैरा से 17.36 बजे
बन्नी महम्मन पट्टी हाल्ट से 17.44 बजे
बहुआरा हाल्ट से 17.49 बजे
पटेरही से 17.57 बजे
तेजपुरवा हाल्ट से 18.03 बजे
सिल्हौड़ी हाल्ट से 18.12 बजे
मढ़ौरा से 18.18 बजे
टेढ़ा हाल्ट से 18.26 बजे
अगोधर हाल्ट से 18.33 बजे
शाम कौड़िया से 18.40 बजे
परसा केरवा हाल्ट से 18.46 बजे
गुणराजपुर धाम हाल्ट से 18.51 बजे
19.00 बजे मशरख पहुँचेगी.
गाड़ी सं 55184
मशरख से 19.45 बजे प्रस्थान
गुणराजपुर धाम हाल्ट से 19.55 बजे
परसा केरवां हाल्ट से 20.00 बजे
शमकौड़िया से 20.06 बजे
अगोथर हाल्ट से 20.13 बजे
टेढ़ा हाल्ट से 20.19 बजे
मढ़ौरा 20.24 बजे
सिल्हौड़ी हाल्ट से 20.31 बजे
तेजपुरवा हाल्ट से 9.41बजे
पटेरही से 20.46 बजे
बहुआरा हाल्ट से 20.54 बजे
बन्नी महम्मन पट्टी हाल्ट से 21.01 बजे
खैरा से 21.10 बजे
तेनुआ डुमरिया हाल्ट से 21.20 बजे
21.30 बजे छपरा कचहरी पहुँचेगी.

छपरा: सड़क सुरक्षा एवं परिवहन यातायात जागरूकता के लिए आगामी 9 से 15 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जायेगा.

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निदेश के आलोक में बिहार सरकार के परिवहन विभाग के द्वारा इस दौरान जिला मुख्यालय एवं प्रखण्डों में सड़क सुरक्षा एवं परिवहन यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.

सप्ताह के दौरान महाविद्यालयों और विद्यालयों में प्रभात फेरी, यातायात नियमों पर आधारित रैली और वाद-विवाद प्रतियोगिता, क्विज, सामान्य ज्ञान और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.

छपरा(सुरभित दत्त): देश में नोट बंदी के बाद नकदी में आयी कमी और प्रधानमंत्री के कैशलेस पेमेंट करनेे की अपील अब बड़े शहरों की गलियों से निकलकर छोटे शहर तक भी पहुँच चुकी है. छपरा शहर के कई छोटे दुकानदार भी अब इस मुहीम में शामिल हो चुके है.

साहेबगंज स्थित अमित चाय और रवि पान भण्डार इस व्यवस्था के माध्यम से चाय और पान बेच रहे है.

चाय दुकानदार अमित कुमार ने छपरा टुडे डॉट कॉम से बातचीत में कहा कि उनके यहाँ चाय पीने के लिए पहुंचने वाले लोग इन दिनों खुले पैसे की कमी की बात करते थे. जिसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के कैशलेस मुहीम के लिए किये जा रहे आह्वान  को सुना और प्रभावित होकर Pay TM की सहायता से कैशलेस पेमेंट ले रहे है. अमित बताते है कि इस  माध्यम से लोग चाय का पेमेंट रहे है. खास कर युवा वर्ग इसका ज्यादा लाभ उठा रहा है.

वही दूसरी ओर कुछ ऐसी ही व्यवस्था रवि पान दूकान ने की है. दुकान के मालिक मदन जी ने भी बताया की पान खाने वाले उनके दुकान पर कैश लेस पेमेंट कर रहे है.

छपरा शहर के ऐसे छोटे दुकानदारों के  कैश लेस मुहीम में शामिल होने से देश में आये इस बड़े बदलाव को बल मिलेगा और सभी डिजिटल पेमेंट को लेकर जागरूक होंगे.

छपरा: जिले में सर्दी का प्रकोप बढ़ने के साथ ही गर्म कपड़ों की बिक्री में भी तेजी आई है. छपरा शहर के साथ-साथ दूसरे बाजारों में लोग गर्म कपड़े खरीदते देखा जा रहा है. wo

ठण्ड और कोहरे की दोहरी मार झेल रहे लोग स्वेटर, जैकेट्स, मफलर, टोपी आदि की खरीददारी कर रहे हैं. कई चौक चौराहों पर छोटी-छोटी दुकानों पर गर्म कपड़े खरीदने वाले लोगों की भीड़ भी जुट रही है. woo

इसे भी पढ़े: ग्रामीण क्षेत्र ठंड से बचने को लिया अलाव का सहारा

पिछले एक सप्ताह से कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है. वही पिछले तीन दिन से शीतलहर चलने के कारण सर्दी और बढ़ी है.

छपरा: दिल्ली पब्लिक स्कूल ने शनिवार को अपना तृतीय वार्षिक महोत्सव मनाया. समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य डा० ए॰ ए॰ खान ने की. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डा० एस० ए० खान (जोनल डायरेक्टर) एवं सम्मानित अतिथि अरबिन्द कुमार सिंह उर्फ छोटु सिंह ने दीप प्रज्वलित कर महोत्सव का शुभारंभ किया. dps

मुख्य अतिथि ने डीपीएस के अभिनव उच्च कोटि शिक्षा-प्रणाली की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि छपरा में दिल्ली पब्लिक स्कूल जैसे उच्च-स्तरीय विद्यालय ज्ञान प्रकाश का केन्द्र बन कर बच्चों के सुनहरे भविष्य बननें की आशा प्रकट की. इस समारोहं मे विभिन्न प्रांतों से दिल्ली पब्लिक स्कूल के चेयरमैन और प्राचार्य एवं अन्य निमंत्रित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए. विद्यालय और अंतरविद्यालय स्तर के आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को अतिथियों ने पुरस्कृत करते हुए विद्यालय की ओर से प्रकाशित वार्षिक पत्रिका (दी वाइस ऑफ़ डीपीएस सारण) का विमोचन किया गया.

महोत्सव में छात्रों के द्वारा नृत्य, मार्शल आर्ट, म्युजिक एवं अन्य कार्यक्रमों की झलक देखने को मिला. चित्ताकर्षक, सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने उपस्थित अतिथि वृन्द, अभिभावकों एवं दर्शको को मंत्रमुग्ध किया. अंतराष्ट्रीय स्तर में आयोजित ओलंपियाड प्रतियोगिता में डीपीएस के बच्चों का अर्पूव सफलता में विद्यालय के उच्च माप दण्ड की भूरि-भूरि प्रशंसा अतिथियों ने किया.

छपरा: शहर के जाने माने कलाकार अशोक कुमार ने अपने सैंड आर्ट (बालू से बनी कलाकृति) के माध्यम से तमिलनाडु की दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता को श्रद्धांजलि दी. 

अशोक इसके पूर्व भी अपनी सैंड आर्ट के माध्यम से कलाकृति बनाते आये है. इसके पूर्व उन्होंने देशरत्न डॉ० राजेंद्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर उन्हें भी सैंड आर्ट के जरिये नमन किया था. वे विश्व एड्स दिवस और छठ पूजा में भी अपनी कलाकृति के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम भी कर चुके है. 

छपरा: कोहरे की चादर से शनिवार को शहर लिपटा नजर आया. कोहरे के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. घने कोहरे के कारण सड़क से गुजरने वाले वाहन हेड लाइट जला कर चलते नजर आये. आलम यह था कि सुबह 9 बजे तक सूर्य देव ने दर्शन नहीं दिए थे.

ठंड ने लोगों को गर्म कपड़े निकालने पर मजबूर कर दिया. वहीं बाजारों में भी गर्म कपड़ों की मांग बढ़ गई है. घने कोहरे से यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई है. सुबह की अधिकतर ट्रेनें आधे से पौना घंटा तक लेट रही. वहीं बसें भी धीमी रफ्तार से चल रही है.