छपरा(सुरभित दत्त): देश में नोट बंदी के बाद नकदी में आयी कमी और प्रधानमंत्री के कैशलेस पेमेंट करनेे की अपील अब बड़े शहरों की गलियों से निकलकर छोटे शहर तक भी पहुँच चुकी है. छपरा शहर के कई छोटे दुकानदार भी अब इस मुहीम में शामिल हो चुके है.
साहेबगंज स्थित अमित चाय और रवि पान भण्डार इस व्यवस्था के माध्यम से चाय और पान बेच रहे है.
चाय दुकानदार अमित कुमार ने छपरा टुडे डॉट कॉम से बातचीत में कहा कि उनके यहाँ चाय पीने के लिए पहुंचने वाले लोग इन दिनों खुले पैसे की कमी की बात करते थे. जिसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के कैशलेस मुहीम के लिए किये जा रहे आह्वान को सुना और प्रभावित होकर Pay TM की सहायता से कैशलेस पेमेंट ले रहे है. अमित बताते है कि इस माध्यम से लोग चाय का पेमेंट रहे है. खास कर युवा वर्ग इसका ज्यादा लाभ उठा रहा है.
वही दूसरी ओर कुछ ऐसी ही व्यवस्था रवि पान दूकान ने की है. दुकान के मालिक मदन जी ने भी बताया की पान खाने वाले उनके दुकान पर कैश लेस पेमेंट कर रहे है.
छपरा शहर के ऐसे छोटे दुकानदारों के कैश लेस मुहीम में शामिल होने से देश में आये इस बड़े बदलाव को बल मिलेगा और सभी डिजिटल पेमेंट को लेकर जागरूक होंगे.