छपरा(कबीर): क्रिसमस (बड़ा दिन) ईसाई समुदाय का सबसे खास त्योहार है. त्योहार को लेकर शहर के चर्चों को रंगीन बल्ब, क्रिसमस ट्री और रंग बिरंगी झालरों से सजाया गया है.
शहर के डाकबंगला रोड और मिशन कंपाउंड स्थित चर्च में क्रिश्मस पर होने वाले कार्यकर्मों की तैयारियां की जा रही है. सभी प्रभु ईसा मसीह के जन्मदिवस को लेकर उत्साहित है.
बाज़ारों में क्रिश्मस ट्री और सांता क्लॉज़ के परिधानों की धूम
क्रिसमस के अवसर पर खास तौर से क्रिश्मस ट्री को सजाया जाता है. वही बच्चे सांता क्लॉज़ की परिधान पहन कर खुशियाँ मनाते है. इसे लेकर शहर के बाज़ार में सामान बिक रहे है.
इस मौके पर खास कर बच्चों में उत्साह देखा जाता है बच्चे रात में सांता क्लॉज़ के आने और गिफ्ट लाने की कहानी सुनने के बाद गिफ्ट का इन्तजार करते है. रात में चर्च में विशेष प्रार्थना सभा होती है.