छपरा: सारण जिले के पत्रकारों को नए साल में प्रेस क्लब का सौगात मिलने वाला है. जिला सूचना जनसंपर्क कार्यालय के बगल में बन रहे प्रेस क्लब की बिल्डिंग का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है.
प्रेस क्लब के भवन का निर्माण बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के द्वारा कराया जा रहा है. भवन का निर्माण कार्य वर्ष 2016 में शुरू हुआ. निर्माण की प्राक्कलित राशि 65.83.714 है. इसके कार्य के समाप्ति के लिए 15 दिसंबर 2016 की तिथि निर्धारित थी. हालाकि समय पर कार्य पूरा नहीं हो सका. लेकिन अब बिल्डिंग के रंग रोगन का कार्य चल रहा है. उम्मीद है जल्द ही बाकि बचे काम भी पूरे कर लिए जायेगे .
निर्माण कार्य के पूरा हो जाने के बाद इसे सूचना जनसंपर्क विभाग को हस्तानांतरित किया जायेगा. जिसके बाद पत्रकारों को अपना प्रेस क्लब मिल जायेगा.