छपरा: सारण ज़िला प्रशासन द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. जिसमे सड़क पर चलते समय वाहन चलाते समय सुरक्षा नियमों का पालन करने का निर्देश दिया गया है. सड़क पर बने यातायात चिन्हों का पालन करना तथा दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने का आह्वान किया जा रहा है. लेकिन इन सबों के बीच सारण के एक पत्रकार के सुरक्षा नियमों के पालन के प्रति समर्पण को देखकर सबों को सीख लेने की ज़रूरत है.
दैनिक समाचार पत्र के जिला कार्यालय के पत्रकार अनिल कार्की पिछले कई वर्षों से हेलमेट के बिना कभी अपने वाहन को नहीं चलाते. कराटे के ब्लैक बेल्ट प्रशिक्षित अनिल कार्की बताते हैं कि जीवन में बनाए गए सभी नियमों का पालन करना चाहिए चाहें वह सड़क सुरक्षा के नियम हो या फिर जीवन यापन के.
कहते है मनुष्य को हमेशा सीखने की कोशिश करनी चाहिए. दूसरें के अच्छे कार्यो को हमेशा सीखना चाहिए अगर हम किसी को हेलमेट लगाए देखते हो तो हमें उनसे सीख लेकर खुद भी हेलमेट लगाना चाहिए. दूसरे को देखकर मैंने भी यह सीख ली. जिसके बाद से आजतक मैंने बिना हेलमेट के कभी गाड़ी नही चलाई.
अनिल बताते है कि बाइक की चाभी लेने के साथ ही मैं हेलमेट लेना नही भूलता इस आशा के साथ की जिनको देखकर मैंने अपने जीवन के प्रति जागरूकता दिखाई शायद मुझे भी देखकर अन्य वाहन चालक हेलमेट लगाने के लिए जागरूक हो जिससे उनका भी जीवन सुरक्षित रहे और सड़क सुरक्षा नियम का पालन भी हो.