छपरा: सारण स्नातक चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां रफ़्तार पकड़ रही हैं. चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के बाद अब चुनाव आयोजन की तैयारी शुरू हो गयी है. मतदान की प्रक्रिया के सफल आयोजन को लेकर पीठासीन पदाधिकारियों और दंडाधिकारियों का प्रशिक्षण 24 फरवरी से प्रारंभ होगा. नगर परिषद् सभागार में दो पालियों में प्रशिक्षण आयोजित की जायेगी.
मतदान को लेकर पदाधिकारी का प्रथम प्रशिक्षण 24 फरवरी को होगा जिसके प्रथम पाली में पीठासीन पदाधिकारी और मतदान पदाधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजन किया जायेगा. वही द्वितीय पाली में माइक्रो ऑब्ज़र्वर और पोलिंग मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा. ठीक इसी प्रकार दो पालियों में आगामी 5 मार्च और 8 मार्च को भी द्वितीय और तृतीय प्रशिक्षण भी आयोजित किया जायेगा.